Haryana Police SI Previous Year Papers Pdf Download In Hindi

Haryana Police SI Previous Year Papers Pdf Download In Hindi

हरियाणा पुलिस एसआई पिछले वर्ष पेपर – जो भी उम्मीदवार Haryana Police SI की तैयारी कर रहे है ,तो उन्हें पिछले पेपरों को देखकर अपनी तैयारी करनी चाहिए .इससे आपको अंदाजा हो जाता है कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं तो जो उम्मीदवार Haryana Police Sub Inspector की भर्ती की तैयारी कर रहे है उसके लिए इस पोस्ट में हम Haryana Police Sub Inspector Previous Paper दिया हैं जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी अच्छी और बेहतर बना सकते हैं. हमारी साईट पर HSSC Police SI के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए है जहाँ से आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .

सेब किस प्रकार का फल है?
(A) समारा
(B) झूठा फल
(C) कैरिऑप्सिस
(D) ड्रप या अष्ठिल फल

Answer
झूठा फल
अर्कावती किस फल की संकर किस्म है?
(A) केला
(B) अंगूर
(C) सेब
(D) टमाटर

Answer
अंगूर
शक्कर के किण्वन से क्या बनता है?
(A) इथाइल एल्कोहल
(B) मिथाइल एल्कोहल
(C) एसिटिक एसिड
(D) क्लोरोफिल

Answer
इथाइल एल्कोहल
एल्कोहलिक किण्वन में खमीर किस पर क्रिया करता है?
(A) प्रोटीन
(B) वसा
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) सेलयूलोज

Answer
कार्बोहाइड्रेट
निम्न में से कौन-सी एक उच्च स्तरीय भाषा व्यावसायिक संक्रियाओं में उपयोग नहीं की जाती है?
(A) कोबोल
(B) पास्कल
(C) स्प्रेडशीट .
(D) सी

Answer
पास्कल
सूचना तन्त्र का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण अवयव निम्न में से किसे माना जाता है?
(A) उपस्कर
(B) मानव
(C) प्रविधि
(D) वातावरण

Answer
मानव
लैक्टिक अम्ल-किण्वन कैसी अभिक्रिया है?
(A) ऑक्सीकीय
(B) अनाक्सीकीय
(C) ऑक्सी एवं अनाक्सी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
ऑक्सी एवं अनाक्सी
जैली में प्राय:फल प्रयोग किए जाते हैं।
(A) अमरूद, सेब, अंगूर, करौदा
(B) नारियल, सिंघाड़ा
(C) नीबू, संतरा, मुस्समी
(D) हरा मिर्च,टमाटर

Answer
अमरूद, सेब, अंगूर, करौदा
आम की कौन-सी ऐसी किस्म है जो रसोई उद्यान (किचन गार्डनिंग) के लिए उपयुक्त मानी जाती है?
(A) अलफान्सो
(B) चौसा
(C) दशहरी .
(D) आम्रपाली

Answer
आम्रपाली
भारत में किस फल का उत्पादन सर्वाधिक है?
(A) अमरूद
(B) केला
(C) आम
(D) अंगूर

Answer
आम
एलकोहलीय किण्वन में ग्लूकोज से कौन-सा एल्कोहल बनता है?
(A) एथिल एल्कोहल
(B) मेथिल एल्कोहल
(C) पाइरूविक अम्ल
(D) एसीटटिल्डहाइड

Answer
एथिल एल्कोहल
फलों में रंग परिवर्तन होता है
(A) प्राटीन से
(B) एन्जाइम से
(C) अम्ल से
(D) पैक्टिन से

Answer
एन्जाइम से
अधिकांश भारतीय सुपर/मिनी कम्प्यूटर द्वारा किस आपरेटिंग प्रणाली को अपनाया गया?
(A) सी
(B) मार्वेल
(C) एडा
(D) यूनिक्स

Answer
यूनिक्स
कम्प्यूटर में सूचना के प्रत्येक करेक्टर के लिए कितने बिटों का इस्तेमाल होता है?
(A) 4 बिट
(B) 8 बिट
(C) 12 बिट
(D) 16 बिट

Answer
8 बिट
दो असमान लैन नेटवर्क को जोड़ने के लिए किस उपकरण का प्रयोग होता है?
(A) ब्रिज
(B) रूटर
(C) गेटवे
(D) ये सभी

Answer
गेटवे
डाटा परिवर्तन एवं कोड अनुवाद के लिए कौन-सी लेयर जिम्मेदार है?
(A) प्रेजेन्टेशन लेयर
(B) एप्लीकेशन लेयर
(C) डाटा लिंक लेयर
(D) फिजिकल लेयर

Answer
प्रेजेन्टेशन लेयर
लेजर किरणों की मदद से मुद्रण करने वाला प्रिन्टर क्या कहलाता है?
(A) लेजर प्रिन्टर
(B) डेजी वील प्रिन्टर
(C) इंकजेट प्रिन्टर
(D) डॉट मैट्रिक्स प्रिन्टर

Answer
लेजर प्रिन्टर
विभिन्न चौड़ाइयों और लम्बाइयों वाले बार्स या लाइनों वाले कम्प्यूटर रीडेबल कोड….. कहलाते हैं।
(A) ASCII कोड
(B) मैग्नेटिक टेप
(C) OCR स्कैनर
(D) बार कोड

Answer
OCR स्कैनर
….. एक यूनिक नाम है जो आप सूचना की एक फाइल को देते हैं।
(A) डिवाइस लेटर
(B) फोल्डर
(C) फाइलनेम
(D) फाइलनेम एक्सटेंशन

Answer
फाइलनेम
ई-मेल अटैचमेन्ट क्या होती है?
(A) प्राप्तकर्ता द्वारा भेजी गई पावती
(B) ई-मेल सन्देश के साथ भेजा गया किसी दूसरे प्रोग्राम से एक पृथक डॉक्यूमेन्ट
(C) आपके सन्देशों से फीड ऑफ होने वाला मैलिशियमस पैरासाइट जो कन्टेन्ट को नष्ट कर देता है
(D) CC : या BCC : प्राप्तकर्ताओं की सूची

Answer
ई-मेल सन्देश के साथ भेजा गया किसी दूसरे प्रोग्राम से एक पृथक डॉक्यूमेन्ट
आंख के रेटिना पर बना बिम्ब होता है
(A) वास्तविक और उल्टा
(B) सीधा खड़ा और वास्तविक
(C) आभासी और सीधा खड़ा
(D) बढ़ा हुआ और वास्तविक

Answer
वास्तविक और उल्टा
किसी वस्तु की त्रिविसीय छवियां रिकॉर्ड तथा पुनरुत्पादित करने की तकनीक को कहा जाता है
(A) ऑडियोग्राफी
(B) लेक्सिकोग्राफी
(C) होलोग्राफी
(D) फोटोग्राफी

Answer
होलोग्राफी
द्वितीयक प्रशीतक का अनवरत उपयोग निम्न में होता है
(A) बड़े फ्रीजरों
(B) बर्फ बनाने के कारखाने
(C) घरेलू प्रशीतित्र
(D) जल शीतलक

Answer
बर्फ बनाने के कारखाने
रेडियो कार्बन-डेटिंग….. की उम्र ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है।
(A) ग्रहों
(B) जीवाश्मों
(C) शिशुओं
(D) चट्टानों

Answer
जीवाश्मों
पौधों में गैसों का विनियम किसके द्वारा होता है?
(A) स्टोमेटा
(B) लेन्टिकल्स
(C) क्यूटिकल
(D) ये सभी
Answer
ये सभी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top