NCERT Solutions For Class 9 Hindi Chapter 17– बच्चे काम पर जा रहे हैं

NCERT Solutions For Class 9 Hindi Chapter 17– बच्चे काम पर जा रहे हैं

NCERT Solutions For Class 9 Hindi Kshitiz Chapter 17 बच्चे काम पर जा रहे हैं – कक्षा 9th में हर साल लाखो उम्मीदवार पढ़ते और अपनी परीक्षा की तैयारी करते है जो उम्मीदवार 9th कक्षा में पढ़ रहे है उन्हें बच्चे काम पर जा रहे हैं Chapter के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है . इसके बारे में 9th कक्षा के हिंदी एग्जाम में काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए यहां पर हमने एनसीईआरटी कक्षा 9th हिंदी अध्याय 17. (बच्चे काम पर जा रहे हैं) का सलूशन दिया गया है .इस NCERT Solutions For Class 9 Hindi Chapter 17. Bacche Kaam Per Ja Rahe Hain की मदद से विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकता है और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है. इसलिए आप Ch.17 बच्चे काम पर जा रहे हैं के प्रश्न उत्तरों ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे.

Class9
SubjectHindi
Bookक्षितिज
Chapter Number17
Chapter Nameबच्चे काम पर जा रहे हैं

NCERT Solutions For Class 9 हिंदी (क्षितिज) Chapter 17 बच्चे काम पर जा रहे हैं

अभ्यास के प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न 1. कविता की पहली दो पंक्तियों को पढ़ने तथा विचार करने से आप के मन-मस्तिष्क में जो चित्र उभरता है उसे लिखकर व्यक्त कीजिए।

उत्तर- सर्दियों की धुंध-भरी सड़क पर छोटे-छोटे बच्चों को काम पर जाते देखना दु:खदायी है। उन की आयु अभी नौकरी पर जाने की नहीं बल्कि विद्यालय जाने की है। यदि वे अभी-से बड़ों वाला कार्य करने को विवश कर दिए गए हैं तो उनके बचपन का क्या हुआ?

प्रश्न 2. कवि का मानना है कि बच्चों के काम पर जाने की भयानक बात को विवरण की तरह न लिख कर सवाल के रूप में पूछा जाना चाहिए कि ‘काम पर क्यों जा रहे हैं बच्चे?’ कवि की दृष्टि में किसी बात का विवरण न देते हुए उसे प्रश्न के रूप में क्यों पूछा जाना चाहिए?

उत्तर- छोटे बच्चों को काम पर भेजने का कार्य उनके माता-पिता, अभिभावक और जीवन की विशेषताएं हैं। इसलिए उनसे प्रश्न किया जाना चाहिए कि बच्चे काम पर क्यों जा रहे हैं?’ यदि बच्चों ने काम पर जाना आरंभ कर दिया तो उनका बचपन कहां गया? उनके जीवन के लिए शिक्षा प्राप्ति का समय कहां गया ? उन की खेल-कूद कहां गई? वे बच्चे तो अपना बचपन खो कर एक दिन बड़े हो गए।

प्रश्न 3. सुविधा और मनोरंजन के उपकरणों से बच्चे वंचित क्यों हैं?

उत्तर- बच्चे सुविधा और मनोरंजन के उपकरणों से वंचित हैं। उन के मां-बाप ग़रीब हैं। उनके पास पेट भरने के लिए रोटी नहीं है तो उनके पास उनके लिए खेल-खिलौने कहां से आ सकते हैं? इसलिए उनके बच्चे खेलते नहीं बल्कि काम करने के लिए जाते हैं।

प्रश्न 4. दिन-प्रतिदिन के जीवन में हर कोई बच्चों को काम पर जाते देख रही है देख रहा है, फिर भी किसी को कुछ अटपटा नहीं लगता। इस उदासीनता के क्या कारण हो सकते हैं?

उत्तर- प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में प्राप्त किए जाने वाले सुखों तक ही सीमित है। उसे दूसरों के बच्चों के स्कूल जाने या न जाने से कोई मतलब नहीं है। वे सब स्वार्थी हैं। घरों-दुकानों-उद्योगों में छोटे-छोटे बच्चे कम वेतन पर काम करते हैं। वे खेतों में काम करते हैं; कूड़ा बीनते हैं; भीख मांगते हैं पर पढ़ते नहीं हैं। माँ-बाप भी खुश हैं कि वे कुछ। तो कमा कर लाते हैं। उनसे खाना तो नहीं मांगते । उन सब की उदासीनता के अपने-अपने कारण हैं पर सबसे बड़ा कारण तो ग़रीबी है।

प्रश्न 5. अपने-अपने शहर में बच्चों को कब-कब और कहां-कहां काम करते हुए देखा है?

उत्तर- हमने अपने शहर में बच्चों को दुकानों में सामान देते-बेचते देखा है; घर-बाहर की सफ़ाई करते देखा है; कूड़ा बीनते और बोझ ढोते देय है। उन्हें घरों में नौकर के रूप में देखा है; ढाबों पर खाना पकाते-परोसते देखा है।

प्रश्न 6. बच्चों का काम पर जाना धरती के एक बड़े हादसे के समान क्यों है?

उत्तर- बच्चों का काम पर जाना एक भयानक प्रश्न है, यह एक हादसे के समान है। यदि वे अभी से काम पर जाने लगेंगे तो वे स्कूल नहीं जा सकेंगे; खेल-कूद नहीं सकेंगे। उनका बचपन अधूरा रह जाएगा। वे अनपढ़ रह जाएंगे और जीवन में उचित मार्ग प्राप्त नहीं कर सकेंगे। बचपन में ही बिगड़े हुए लोगों की संगत पाकर बिगड़ जाएंगे। उनकी बुद्धि का विकास ठीक प्रकार से नहीं हो सकेगा।

प्रश्न 7. काम पर जाते किसी बच्चे के स्थान पर अपने-आप को रख कर देखिए। आपको जो महसूस होता है उसे लिखिए।

उत्तर- यदि मैं अपने आप को काम पर जाते किसी बच्चे के स्थान पर रखें तो मेरा रोम-रोम कांप उठता है। मुझे अपने नन पर मैले-कुचैले कपड़े, पांव में टूटी हुई चप्पल, मैला-गंदा शरीर और उलझे हुए बाल अनुभव कर स्वयं से ऐसा एहसास होता है जो सुखद नहीं है। मेरा पेट खाली हो और मन में नौकरी देने वाले मालिक की गालियां गरज रही हों तो मेरे मन में पीड़ा का उठना स्वाभाविक ही है। कोहरे से भरी सड़क पर अकेलं पैदल ही काम करने के लिए आगे बढ़ना निश्चित रूप से बहुत भयानक है।

प्रश्न 8. आपके विचार से बच्चों को काम पर क्यों नहीं भेजा जाना चाहिए? उन्हें क्या करने के मौके मिलने चाहिए?

उत्तर- मेर विचार में बच्चों को काम पर नहीं भेजा जाना चाहिए। उन्हें पढ़ने-लिखने के एरा मौका मिलना चाहिए, जिस से वे शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन को संवार सकें। उन्हें खेलने कूदने का उचित अवसर मिलना चाहिए ताकि वे तन-मन से स्वस्थ बन सकें। उन्हें अपने माता-पिता, सगे-संबंधियों और पास-पड़ोस से पूरा प्रेम मिलना चाहिए। ऐसा होने से ही उन के व्यक्तित्व का समुचित विकास हो सकेगा!

बच्चे काम पर जा रहे हैं के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

1. ‘बच्चे काम पर जा रहे हैं’ नामक कविता किस कवि के द्वारा रचित है ?

(A) माखन लाल चतुर्वेदी
(B) राजेश जोशी
(C) चंद्र कांत देवताले
(D) सर्वेश्वरदयाल सक्सेना।
उत्तर. – राजेश जोशी।।

2. कवि को बच्चों से क्या छिन जाने की पीड़ा है ?

(A) खिलौने
(B) वस्त्र
(C) बचपन
(D) चॉकलेट।
उत्तर. – बचपन।।

३. कविता में सामाजिक-आर्थिक विडंबना के शिकार बने हैं|

(A) बच्चे
(B) अधेड़ ।
(C) बूढ़े
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर. – बच्चे।

4. सुबह-सुबह सड़क किससे ढकी है|

(A) पत्तों से
(B) धूले से
(C) कोहरे से
(D) पानी से।
उत्तर. – कोहरे से।

5. सुबह-सुबह बच्चे कहां जा रहे हैं ?

(A) पढ़ने
(B) खेलने
(C) पिकनिक
(D) काम करने।
उत्तर. – काम करने।

6. बच्चे काम पर जा रहे हैं इस पंक्ति को मानता है

(A) डरावना
(B) दुखद
(C) त्रासद
(D) खुशी भरा।
उत्तर. – डरावना।

7. सारी रंग बिरंगी किताबों को किसने खा लिया है

(A) चूहों ने
(B) दीमक ने
(C) तिल चट्टों ने
(D) सिल्वर फिश ने।
उत्तर. – दीमक ने।

8. सारी गेंदें कहां गिर गई हैं ?

(A) कुएं में
(B) छत पर
(C) नदी में
(D) अंतरिक्ष में।
उत्तर. – अंतरिक्ष में।

9. काले पहाड़ के नीचे क्या दब गए हैं ?

(A) खिलौने
(B) झूले
(C) वस्त्र
(D) बस्ते।
उत्तर. – खिलौने।

10. मदरसों की इमारतें ढह गईं

(A) बाढ़ से
(B) भूकंप से
(C) तूफान से
(D) वर्षा से।
उत्तर. – भूकंप से।

11. कवि ने बच्चों का काम पर जाना किस तरह लिखना माना है ?

(A) सवाल की
(B) जवाब की
(C) खुशी की
(D) संपन्नता की।
उत्तर. – सवाल की।

12. बच्चों का काम पर जाना उन की क्या है ?

(A) प्रसन्नता
(B) संपन्नता
(C) विवशता
(D) आदत
उत्तर. – विवशता ।

13. बच्चों के काम पर जाने से उन से उन का क्या छिन जाता है ?

(A) परिवार
(B) बचपन
(C) साथी
(D) खेल।
उत्तर. – बचपन ।

14. दीमकों ने किन्हें खा लिया है ?

(A) चोखटों को
(B) वृक्षों को
(C) किताबों को
(D) मिट्टी को।
उत्तर. – किताबों को।

15. ‘भीगी अंधियाली’ में रात अंधेरे में किस से भीग गई ?

(A) वर्षा से
(B) ओस से
(C) बर्फ गिरने से
(D) पानी बिखरने से।
उत्तर. – ओस से।

इस पोस्ट में हमने आपको बच्चे काम पर जा रहे हैं प्रश्न उत्तर Class 9th हिंदी chapter 17 बच्चे काम पर जा रहे हैं full explanation Bacche Kaam Par Ja Rahe Hain Explanation Class 9 Hindi बच्चे काम पर जा रहे हैं पाठ के प्रश्न उत्तर बच्चे काम पर जा रहे हैं MCQ NCERT Solutions for Class 9th: पाठ 17 -बच्चे काम पर जा रहे हैं बच्चे काम पर जा रहे हैं प्रश्न उत्तर क्लास 9th क्षितिज चैप्टर पाठ 17 – बच्चे काम पर जा रहे है नोट्स बच्चे काम पर जा रहे हैं Class 9 MCQs Questions Bachche Kaam Par Ja Rahe Hain MCQ से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

NCERT Solutions for Class 9 Hindi Kshitij Bhag 1 क्षितिज भाग 1

गद्य – खंड

काव्य – खंड

NCERT Solutions for Class 9 Hindi Kritika Bhag 1 कृतिका भाग 1

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top