NCERT Solutions Class 6 Hindi Bal Ram Katha Chapter 6 – दंडक वन में दस वर्ष

NCERT Solutions Class 6 Hindi Bal Ram Katha Chapter 6 – दंडक वन में दस वर्ष

NCERT Solutions Class 6 Hindi Bal Ram Katha Chapter 6 दंडक वन में दस वर्ष – आज हम आपको कक्षा 6 पाठ 6 दंडक वन में दस वर्ष के प्रश्न-उत्तर (Dandak Van Me Das Varsh Question Answer) के बारे में बताने जा रहे है । जो विद्यार्थी 6th कक्षा में पढ़ रहे है उनके लिए यह प्रश्न उत्तर बहुत उपयोगी है . यहाँएनसीईआरटी कक्षा 6 हिंदी अध्याय 6 (दंडक वन में दस वर्ष )का सलूशन दिया गया है. जिसकी मदद से आप अपनी परीक्षा में अछे अंक प्राप्त कर सकते है. इसलिए आपClass 6th Hindi Chapter 6 दंडक वन में दस वर्ष के प्रश्न उत्तरों को ध्यान से पढिए ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे.

Class6
SubjectHindi
Bookबाल रामकथा
Chapter Number6
Chapter Nameदंडक वन में दस वर्ष

NCERT Solutions For Class 6 हिंदी (बाल रामकथा) Chapter 6 दंडक वन में दस वर्ष

अभ्यास एवं अन्य परीक्षोपयोगी प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1. लक्ष्मण ने शूर्पणखा के नाक-कान काट दिए। क्या ऐसा करना उचित था? अपने उत्तर का कारण बताओ।

उत्तर- शूर्पणखा रावण की बहन थी। उसने अपनी मायावी शक्ति के द्वारा अपना रूप-सौंदर्य बदल लिया था। अपने सौंदर्य पर घमंड होने के कारण ही वह राम-लक्ष्मण को मोहित कर रही थी। लक्ष्मण ने शूर्पणखा के नाक-कान तब काटे जब उसने सीता पर झपट्टा मारा। अपनी भाभी की रक्षा हेतु लक्ष्मण ने तलवार चलाई थी, जोकि उचित था।

प्रश्न 2. सीता बिना बात के राक्षसों के वध के पक्ष में नहीं थी जबकि राम राक्षसों के विनाश को ठीक समझते थे। तुम किससे सहमत हो-राम से या सीता से? कारण बताते हुए

उत्तर- वन में रहने वाले राक्षस ऋषि-मुनियों को बिना किस कारण के सताते रहते थे। दंडक वन में क्षरभंग मुनि ने तो राम को उन मुनियों की हड्डियों के ढेर दिखाए, जिन्हें राक्षसों ने मारा था। खर-दूषण जैसे कई राक्षसों ने राम एवं लक्ष्मण से युद्ध भी किया। राक्षसों की कहानियों को सुनकर राम ने उनका विनाश करना ही उचित समझा। हम राम के इस विचार से पूर्णतया सहमत हैं क्योंकि ऋषि-मुनियों के कार्य में अकारण बाधा उत्पन्न करना सर्वथा अनुचित था।

प्रश्न 3. तुमने ‘जंगल और जनकपुर’ तथा ‘दंडक वन में दस वर्ष’ में राक्षसों द्वारा मुनियों को परेशान करने की बात पढ़ी। राक्षस ऐसा क्यों करते थे? क्या यह संभव नहीं था कि दोनों शांतिपूर्वक वन में रहते? कारण बताते हुए उत्तर दो।

उत्तर- राक्षस मुनियों को इसलिए परेशान करते थे क्योंकि दोनों के स्वभाव में अंतर था। राक्षस तापसी प्रवृत्ति के थे, जबकि मुनि सात्विक प्रवृत्ति के। तामसिक का सात्विक प्रवृत्ति से मेल कैसे हो सकता है? इतिहास साक्षी है कि एक म्यान में दो तलवारें नहीं समा सकती अर्थात एक राज्य दो राजाओं के अधीन नहीं हो सकता। जंगल में या तो मुनिजन रह सकते थे या राक्षस। यही कारण था कि राक्षस एवं मुनि एक-साथ वन में शांतिपूर्वक नहीं रह सकते थे।

प्रश्न 4. राम ने चित्रकूट से कहाँ के लिए प्रस्थान किया?

उत्तर- राम ने चित्रकूट से दंडक वन के लिए प्रस्थान किया।

प्रश्न 5. जटायु ने राम-लक्ष्मण से क्या कहा?

उत्तर- जटायु ने राम-लक्ष्मण से कहा, “हे राजकुमारो! मुझसे डरो मत। मैं तुम्हारे पिता का मित्र हूँ। वन में तुम्हारी सहायता करूँगा। आप दोनों बाहर जाएँगे तो मैं सीता की रक्षा करूँगा।”

प्रश्न 6. पंचवटी का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए।

उत्तर- पंचवटी में लक्ष्मण ने बहुत सुंदर कुटिया बनाई। मिट्टी की दीवारें खड़ी थीं। बाँस के खंभे लगाए। कुश और पत्तों से छप्पर डाला। कुटिया ने उस मनोरम पंचवटी को और सुंदर बना दिया। कुटी के आस-पास पुष्पलताएँ थीं। वहाँ हिरण घूमते रहते एवं मोर नाचते थे।

प्रश्न 7. शूर्पणखा ने राम से क्या कहा?

उत्तर- शूर्पणखा ने राम से कहा, ‘हे महाराज! मैं तुम्हें नहीं जानती। परंतु तुमसे विवाह करना चाहती हूँ। तुम मेरी इच्छा पूरी करो। मुझे अपनी पत्नी स्वीकार करो।’

प्रश्न 8. अकंपन ने राम के बारे में रावण से क्या कहा?

उत्तर- अकंपन ने रावण से कहा, “राम कुशल योद्धा हैं। उनके पास विलक्षण शक्तियाँ हैं। उन्हें कोई नहीं मार सकता। इसका एक ही उपाय है, सीता का अपहरण। इससे उनके प्राण स्वयं ही निकल जाएँगे।” –

प्रश्न 9. सीता के अपहरण के लिए रावण ने किसकी सहायता ली?

उत्तर- सीता के अपहरण के लिए रावण ने मारीच की सहायता ली जोकि ताड़का का पुत्र था।

दंडक वन में दस वर्ष पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

प्रश्न 1. दंडक वन में राम ने कितने वर्ष बिताए थे? .

(A) 5 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 8 वर्ष
उत्तर – 10 वर्ष

प्रश्न 2. चित्रकूट अयोध्या से कितने दिन की दूरी पर था?

(A) 2 दिन
(B) 6 दिन …
(C) 4 दिन
(D) 1 दिन
उत्तर – 4 दिन

प्रश्न 3. वनवास के प्रारंभ के दिनों में राम ने अपनी पर्णकुटी कहाँ पर बनाई थी?

(A) चित्रकूट में
(B) दंडक वन में _
(C) शृंगवेरपुर में
(D) पंचवटी में
उत्तर – चित्रकूट में

प्रश्न 4. राम तथा लक्ष्मण किस मुनि से विदा लेकर दंडक वन की ओर चले?

(A) वशिष्ठ से
(B) अत्रि से
(C) अगस्त्य से
(D) क्षरभंग से
उत्तर – अत्रि से

प्रश्न 5. क्षरभंग मुनि का आश्रम कहाँ पर था?

(A) दंडक वन में
(B) पंचवटी में
(C) चित्रकूट में
(D) नासिक में
उत्तर – दंडक वन में

प्रश्न 6. सुतीक्ष्ण मुनि ने राम को किससे भेंट करने की सलाह दी? ।

(A) अगस्त्य ऋषि से
(B) शूर्पणखा से
(C) जटायु से
(D) खर-दूषण से
उत्तर – अगस्त्य ऋषि से

प्रश्न 7. पंचवटी के मार्ग में राम को कौन मिला?

(A) जटायु
(B) खर
(C) सम्पाती
(D) दूषण
उत्तर – जटायु

प्रश्न 8. शूर्पणखा ने ‘रूपराज’ किसे कहा?

(A) लक्ष्मण को
(B) रावण को
(C) राम को
(D) दुषण को
उत्तर – राम को

प्रश्न 9. रावण और कुंभकर्ण की बहन कौन थी?

(A) ताड़का
(B) सीता
(C) शूर्पणखा
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – शूर्पणखा

प्रश्न 10. शूर्पणखा के नाक-कान किसने काटे थे? . ___

(A) राम ने
(B) लक्ष्मण ने
(C) खर ने
(D) दूषण ने
उत्तर – लक्ष्मण ने

प्रश्न 11. क्रोध में आकर सीता पर झपट्टा किसने मारा था?

(A) खर ने
(B) जटायु ने
(C) दूषण ने
(D) शूर्पणखा ने
उत्तर – शूर्पणखा ने

प्रश्न 12. खर-दूषण शूर्पणखा के कैसे भाई थे?

(A) सगे
(B) चचेरे
(C) सौतेले
(D) ममेरे
उत्तर – सौतेले

प्रश्न 13. राम एवं खर-दूषण के युद्ध की सूचना रावण को सबसे पहले किसने दी थी?

(A) अकंपन ने
(B) खर ने
(C) शूर्पणखा ने
(D) दूषण ने
उत्तर – अकंपन ने

प्रश्न 14. जब रावण सीता-हरण के लिए जा रहा था, तो रास्ते में उसकी भेंट किससे हुई?

(A) · शूर्पणखा से
(B) अकंपन से
(C) मारीच से
(D) जटायु से
उत्तर – मारीच से

प्रश्न 15. सीता की प्रसन्नता के लिए राम किसके पीछे चल दिए? ।

(A) रावण के
(B) खर के
(C) हिरण के
(D) दूषण के
उत्तर – हिरण के

इस पोस्ट में हमने आपको dandak van mein dus varsh prashan uttar Class 6 Hindi Bal Ram Katha Chapter 6 दंडक वन में दस वर्ष MCQ दंडक वन में दस वर्ष प्रश्न उत्तर दंडक वन में 10 वर्ष question answer Class 6 Hindi Bal Ram Katha Chapter 6 Dandak Van mein das varash दंडक वन में दस वर्ष PDF दंडक वन में दस वर्ष पाठ का सारांश से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top