Class 9 Hindi Chapter 5 – नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया

Class 9 Hindi Chapter 5 – नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया

NCERT Solutions For Class 9 Hindi Kshitiz Chapter 5 नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया – आज हम आपको कक्षा 9 पाठ 1 नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया पाठ के प्रश्न-उत्तर (Nana Saheb Ki Putri Devi Maina Ko Bhasm Kar Diya Gaya Question Answer) के बारे में बताने जा रहे है । जो विद्यार्थी 9th कक्षा में पढ़ रहे है उनके लिए यह प्रश्न उत्तर बहुत उपयोगी है . यहाँ एनसीईआरटी कक्षा 9 क्षितिज भाग-1 हिंदी अध्याय 1 (नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया) का सलूशन दिया गया है. जिसकी मदद से आप अपनी परीक्षा में अछे अंक प्राप्त कर सकते है. इसलिए आप Class 9th Hindi Chapter 5 नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया के प्रश्न उत्तरों को ध्यान से पढिए ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे.

Class9
SubjectHindi
Bookक्षितिज
Chapter Number5
Chapter Nameनाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया

NCERT Solutions For Class 9 हिंदी (क्षितिज) Chapter 5 नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया

अभ्यास के प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न 1. बालिका मैना ने सेनापति ‘हे’ को कौन-कौन से तर्क देकर महल की रक्षा के लिए प्रेरित किया ?

उत्तर- मैना सेनापति ‘हे’ को कहती है कि जिन लोगों ने आपके विरुद्ध शस्त्र उठाए थे, दोषी तो वे लोग थे। इस जड़-पदार्थ मकान ने आपका कोई अपराध नहीं किया है, इसलिए इस मकान की रक्षा कीजिए। वह उन्हें अपने और उनकी पुत्री मेरी के साथ अपने प्रेम-संबंधों की याद दिलाती है और कहती है कि वह मेरी की मृत्यु से बहुत दु:खी हुई थी। उसने मेरी की यादगार के रूप में उस का एक पत्र भी संभाल कर रखा हुआ है। वह जनरल ‘हे’ को उनके घर आने-जाने तथा उसके परिवार से संबंधों की याद दिलाकर भी मकान की रक्षा के लिए प्रेरित करती है।

प्रश्न 2. मैना जड़ पदार्थ मकान क्यों बचाना चाहती थी और अंगरेज़ उसे नष्ट करना चाहते थे। क्यों ?

उत्तर- मैना जड़-पदार्थ मकान को इसलिए बचाना चाहती थी क्योंकि उस मकान ने अंगरेजों के विरुद्ध कोई अपराध नहीं किया था तथा यह मकान उसे बहुत प्रिय है। अंगरेज़ इस मकान को इसलिए नष्ट करना चाहते हैं क्योंकि वे नाना साहब को पकड़ नहीं सके हैं। वे नाना साहब से संबंधित प्रत्येक वस्तु को नष्ट कर देना चाहते हैं।

प्रश्न 3. सर टामस ‘हे’ के मैना पर दया भाव के क्या कारण रहे होंगे ?

उत्तर- सर टामस ‘हे’ ने जब मैना को पहचाना कि यह तो नाना साहब की पुत्री है तो उनके मन में इस छोटीसी बालिका के प्रति दया का भाव उत्पन्न हो गया। वे नाना साहब के घर आते-जाते रहते थे। उनके नाना साहब के घर के साथ पारिवारिक संबंध थे। मैना और उनकी पुत्री मेरी की परस्पर अच्छी मित्रता थी। वे मैना को भी मेरी के समान ही स्नेह करते थे। इन सब बातों को सोचकर उन्हें मैना पर दया आ गई थी और उन्होंने मैना को कहा था कि मैं तुम्हारी रक्षा का प्रयत्न करूंगा।

प्रश्न 4. मैना की अंतिम इच्छा थी कि वह उस प्रासाद के ढेर पर बैठकर जी भर कर रो ले लेकिन पाषाण हृदय वाले जनरल ने किस भय से उसकी इच्छा पूर्ण न होने दी ?

उत्तर- पाषाण हृदय वाले जनरल अउटरम ने मैना की अंतिम इच्छा कि वह उस प्रासाद पर बैठकर जी भरकर रोना चाहती है, इसलिए पूरी न होने दी क्योंकि उसे भय था कि कहीं वह भी नाना साहब की तरह भाग न जाए। पहले भी महल की तलाशी लेने पर उसे मैना कहीं नहीं मिली थी। इसलिए वह उसे फौरन हथकड़ी पहना दी थी।

प्रश्न 5. बालिका मैना के चरित्र की कौन-कौन सी विशेषताएँ आप अपनाना चाहेंगे और क्यों ?

उत्तर- मैना एक निडर, स्वाभिमानी, स्वदेश प्रेमी, स्पष्टवादी तथा भावुक बालिका है। इस के चरित्र की इन विशेषताओं को हम अपनाना चाहते हैं। इससे हमारा व्यक्तित्व निखरता है और हमें अपने देश के प्रति आत्म-बलिदान की प्रेरणा मिलती है। हम निडरतापूर्वक प्रत्येक स्थिति का सामना कर सकते हैं।

प्रश्न 6. टाइम्स पत्र ने 6 सितंबर को लिखा था ‘बड़े दुःख का विषय है कि भारत सरकार आज तक उस दुर्दात नाना साहब को नहीं पकड़ सकी।’आपकी दृष्टि में इस वाक्य में भारत सरकार’ से क्या आशय है ?

उत्तर- इस वाक्य में भारत सरकार से आशय भारत में तत्कालीन ब्रिटिश सरकार से है।

प्रश्न 7. स्वाधीनता आंदोलन को आगे बढ़ाने में इस प्रकार के लेखन की क्या भूमिका रही होगी ?

उत्तर- इस प्रकार के लेग्त्रों से स्वाधीनता आंदोलन में भाग लेने वालों को अपनी मातृभूमि को स्वतंत्र कराने के लिए आत्म-बलिदान देने की प्रेरणा प्राप्त हुई होगी। अनेक भारतवासी ऐसे लेखों को पढ़ कर स्वाधीनता आंदोलन में कूद पड़े होंगे। उन्होंने निडरतापूर्वक विदेशी शक्तियों का डट कर मुकाबला किया होगा।

प्रश्न 8. कल्पना कीजिए कि मैना के बलिदान की इस खबर को आपको रेडियो पर प्रस्तुत करना है। इन सूचनाओं के आधार पर आप एक रेडियो समाचार तैयार करें और कक्षा में भावपूर्ण शैली में पढ़ें।

उत्तर- इतिहासकार महादेव चिटनवीस से आज ज्ञात हुआ कि स्वतंत्रता के प्रथम संग्राम के सेनानी नाना साहब की पुत्री मैना को कानपुर के किले में जीवित जला कर भस्म कर दिया। मैना को अंगरेजी सेना के जनरल अउटरम ने नाना साहब के धराशायी महल के पास से बंदी बनाया था। छ: सितंबर को हॉउस आफ़ लाड्र्स में सर टामस की अध्यक्षता में नाना के परिवारजनों तथा मंबंधियों को मार डालने का क्रूरता भरा निर्णय लिया गया था। भीषण अग्नि में शांत भाव से जलती बालिका मैना को वहाँ उपस्थित लोगों ने देवी समझ कर प्रणाम किया।

प्रश्न 9. इस पाठ में रिपोर्ताज के प्रारंभिक रूप की झलक मिलती है लेकिन आज अखबारों में अधिकांश खबरें रिपोर्ताज की शैली में लिखी जाती हैं।
(क) कोई दो खबरें किमी अखबार से काटकर अपनी कॉपी में चिपकाइए तथा कक्षा में पढ़ कर सुनाइए।
(ख) अपने आस-पास का किसी घटना का वर्णन रिपोर्ताज शैली में कीजिए।

उत्तर- इस प्रश्न का उत्तर छात्र स्वयं दें।

प्रश्न 10. आप किसी ऐसे बालक/बालिका के बारे में एक अनुच्छेद लिखिए जिसने कोई बहादुरी का काम किया हो।

उत्तर-पिछले सप्ताह मेरी कक्षा का एक दिन के लिए पिकनिक ट्रिप गुप्ता सर झील पर लेकर गए थे। हम तीस बच्चे स्कूल की वैन में गए थे। हम बहुत प्रसन्न थे और आपने साथ खेलने और खाने का बहुत-सा सामान ले गए थे। वैन से उतरते ही हम सब झील के किनारे चले गए। झील में किनारे के पास ही एक सुंदर फूल लगा था जिसे संदीप ने तोड़ना चाहा। सब बच्चों ने उसे ऐसा न करने को कहा पर वह माना ही नहीं। वहाँ थोड़ी ढलान और फिसलन थी। जैसे ही उसने पाँव बढ़ाया वह फ़िसल गया और झील में जा गिरा। हम सब ज़ोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगे। हम में से किसी को भी तैरना नहीं आता था। संदीप गोते खा रहा था। पास ही भैंस चराने वाला एक लड़का अपनी भैंसों को चरा रहा था। हमारी चीख-पुकार सुन कर वह भागा हुआ आया। उसने कपड़ों समेत झील में छलांग लगा दी और डूबते संदीप को झील से बाहर खींच लाया। तब तक गुप्ता सर भी दूर से भागते हुए हमारे पास पहुँच गए थे। उन्होंने उस लड़के को शाबाशी दी और एक सौ रुपए ईनाम देने की बहुत कोशिश की पर उसने ईनाम नहीं लिया। हम सब बच्चों ने उसकी बहुत प्रशंसा की पर वह तो सिर नीचा कर चुपचाप बैठा रहा। उसकी बहादुरी के कारण ही संदीप दृबने से बच गया।

प्रश्न 11. भाषा और वर्तनी का स्वरूप बदलता रहता है। इसी पाठ में हिंदी गद्य का प्रारंभिक रूप व्यक्त हुआ है जो लगभग 75-80 वर्ष पहले था। इस पाठ के किसी पसंदीदा अनुच्छेद को वर्तमान मानक हिंदी रूप में लिखिए। |

उत्तर- कानपूर में घटित हत्याकांड के बाद अंग्रेजी सैनिक दल बिठूर की ओर गया। बिठूर में स्थित नाना साहब का राजमहल अंग्रेजों द्वारा लूट लिया गया। लेकिन अंग्रेज अधिक नुकसान नहीं कर पाए।
इसके बाद अंग्रेजों ने तोप द्वारा नाना साहब के महल को उड़ा देना चाहा,तभी महल के बरामदे में एक सुंदर बालिका आकर खड़ी हो गई। यह देखकर अंग्रेजी सेना को हैरानी हुई क्योंकि महल को लूटते समय यह बालिका वहाँ दिखाई नहीं दी।

नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

इस पोस्ट में हमने आपको नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया प्रश्न उत्तर Class 9 Hindi पाठ 5 pdf Class 9th: पाठ 5 – नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया Nana Saheb Ki Putri Devi Maina Ko Bhasm Kar Diya Gaya Question Answers कक्षा 9 नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया पाठ के प्रश्न उत्तर Class 9 Hindi Kshitiz Chapter 5 से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

NCERT Solutions for Class 9 Hindi Kshitij Bhag 1 क्षितिज भाग 1

गद्य – खंड

काव्य – खंड

NCERT Solutions for Class 9 Hindi Kritika Bhag 1 कृतिका भाग 1

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top