पुष्पीय पादपों में लैंगिक प्रजनन NEET Questions PDF Download

पुष्पीय पादपों में लैंगिक प्रजनन NEET Questions PDF Download

NEET परीक्षा के लिए पुष्पीय पादपों में लैंगिक प्रजनन के प्रश्न ऐसे छात्र जो NEET की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें अपनी तैयारी के लिए यहां पुष्पीय पादपों में लैंगिक प्रजनन के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर मिल जाएंगे। पुष्पीय पादपों में लैंगिक प्रजनन किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक हो सकते है. जो छात्र NEET परीक्षा की तैयारी कर हें .उन्हें हमारी वेबसाइट पर जीव विज्ञान के सभी Chapter Wise प्रश्न उत्तर दिए गए है. ताकि छात्र आसानी से अपनी NEET परीक्षाओं की तैयारी कर सके .नीचे आपको पुष्पीय पादपों में लैंगिक प्रजनन के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .

1. भ्रूणपोष में कितने क्रोमोसोम्स होते हैं ?
(a) n
(b) 2n
(c) 3n
(d) (a) एवं (c) दोनों
उत्तर. (a) एवं (c) दोनों
2. वायु परागित पुष्प सामान्यत: होते हैं-
(a) आकर्षक
(b) छोटे
(c) रंगहीन
(d) (a) एवं (c) दोनों
उत्तर. रंगहीन
3. भ्रूणकोष की किस कोशिका से होकर पराग नलिका प्रवेश करती है ?
(a) अण्ड कोशिका से
(b) चिरलग्न सहायक कोशिका से
(c) उपहासित सहायक कोशिका से
(d) केन्द्रीय कोशिका से
उत्तर. उपहासित सहायक कोशिका से
4. इनमें से कौन नर युग्मक से संयोजन कर भ्रूणपोष बनाता है ?
(a) अनिषेचित अण्ड
(b) सहायक कोशिका
(c) एंटीपोडल्स
(d) द्वितीयक केन्द्रक
उत्तर. द्वितीयक केन्द्रक
5. इंटोमोफिली नामक परागण किसके द्वारा होता है ?
(a) चिड़िया
(b) चमगादड़
(c) हवा
(d) कीट
उत्तर. कीट
6. पुष्पीय पौधों में बहुयुग्मक जनन की क्रिया कहाँ होती है ?
(a) परागण में
(b) परागकोश में
(c) वर्तिकाग्र में
(d) परागनलिका में
उत्तर. परागण में
7. जब परागण पक्षियों द्वारा होता है तब वह कहलाता है-
(a) एंटोमोफिली
(b) अर्निथोफिली
(c) हाइड्रोफिली
(d) एनेमोफिली
उत्तर. अर्निथोफिली
8. पुष्पों में दोनों पुमंग व जायांग उपस्थित होने पर कहलाते हैं-
(a) अपूर्ण
(b) उत्कृष्ट
(c) सम्पूर्ण
(d) मोनोक्लैमाइडी
उत्तर. मोनोक्लैमाइडी
9. नारियल में खाने योग्य भाग होता है-
(a) बाह्य फलभित्ति
(b) मध्य फलभित्ति
(c) अंतः फलभित्ति
(d) भ्रूणपोष
उत्तर. भ्रूणपोष
10. फूलों में कीटों द्वारा परागण कहलाता है-
(a) एण्टोमोफिली
(b) ओरनिथोफिली
(c) एनिमोफिली
(d) भ्रूणपोष
उत्तर. एण्टोमोफिली
11. सेब में खाने योग्य भाग होता है-
(a) अंतः फलभित्ति
(b) मध्य फलभित्ति
(c) भ्रूणपोष
(d) पुष्पासन
उत्तर. पुष्पासन
12. निम्न में से किसे मादा युग्मकोद्भिद कहते हैं ?
(a) भ्रूण
(b) डिम्ब
(c) भ्रूणकोष
(d) एण्टीपोडल कोशिका
उत्तर. भ्रूणकोष
13. नवाशीन (1898) ने द्वि-निषेचन को सबसे पहले किसमें खोजा था ?
(a) लिलियम तथा फ्राइटिलेरिया
(b) आम तथा गन्ना
(c) पपीता और मटर
(d) सरसों और अमलतास
उत्तर. लिलियम तथा फ्राइटिलेरिया
14. भ्रूणपोष पेरीस्पर्म तथा कारंकल (Caruncle) युक्त बीज का उदाहरण है-
(a) कॉफी
(b) लिल्ली
(c) कैस्टर
(d) कपास
उत्तर. कैस्टर
15. घोंघे (Snails) और स्लग (Slag) द्वारा परागण कहलाता है-
(a) ऑरनीथोफिलस
(b) कोरोप्टेरोफिलस
(c) मेलेकोफिलस
(d) एन्टोमोफिलस
उत्तर. मेलेकोफिलस
16. आवृतबीजी में त्रिगुणित ऊतक (Tissue) का उदाहरण है-
(a) भ्रूण
(b) भ्रूणपोष
(c) प्रतिव्यासांत कोशिकाएँ
(b) भ्रूणपोष
उत्तर. भ्रूणपोष
17. निम्न में उभयलिंगाश्रयी (Monoceious) पौधा है-
(a) मार्केन्शिया
(b) पाइनस
(c) साइकस
(d) पपीता
उत्तर. पाइनस
18. द्वि-निषेचन (Double fertilization) क्रिया होती है-
(a) शैवाल में
(b) ब्रायोफाइटा में
(c) आवृतबीजी पौधों में
(d) अनावृतबीजी पौधों में
उत्तर. आवृतबीजी पौधों में
19. फलों के बीज परिवर्तित स्वरूप हैं-
(a) दलपुंज के
(b) वर्तिका के
(c) अण्डाशय भित्ति के
(d) बीजाण्ड के
उत्तर. बीजाण्ड के
20. अण्ड उपकरण में नहीं होता है-
(a) अण्ड
(b) ध्रुवीय केन्द्रक
(c) प्रतिव्यासांत कोशिकाएँ
(d) भ्रूण
उत्तर. अण्ड
21. कीटों द्वारा परागण होता है-
(a) साल्विया
(b) पाइनस
(c) गेहूँ
(d) मक्का
उत्तर. साल्विया
22. इनमें से कौन नर युग्मक से संयोजन कर भ्रूणपोष बनाता है-
(a) अण्ड कोशिका
(b) सहायक कोशिका
(c) एंटीपोड्लस
(d) द्वितीयक केन्द्रक
उत्तर. अण्ड कोशिका
23. अनिषेक फल है-
(a) केला
(b) सेब
(c) सरसों
(d) अमरूद
उत्तर. केला
24. असत्य फल का उदाहरण है-
(a) सेब
(b) आम
(c) पपीता
(d) नारियल
उत्तर. सेब
25. स्वपरागण के लिए युक्ति हैं-
(a) कैस्मोगैमी
(b) डाइकोगैमी
(c) होमोगैमी
(d) क्लीस्टोगैमी
उत्तर. होमोगैमी

इस पोस्ट में आपको NEET Sexual Reproduction in Flowering Plants Important Questions Pushpiya padapon mein laingik janan Question and answer sexual reproduction in flowering plants neet notes sexual reproduction in flowering plants questions pdf Sexual reproduction in flowering plants neet questions answers pdf पुष्पीय पौधों में लैंगिक जनन के महत्वपूर्ण प्रश्न पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन NEET Questions जीव विज्ञान, पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है . इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top