खेलों में प्रतियोगिता का महत्व के प्रश्न उत्तर

खेलों में प्रतियोगिता का महत्व के प्रश्न उत्तर

Competition in Sports Question and Answer – प्रतियोगी परीक्षाओं में खेलों से रिलेटिड काफी प्रश्न पूछे जाते है . इसलिए जो उम्मीदवार खेलों में प्रतियोगिता के प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे है ,उन सभी को इस पोस्ट Competition in Sports Quiz ,sports questions and answers खेलों में प्रतियोगिता से संबंधित वस्तुनिष्ट प्रश्न-उत्तर दिए गए है .इसलिए इन प्रश्नों को आप ध्यान से पढ़े ,क्योंकि यह एग्जाम में आते रहते है .हमारी वेबसाइट पर इसके अलवा और भी प्रतियोगी परीक्षाओं से रिलेटिड काफी टेस्ट दिए गए .जहाँ से उम्मीदवार अपनी परीक्षाओं तैयारी कर सकते है

वह दौड़ जिसमें थोड़ी-थोड़ी दूरी पर रुकावटें होती हैं, कहलाती हैं
(A) रिले दौड़
(B) मध्यम दूरी की दौड़
(C) हर्डल रेस या बाधा दौड़
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
हर्डल रेस या बाधा दौड़
स्कूल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता हेतु जूनियर वर्ग की आयु सीमा क्या है?
(A) 17 वर्ष
(B) 20 वर्ष
(C) 16 वर्ष
(D) 19 वर्ष
Answer
16 वर्ष
डिकैथलॉन में कितने इवेंट्स होते हैं?
(A) चार
(B) पाँच
(C) दस
(D) आठ
Answer
दस
शरीर और मन के तालमेल को खेलों में क्या कहा जाता है?
(A) योग
(B) प्राणायाम
(C) प्राण
(D) आसन
Answer
योग
ऐसा खेल जिसमें पाँच इवेंट्स सम्मिलित हों, कहलाता है
(A) डिकैथलॉन
(B) पेंटाथलॉन
(C) हेप्टेथलॉन
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
पेंटाथलॉन
गोला फेंकने में उसके गिरते समय कोण कितने का होता है? –
(A) 60°
(B) 34.92°
(C) 90°
(D) 45°
Answer
34.92°
खेलकूद के क्षेत्र में कौन-कौन सी मुख्य क्रियाएँ शामिल की जाती हैं?
(A) दौड़
(B) कूद
(C) फेंकना
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
वह प्रणाली जिसमें प्रत्येक टीम एक-दूसरे के विरुद्ध खेलती है तथा सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाली टीम को विजेता करार दिया जाता है, वह है
(A) लीग-कम-लीग प्रणाली
(B) लीग प्रणाली
(C) दोहरी लीग प्रणाली
(D) नाक-आउट-कम-लीग प्रणाली
Answer
लीग प्रणाली
वह प्रणाली जिसमें आयोजित टूर्नामेंट में अलग-अलग पूलों में विजयी रहने वाली टीमें एक दूसरे के विरुद्ध खेलती हैं, वह है
(A) लीग-कम-लीग प्रणाली
(B) लीग प्रणाली
(C) दोहरी लीग प्रणाली
(D) नाक-आउट-कम-लीग प्रणाली
Answer
लीग-कम-लीग प्रणाली
जब सभा टीम आपस में बिना पूल के दो बार खेलकर अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त कर जाती हैं, पाप्त करती हैं विजयी घोषित की जाती है| वह प्रणाली कहलाती है
(A) लीग-कम-लीग प्रणाली
(B) लीग प्रणाली
(C) दोहरी लीग प्रणाली
(D) नाक-आउट-कम-लीग प्रणाली
Answer
दोहरी लीग प्रणाली
शीत ऋतु के खेल कब करवाए जाते हैं?
(A) दिसंबर या जनवरी में
(B) सितंबर या अक्तूबर में
(C) मार्च या अप्रैल में
(D) नवंबर या दिसंबर में
Answer
दिसंबर या जनवरी में
पतझड़ ऋतु के खेल कब करवाए जाते हैं?
(A) दिसंबर या जनवरी में
(B) सितंबर या अक्तूबर में
(C) मार्च या अप्रैल में
(D) नवंबर या दिसंबर में
Answer
सितंबर या अक्तूबर में ।
हेप्टेथलॉन में कितने इवेंट्स होते हैं?
(A) 4
(B), 5
(C) 7
(D) 10
Answer
7
दौड़ के प्रकार हैं
(A) छोटी तथा मध्यम दूरी की दौड़
(B) लंबी दूरी की दौड़
(C) बाधा तथा रिले दौड़
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
खेल में कौन-सी भावना का होना आवश्यक है?
(A) अनुशासन
(B) सहनशीलता
(C) आज्ञा पालन
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
प्रतिदिन के कार्य से हटकर ऐसी क्रियाएँ जिनसे मनोरंजन हो, कहलाती हैं
(A) मनोरंजनात्मक क्रियाएँ
(B) व्यायाम
(C) खेलकूद
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
खेलकूद
अंतर जिला टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं
(A) पतझड़ ऋतु में
(B) शरद ऋतु में
(C) ग्रीष्म ऋतु में
(D) A) व (B) दोनों
Answer
A) व (B) दोनों
खेल प्रतियोगिताओं से व्यक्ति में विकसित होने वाले गण हैं
(A) आत्म-विश्वास
(B) त्याग की भावना
(C) सहयोग की भावना
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
ट्रैक इवेंट्स का उदाहरण है
(A) हर्डल्स
(B) ऊँची कूद ।
(C) जैवलिन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
हर्डल्स
स्कूल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता हेत सीनियर वर्ग की आयु सीमा क्या है?
(A) 17 वर्ष
(B) 20 वर्ष
(C) 16 वर्ष
(D) 19 वर्ष
Answer
19 वर्ष
दस एथलेटिक इवेंट्स के समूह को क्या कहते हैं?
(A) डिकैथलॉन
(B) हैप्टेथलोन
(C) पेंटाथलॉन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
डिकैथलॉन
एथलेटिक में तीन बार कूदने वाले इवेंट को क्या कहते हैं?
(A) ट्रिपल जंप/तिहरी कूद
(B) पोल वॉल्ट/बाँस कूद
(C) ऊँची कूद
(D) लंबी कूद
Answer
ट्रिपल जंप/तिहरी कूद
हॉकी का जादूगर कहा जाता है
(A) ध्यानचंद को
(B) दिलीप टिर्की को
(C) के०पी०एल० गिल को
(D) संदीप सिंह को
Answer
ध्यानचंद को
भारत में ‘उड़न सिक्ख’ के नाम से किसे जाना जाता है?
(A) हरभजन सिंह
(B) संदीप सिंह
(C) मिल्खा सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
मिल्खा सिंह

इस पोस्ट में आपको Competition in Sports Question and Answer स्पोर्ट्स सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर खेलों पर आधारित प्रश्न और उत्तर Khel Pratiyogita Ka Mahatva Question खेल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न sports related questions and answers sports general knowledge pdf Sports GK Questions and Answers sports related questions for competitive exams से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top