UPSSSC PET Question Paper Pdf Download In Hindi

UPSSSC PET Question Paper Pdf Download In Hindi

यूपीएसएसएससी पीईटी प्रश्न पत्र पीडीएफ – UPSSSC हर साल PET के एग्जाम करवाता है .इसलिए जो उम्मीदवार UPSSSC PET के एग्जाम की तैयारी कर रहा है,उन्हें पिछले एग्जाम पेपरों को देख कर तैयारी करनी चाहिए .नीचे आपको UPSSSC PET Solved Question Paper दिया गया है इस Solved Paper से उम्मीदवार को पता चल जाएगा की UPSSSC PET के पेपर में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है .और इनसे उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इस पोस्ट में upsssc pet old question paper pdf upsssc pet questions and answers pdf,यूपी पीईटी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन्हें आप ध्यान से पढ़े

अर्द्ध विवृत स्वर है
(A) ऊ
(B) ऐ
(C) आ
(D) ए

Answer

‘प्रज्ञाचक्षु’ के लिए वाक्यांश
(A) चक्षु ही जिसकी प्रज्ञा हो
(B) बुद्धि जिसका नेत्र हो
(C) प्रज्ञा और चक्षु जिसके समान हो
(D) बुद्धि और ज्ञान होने वाली प्रज्ञा

Answer
चक्षु ही जिसकी प्रज्ञा हो
शुद्ध वाक्य है
(A) गाय के पूँछ होती है
(B) उसकी बेटी हुई
(C) गोपाल को लड़का हुआ
(D) मर्द की दाढ़ी होती है।

Answer
गाय के पूँछ होती है
वह आयी हो तो मेरी चिट्टी उसे दे देना। कौन-सा काल है?
(A) संदिग्ध वर्तमान
(B) संभाव्य वर्तमान
(C) तात्कालिक वर्तमान
(D) सामान्य वर्तमान

Answer
सामान्य वर्तमान
स्त्रीलिंग शब्द अलग कीजिए
(A) हुलास
(B) हरकत
(C) हमला
(D) हवाला

Answer
हरकत
सभी चिट्ठियाँ डाक से भेजी गई। इनमें कर्ता है
(A) डाक
(B) भेजी गई
(C) सभी
(D) चिट्ठियाँ

Answer
चिट्ठियाँ
विसर्ग संधि है
(A) निष्कर्म
(B) संयोग
(C) सदैव
(D) गिरीश

Answer
निष्कर्म
‘दुर्गा’ का पर्यायवाची है
(A) भारत
(B) श्री
(C) धात्री
(D) ज्योत्स्ना

Answer
धात्री
संज्ञा की द्विरुक्ति हो तो उनके बीच कौन-सा चिन्ह रहता है?
(A) अवतरण
(B) योजक
(C) कोष्ठक
(D) निर्देशक

Answer
योजक
‘ऋतु’ का अर्थ है
(A) सत्य
(B) इत्र
(C) रूप
(D) कृत

Answer
सत्य
‘शोक करना’ के लिए मुहावरा है
(A) सिर भारी होना
(B) सिर चढ़ाना
(C) सिर पीटना
(D) सिर पर सवार होना

Answer
सिर भारी होना
‘भुर्जा’ का संधि-विच्छेद होगा
(A) भूज +
(B) भु + ऊर्जा
(C) भू + ऊर्जा
(D) भुज + र्रा

Answer
भू + ऊर्जा
वचनामृत समस्तपद का विग्रह होगा
(A) अमृत रूपी वचन
(B) वचन और अमृत
(C) अमृत जैसी वाणी
(D) वचन रूपी अमृत

Answer
वचन और अमृत
हींग लगे न फिटकरी रंग भी चोखा – लोकोक्ति का अर्थ
(A) बहुत खर्च खराब काम
(B) बिना खर्च अच्छा काम
(C) खर्च कम काम अच्छा
(D) न काम न खर्च

Answer
बिना खर्च अच्छा काम
“बिना पलक झपकाए’ के लिए एक शब्द है
(A) निष्पलक
(B) निस्पृह
(C) निर्निमेष
(D) निर्विकार

Answer
निष्पलक
श्याम को पुस्तक पढ़नी है। यह किस वाच्य में है?
(A) भाव वाच्य
(B) कर्तृ वाच्य
(C) कर्तृ और कर्म वाच्य
(D) कर्म वाच्य

Answer
कर्म वाच्य
कुजगह फोड़ा और ससुर वैद्य-कहावत का अर्थ है
(A) दोनों में दोष
(B) मरीज वैद्य में संपर्क
(C) दोनों का त्याग
(D) धर्म संकट की स्थिति

Answer
दोनों में दोष
अचूक विशेषण के साथ उपयुक्त संज्ञा है:
(A) चोट
(B) नेत्र
(C) निशाना
(D) जवाब

Answer
जवाब
क्रियार्थक संज्ञा सदा किस रूप में रहती है?
(A) बहुवचन पुल्लिंग
(B) एकवचन पुल्लिंग
(C) एकवचन स्त्रीलिंग
(D) बहुवचन स्त्रीलिंग

Answer
एकवचन पुल्लिंग
दुकाल में कैसा उपसर्ग हैं?
(A) उर्दू
(B) फारसी
(C) हिन्दी
(D) अरबी

Answer
फारसी
देशज शब्द छाँटिए
(A) तारीख
(B) डिबिया
(C) सूरज
(D) जनम

Answer
डिबिया
कौन-सा व्यंजन संधि नहीं है?
(A) उद्धरण
(B) तद्धित
(C) वारजाल
(D) रसायन

Answer
रसायन
‘स्तुत्य’ का विलोम है
(A) व्हास
(B) हास
(C) हेय
(D) हानि

Answer
हेय
खगेश का पर्यायवाची है
(A) वासुदेव
(B) वाक्
(C) वैनतेय
(D) विध्

Answer
वैनतेय
जिनकी ध्वनि केवल मुख से निकलती है, वे हैं
(A) वृत्ताकार स्वर
(B) संवृत्त स्वर
(C) अनुनासिक स्वर
(D) निम्नुनासिक स्वर

Answer
निम्नुनासिक स्वर
‘दृग’ का वर्ण–[.विच्छेद है
(A) द् + ऋ + ग् + अ
(B) द् + र + उ + ग
(C) द् + ऋ + ग
(D) द् + र + अ + उ + ग + अ

Answer
द् + ऋ + ग् + अ
अशुद्ध शब्द है
(A) अनसूया
(B) ऐनक
(C) संन्कट
(D) संशय

Answer
संन्कट
‘लश्कर में ऊँट बदनाम’ का अर्थ है
(A) गुणवान का बदनाम
(B) ऊँट का सदा एकरस
(C) मोल-ताल कर बदनाम होता
(D) दोष किसी का पर नाम किसी और का

Answer
दोष किसी का पर नाम किसी और का
सही वर्तनी वाला शब्द है
(A) सूहृद
(B) शुश्रूषा
(C) श्पर्धा
(D) शसीम

Answer
शुश्रूषा
भविष्यत काल की क्रिया को बहुवचन बनाने में ‘ए’ पर क्या होता है?
(A) /
(B) चंद्रबिंदु/अनुस्वार
(C) , 0
(D) अनुस्वार/चंद्रबिंदु
Answer
चंद्रबिंदु/अनुस्वार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top