151. जातकर्म किस प्रकार का संस्कार है-
(A) प्राग्जन्म संस्कार
(B) बाल्यावस्था का संस्कार
(C) शैक्षणिक संस्कार
(D) अवसान संस्कार
उत्तर. (B) बाल्यावस्था का संस्कार।
152. निम्नांकित में कौन वर्ण-व्यवस्था की विशेषता है?
(A) प्रतिलोम
(B) अधिकारों का रण
(C) सामाजिक व आर्थिक विभाजन
(D) कर्मकाण्डीय विशुद्धता
उत्तर. (B) अधिकारों का संवरण।
153. गाँवों में परिवर्तन की गति होती है-
(A) बहुत मन्द
(B) तीव्र
(C) बहुत तीव्र
(D) मन्द
उत्तर. (A) बहुत मन्द।
154. ग्रामीण समुदाय की विशेषता है-
(A) परिवार का अधिक महत्व
(B) कृषि व्यवस्था
(C) गतिशीलता का अभाव
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. (D) उपरोक्त सभी
155. भाग्यवादी विशेषता है-
(A) ग्रामीण समाज की
(B) नगरीय समाज की
(C) जटिल समाज की
(D) औद्योगिक समाज की
उत्तर. (क) ग्रामीण समाज की।
156. किसका कथन है कि “अत्यधिक वर्ग विषमताएँ नगर का लक्षण हैं”-
(A) बोगार्डस
(B) सिम्स
(C) रॉस
(D) मैकाइवर
उत्तर. (A) बोगार्डस।
157. भारत में राष्ट्रीय एकता के सहायक तत्त्व हैं-
(A) जातिवाद
(B) क्षेत्रवाद
(C) सामाजिक समानता
(D) भाषावाद
उत्तर. (C) सामाजिक समानता।
158. भारत में राष्ट्रीय एकता में बाधक तत्त्व हैं-
(A) इकहरी नागरिकता
(B) एक राष्ट्र भाषा
(C) क्षेत्रवाद
(D) राष्ट्रीय त्यौहार
उत्तर. (C) क्षेत्रवाद।
159. निम्नलिखित में से कौन-सा आश्रम व्यवस्था से सम्बन्धित नहीं है?
(A) ब्रह्मचर्य आश्रम
(B) गृहस्थ आश्रम
(C) संन्यास आश्रम
(D) आचार्य रजनीश आश्रम
उत्तर. (D) आचार्य रजनीश आश्रम।
160. शास्त्रकारों के अनुसार कितने वर्ष की आयु पूरी कर लेने के पश्चात् व्यक्ति को वानप्रस्त आश्रम में प्रवेश करना चाहिए-
(A) 25
(B) 50
(C) 75
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (B) 50
161. ‘आश्रम’ शब्द का अर्थ है-
(A) एक ऐसा स्थान जहाँ प्रयत्न या परिश्रम किया जाता है
(B) इस प्रकार के प्रयत्न या परिश्रम के निमित्त की जाने वाली क्रिया
(C) ठहरने का स्थान अथवा विश्राम स्थल
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. (A) एक ऐसा स्थान जहाँ प्रयत्न या परिश्रम किया जाता है।
162. भारत में आश्रम व्यवस्था किस काल में प्रारम्भ हुई?
(A) स्मृति काल
(B) वैदिक काल
(C) उपनिषद् काल
(D) मध्य काल
उत्तर. (C) उपनिषद् काल।
163. पारसन्स के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा सामाजिक व्यवस्था का पक्ष है?
(A) संस्थात्मक
(B) प्रकार्यात्मक
(C) संरचनात्मक
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. (D) उपर्युक्त सभी
164. भारतीय ग्रामीण समाज का मुख्य व्यवसाय होता है-
(A) उद्योग
(B) कृषि
(C) वाणिज्य
(D) व्यापार
उत्तर. (B) कृषि।
165. यह किसने कहा कि “प्रत्येक व्यक्ति जानता है कि नगर क्या है किंतु किसी ने भी इसकी संतोषजनक परिभाषा नहीं दी है”
(A) वर्गल
(B) मैकाइवर
(C) गिलिन एवं गिलिन
(D) रॉस
उत्तर. (A) बर्गल।
166. यह कथन किसका है “ग्रामीण जीवन सुझाव देता है- बचाओ” नागरिक जीवन सुझाव देता है- खर्च करो।
(A) जिमरमैन
(B) रॉस
(C) गिलिन एवं गिलिन
(D) सिम्स
उत्तर. (B) रॉस।
167. ‘The City’ पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) रॉबर्ट पावर्द
(B) बेडफोर्ड
(C) एण्डरसन
(D) सिम्स
उत्तर. (A) रॉबर्ट पावर्द।
168. आश्रम व्यवस्था का क्या उद्देश्य है?
(A) भौतिक सुख
(B) पारिवारिक सुख
(C) मोक्ष
(D) स्वर्ग
उत्तर. (C) मोक्ष।
169. वानप्रस्थ आश्रम की अवधि है-
(A) जन्म से 25 वर्ष तक
(B) 25-50 वर्ष तक
(D) 75-100 वर्ष तक
(C) 50-75 वर्ष तक
उत्तर. (C) 50-75 वर्ष तक।
170. “कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।” यह कथन किस ग्रन्थ में वर्णित है?
(A) महाभारत
(B) गीता
(C) रामायण
(D) मनुस्मृति
उत्तर. (B) गीता।
171. कर्म की अवधारणा सम्बन्धित है-
(A) कर्मफल से
(B) पुनर्जन्म से
(C) प्रारम्ब्ध से
(D) उपर्युक्त सभी से
उत्तर. (D) उपर्युक्त सभी से।
172. गीता में कर्म के कितने भेद बताए गए हैं?
(A) दो
(C) चार
(B) तीन
(D) छः
उत्तर. (B) तीन।
173. ‘जाति’ शब्द की उत्पत्ति का पता सर्वप्रथम किसने लगाया?
(A) चार्ल्स एच० कूले
(B) अबे दुबायस
(C) हरबर्ट रिजले
(D) ग्रेसिया-डी ओरेटा
उत्तर. (D) ग्रेसिया-डी ओरेटा।
174. जाति व्यवस्था का सर्वप्रथम लिखित उल्लेख मिलता है-
(A) ऋग्वेद में
(B) अथर्ववेद में
(C) यजुर्वेद में
(D) सामवेद में
उत्तर. (A) ऋग्वेद में।
175. निम्नांकित में से जाति के कार्य बताइए-
(A) मानसिक सुरक्षा
(B) संस्कृति की रक्षा
(C) व्यवसाय का निर्धारण
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. (D) उपर्युक्त सभी