10th Class Physics Objective Question in Hindi

10th Class Physics Objective Question in Hindi

कक्षा 10 भौतिक विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – हर साल लाख विद्यार्थी 10th Class पढाई करते हैं ,लेकिनहर साल बहुत से विद्यार्थियों के अच्छे अंक नहीं आते हैं जिसके कारण उनकी 10th Class अच्छे अंको से पास नहीं होती, तो जो विद्यार्थी कक्षा 10 भौतिक विज्ञान की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहता है . उन सभी विद्यार्थियों के लिए इस पोस्ट में भौतिक विज्ञान कक्षा 10 से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं जिन्हें याद करके आप 10th Class Physics पेपर की तैयारी कर सकते हैं.क्योंकि भौतिक विज्ञान एक ऐसा विषय है जिसमें अगर विद्यार्थियों की तैयारी अच्छी न हो तो उनको परीक्षा के समय प्रश्नों को हल करने में मुश्किल होती है.

1.निम्नलिखित में से वह धातु कौन-सी है जिसका प्रयोग विद्युत चुम्बक के रूप मेंनहीं किया जाता है?
(A) लोहा
(B) ताँबा
(C) निकेल
(D) कोबाल्ट

Answer
कोबाल्ट
2.प्रवर्धकों में ऋणात्मक पुनर्भरण
(A) बैंड की चौड़ाई को बढ़ाता है और शोर को घटाता है
(B) बैंड की चौड़ाई को घटाता है और शोर को घटाता है
(C) बैंड की चौडाई को बढ़ाता है और शोर को बढाता है
(D) बैंड की चौड़ाई को घटाता है और शोर को बढ़ाता है

Answer
बैंड की चौडाई को बढ़ाता है और शोर को बढाता है
3.निम्न में से कौन-सा विद्युत का चालक है?
(A) रबड़
(B) शुद्ध जल
(C) लवण जल
(D) बेंजीन

Answer
लवण जल
4.प्रकाशविद्युत सेल बदलता है
(A) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में
(B) ताप ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(C) प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में
(D) प्रकाश ऊर्जा को वैद्यत ऊर्जा में

Answer
प्रकाश ऊर्जा को वैद्यत ऊर्जा में
5.यदि र प्रतिरोध का एक तार पिघलाया जाता है और उसे उसकी लंबाई के आधे भाग तक पुन: ढाला जाता है, तो तार का नवीन प्रतिरोध कितना होगा?
(A) R/4
(B) R/2
(C) R
(D) 2R

Answer
R/4
6.एक चालक में
(A) कोई चालन बैंड नहीं होता
(B) वर्जित ऊर्जा अंतराल बहुत विस्तृत होता है
(C) वर्जित ऊर्जा अंतराल बहुत संकुचित होता है
(D) संयोजकता बैंड और चालन बैंड एक-दूसरे पर अतिव्याप्ति करते हैं

Answer
संयोजकता बैंड और चालन बैंड एक-दूसरे पर अतिव्याप्ति करते हैं
7.चुम्बकन की विधि क्या है ?
(A) चुम्बक पर प्रहार करना
(B) चुम्बक को गर्म करना
(C) इसके बीच से दिष्ट धारा को गुजारना
(D) इसके बीच से प्रत्यावर्ती धारा को गुजारना

Answer
चुम्बक पर प्रहार करना
8.गैल्वनोमीटर के द्वारा पता लगाते हैं
(A) प्रतिरोध
(B) ऊर्जा
(C) धारा
(D) ताप

Answer
धारा
9.प्रकाश वोल्टीय सेल के प्रयोग से सौर ऊर्जा का रूपांतरण करने से निम्नलिखित में से किसका उत्पादन होता है?
(A) प्रकाशीय ऊर्जा
(B) विद्युत ऊर्जा
(C) उष्मीय ऊर्जा
(D) यांत्रिक ऊर्जा

Answer
विद्युत ऊर्जा
10.चुंबक रक्षक किसके टुकड़े होते हैं?
(A) निकेल
(B) कोबाल्ट
(C) इस्पात
(D) नर्म लोहा

Answer
नर्म लोहा
11.माइक्रोफोन एक उपकरण है जो रूपांतरित करता है
(A) ध्वनि सिग्नल को धारा सिग्नल में
(B) धारा सिग्नल को ध्वनि सिग्नल में
(C) ध्वनि सिग्नल को प्रकाश सिग्नल में
(D) प्रकाश सिग्नल को ध्वनि सिग्नल में

Answer
ध्वनि सिग्नल को धारा सिग्नल में
12.धारा का वहन करने के समय सुचालक कैसा होता है?
(A) वैकल्पिक रूप से धनात्मक एवं ऋणात्मक आवेशित
(B) ऋणात्मकत: आवेशित
(C) धनात्मकत: आवेशित
(D) विद्युतीय निष्प्रभावी

Answer
ऋणात्मकत: आवेशित
13.कार रेडिएटर में पानी का प्रयोग निम्नलिखित में से उसके किस कारण से किया जाता है?
(A) निम्न घनत्व
(B) आसान उपलब्धता
(C) उच्च विशिष्ट ऊष्मा क्षमता
(D) निम्न क्वथनांक

Answer
उच्च विशिष्ट ऊष्मा क्षमता
14.जब घर के मेन स्विच को बंद किया जाता है, तब वह वियोजित करता है
(A) केवल विद्युतमय तार को
(B) विद्युतमय तार और भू-तार को
(C) विद्युतमय तार और न्यूट्रल तार को
(D) भू-तार और न्यूट्रल तार को

Answer
केवल विद्युतमय तार को
15.ओह्म का नियम निम्न में से किसके बारे में सही है?
(A) अर्धचालक
(B) चालक
(C) अतिचालक
(D) रोधी

Answer
चालक
16.देहली-आवृत्ति कैसी आवृत्ति है ?
(A) जिसके नीचे वोल्टता के साथ-साथ प्रकाश धारा बढ़ती है।
(B) जिसके नीचे वोल्टता के साथ-साथ प्रकाश धारा घटती है।
(C) जिसके नीचे प्रकाश वैद्युत उत्सर्जन संभव नहीं होता?
(D) जिसके नीचे प्रकाश धारा स्थिर होती है।

Answer
जिसके नीचे प्रकाश वैद्युत उत्सर्जन संभव नहीं होता?
17.विद्युत् धारा से लगी आग को बुझाने के लिए जल का प्रयोग नहीं किया जा सकता, क्योंकि
(A) उससे इलेक्ट्रोक्यूशन हो सकता है
(B) उससे जल-अपघटन हो सकता है
(C) उससे विद्युत अपघटन हो सकता है
(D) उससे तारों में खराबी आ सकती है

Answer
उससे इलेक्ट्रोक्यूशन हो सकता है
18.तंतु प्रकार के प्रकाश बल्ब में प्रयोग की गई अधिकांश विद्युत शक्ति प्रकट होती है :
(A) दृश्य प्रकाश के रूप में
(B) अवरक्त किरणों के रूप में
(C) पराबैंगनी किरणों के रूप में
(D) प्रतिदीप्त प्रकाश के रूप में

Answer
अवरक्त किरणों के रूप में
19.शुद्ध जल विद्युत का कुचालक है क्योंकि यह
(A) स्वल्प आयनित होता है।
(B) वाष्पशील नहीं होता है
(C) अति उत्तम विलायक है।
(D) अधुरवीय विलायक है।

Answer
स्वल्प आयनित होता है।
20.प्रतिरोध R का एक तार ‘n’ बराबर भागों में काटा गया है। फिर इन भागों को समांतर जोड़ा गया। संयोजन का तुल्य प्रतिरोध होगा
(A) nR
(B) Rn
(C) n R
(D) R2n

Answer
R2n
21.प्लांक नियतांक की यूनिट (इकाई) है
(A) Js
(B) Js-2
(C) J/s
(D) Js2

Answer
Js
22.निम्नलिखित पदार्थों में से किसके लिए ताप में वृद्धि से प्रतिरोध कम हो जाता है?
(A) शुद्ध सिलिकन
(B) ताँबा
(C) नाइक्रोम
(D) प्लेटिनम

Answer
नाइक्रोम
23.ऊष्मा का वैद्युत ऊर्जा में परिवर्तन करने के लिए प्रयोग किया जाता है :
(A) ऐमीटर का
(B) हाइड्रोमीटर का
(C) वोल्टमीटर का
(D) थर्मोकपल का

Answer
थर्मोकपल का
24.किस दंड के चुंबकन की प्रक्रिया में
(A) दंड का पूरा आयतन चुंबकित होता है
(B) दंड का केवल पृष्ठ चुंबकित होता है
(C) दंड के केवल सिरे चुंबकित होते हैं
(D) दंड की बाहरी परतों के केवल कुछ भाग ही चुंबकित होते हैं

Answer
दंड का पूरा आयतन चुंबकित होता है
25.’ल्यूमेन’ एकक है
(A) प्रदीप्ति घनत्व का
(B) चमक का
(C) ज्योति फ्लक्स का
(D) ज्योति तीव्रता का

Answer
ज्योति फ्लक्स का
26.निम्नलिखित में से किसकी ऊष्माधारिता अधिक है?
(A) लोहे का टुकड़ा
(B) जल
(C) स्वर्ण का टुकड़ा
(D) बेन्जीन

Answer
जल
27.विद्युत चुम्बकीय विकिरण के लिए उनके बढ़ते हुए तरंगदैर्ध्य के क्रम में सही विन्यास बनाइए।
(A) सूक्ष्म तरंग, अवरक्त, दृश्य, एक्स किरणें
(B) एक्स किरणें, दृश्य, अवरक्त, सूक्ष्म तरंग
(C) दृश्य, अवरक्त, सूक्ष्म तरंग, एक्स किरणें
(D) एक्स-किरणें, अवरक्त, दृश्य, सूक्ष्म तरंग किस पर नि:

Answer
एक्स-किरणें, अवरक्त, दृश्य, सूक्ष्म तरंग किस पर नि:
28.किसी विद्युत-अपघट्य की असंलग्नता का स्तर किस पर निर्भर है?
(A) तनुता
(B) अशुद्धता
(C) वायुमंडलीय दाब
(D) विलयन की विधि

Answer
तनुता
29.“फैरड” किसकी इकाई है?
(A) धारिता का
(B) प्रेरकत्व का
(C) प्रतिरोध का
(D) चालकत्व का

Answer
धारिता का
30.गतिशील वैद्युत आवेश पैदा करता है :
(A) चुंबकीय क्षेत्र
(B) ध्वनि तरंगें
(C) प्रकाश किरणें
(D) ऊष्मा तरंगें

Answer
चुंबकीय क्षेत्र
31.इलेक्ट्रॉनिक परिपथ में डीसी को ‘ब्लॉक’ करने के लिए निम्नलिखित में कौन-सा परिपथ एलिमेंट प्रयोग किया जाता है ?
(A) प्रतिरोध
(B) धारिता
(C) प्रेरकत्व
(D) डायोड

Answer
धारिता
32.सौर कोशिकाएँ किसके सिद्धांत पर काम करती हैं?
(A) प्रकाश वोल्टीय प्रभाव
(B) प्रकाश वैद्युत प्रभाव
(C) प्रकाश चालकीय प्रभाव
(D) प्रकाश संश्लेषण

Answer
प्रकाश वोल्टीय प्रभाव
33.हमारे घरेलू वैद्युत परिपथ में फ्यूज पिघल जाता है जब भारी वृद्धि होती है
(A) प्रेरण में
(B) धारा में
(C) प्रतिरोध में
(D) धारिता में

Answer
धारा में
34.निम्नलिखित में से अधिक विद्युत-चालकता वाली धातु कौन-सी है?
(A) ताँबा
(B) ऐल्युमिनियम
(C) चाँदी
(D) सीसा

Answer
चाँदी
35.बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन है?
(A) ऐम्प्लीफायर
(B) रेगुलेटर
(C) स्विच
(D) रेक्टिफायर

Answer
रेगुलेटर
36.जिन पदार्थों में अनंत वैद्युत प्रतिरोध होता है, उन्हें कहते हैं
(A) चालक
(B) प्रतिरोधक
(C) विद्युत-रोधी
(D) द्रवणित्र

Answer
विद्युत-रोधी
37.ट्रान्सफॉर्मर किसके सिद्धांत पर काम करता है?
(A) स्वप्रेरण
(B) अन्योन्य प्रेरण
(C) जनरेटर
(D) इनवर्टर लिए प्रयुक्त साधन ,

Answer
अन्योन्य प्रेरण
38.निम्नलिखित में ऊष्मा का अच्छा चालक लेकिन विद्युत का खराब चालक कौन-सा है?
(A) अभ्रक
(B) ऐस्बेस्टॉस
(C) सेलुलॉइड
(D) पैराफिन मोम

Answer
अभ्रक
39.बहुलमापी का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता है?
(A) धारा
(B) वोल्टता
(C) प्रतिरोध
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
40.एसी परिपथों में, एसी मीटर मापते हैं :
(A) माध्य मान
(B) rms मान
(C) शिखर मान
(D) माध्य वर्ग मान

Answer
rms मान
41.अतिचालक वह चालक है जिसका………… शून्य होता है।
(A) विभव
(B) कनेंट
(C) प्रतिरोध
(D) प्रेरकत्व

Answer
प्रतिरोध
42.धारा वाहक चालक किससे संबद्ध होता है?
(A) चुम्बकीय क्षेत्र
(B) वैद्युत क्षेत्र
(C) विद्युत-चुम्बकीय क्षेत्र
(D) विद्युतस्थैतिक क्षेत्र

Answer
विद्युत-चुम्बकीय क्षेत्र
43.वैद्युत आवेश का S.I. एकक है:
(A) ऐम्पियर
(B) कूलॉम
(C) ई.एस.यू.
(D) केल्विन

Answer
कूलॉम
44.निम्नलिखित में से कौन सा सर्वोत्तम विद्युत्-चालक है?
(A) ताँबा
(B) लोहा
(C) ऐल्युमिनियम
(D) चाँदी

Answer
चाँदी
45.वे पदार्थ, जो चुंबक से कम प्रतिकर्षित होते हैं, क्या कहलाते हैं?
(A) लौह-चुंबकीय पदार्थ
(B) अचुंबकीय पदार्थ
(C) अनुचुंबकीय पदार्थ
(D) प्रतिचुंबकीय पदार्थ

Answer
प्रतिचुंबकीय पदार्थ
46.यदि तांबे के तार को दुगुना बढ़ा दिया जाए तो उसका प्रतिरोध हो जाएगा
(A) चार गुना
(B) एक-चौथाई
(C) दुगुना
(D) आधा

Answer
दुगुना
47.टेसला चुम्बकीय………………का यूनिट है।
(A) प्रवाह
(B) प्रेरण
(C) संवेग
(D) क्षेत्र

Answer
क्षेत्र
48.तड़ित चालक बनाने के लिए प्रयुक्त धातु है
(A) लोहा
(B) ऐल्युमिनियम
(C) कॉपर
(D) जिंक

Answer
कॉपर
49.टेप रिकार्डर को निम्नलिखित में से किस चीज के समीप नहीं रखा जाना चाहिए?
(A) घड़ी
(B) चुम्बक
(C) बिजली का स्विचबोर्ड
(D) रेडियो

Answer
चुम्बक
50.साबुन बनाने में निहित प्रक्रिया है
(A) साबुनीकरण
(B) जल अपघटन
(C) द्रवण
(D) बहुलकीकरण
Answer
साबुनीकरण

इस पोस्ट में आपको physics mcq questions for class 10 with answers pdf physics mcq questions for class 10 pdf 10th class physics objective questions in hindi physics mcq questions for class 10 with answers ,mcq questions for class 10 science physics,भौतिक विज्ञान में 10 वीं कक्षा में महत्वपूर्ण सवाल भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी 11th भौतिक विज्ञान 10 वीं कक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top