Class 9 Hindi Chapter 5 – नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया
NCERT Solutions For Class 9 Hindi Kshitiz Chapter 5 नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया – आज हम आपको कक्षा 9 पाठ 1 नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया पाठ के प्रश्न-उत्तर (Nana Saheb Ki Putri Devi Maina Ko Bhasm Kar Diya Gaya Question Answer) के बारे में बताने जा रहे है । जो विद्यार्थी 9th कक्षा में पढ़ रहे है उनके लिए यह प्रश्न उत्तर बहुत उपयोगी है . यहाँ एनसीईआरटी कक्षा 9 क्षितिज भाग-1 हिंदी अध्याय 1 (नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया) का सलूशन दिया गया है. जिसकी मदद से आप अपनी परीक्षा में अछे अंक प्राप्त कर सकते है. इसलिए आप Class 9th Hindi Chapter 5 नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया के प्रश्न उत्तरों को ध्यान से पढिए ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे.
Class | 9 |
Subject | Hindi |
Book | क्षितिज |
Chapter Number | 5 |
Chapter Name | नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया |
NCERT Solutions For Class 9 हिंदी (क्षितिज) Chapter 5 नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया
अभ्यास के प्रश्नों के उत्तर
उत्तर- मैना सेनापति ‘हे’ को कहती है कि जिन लोगों ने आपके विरुद्ध शस्त्र उठाए थे, दोषी तो वे लोग थे। इस जड़-पदार्थ मकान ने आपका कोई अपराध नहीं किया है, इसलिए इस मकान की रक्षा कीजिए। वह उन्हें अपने और उनकी पुत्री मेरी के साथ अपने प्रेम-संबंधों की याद दिलाती है और कहती है कि वह मेरी की मृत्यु से बहुत दु:खी हुई थी। उसने मेरी की यादगार के रूप में उस का एक पत्र भी संभाल कर रखा हुआ है। वह जनरल ‘हे’ को उनके घर आने-जाने तथा उसके परिवार से संबंधों की याद दिलाकर भी मकान की रक्षा के लिए प्रेरित करती है।
उत्तर- मैना जड़-पदार्थ मकान को इसलिए बचाना चाहती थी क्योंकि उस मकान ने अंगरेजों के विरुद्ध कोई अपराध नहीं किया था तथा यह मकान उसे बहुत प्रिय है। अंगरेज़ इस मकान को इसलिए नष्ट करना चाहते हैं क्योंकि वे नाना साहब को पकड़ नहीं सके हैं। वे नाना साहब से संबंधित प्रत्येक वस्तु को नष्ट कर देना चाहते हैं।
उत्तर- सर टामस ‘हे’ ने जब मैना को पहचाना कि यह तो नाना साहब की पुत्री है तो उनके मन में इस छोटीसी बालिका के प्रति दया का भाव उत्पन्न हो गया। वे नाना साहब के घर आते-जाते रहते थे। उनके नाना साहब के घर के साथ पारिवारिक संबंध थे। मैना और उनकी पुत्री मेरी की परस्पर अच्छी मित्रता थी। वे मैना को भी मेरी के समान ही स्नेह करते थे। इन सब बातों को सोचकर उन्हें मैना पर दया आ गई थी और उन्होंने मैना को कहा था कि मैं तुम्हारी रक्षा का प्रयत्न करूंगा।
उत्तर- पाषाण हृदय वाले जनरल अउटरम ने मैना की अंतिम इच्छा कि वह उस प्रासाद पर बैठकर जी भरकर रोना चाहती है, इसलिए पूरी न होने दी क्योंकि उसे भय था कि कहीं वह भी नाना साहब की तरह भाग न जाए। पहले भी महल की तलाशी लेने पर उसे मैना कहीं नहीं मिली थी। इसलिए वह उसे फौरन हथकड़ी पहना दी थी।
उत्तर- मैना एक निडर, स्वाभिमानी, स्वदेश प्रेमी, स्पष्टवादी तथा भावुक बालिका है। इस के चरित्र की इन विशेषताओं को हम अपनाना चाहते हैं। इससे हमारा व्यक्तित्व निखरता है और हमें अपने देश के प्रति आत्म-बलिदान की प्रेरणा मिलती है। हम निडरतापूर्वक प्रत्येक स्थिति का सामना कर सकते हैं।
उत्तर- इस वाक्य में भारत सरकार से आशय भारत में तत्कालीन ब्रिटिश सरकार से है।
उत्तर- इस प्रकार के लेग्त्रों से स्वाधीनता आंदोलन में भाग लेने वालों को अपनी मातृभूमि को स्वतंत्र कराने के लिए आत्म-बलिदान देने की प्रेरणा प्राप्त हुई होगी। अनेक भारतवासी ऐसे लेखों को पढ़ कर स्वाधीनता आंदोलन में कूद पड़े होंगे। उन्होंने निडरतापूर्वक विदेशी शक्तियों का डट कर मुकाबला किया होगा।
उत्तर- इतिहासकार महादेव चिटनवीस से आज ज्ञात हुआ कि स्वतंत्रता के प्रथम संग्राम के सेनानी नाना साहब की पुत्री मैना को कानपुर के किले में जीवित जला कर भस्म कर दिया। मैना को अंगरेजी सेना के जनरल अउटरम ने नाना साहब के धराशायी महल के पास से बंदी बनाया था। छ: सितंबर को हॉउस आफ़ लाड्र्स में सर टामस की अध्यक्षता में नाना के परिवारजनों तथा मंबंधियों को मार डालने का क्रूरता भरा निर्णय लिया गया था। भीषण अग्नि में शांत भाव से जलती बालिका मैना को वहाँ उपस्थित लोगों ने देवी समझ कर प्रणाम किया।
(क) कोई दो खबरें किमी अखबार से काटकर अपनी कॉपी में चिपकाइए तथा कक्षा में पढ़ कर सुनाइए।
(ख) अपने आस-पास का किसी घटना का वर्णन रिपोर्ताज शैली में कीजिए।
उत्तर- इस प्रश्न का उत्तर छात्र स्वयं दें।
उत्तर-पिछले सप्ताह मेरी कक्षा का एक दिन के लिए पिकनिक ट्रिप गुप्ता सर झील पर लेकर गए थे। हम तीस बच्चे स्कूल की वैन में गए थे। हम बहुत प्रसन्न थे और आपने साथ खेलने और खाने का बहुत-सा सामान ले गए थे। वैन से उतरते ही हम सब झील के किनारे चले गए। झील में किनारे के पास ही एक सुंदर फूल लगा था जिसे संदीप ने तोड़ना चाहा। सब बच्चों ने उसे ऐसा न करने को कहा पर वह माना ही नहीं। वहाँ थोड़ी ढलान और फिसलन थी। जैसे ही उसने पाँव बढ़ाया वह फ़िसल गया और झील में जा गिरा। हम सब ज़ोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगे। हम में से किसी को भी तैरना नहीं आता था। संदीप गोते खा रहा था। पास ही भैंस चराने वाला एक लड़का अपनी भैंसों को चरा रहा था। हमारी चीख-पुकार सुन कर वह भागा हुआ आया। उसने कपड़ों समेत झील में छलांग लगा दी और डूबते संदीप को झील से बाहर खींच लाया। तब तक गुप्ता सर भी दूर से भागते हुए हमारे पास पहुँच गए थे। उन्होंने उस लड़के को शाबाशी दी और एक सौ रुपए ईनाम देने की बहुत कोशिश की पर उसने ईनाम नहीं लिया। हम सब बच्चों ने उसकी बहुत प्रशंसा की पर वह तो सिर नीचा कर चुपचाप बैठा रहा। उसकी बहादुरी के कारण ही संदीप दृबने से बच गया।
उत्तर- कानपूर में घटित हत्याकांड के बाद अंग्रेजी सैनिक दल बिठूर की ओर गया। बिठूर में स्थित नाना साहब का राजमहल अंग्रेजों द्वारा लूट लिया गया। लेकिन अंग्रेज अधिक नुकसान नहीं कर पाए।
इसके बाद अंग्रेजों ने तोप द्वारा नाना साहब के महल को उड़ा देना चाहा,तभी महल के बरामदे में एक सुंदर बालिका आकर खड़ी हो गई। यह देखकर अंग्रेजी सेना को हैरानी हुई क्योंकि महल को लूटते समय यह बालिका वहाँ दिखाई नहीं दी।
नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर
इस पोस्ट में हमने आपको नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया प्रश्न उत्तर Class 9 Hindi पाठ 5 pdf Class 9th: पाठ 5 – नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया Nana Saheb Ki Putri Devi Maina Ko Bhasm Kar Diya Gaya Question Answers कक्षा 9 नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया पाठ के प्रश्न उत्तर Class 9 Hindi Kshitiz Chapter 5 से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
NCERT Solutions for Class 9 Hindi Kshitij Bhag 1 क्षितिज भाग 1
गद्य – खंड
- Class 9 Hindi Chapter 1 दो बैलों की कथा
- Class 9 Hindi Chapter 2 ल्हासा की ओर
- Class 9 Hindi Chapter 3 उपभोक्तावाद की संस्कृति
- Class 9 Hindi Chapter 4 साँवले सपनों की याद
- Class 9 Hindi Chapter 5 नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया
- Class 9 Hindi Chapter 6 प्रेमचंद के फटे जूते
- Class 9 Hindi Chapter 7 मेरे बचपन के दिन
- Class 9 Hindi Chapter 8 एक कुत्ता और एक मैना
काव्य – खंड
- Class 9 Hindi Chapter 9 साखियाँ एवं सबद
- Class 9 Hindi Chapter 10 वाख
- Class 9 Hindi Chapter 11 सवैये
- Class 9 Hindi Chapter 12 कैदी और कोकिला
- Class 9 Hindi Chapter 13 ग्राम श्री
- Class 9 Hindi Chapter 14 चंद्र गहना से लौटती बेर
- Class 9 Hindi Chapter 15 मेघ आए
- Class 9 Hindi Chapter 16 यमराज की दिशा
- Class 9 Hindi Chapter 17 बच्चे काम पर जा रहे हैं
NCERT Solutions for Class 9 Hindi Kritika Bhag 1 कृतिका भाग 1
- Class 9 Hindi Chapter 1 इस जल प्रलय में
- Class 9 Hindi Chapter 2 मेरे संग की औरतें
- Class 9 Hindi Chapter 3 रीढ़ की हड्डी
- Class 9 Hindi Chapter 4 माटी वाली
- Class 9 Hindi Chapter 5 किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया