NCERT Solutions for Class 9 Hindi Kritika Chapter 1 – इस जल प्रलय में

NCERT Solutions for Class 9 Hindi Kritika Chapter 1 – इस जल प्रलय में

NCERT Solutions Class 9 Hindi (Kritika) Chapter 1 इस जल प्रलय में – नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों जो अपनी क्लास में सबसे अच्छे अंक पाना चाहता है उसके लिए यहां पर एनसीईआरटी कक्षा 9th कृतिका भाग-1 हिंदी अध्याय 1(इस जल प्रलय में) के लिए समाधान दिया गया है. इस NCERT Solutions For Class 9 Hindi Kritika Chapter 1. Is Jal Pralay Meinकी मदद से विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकता है और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है. अगर आपको यह समाधान फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों को शेयर जरुर करे . हमारी वेबसाइट पर सभी कक्षाओं के सलूशन दिए गए है .

Class9
SubjectHindi
Bookकृतिका
Chapter Number1
Chapter Nameइस जल प्रलय में

NCERT Solutions for Class 9 हिंदी (कृतिका) Chapter 1 इस जल में प्रलय

अभ्यास के प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न 1. बाढ़ की खबर सुनकर लोग किस तरह की तैयारी करने लगे ?

उत्तर- बाढ़ की ख़बर सुनकर लोग सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे। लोगों ने अपने घर में ईंधन, आलू, मोमबत्ती, दियासलाई, पीने का पानी, कांपोज़ की गोलियाँ, पत्र-पत्रिकाएँ आदि एकत्र करके रख लीं जिससे बाढ़ के दिनों में उन्हें खाने-पीने की तकलीफ न हो तथा बाढ़ के कारण घर से न निकल पाने की स्थिति में पत्रिकाएँ पढ़कर समय व्यतीत किया जा सके।

प्रश्न 2. बाढ़ की सही जानकारी लेने और बाढ़ का रूप देखने के लिए लेखक क्यों उत्सुक था ?

उत्तर- लेखक बचपन से ही बाढ़-पीड़ित क्षेत्रों में ब्वॉय स्काउट, स्वयंसेवक, राजनीतिक कार्यकत्र्ता अथवा रिलीफ़वर्कर के रूप में कार्य करता रहा है। इसलिए जब उसने सुना कि पटना के राजभवन, मुख्यमंत्री-निवास, राजेंद्रनगर, कंकड़बाग आदि क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घुस आया है तो वह बाढ़ के इस रूप को देखने के लिए उत्सुक कृतिका हो उठा कि यहां की बाढ़ किस प्रकार की है? अपनी इसी मनोवृत्ति के कारण लेखक बाढ़ की सही स्थिति जानने के लिए स्वयं अपनी आँखों से बाढ़ का रूप देखना चाहता था।

प्रश्न 3. सबकी जबान पर एक ही जिज्ञासा-‘पानी कहाँ तक आ गया है?’-इस कथन से जनसमूह की कौन-सी भावनाएँ व्यक्त होती हैं ?

उत्तर- लोगों के इस कथन से कि ‘पानी कहाँ तक आ गया है’ यह ज्ञात होता है कि लोग बाढ़ की विभीषिका से चिंतित हैं। उनमें यह जानने की इच्छा भी है कि बाढ़ का पानी कहाँ तक पहुँचा है जिससे वे यह अनुमान लगा सकें कि उनका क्षेत्र बाढ़ से कितना सुरक्षित है अथवा उन तक भी बाढ़ का पानी पहुँच सकता है। वे अपनी तथा अपने परिवार की बाढ़ से सुरक्षा करने के लिए प्रयत्नशील हैं।

प्रश्न 4. ‘मृत्यु का तरल दूत’ किसे कहा गया है और क्यों ?

उत्तर- मृत्यु का तरल दूत बाढ़ के उफनते हुए तथा तेज़ी से अपने अंदर सब को डुबोते हुए पानी को कहा गया है। बाढ़ का पानी जिस-जिस क्षेत्र में जा रहा है वहाँ अपनी गति और तेज़ी से सब को डुबोता जा रहा है। इसलिए जब लेखक अपने मित्र के साथ रिक्शा पर बैठ कर बाढ़ देख रहा था तो भीड़ में से एक आदमी ने इन्हें सावधान करते हुए कहा था कि करंट बहुत तेज है। आगे मत जाओ।

प्रश्न 5. आपदाओं से निपटने के लिए अपनी तरफ से कुछ सुझाव दीजिए।

उत्तर- आपदाओं से निपटने के लिए हमें सदा सचेत रहना चाहिए। बाढ़ न आए इसके लिए नगर के नालों की सफ़ाई वर्षा ऋतु से पहले ही करवा लेनी चाहिए। प्लास्टिक, पोलीथीन आदि की वस्तुओं को नालों, सीवरों में नहीं डालना चाहिए। नदियों में गंदगी प्रवाहित नहीं करनी चाहिए। इससे नदियों की गहराई कम हो जाती है। अपने घर में पर्याप्त खाद्य सामग्री, पेय जल, ईंधन, आवश्यक दवाइयाँ आदि रख लेनी चाहिएँ।

प्रश्न 6. ‘ईह ! जब दानापुर डूब रहा था तो पटनियाँ बाबू लोग उलटकर देखने भी नहीं गए……..अब बूझो !’ …… इस कथन द्वारा लोगों की किस मानसिकता पर चोट की गई है ?

उत्तर- इस कथन के द्वारा लेखक ने उन लोगों की इस मानसिकता पर चोट की है तो अपनी चिंता तो करते हैं। परंतु उन्हें दूसरों की कोई परवाह नहीं होती है। पटना में बाढ़ आने पर सब लोग चिंतित हैं तथा अपने-अपने बचाव में लगे हुए हैं। कुछ तमाशबीन बाढ़ का नजारा ही देखकर अपना मन बहला रहे हैं। इसके विपरीत जब बिहार के किसी अन्य क्षेत्र में बाढ़ आती है तो उन लोगों की दयनीय दशा की कोई चिंता भी नहीं करता है और न ही कोई वहाँ की दुर्दशा देखने जाता है।

प्रश्न 7. खरीद-बिक्री बंद हो चुकने पर भी पान की बिक्री अचानक क्यों बढ़ गई थी ?

उत्तर- जब पटना में बाढ़ आई तो दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद करके दुकान का सामान सुरक्षित स्थानों अथवा दुकान की ऊपर की मंजिल पर पहुँचाना शुरू कर दिया था। इससे समस्त व्यापारियों की खरीद-बिक्री बंद हो गई थी। इस स्थिति में भी पान वालों की बिक्री अचानक ही इसलिए बढ़ गई थी क्योंकि लोग पान वाले की दुकान पर लगे हुए ट्रांजिस्टर से आकाशवाणी, पटना द्वारा प्रसारित बाढ़ से संबंधित समाचारों को सुन रहे थे। इन समाचारों को सुनते हुए वे पान भी चबा रहे थे।

प्रश्न 8. जब लेखक को यह अहसास हुआ कि उसके इलाके में भी पानी घुसने की संभावना है तो उसने क्या-क्या प्रबंध किए ?

उत्तर- लेखक को जनसंपर्क विभाग की घोषणा से ज्ञात हुआ कि बाढ़ का पानी रात्रि के बारह बजे तक लोहानीपुर, कंकड़बाग और राजेंद्र नगर में घुस जाएगा तो उसे अहसास हुआ कि उसके क्षेत्र में भी बाढ़ का पानी आ सकता है। इसलिए वह अपनी पत्नी से पूछता है कि गैस की क्या स्थिति है? पत्नी के उत्तर से लगता है कि फिलहाल काम चल जाएगा। वह घर में खाद्य सामग्री, पीने का पानी, पढ़ने के लिए पत्रिकाओं, दवा आदि का प्रबंध भी कर लेता है।

प्रश्न 9. बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में कौन-कौन सी बीमारियों के फैलने की आशंका रहती है ?

उत्तर- बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में हैजा, प्लेग, पैर की उँगलियों के सड़ने, तलवों में घाव होने, दस्त लगने, बुखार आदि बीमारियों के फैलने की आशंका रहती है।

प्रश्न 10. नौजवान के पानी में उतरते ही कुत्ता भी पानी में कूद गया। दोनों ने किन भावनाओं के वशीभूत होकर ऐसा किया ?

उत्तर- सन् 1949 ई० में महानंदा की बाढ़ में घिरे बापसी थाना के एक गाँव में लेखक रिलीफ़ कार्य के लिए नौका लेकर गया। नौका पर एक डॉक्टर साहब भी थे। उन्हें गाँव के कई बीमारों को नाव पर चढ़ा कर कैंप लाना था। एक बीमार नौजवान के साथ उसका कुत्ता भी नाव पर चढ़ आया। जब डॉक्टर साहब ने कुत्ते को नौजवान के साथ ले जाने से मना कर दिया तो नौजवान कुत्ता नहीं जाएगा तो मैं भी नहीं जाऊँगा कहकर पानी में उतर गया तो उसके पीछे-पीछे कुत्ता भी पानी में कूद गया। इससे इन दोनों की एक-दूसरे के प्रति असीम स्नेह की भावना व्यक्त होती है।

प्रश्न 11. ‘अच्छा है, कुछ भी नहीं। कलम थी, वह भी चोरी चली गई। अच्छा है, कुछ भी नहीं-मेरे पास।’ मूवी कैमरा, टेप रिकार्डर आदि की तीव्र उत्कंठा होते हुए भी लेखक ने अंत में उपर्युक्त कथन क्यों कहा ?

उत्तर-लेखक चाहता था कि यदि उसके पास मूवी कैमरा होता तो वह इस बाढ़ के दृश्य की फिल्म बनाता और टेप रिकार्डर में वह उन सब ध्वनियों को रिकार्ड करता जो इस बाढ़ के कारण उत्पन्न हो रही हैं। इनके अभाव में वह इस बाढ़ पर लेख लिखना चाहता था परंतु कलम चोरी हो जाने से वह ऐसा भी नहीं कर पा रहा। अंत में वह ‘ अच्छा है, कुछ भी नहीं-मेरे पास इसलिए कहता है कि इन सब के अभाव में वह इस बाढ़ की विभीषिका को पूर्ण रूप से दत्तचित्त होकर देखकर अपने मन में संजोकर रख सका है।

प्रश्न 12. आपने भी देखा होगा कि मीडिया द्वारा प्रस्तुत की गई घटनाएं कई बार समस्याएँ बन जाती हैं, ऐसी किसी घटना का उल्लेख कीजिए।

उत्तर- मीडिया द्वारा बिना पूरी तरह से जाँचे-परखे प्रस्तुत की गई घटनाएँ ही समस्याएँ बन जाती हैं। अभी-अभी समस्त संचार माध्यम यह प्रसारित कर रहे हैं कि ‘क’ देश का एक निर्दोष व्यक्ति गलती से सीमा पार कर ‘ख’ देश में चला गया है जिसे वहाँ की सरकार आतंकवादी मान कर फाँसी की सज़ा दे रही है। ‘क’ देश उस निर्दोष को छोड़ने के लिए ‘ख’ देश से अनुरोध करता है तो ‘ख देश उसके बदले ‘क’ देश में फांसी की सजा पाए हुए को उसके बदले देने के लिए कहता है।’ख’ देश का यह व्यक्ति अपराधी है। जब ‘ख’ देश से पूछा गया तो उन्होंने इस प्रकार के किसी भी प्रस्ताव से इन्कार कर दिया। इस प्रकार मीडिया द्वारा प्रस्तुत यह घटना एक समस्या बन गई है।

प्रश्न 13. अपनी देखी-सुनी किसी आपदा का वर्णन कीजिए।

उत्तर- 26 जनवरी को वह दर्दनाक दिन अभी भी नहीं भुलाया जाता जब गुजरात के सब लोग दूरदर्शन पर गणतंत्र दिवस की परेड देख रहे थे कि भूकंप ने सारे प्रदेश को ही नहीं देश-विदेश को भी हिलाकर रख दिया था। बड़े बड़े भवन धराशायी हो गए थे और उनमें दबे हुए लोगों की चीख-पुकार से वातावरण त्रस्त था। हजारों दब कर मर गए। घायलों में किसी का हाथ नहीं तो किसी का पाँव नहीं था। किसी का बाप नहीं तो कोई अपनी माँ को ढूंढ़ रहा था। एक दुधमुँहा बालक सीढ़ियों के नीचे से सुरक्षित निकल आया था पर उसे दूध पिलाने वाले जीवित हों थे। राहत कार्य युद्ध स्तर पर हो रहे थे। अन्न क्षेत्र खोल दिए गए थे। रोते बिलखते लोगों की दयनीय दशा देखने वालों को भी रुला रही थी।

इस जल प्रलय में पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

इस पोस्ट में हमने आपको NCERT Solutions for Class 9 Hindi Chapter 1 – इस जल प्रलय में Class 9th: पाठ 1 – इस जल प्रलय में कृतिका भाग -1 हिंदी Is Jal Pralay Mein Question and Answer Class-9 Hindi Kritika Bhag-1 Chapter – 1. Iss Jal Pralay Mein इस जल प्रलय में के प्रश्न उत्तर is jal parlay men class 9 hindi kritika chapter 1 question answer इस जल प्रलय में Class 9 से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

NCERT Solutions for Class 9 Hindi Kshitij Bhag 1 क्षितिज भाग 1

गद्य – खंड

काव्य – खंड

NCERT Solutions for Class 9 Hindi Kritika Bhag 1 कृतिका भाग 1

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top