राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय खेल से संबंधित प्रश्न उत्तर

राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय खेल से संबंधित प्रश्न उत्तर

National and International Sports Related Question Answer – राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय के बारे में हमे स्कूल से ही पढ़ाया जाता है ,बहुत से लोगो को इसके बारे में पता ही नहीं और इसके बारे परीक्षाओं में अक्सर पूछा जाता है .इसलिए विद्यार्थी को राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय धर्म से संबंधित जानकारी होनी चाहिए. राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय के बारे में जानकारी हमारे सामान्य ज्ञान के लिए भी आवश्यक है और परीक्षा में इससे संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए जो उम्मीदवार राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय खेल से संबंधित प्रश्न ढूढ़ रहे है ,उन सभी के लिए इस पोस्ट में राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रश्न उत्तर sports related questions and answers से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करें ,यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे

किस रोमन सम्राट् ने प्राचीन ओलम्पिक खेलों पर रोक लगाई थी?
(A) थियोडोसियस ने
(B) पैल्पोस ने
(C) सिकंदर ने
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
थियोडोसियस ने
प्राचीन ओलम्पिक खेल बन्द कर दिए गए थे
(A) 393 ईस्वी में
(B) 776 ईस्वी में
(C) 794 ईस्वी में
(D) 367 ईस्वी में
Answer
393 ईस्वी में
भारत ने ओलम्पिक खेलों में सर्वप्रथम कब भाग लिया?
(A) सन् 1900 में
(B) सन् 1920 में
(C) सन् 1924 में
(D) सन् 1928 में
Answer
सन् 1900 में
अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (IOC) का मुख्यालय किस देश में स्थित है?
(A) अमेरिका में
(B) फ्राँस में
(C) स्विट्ज़रलैण्ड में
(D) इंग्लैण्ड में
Answer
स्विट्ज़रलैण्ड में
शीतकालीन ओलम्पिक खेलें कब शुरू हुईं?
(A) सन् 1920 में
(B) सन् 1924 में
(C) सन् 1928 में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
सन् 1924 में
प्रथम आधुनिक ओलम्पिक कब प्रारम्भ हुए थे?
(A) सन् 1896 में
(B) सन् 2000 में
(C) सन् 1900 में
(D) सन् 1996 में
Answer
सन् 1896 में
भारत में ओलम्पिक खेलों का आयोजन कितनी बार हुआ?
(A) दो बार
(B) चार बार
(C) एक बार
(D) एक बार भी नहीं
Answer
एक बार भी नहीं
ओलम्पिक ध्वज का रंग है
(A) सफेद
(B) हरा
(C) पीला
(D) नीला
Answer
सफेद
ओलम्पिक मॉटो ‘Citius-Altius-Fortius’ का अर्थ है
(A) Faster-Higher-Stronger
(B) Higher-Stronger-Faster
(C) Stronger-Faster-Higher
(D) Faster-Stronger-Higher
Answer
Faster-Higher-Stronger
आधुनिक ओलम्पिक खेलों को पुनः आरंभ करवाने का श्रेय किसे जाता है?
(A) पैल्पोस को
(B) थियोडोसियस को
(C) बैरन पियरे डी कोबर्टिन को
(D) यूनान की जनता को
Answer
बैरन पियरे डी कोबर्टिन को
प्रथम आधुनिक ओलम्कि खेलों का आयोजन कहाँ किया गया?
(A) सेंट लूइस में
(B) एथेंस में
(C) एम्सटर्डम में
(D) लंदन में
Answer
एथेंस में
ओलम्पिक ध्वज के पाँच वलय (Rings) प्रतीक हैं
(A) पाँच नदियों के
(B) पाँच महाद्वीपों के
(C) पाँच महासागरों के
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
पाँच महाद्वीपों के
भारत की हॉकी टीम ने अभी तक ओलम्पिक खेलों में कितनी बार स्वर्ण पदक जाता?
(A) तीन बार
(B) चार बार
(C) पाँच बार
(D) आठ बार
Answer
आठ बार
बैरन पियरे डी कोबर्टिन का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) रूस में
(B) फ्राँस में
(C) इंग्लैण्ड में
(D) अमेरिका में
Answer
फ्रांस में
सन् 2016 के ओलम्पिक खेल कहाँ पर आयोजित हुए?
(A) लंदन में
(B) पेरिस में
(C) रियो डी जेनेरियो में
(D) टोकियो में
Answer
रियो डी जेनेरियो में
ओलम्पिक ध्वज किस वर्ष प्रथम बार फहराया गया?
(A) सन् 1912 में
(B) सन् 1908 में
(C) सन् 1920 में
(D) सन् 1924 में
Answer
सन् 1920 में
ओलम्पिक खेलों में कबूतर छोड़ना कब बंद किया गया?
(A) सन् 1936 में
(B) सन् 1996 में
(C) सन् 1976 में
(D) सन् 1986 में
Answer
सन् 1996 में
आधुनिक ओलम्पिक का जन्मदाता किसे कहा जाता है?
(A) कोबर्टिन
(B) जैक्विस रोगे
(C) समारांच
(D) जी०डी०सोंधी
Answer
कोबर्टिन
आधुनिक ओलम्पिक खेल कितने वर्षों के अंतराल के बाद आरंभ हुए?
(A) लगभग 1500 वर्षों के
(B) लगभग 1520 वर्षों के
(C) लगभग 1503 वर्षों के
(D) लगभग 1628 वर्षों के
Answer
लगभग 1503 वर्षों के
2020 के ओलम्पिक खेल कहाँ पर आयोजित होंगे?
(A) लंदन
(B) टोकियो
(C) पेरिस
(D) रियो डी जेनेरो
Answer
टोकियो
भारतीय ओलम्पिक एसोसिएशन की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) सन् 1926 में
[B.S.E.H. 2011
(B) सन् 1927 में
(C) सन् 1928 में
(D) सन् 1929 में
Answer
सन् 1927 में
ओलम्पिक ध्वज में काले रंग का चक्र किस महाद्वीप का प्रतिनिधित्व करता है?
(A) अफ्रीका महाद्वीप का
(B) यूरोप महाद्वीप का
(C) ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप का
(D) एशिया महाद्वीप का
Answer
अफ्रीका महाद्वीप का
ओलम्पिक खेलों का प्रारंभिक प्रतीक है
(A) ओलम्पिक मशाल
(B) ओलम्पिक ध्वज
(C) ओलम्पिक शपथ
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
ओलम्पिक मशाल
ओलम्पिक झण्डे में कितने छल्ले होते हैं?
(A) पाँच
(B) तीन
(C) चार
(D) छः
Answer
पाँच
एशियाई खेल संघ के प्रथम अध्यक्ष थे
(A) बैरन पियरे डी कोबर्टिन
(B) दोराबजी टाटा
(C) जी०डी० सोंधी
(D) कुंवर यादवेंद्र सिंह
Answer
जी०डी० सोंधी
प्रथम एशियाई खेल कब आयोजित किए गए थे?
(A) सन् 1954 में
(B) सन् 1953 में
(C) सन् 1957 में
(D) सन् 1951 में
Answer
सन् 1951 में
भारत में दूसरी बार एशियाई खेलों का आयोजन कब हुआ?
(A) सन् 1982 में
(B) सन् 1990 में
(C) सन् 1994 में
(D) सन् 1998 में
Answer
सन् 1982 में
एशियाई खेलों का भारत में कितनी बार आयोजन किया गया?
(A) चार बार
(B) तीन बार
(C) दो बार
(D) पाँच बार
Answer
दो बार
सुब्रोटो मुखर्जी कप किस खेल से संबंधित है?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) फुटबॉल
(D) बास्केटबॉल
Answer
फुटबॉल
एशियाई खेलों के झण्डे की पृष्ठभूमि किस रंग की है?
(A) सफेद
(B) लाल
(C) हरा
(D) पीला
Answer
सफेद
19वें एशियाई खेलों ( 2022 ) का आयोजन किस देश में होगा?
(A) भारत
(B) चीन
(C) जापान
(D) दक्षिण कोरिया
Answer
चीन
अब तक कितने एशियाई खेलों का आयोजन हुआ?
(A) 16
(B) 17
(C) 18
(D) 20
Answer
18
निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय कप/ट्रॉफी नहीं है?
(A) रणजी ट्रॉफी
(B) डूरंड कप
(C) सुब्रोटो कप
(D) यूरो कप
Answer
यूरो कप
रणजी ट्रॉफी प्रतियोगिता का नाम किसके नाम पर पड़ा?
(A) महाराजा पटियाला के नाम पर
(B) महाराजा रणजीत सिंह के नाम पर
(C) महाराजा पटौदी के नाम पर
(D) कूच बिहार के महाराजा संतोष जी के नाम पर
Answer
महाराजा रणजीत सिंह के नाम पर
संतोष ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है?
(A) फुटबॉल
(B) हॉकी
(C) क्रिकेट
(D) बास्केटबॉल
Answer
फुटबॉल
रियो ओलम्पिक खेलों ( 2016 ) में भारत पदक तालिका में किस स्थान पर रहा?
(A) 51वें
(B) 57वें
(C) 61वें
(D) 67वें
Answer
67वें

इस पोस्ट में आपको राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों के प्रश्न उत्तर खेल से संबंधित प्रश्न उत्तर खेलों पर आधारित सामान्य ज्ञान क्विज आधारित प्रश्न और उत्तर राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय खेल के प्रश्न उत्तर Sports GK Questions sports related questions and answers National and International Sports Related Question से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top