हिंदी व्याकरण से संबंधित अति महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर

हिंदी व्याकरण से संबंधित अति महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर

अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं जिसमें हिंदी व्याकरण से संबंधित प्रश्न और उत्तर पूछे जाते हैं जैसे कि Teachers, UPSC, NDA, CDS, IBPS, SSC, BSF, Police Bharti, Teachers Exam, Admin Services, State PSC, Bank, IBPS, CTET, TET की परीक्षा या दूसरी कई परीक्षाएं. तो आज इस पोस्ट में हम आपको Competitive Examinations के लिए पूछे जाने हिन्दी व्याकरण प्रश्नोत्तरी, प्रश्न, व्याकरण सामान्य ज्ञान (Hindi Grammar Quiz, MCQs): हिन्दी व्याकरण प्रश्नोत्तरी, प्रश्न, व्याकरण सामान्य ज्ञान (Hindi Grammar Quiz, MCQs, Questions) के बारे में बताने वाले हैं.

जो भी उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए यह हिंदी व्याकरण प्रश्न Pdf,सामान्य हिन्दी प्रश्न उत्तर,हिन्दी प्रश्नोत्तरी,हिंदी व्याकरण पुस्तक,व्याकरण हिन्दी,हिन्दी व्याकरण सामान्य ज्ञान,हिंदी व्याकरण अभ्यास Pdf,सामान्य हिन्दी व्याकरण, बहुत फायदेमंद है और इससे उम्मीदवार अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकता है तो नीचे दी गई जानकारी अगर आपको फायदेमंद लगे तो शेयर जरूर करें.

1. ‘पुरुषोत्तम’ शब्द है-
◉ संधि
◉ समास
◉ दोनों
◉ कोई नहीं
Answer
दोनों
2. कौन से वर्ग में ‘‘हास्व स्वर‘‘ है ?
◉ ई, अ, उ, आ
◉ उ, ई, अ, ऋ
◉ अ, इ, उ, ऋ
◉ आ, इ, ऊ, ऋ
Answer
अ, इ, उ, ऋ
3. ‘‘स्पर्श व्यंजन‘‘ वाला वर्ग कौन सा है ?
◉ य, र, त, ल
◉ य, र, ल, व
◉ श, ष, स, ह
◉ क, च, त, प
Answer
क, च, त, प
4. कौन सा वर्ण ‘‘मूर्धन्य‘‘ है ?
◉ फ
◉ ढ
◉ झ
◉ घ
Answer
5. ‘ मरीचि – मरीची ‘ शब्द – युग्म का सही अर्थ क्या है?
◉ किरण – चंद्रमा
◉ सूर्य – मृगतृष्णा
◉ किरण – सूर्य
◉ एक राक्षस – प्रकाश
Answer
किरण – सूर्य
6. इनमें से किस शब्द में व्यंजन संबंधी अशुद्धि है?
◉ स्वादिष्ट
◉ गरिष्ठ
◉ विशिष्ट
◉ अभीष्ट
Answer
स्वादिष्ट
7. ‘बेमेल’ कैसा शब्द है?
◉ संकर
◉ देशज
◉ विदेशी
◉ कोई नहीं
Answer
संकर
8. ‘महाप्राण व्यंजन‘‘ होता है, प्रत्येक वर्ग का _________।
◉ पहला – तीसरा
◉ तीसरा – पाँचवा
◉ पहला – पाँचवा
◉ दूसरा – चैथा
Answer
दूसरा – चैथा
9. किस शब्द में अनुस्वार के स्थान पर ‘‘ण्‘‘ लिखा जा सकता है ?
◉ पंडित
◉ पंद्रह
◉ पंजा
◉ पंक्ति
Answer
पंडित
10. इनमें से किस शब्द में स्वर ( मात्रा ) संबंधी अशुद्धि है?
◉ गृहिणी
◉ प्रदर्शिनी
◉ अहल्या
◉ सरोजिनी
Answer
प्रदर्शिनी
11. कौन सा शब्द में ‘‘अनुनासिकता‘‘ है ?
◉ संचित
◉ संपत्ति
◉ सौंपना
◉ सौंदर्य
Answer
सौंपना
12. कौनसा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण नहीं है
◉ भयंकर
◉ लाभकर
◉ शुभंकर
◉ रूचिकर
Answer
शुभंकर
13. कौन सा शब्द की वर्तनी सही है ?
◉ पुररूद्धार
◉ अनूकूल
◉ अतिश्योक्ति
◉ तदोपरान्त
Answer
पुररूद्धार
14. रामायण की संज्ञा बताएं-
◉ जातिवाचक
◉ समूहवाचक
◉ भाववाचक
◉ व्यक्तिवाचक
Answer
व्यक्तिवाचक
15. कौन सा शब्द की वर्तनी अशुद्ध है ?
◉ प्रादुर्भाव
◉ कवयित्री
◉ कवियत्री
◉ आकलन
Answer
कवियत्री
16. ‘‘साधु शब्द‘‘ का बहुवचन ________ होता है ?
◉ साधुएँ
◉ साधुओं
◉ साधु
◉ साधुओं
Answer
साधु
17. ‘‘दाता शब्द‘‘ का स्त्रीलिंग _______ होता है ?
◉ दाती
◉ दातृ
◉ दात्री
◉ दार्ती
Answer
दात्री
18. कौन से वाक्य में ‘‘अच्छा‘‘ पद संज्ञा है ?
◉ वह अच्छा बच्चा है
◉ वह अच्छा लिखता है
◉ अच्छा, कल आ जाना
◉ वह अच्छों के साथ रहता है
Answer
वह अच्छों के साथ रहता है
19. शुभेच्छा कौन सी संधि है?
◉ दीर्घ संधि
◉ गुण संधि
◉ वृद्धि संधि
◉ यण संधि
Answer
गुण संधि
20. शब्द में ‘‘विशेषण‘‘ कौन सा है ?
◉ कृतज्ञ
◉ सौंदर्य
◉ बड़प्पन
◉ व्यक्तित्व
Answer
कृतज्ञ
21. कौन सा वाक्य पूर्ण ‘‘भूतकाल‘‘ का है ?
◉ वह काम कर रही थी
◉ वह काम करती थी
◉ वह काम कर चुकी
◉ वह काम कर चुकी थी
Answer
वह काम कर चुकी थी
22. ‘कोयल’ शब्द है?
◉ तत्सम
◉ तद्भव
◉ दोनों
◉ कोई नहीं
Answer
तद्भव
23. वाक्य में ‘‘द्विकर्मक क्रिया‘‘ कौन सा है ?
◉ मैं अभी घर नहीं जाऊँगी
◉ आज तो खाना खाना ही पड़ेगा
◉ वह राम को पुस्तक देता है
◉ वह राम को सुलाता है
Answer
वह राम को पुस्तक देता है
24. वाक्य में ‘‘क्रिया अकर्मक‘‘ कौन सा है ?
◉ राम खाता है
◉ राम जाता है
◉ राम लिखता है
◉ राम गाता है
Answer
राम जाता है
25. निम्न में से ‘‘स्वर संधि‘‘ का उदाहरण कौन सा है ?
◉ जगदीश
◉ अन्वय
◉ तल्लीन
◉ उच्छवास
Answer
अन्वय
26. अत्याचारी शब्द बना है-
◉ प्रत्यय के मेल से
◉ प्रत्यय और उपसर्ग
◉ उपसर्ग के मेल से
◉ मूल शब्द है
Answer
प्रत्यय और उपसर्ग
27. ‘‘शरत् + इंदु‘‘ में संधि करने पर _________ शब्द बनेगा।
◉ शरदेंदु
◉ शरदींदु
◉ शरदिंदु
◉ शरदैंदु
Answer
शरदिंदु
28. ‘व्याकरण’ शब्द में उपसर्ग प्रयोग है-
◉ वि+आ+करण
◉ व्य+करण
◉ व्या+करण
◉ कोई नहीं
Answer
वि+आ+करण
29. कौन सा शब्द ‘‘अव्ययीभाव समास‘‘ का उदाहरण है ?
◉ राजदरबार
◉ मुँहमाँगा
◉ चिडिमार
◉ मनमाना
Answer
मनमाना
30. कौनसा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण नहीं है?
◉ फेनिल
◉ धूमिल
◉ प्राथमिक
◉ लौकिक
Answer
प्राथमिक
31. पुस्तक की संज्ञा बताएं-
◉ व्यक्तिवाचक
◉ जातिवाचक
◉ समूहवाचक
◉ भाववाचक
Answer
जातिवाचक
32. कौनसा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण हैं
◉ प्रसन्न
◉ कटु
◉ सुन्दर
◉ सुखी
Answer
सुखी
33. कौन से वाक्य में ‘‘कुछ शब्द‘‘ सर्वनाम है ?
◉ कुछ खड़े हैं, कुछ बैठे है
◉ उनमें कुछ बेवकूफ भी हैं
◉ कुछ तो बोलो
◉ कुछ लड़कियाँ उधर भी गई है
Answer
उनमें कुछ बेवकूफ भी हैं
34. इनमें से कौनसा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण नहीं है
◉ स्वकीय
◉ वित्तीय
◉ स्वकीय
◉ मानवीय
Answer
स्वकीय

35. पर्यावरण’ शब्द में उपसर्ग का प्रयोग है-

◉ परि+आवरण
◉ प+रि+आवरण
◉ परि+आव+रण
◉ परि+आ+वरण
Answer
परि+आ+वरण

इस पोस्ट में आपको हिंदी व्याकरण की किताब इस पोस्ट में आपको हिंदी व्याकरण की किताब हिंदी व्याकरण अभ्यास हिंदी व्याकरण प्रश्न हिंदी व्याकरण संधि हिंदी व्याकरण प्रश्नोत्तरी हिंदी व्याकरण समास हिंदी व्याकरण पीडीएफ हिंदी व्याकरण क्लास ९ हिंदी व्याकरण रस हिंदी व्याकरण अलंकार हिंदी व्याकरण हिंदी व्याकरण बुक हिंदी व्याकरण अव्यय हिंदी व्याकरण अप्प हिंदी व्याकरण अप्प्स हिंदी व्याकरण अभ्यास Pdf हिंदी व्याकरण अलंकार Pdf के बारे में बताया गया है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सामान या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें अगर इनमे से आपको किसी भी सवाल का जवाब आता है तो नीचे कमेंट करें और अगर इन में से किसी सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें.

8 thoughts on “हिंदी व्याकरण से संबंधित अति महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top