NCERT Solutions For Class 9 Hindi Chapter 17– बच्चे काम पर जा रहे हैं
NCERT Solutions For Class 9 Hindi Kshitiz Chapter 17 बच्चे काम पर जा रहे हैं – कक्षा 9th में हर साल लाखो उम्मीदवार पढ़ते और अपनी परीक्षा की तैयारी करते है जो उम्मीदवार 9th कक्षा में पढ़ रहे है उन्हें बच्चे काम पर जा रहे हैं Chapter के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है . इसके बारे में 9th कक्षा के हिंदी एग्जाम में काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए यहां पर हमने एनसीईआरटी कक्षा 9th हिंदी अध्याय 17. (बच्चे काम पर जा रहे हैं) का सलूशन दिया गया है .इस NCERT Solutions For Class 9 Hindi Chapter 17. Bacche Kaam Per Ja Rahe Hain की मदद से विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकता है और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है. इसलिए आप Ch.17 बच्चे काम पर जा रहे हैं के प्रश्न उत्तरों ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे.
Class | 9 |
Subject | Hindi |
Book | क्षितिज |
Chapter Number | 17 |
Chapter Name | बच्चे काम पर जा रहे हैं |
NCERT Solutions For Class 9 हिंदी (क्षितिज) Chapter 17 बच्चे काम पर जा रहे हैं
अभ्यास के प्रश्नों के उत्तर
उत्तर- सर्दियों की धुंध-भरी सड़क पर छोटे-छोटे बच्चों को काम पर जाते देखना दु:खदायी है। उन की आयु अभी नौकरी पर जाने की नहीं बल्कि विद्यालय जाने की है। यदि वे अभी-से बड़ों वाला कार्य करने को विवश कर दिए गए हैं तो उनके बचपन का क्या हुआ?
उत्तर- छोटे बच्चों को काम पर भेजने का कार्य उनके माता-पिता, अभिभावक और जीवन की विशेषताएं हैं। इसलिए उनसे प्रश्न किया जाना चाहिए कि बच्चे काम पर क्यों जा रहे हैं?’ यदि बच्चों ने काम पर जाना आरंभ कर दिया तो उनका बचपन कहां गया? उनके जीवन के लिए शिक्षा प्राप्ति का समय कहां गया ? उन की खेल-कूद कहां गई? वे बच्चे तो अपना बचपन खो कर एक दिन बड़े हो गए।
उत्तर- बच्चे सुविधा और मनोरंजन के उपकरणों से वंचित हैं। उन के मां-बाप ग़रीब हैं। उनके पास पेट भरने के लिए रोटी नहीं है तो उनके पास उनके लिए खेल-खिलौने कहां से आ सकते हैं? इसलिए उनके बच्चे खेलते नहीं बल्कि काम करने के लिए जाते हैं।
उत्तर- प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में प्राप्त किए जाने वाले सुखों तक ही सीमित है। उसे दूसरों के बच्चों के स्कूल जाने या न जाने से कोई मतलब नहीं है। वे सब स्वार्थी हैं। घरों-दुकानों-उद्योगों में छोटे-छोटे बच्चे कम वेतन पर काम करते हैं। वे खेतों में काम करते हैं; कूड़ा बीनते हैं; भीख मांगते हैं पर पढ़ते नहीं हैं। माँ-बाप भी खुश हैं कि वे कुछ। तो कमा कर लाते हैं। उनसे खाना तो नहीं मांगते । उन सब की उदासीनता के अपने-अपने कारण हैं पर सबसे बड़ा कारण तो ग़रीबी है।
उत्तर- हमने अपने शहर में बच्चों को दुकानों में सामान देते-बेचते देखा है; घर-बाहर की सफ़ाई करते देखा है; कूड़ा बीनते और बोझ ढोते देय है। उन्हें घरों में नौकर के रूप में देखा है; ढाबों पर खाना पकाते-परोसते देखा है।
उत्तर- बच्चों का काम पर जाना एक भयानक प्रश्न है, यह एक हादसे के समान है। यदि वे अभी से काम पर जाने लगेंगे तो वे स्कूल नहीं जा सकेंगे; खेल-कूद नहीं सकेंगे। उनका बचपन अधूरा रह जाएगा। वे अनपढ़ रह जाएंगे और जीवन में उचित मार्ग प्राप्त नहीं कर सकेंगे। बचपन में ही बिगड़े हुए लोगों की संगत पाकर बिगड़ जाएंगे। उनकी बुद्धि का विकास ठीक प्रकार से नहीं हो सकेगा।
उत्तर- यदि मैं अपने आप को काम पर जाते किसी बच्चे के स्थान पर रखें तो मेरा रोम-रोम कांप उठता है। मुझे अपने नन पर मैले-कुचैले कपड़े, पांव में टूटी हुई चप्पल, मैला-गंदा शरीर और उलझे हुए बाल अनुभव कर स्वयं से ऐसा एहसास होता है जो सुखद नहीं है। मेरा पेट खाली हो और मन में नौकरी देने वाले मालिक की गालियां गरज रही हों तो मेरे मन में पीड़ा का उठना स्वाभाविक ही है। कोहरे से भरी सड़क पर अकेलं पैदल ही काम करने के लिए आगे बढ़ना निश्चित रूप से बहुत भयानक है।
उत्तर- मेर विचार में बच्चों को काम पर नहीं भेजा जाना चाहिए। उन्हें पढ़ने-लिखने के एरा मौका मिलना चाहिए, जिस से वे शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन को संवार सकें। उन्हें खेलने कूदने का उचित अवसर मिलना चाहिए ताकि वे तन-मन से स्वस्थ बन सकें। उन्हें अपने माता-पिता, सगे-संबंधियों और पास-पड़ोस से पूरा प्रेम मिलना चाहिए। ऐसा होने से ही उन के व्यक्तित्व का समुचित विकास हो सकेगा!
बच्चे काम पर जा रहे हैं के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर
(A) माखन लाल चतुर्वेदी
(B) राजेश जोशी
(C) चंद्र कांत देवताले
(D) सर्वेश्वरदयाल सक्सेना।
उत्तर. – राजेश जोशी।।
(A) खिलौने
(B) वस्त्र
(C) बचपन
(D) चॉकलेट।
उत्तर. – बचपन।।
(A) बच्चे
(B) अधेड़ ।
(C) बूढ़े
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर. – बच्चे।
(A) पत्तों से
(B) धूले से
(C) कोहरे से
(D) पानी से।
उत्तर. – कोहरे से।
(A) पढ़ने
(B) खेलने
(C) पिकनिक
(D) काम करने।
उत्तर. – काम करने।
(A) डरावना
(B) दुखद
(C) त्रासद
(D) खुशी भरा।
उत्तर. – डरावना।
(A) चूहों ने
(B) दीमक ने
(C) तिल चट्टों ने
(D) सिल्वर फिश ने।
उत्तर. – दीमक ने।
(A) कुएं में
(B) छत पर
(C) नदी में
(D) अंतरिक्ष में।
उत्तर. – अंतरिक्ष में।
(A) खिलौने
(B) झूले
(C) वस्त्र
(D) बस्ते।
उत्तर. – खिलौने।
(A) बाढ़ से
(B) भूकंप से
(C) तूफान से
(D) वर्षा से।
उत्तर. – भूकंप से।
(A) सवाल की
(B) जवाब की
(C) खुशी की
(D) संपन्नता की।
उत्तर. – सवाल की।
(A) प्रसन्नता
(B) संपन्नता
(C) विवशता
(D) आदत
उत्तर. – विवशता ।
(A) परिवार
(B) बचपन
(C) साथी
(D) खेल।
उत्तर. – बचपन ।
(A) चोखटों को
(B) वृक्षों को
(C) किताबों को
(D) मिट्टी को।
उत्तर. – किताबों को।
(A) वर्षा से
(B) ओस से
(C) बर्फ गिरने से
(D) पानी बिखरने से।
उत्तर. – ओस से।
इस पोस्ट में हमने आपको बच्चे काम पर जा रहे हैं प्रश्न उत्तर Class 9th हिंदी chapter 17 बच्चे काम पर जा रहे हैं full explanation Bacche Kaam Par Ja Rahe Hain Explanation Class 9 Hindi बच्चे काम पर जा रहे हैं पाठ के प्रश्न उत्तर बच्चे काम पर जा रहे हैं MCQ NCERT Solutions for Class 9th: पाठ 17 -बच्चे काम पर जा रहे हैं बच्चे काम पर जा रहे हैं प्रश्न उत्तर क्लास 9th क्षितिज चैप्टर पाठ 17 – बच्चे काम पर जा रहे है नोट्स बच्चे काम पर जा रहे हैं Class 9 MCQs Questions Bachche Kaam Par Ja Rahe Hain MCQ से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
NCERT Solutions for Class 9 Hindi Kshitij Bhag 1 क्षितिज भाग 1
गद्य – खंड
- Class 9 Hindi Chapter 1 दो बैलों की कथा
- Class 9 Hindi Chapter 2 ल्हासा की ओर
- Class 9 Hindi Chapter 3 उपभोक्तावाद की संस्कृति
- Class 9 Hindi Chapter 4 साँवले सपनों की याद
- Class 9 Hindi Chapter 5 नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया
- Class 9 Hindi Chapter 6 प्रेमचंद के फटे जूते
- Class 9 Hindi Chapter 7 मेरे बचपन के दिन
- Class 9 Hindi Chapter 8 एक कुत्ता और एक मैना
काव्य – खंड
- Class 9 Hindi Chapter 9 साखियाँ एवं सबद
- Class 9 Hindi Chapter 10 वाख
- Class 9 Hindi Chapter 11 सवैये
- Class 9 Hindi Chapter 12 कैदी और कोकिला
- Class 9 Hindi Chapter 13 ग्राम श्री
- Class 9 Hindi Chapter 14 चंद्र गहना से लौटती बेर
- Class 9 Hindi Chapter 15 मेघ आए
- Class 9 Hindi Chapter 16 यमराज की दिशा
- Class 9 Hindi Chapter 17 बच्चे काम पर जा रहे हैं
NCERT Solutions for Class 9 Hindi Kritika Bhag 1 कृतिका भाग 1
- Class 9 Hindi Chapter 1 इस जल प्रलय में
- Class 9 Hindi Chapter 2 मेरे संग की औरतें
- Class 9 Hindi Chapter 3 रीढ़ की हड्डी
- Class 9 Hindi Chapter 4 माटी वाली
- Class 9 Hindi Chapter 5 किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया