Indian Navy NMR Free Mock Test In Hindi

Indian Navy NMR Free Mock Test In Hindi

भारतीय नौसेना एनएमआर फ्री मॉक टेस्ट इन हिंदी – Indian Navy ने अब हाल ही में NMR के लिए नौकरियां निकाली है.जो उम्मीदवार Indian Navy NMR की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की तैयारी ज्यादा अच्छे से हो जाती है और उसको पता भी चल जाता है कि पेपर किस तरह का आएगा .इसलिए इस पोस्ट में Navy NMR online Mock Test Indian Navy NMR Previous Year Paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न एक Mock Test के रूप में दिए गए है .इन्हें आप ध्यानपूर्वक करे .यह आपके लिए फायदेमंद होगा .

यूरो कप 2020 कहाँ आयोजित होंगे ?
(A) जर्मनी
(B) स्पेन
(C) रूस
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
भारतीय नौसेना को विमान वाहक पोत एडमिरल गोर्सकोव की निम्न में से किस देश ने आपूर्ति की है?
(A) इजरायल
(B) फ्रांस
(C) रूस
(D) जर्मनी

Answer
रूस
हरित क्रांति का जनक किसे कहाँ जाता है ?
(A) डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन
(B) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) डॉ. यशपाल

Answer
डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 29 अगस्त
(B) 8 मार्च
(C) 28 फरवरी
(D) 23 फरवरी

Answer
28 फरवरी
किंग मार्टिन लूथर कौन हैं?
(A) अमेरिका के निग्रोनेता
(B) 1776 में अमेरिका के राजा
(C) ब्रिटेन के 19वीं सदी में राजा
(D) गुयाना के राजा

Answer
अमेरिका के निग्रोनेता
जोजिला दर्रा कहां स्थित है?
(A) सिक्किम
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तारांचल
(D) जम्मू कश्मीर

Answer
जम्मू कश्मीर
‘नीति शतक’ के रचनाकार कौन थे?
(A) भर्तृहरि
(B) कालिदास
(C) पाणिनी
(D) वाणभटट

Answer
भर्तृहरि
बाल गंगाधर तिलक को “भारतीय असंतोष का जनक’ किसने कहा था?
(A) किग्सफोर्ड
(B) एमर्स्ट
(C) मि. रैड
(D) वेलेन्टाइन शिरॉल

Answer
वेलेन्टाइन शिरॉल
प्रसिद्ध चित्र मोनालिसा किसकी कृति है?
(A) पिकासो
(B) लियोनार्डो द विन्सी
(C) एम.एफ.हुसैन
(D) जार्ज वर्नार्ड शा

Answer
लियोनार्डो द विन्सी
दीन-ए-इलाही धर्म का संस्थापक कौन था?
(A) अकबर
(B) बाबर
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहाँ

Answer
अकबर
निम्न में कौन-सा कथन गलत है
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर को साहित्य के क्षेत्र में (1913) में नोबेल पुरस्कार मिला
(B) सी.वी. रमन को यह पुरस्कार भौतिकी में (1930) मिला
(C) मदर टेरेसा को यह पुरस्कार शांति के क्षेत्र में (1979) मिला
(D) मदर टेरेसा को यह पुरस्कार साहित्य के क्षेत्र में मिला

Answer
मदर टेरेसा को यह पुरस्कार साहित्य के क्षेत्र में मिला
भारत में सर्वाधिक अभ्रक तथा कोयला कहां पाया जाता है
(A) राजस्थान
(B) झारखंड
(C) बंगाल
(D) उड़ीसा

Answer
झारखंड
वन के रूप में उल्लेखित भारत का प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्रफल है, अनुमानित –
(A) 17%
(B) 19%
(C) 21%
(D) 23%

Answer
19%
भारत निम्नलिखित में से किस गोलार्ध में स्थित है ?
(A) उत्तरी और पूर्वी
(B) दक्षिणी और पूर्वी
(C) उत्तरी और पश्चिमी
(D) उत्तरी और दक्षिणी

Answer
उत्तरी और पूर्वी
पृथ्वी किन दो ग्रहों के बीच स्थित है
(A) मंगल-बुध
(B) मंगल-शुक्र
(C) बृहस्पति-शनि
(D) मंगल-बृहस्पति

Answer
मंगल-शुक्र
विश्व एडस दिवस कब मनाया जाता हैं ?
(A) 10 दिसम्बर
(B) 1 दिसम्बर
(C) 10 सितम्बर
(D) 1 अक्टूबर

Answer
1 दिसम्बर
संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं?
(A) हेग
(B) वांशिगटन
(C) न्यूयॉर्क
(D) लंदन

Answer
न्यूयॉर्क
“महाभारत” किसने लिखी?
(A) वेद व्यास
(B) वाल्मीकी
(C) सूरदास
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
वेद व्यास
अजंता किस राज्य में स्थित हैं?
(A) उड़ीसा
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश
(D) गुजरात

Answer
महाराष्ट्र
काजीरंगा किसके लिये जाना जाता हैं?
(A) बाघ
(B) चीता
(C) शेर
(D) रायनो

Answer
रायनो
‘वंदे मातरम्’ यह गीत किसने लिखा ?
(A) इकबाल
(B) रविन्द्रनाथ टैगोर
(C) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(D) अबु फजल

Answer
बंकिम चन्द्र चटर्जी
भारत में दिया जाने वाला वीरता का सर्वोच्च पुरस्कार क्या हैं?
(A) पी.वी.सी.
(B) एम.वी.सी.
(C) ए.वी.एस.एम.
(D) एस.एम.

Answer
पी.वी.सी.
श्री हरिकोटा किस राज्य में स्थित हैं?
(A) केरल
(B) आंध्र प्रदेश
(C) उड़ीसा
(D) कर्नाटक

Answer
आंध्र प्रदेश
मध्य रात्रि के सूर्य का देश किसे कहा जाता हैं?
(A) जापान
(B) नार्वे
(C) आयरलैंड
(D) मलेशिया

Answer
नार्वे
अजीत वाडेकर किस खेल से जुड़े हैं? ।
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) टेनिस
(D) गोल्फ

Answer
क्रिकेट
सबसे छोटी अभाज्य संख्या है।
(A) 2
(B) 3
(C) 1
(D) 5

Answer
2
एक आयत की परिमाप 160 मीटर है और उसकी दोनों भुजाओं का अन्तर 48 मीटर है। उस वर्ग की एक भुजा ज्ञात कीजिए जिसका क्षेत्रफल इस आयत के क्षेत्रफल के बराबर .
(A) 32 मीटर
(B) 8 मीटर
(C) 4 मीटर
(D) 16 मीटर

Answer
32 मीटर
0.022 को किस संख्या से गुणा करें कि गुणनफल 66 हो जाए?
(A) 3000
(B) 3200
(C) 4000
(D) 3600

Answer
3000
किस संख्या का 18%, संख्या 75 के 12% के बराबर है?
(A) 50
(B) 100
(C) 2
(D) 3/2

Answer
50
किसी संख्या में से 15 घटा दे तो संख्या 80% बच जाती हैं तो उस संख्या का 40% क्या होगाः
(A) 60
(B) 45
(C) 30
(D) 90

Answer
30
वह छोटी से छोटी संख्या जो 2, 3, 4, 5 और 6 से विभाजित हो।
(A) 400
(B) 900
(C) 1600
(D) 3600

Answer
900
5x+1 +52-xr = 53 +1 को हल करे
(A) -1,2
(B) 1,-2
(C) 1, 1/2
(D) 1,2

Answer
-1,2
किसी वृत की दो जीवाऐ वृत के केन्द्र से समान दूरी पर है तो उनकी लम्बाई है। .
(A) समान है
(B) एक दूसरे की आधी है
(C) एक दूसरे की चार गुणी
(D) एक दूसरे की तीन गुणी है

Answer
समान है
एक खम्बे की लम्बाई 30 मी० है एवं उसकी परछाई की लम्बाई 30 मी० है तो परछाई का आधार के साथ ऊपरी सिरे कोण का मान है।
(A) 60°
(B) 30°
(C) 45°
(D) 15° .

Answer
45°
वाट किसका मात्रक है ?
(A) कार्य का
(B) ऊर्जा का
(C) बल का
(D) शक्ति का

Answer
शक्ति का
ज्वार भाटा आने का कारण है –
(A) चन्द्रमा का गुरुत्वाकर्षण बल
(B) पृथ्वी की घुर्णनगति
(C) पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल
(D) चन्द्रमा की परिभ्रमण गति

Answer
चन्द्रमा का गुरुत्वाकर्षण बल
किसी वस्तु का पलायन वेग चन्द्रमा पर होता है :
(A) 2.4 किमी./सै.
(B) 5 किमी./सै.
(C) 10 किमी./से.
(D) 11.2 किमी./से.

Answer
2.4 किमी./सै.
टांका लगाने का तार ( Solder wire ) किन घातुओं से बना होता है :
(A) Sn + Pb
(B) Cu + Zn
(C) Cu + Sn
(D) Zn + Sn

Answer
Sn + Pb
CCI4 की सरंचना है ।
(A) वर्गाकार
(B) पिरामिडिय
(C) चतुष्फलकीय
(D) समतलीय

Answer
चतुष्फलकीय
मुख्यतः फ्यूज परिपथ में किस तार से जोड़ा जाता है।
(A) मुख्य धारा तार (Phase wire)
(B) उदासीन तार (Neutral wire)
(C) भूगर्भिक तार (Earth wire)
(D) किसी से भी .

Answer
मुख्य धारा तार (Phase wire)
शुक्र ग्रह किन ग्रहों के ठीक बीच में स्थित है।
(A) पृथ्वी – मंगल
(B) बुध – पृथ्वी
(C) मंगल – बृहस्पति
(D) बृहस्पति – शनि

Answer
बुध – पृथ्वी
यदि किसी सर्किट में प्रतिरोध समानान्तर जोड़े जाते है। तो कुल प्रतिरोध का विलोम सभी प्रतिरोधो के विलोम प्रतिरोधियों के
(A) अनुपाती है
(B) जोड़े के बराबर है
(C) व्यतक्रमानुपाती है
(D) जोड़ से कम है

Answer
जोड़ से कम है
स्कर्वी किस विटामिन की कमी के कारण होता है
(A) डी
(B) ऐ
(C) सी
(D) बी

Answer
सी
कार्बन के बाह्य कक्ष में कितनें इलैक्ट्रॉन होते हैं :
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Answer
4
ऑर्निथोलॉजी (Ornithology) किससे सम्बन्धित है।
(A) पक्षी विज्ञान
(B) किटाणु विज्ञान
(C) परमाणु विज्ञान
(D) चिकित्सा विज्ञान

Answer
पक्षी विज्ञान
वर्णान्धता रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है।
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
Answer
A

इस पोस्ट में आपको Indian Navy NMR Exam Practice Set pdf Navy NMR Sample Paper indian navy question paper 2020 इंडियन नेवी एनएमआर मॉक टेस्ट indian navy nmr model question paper भारतीय नौसेना एनएमआर प्रश्न पत्र इंडियन नेवी एनएमआर पिछले प्रश्न पत्र Indian Navy nmr Old Paper नेवी का पेपर 2021 से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन्हें आप ध्यान से पढिए .अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

1 thought on “Indian Navy NMR Free Mock Test In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top