50+ Mahabharat Question Answer in Hindi
50+ महाभारत से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – आज हम आप के लिए MahabharatQuestion Quiz in Hindi में लेकर आयें है। जो कि सभी One Day Exams के लिए अत्यन्त उपयोगी साबित होगी। जैसा किआप सभी जानते है। One Day Exams के लिए Mahabharat Question का एक अपना महत्वपूर्ण स्थान है। इन्ही सभी को देखते हुए हम आपके लिए MahabharatQuestion In Hindi कि एक test series तैयार की है। जिससे कि इस Test Series Questions के माध्यम से हम आपको कुछ अंक दिलाने में मदद कर सकें।
उस सर्प का क्या नाम था जिसने महाभारत युद्ध में कर्ण से कहा था कि तुम मुझे अपने धनुष पर चढ़ाकर अर्जुन पर प्रक्षेप करो तो मैं अर्जुन को मार डालूँगा?
(A) अश्वसेन
(B) तक्षक
(C) कालिय
(D) वासुकि
महाभारत युद्ध में कुल कितने प्रकार के व्यहों की रचना की गई थी?
(A) 15
(B) 17
(C) १
(D) 21
उस सर्प के रूप में कौन था जिसने वनवास के समय भीमसेन को अपने आहार हेतु जकड़ लिया था?
(A) राजा नहुष
(B) राजा हरिश्चंद्र
(C) एक यक्ष
(D) महर्षि वसिष्ठ
‘गिरनार’ किस पर्वत का नाम था?
(A) गंधमादन
(B) कैलास
(C) रैवतक
(D) मंदराचल
इंद्रप्रस्थ के निर्माण के पश्चात् युधिष्ठिर ने जो यज्ञ किया था उसका क्या नाम था?
(A) अश्वमेध
(B) वैष्णव
(C) राजसूय
(D) नाग
कर्ण के उस पिता का क्या नाम था, जिसने उसका बाल्यावस्था में पालन-पोषण किया था?
(A) संजय
(B) अधिरथ
(C) सोमक
(D) वसुषेण
कुरुक्षेत्र से उत्तर-पूर्व में स्थित वह कौन सा स्थान था, जहाँ का राजा सेनाबिंदु था?
(A) ज्योतिष्मंत
(B) देवप्रस्थ
(C) विदर्भ
(D) कंबोज
युधिष्ठिर के राजसूय यज्ञ के समय अर्जुन ने ब्राह्मणों को कितने बैल दान किए थे?
(A) 500
(B) 511
(C) 1,000
(D) 1,700
‘रुको युधिष्ठिर! मेरे प्रश्नों के उत्तर दिए बिना यदि तुम सरोवर के जल को हाथ लगाओगे तो तुम्हारी भी वही स्थिति होगी, जो तुम्हारे भाइयों की हुई है।’ यह चेतावनी युधिष्ठिर को किसने दी थी?
(A) चित्ररथ गंधर्व
(B) यक्ष
(C) इंद्र
(D) नहुष
उस अश्व का क्या नाम था, जो समुद्र-मंथन से निकला था?
(A) उच्चैःश्रवा
(B) शैब्य
(C) बलाहक
(D) मेघपुष्प
वह कौन योद्धा था, जो महाभारत युद्ध में सारथि भी बना था और सेनापति भी?
(A) अश्वत्थामा
(B) श्रीकृष्ण
(C) कर्ण
(D) शल्य
मुनि धौम्य का आश्रम कहाँ पर था?
(A) वारणावत में
(B) उपप्लव्य में
(C) उत्कोचक तीर्थ में
(D) उशीरबीज पर्वत पर
राजा परीक्षित् की मृत्यु जिस सर्प के डसने से हुई थी उसका क्या नाम था?
(A) अश्वसेन
(B) तक्षक
(C) आस्तीक
(D) कालिय
वह कौन था, जो जनमा तो स्त्री रूप में था, किंतु एक यक्ष की कृपा से जिसने पुरुषत्व प्राप्त किया था?
(A) वृहन्नला
(B) अश्वत्थामा
(C) शिखंडी
(D) उत्तर कुमार
श्रीकृष्ण का एक नाम ‘रणछोड़’ कैसे पड़ा?
(A) जरासंध के साथ युद्ध न कर रणभूमि छोड़कर द्वारका चले जाने के कारण
(B) महाभारत युद्ध में न लड़ने के कारण
(C) कालयवन से युद्ध न करने के कारण
(D) शिशुपाल का वध राजसभा में करने के कारण
Answer
जरासंध के साथ युद्ध न कर रणभूमि छोड़कर द्वारका चले जाने के कारण
महाप्रस्थान यात्रा के समय द्रौपदी सहित अन्य चार पांडवों का प्राणांत किस स्थान पर हुआ था?
(A) महेंद्र पर्वत
(B) गिरिवन
(C) हिमालय पर्वत
(D) मणिपुर
धृष्टद्युम्न के पिता का क्या नाम था?
(A) द्रुपद
(B) अग्निवेश्य
(C) पृषत
(D) याज
अंबा, अंबिका, अंबालिक—ये तीन कहाँ की राजकुमारियाँ थीं?
(A) काशी
(B) मथुरा
(C) गांधार
(D) हस्तिनापुर
महाभारत युद्ध में किसने अपनी योग विद्या के बल पर सूर्यास्त कर दिया था?
(A) श्रीकृष्ण
(B) भीष्म
(C) द्रोण
(D) अर्जुन
पूरु के पिता का क्या नाम था?
(A) युवनाश्व
(B) विश्वावसु
(C) ययाति
(D) गाधि
वेदव्यास की माता का क्या नाम था?
(A) सत्यवती
(B) गंगा
(C) सुनंदा
(D) देवयानी
कर्ण के पिता कौन थे?
(A) पांडु
(B) सूर्य
(C) इंद्र
(D) वसुदेव
कौरवों की ओर से लड़नेवाला योद्धा भगदत्त किस देश का था?
(A) प्राग्ज्योतिषपुर
(B) मद्र देश
(C) मत्स्य देश
(D) गांधार
श्रीकृष्ण की नारायणी सेना के सैनिकों की कुल कितनी संख्या थी?
(A) 1,00,00,00,000
(B) 20,00,00,000
(C) 10,00,00,000
(D) 60,00,00,000
श्रीकृष्ण ने अर्जुन को अपना विराट रूप कहाँ दिखलाया था?
(A) कुरुक्षेत्र युद्धस्थल में
(B) उपप्लव्य में
(C) पंचाल में
(D) द्वारका में
Answer
कुरुक्षेत्र युद्धस्थल में
युधिष्ठिर द्वारा द्यूतक्रीड़ा में हार जाने पर द्यूतसभा में द्रौपदी को केश पकड़कर कौन लाया था?
(A) दुर्योधन
(B) प्रातिकामी
(C) कर्ण
(D) दुःशासन
द्रौपदी के पिता कौन थे?
(A) याज
(B) उपयाज
(C) द्रुपद
(D) वसुदेव
भीम के पिता इनमें से कौन थे?
(A) वायुदेव
(B) इंद्र
(C) सूर्य
(D) अश्विनीकुमार
शिखंडी का पिता कौन था?
(A) पृषत
(B) दुरपद
(C) विश्वावसु
(D) स्थूणाकर्ण
‘कृष्ण द्वैपायन’ किसका नाम था?
(A) श्रीकृष्ण
(B) वसुदेव
(C) वेदव्यास
(D) बलराम
बृहंत, जिसने अर्जुन की दिग्विजय यात्रा में उससे घोर युद्ध किया था, कहाँ का राजा था?
(A) प्राग्ज्योतिषपुर
(B) उलूक देश
(C) आनर्त
(D) कुलिंद
उस स्वर्णमय सिंहासन का क्या नाम था, जो श्रीकृष्ण के लिए हस्तिनापुर की राजसभा में रखा गया था, जब वे पांडवों का दूत बनकर संधिवार्ता के लिए आए थे?
(A) जयंत
(B) विजय
(C) सर्वतोभद्र
(D) ईश
प्रस्वापनास्त्र का आविष्कार किसने किया था?
(A) ब्रह्मा
(B) विश्वकर्मा
(C) परशुराम
(D) इंद्र
श्रीकृष्ण के सारथि का क्या नाम था?
(A) दारुक
(B) वृषकेतु
(C) वृषण
(D) नील
कौरवों द्वारा पांडवों को जिस लाक्षागृह में जलाकर मार डालने का षड्यंत्र रचा गया था, उसका क्या नाम था?
(A) शुभम्
(B) भारत
(C) श्रेयस्
(D) भास्कर
श्रीकृष्ण ने शिशुपाल के कितने अपराध क्षमा करने का वचन उसकी माँ को दिया था?
(A) 1,000
(B) 100
(C) 121
(D) 111
एक ब्रह्मास्त्र को दूसरे ब्रह्मास्त्र का प्रयोग कर दबा देने से कितने वर्षों तक वर्षा नहीं होती थी?
(A) 10
(B) 12
(C) 20
(D) 25
निम्न में से कौन था, जो तीन नेत्र और चार भुजाओं के साथ जनमा था?
(A) अश्वत्थामा
(B) धृष्टद्युम्न
(C) जरासंध
(D) शिशुपाल
वह कौन सा तीर्थस्थल था जहाँ स्नान करने से मनुष्य को एक सहस्र गोदान करने का पुण्य प्राप्त होता था?
(A) समंतपंचक तीर्थ
(B) हरिद्वार
(C) सर्वदेवतीर्थ
(D) प्रयाग
श्रीकृष्ण के प्रसिद्ध शंख पाञ्चजन्य का नाम ‘पाञ्चजन्य’ क्यों था?
(A) पाँच जनों द्वारा मिलकर बनाए जाने के कारण
(B) पंचजन नामक दानव की हड्डियों से बना था, इस कारण
(C) पंचाग्नि में तपाए जाने के कारण
(D) पंचाल देश से प्राप्त हुआ था, इस कारण
Answer
पंचजन नामक दानव की हड्डियों से बना था, इस कारण
रैवतक पर्वत कहाँ पर स्थित था?
(A) प्राग्ज्योतिषपुर के निकट
(B) द्वारका के निकट
(C) पंचाल के निकट
(D) मथुरा के निकट
मगध देश की राजधानी कहाँ थी?
(A) क्रथकैशिक
(B) कुंडिन
(C) उज्जैन
(D) गिरिव्रज
कर्ण ने महाभारत युद्ध में अपने सेनापतित्व के प्रथम दिन जिस व्यूह की रचना की थी, उसका क्या नाम था?
(A) मकर
(B) शकट
(C) क्रौंच
(D) सर्वतोभद्र
राक्षसों के कुल कितने भेद माने गए हैं?
(A)5
(B) 3
(C)7
(D) 11
कुरुवंश की वह कौन रानी थी, जो—दोनों आँखों के होते हुए विवाह के पश्चात् सदैव अपनी आँखों पर पट्टी बाँधे रहती थी?
(A) अंबिका
(B) सत्यवती
(C) अंबालिका
(D) गांधारी
पितामह भीष्म महाभारत युद्ध में पांडवों के विरुद्ध कुल कितने दिन तक लड़े थे?
(A) 10
(B) 16
(C) 5
(D) 13
जनमेजय की माता का क्या नाम था?
(A) माद्रवती
(B) देविका
(C) पृथा
(D) सुष्यशा
पांडवों ने खांडव वन जलाकर वहाँ कौन सा नगर बसाया था?
(A) इंद्रप्रस्थ
(B) खांडवप्रस्थ
(C) हस्तिनापुर
(D) द्वारका
उस शक्ति का नाम बताइए, जिसे चलाकर कर्ण ने घटोत्कच को मृत्यु की नींद सुला दिया था?
(A) विध्वंशक
(B) वैजयंती
(C) सुषुप्ता
(D) अशनि
‘संकर्षण’ किसका नाम था?
(A) कर्ण
(B) दुर्योधन
(C) बलराम
(D) भीष्म पितामह
इस पोस्ट में आपको Mahabharat GK Quiz Questions 50+ TOP Mahabharat Quiz Questions and Answer महाभारत प्रश्नोत्तरी pdf महाभारत से संबंधित 50 बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न 50 Question and Answers in Hindi महाभारत के प्रश्न उत्तर महाभारत प्रश्न उत्तर Mahabharat Gk Questions Answers महाभारत से जुड़े प्रश्न उत्तर Mahabharat question and answer Mahabharat GK से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.