101. जाति मार्ग है-
(A) बन्द
(B) खुला
(C) निश्चित
(D) अनिश्चित
उत्तर. (A) बन्द।
102. “मानव के सामाजिक जीवन में जैविकीय अनुकूलन का महत्व सर्वाधिक होता है।” यह कैसा कथन है?
(A) सत्य
(B) असत्य
(C) विवादपूर्ण
(D) आंशिक सत्य
उत्तर. (B) असत्य
103. जाति में अनेक
(A) वर्ण होते हैं
(B) धर्म होते हैं
(C) उपजातियाँ होती है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (C) उपजातियाँ होती है।
104. सोरोकिन तथा वैबर ने स्तरीकरण के किन आधारों का उल्लेख किया हैं?
(A) आर्थिक
(B) राजनीतिक
(C) व्यावसायिक
(D) उपरोक्त सभी।
उत्तर. (D) उपरोक्त सभी ।
105. वंशानुक्रम मानव जीवन को प्रभावित करता है
(A) राजनीति में
(B) राष्ट्रवाद में
(C) मानसिक गुणों के विकास में
(D) किसी भी क्षेत्र में नहीं
उत्तर. (C) मानसिक गुणों के विकास में।
106. किसने कहा है कि “व्यक्तित्व के निर्माण में आनुवंशिकता एवं पर्यावरण दोनों का ही महत्व है-“
(A) आलपोर्ट
(B) यंग
(C) डीवर
(D) प्रिन्स
उत्तर. (A) आलपोर्ट।
107. “किसी समान लक्ष्य के लिए विभिन्न व्यक्तियों या समूहों का परस्पर मिलकर कार्य करना ही सहयोग है।” यह कथन किस विद्वान का है?
(A) मीन
(B) के० डेविस
(C) सदरलैण्ड तथा वुडवर्ड
(D) फेयर चाइल्ड
उत्तर. (C) सदरलैण्ड तथा वुडवर्ड।
108. एकीकरण की प्रक्रिया किन कारकों पर निर्भर हैं?
(A) समरूपता
(B) समूह का आकार
(C) शारीरिक गतिशीलता
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. (D) उपर्युक्त सभी।
109. परिवार पड़ोस और मित्र-मण्डली में किस प्रकार का सहयोग पाया जाता है?
(A) मित्रवत्
(B) द्वितीयक
(C) प्राथमिक
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. (C) प्राथमिक
110. जब दो या दो से अधिक व्यक्ति समान वस्तु या लक्ष्य को पाने के लिए होड़ या प्रयत्न करते हैं, उसे कहते हैं-
(A) संघर्ष
(B) प्रतियोगिता
(C) सहयोग
(D) व्यवस्थापन
उत्तर. (B) प्रतियोगिता।
111. प्रतिस्पर्धा जन्म देती है-
(A) सामाजिक संगठन को
(B) सामाजिक गतिशीलता को
(C) समाजीकरण को
(D) सामाजिक नियंत्रण को
उत्तर. (B) सामाजिक गतिशीलता को।
112. सभ्यता को ….. जा सकता है।
(A) जोड़ा
(B) तोला
(C) मापा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (C) मापा।
113. Cultural Sociology पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) गिलिन एवं गिलिन
(B) लिंटन
(C) पारसन्स
(D) मैकाइवर एवं पेज
उत्तर. (A) गिलिन एवं गिलिन।
114. सामाजिक आदर्श ….. द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने का माध्यम है।
(A) कानून
(B) मूल्य
(C) परिपाटी
(D) प्रथा
उत्तर. (B) मूल्य।
115. अपने से बड़ों का सम्मान करना एक ….. है।
(A) सामाजिक मूल्य
(B) सांस्कृतिक
(C) सांस्कृतिक प्रतिमान
(D) कानून।
उत्तर. (A) सामाजिक मूल्य
116. मूल्य एक समाज से दूसरे समाज में भिन्न होते हैं। यह कथन किस विद्वान का है?
(A) राधाकमल मुखर्जी
(B) जॉनसन
(C) हरलाम्बोस
(D) पारसन्स
उत्तर. (C) हरलाम्बोस।
117. सामाजिक आदर्श समूह की आकांक्षाएँ हैं। यह कथन किसका है?
(A) वुड्स
(B) किम्बाल यंग
(C) पारसन्स
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (B) किम्बाल यंग।
118. मानव समाज एवं मानव कल्याण के लिए मूल्यों का पालन एवं संरक्षण आवश्यक है। यह कथन किसका है?
(A) मनु
(B) लिण्टन
(C) राधाकमल मुखर्जी
(D) आलपोर्ट
उत्तर. (C) राधाकमल मुखर्जी।
119. समाज के बाहरी ढाँचे को सामान्यतः किस नाम से पुकारा जाता है?
(A) सामाजिक संगठन
(B) सामाजिक व्यवस्था
(C) सामाजिक संरचना
(D) सामाजिक अन्तक्रिया
उत्तर. (C) सामाजिक संरचना।
120. किन विद्वानों ने सामाजिक संरचना की विस्तारपूर्वक व्याख्या की है?
(A) पारसन्स
(B) रॉबर्ट के मर्टन
(C) कार्ल मानहीम
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. (D) उपर्युक्त सभी
121. विभिन्न समूहों एवं संस्थाओं के बीच असंतुलन उत्पन्न हो जाने को-
(A) अव्यवस्था कहते हैं
(B) व्यवस्था कहते हैं
(C) संरचना कहते हैं
(D) अपराध कहते हैं
उत्तर. (A) अव्यवस्था कहते हैं।
122. संरचना (Structure) शब्द किस भाषा के शब्द से बना है?
(A) लेटिन भाषा में
(B) ग्रीक भाषा से
(C) रोमन भाषा से
(D) फ्रेंच भाषा से
उत्तर. (A) लेटिन भाषा से
123. सामाजिक संरचना अनेक अंगों की क्रमबद्धता को स्पष्ट करती है। वह किसका मत है?
(A) मैकाइवर
(B) रेडक्लिफ बाउन
(C) मेंडल
(D) पारसन्स
उत्तर. (B) रेडक्ल्फि ब्राउन।
124. पुस्तक ‘Division of Labour in Society’ के लेखक हैं-
(A) रेडक्ल्फि ब्राउन
(B) बार्ड
(C) पारसन्स
(D) दुर्खीम
उत्तर. (D) दुखम।
125. सामाजिक व्यवस्था के बारे में सर्वप्रथम विचार किसने व्यक्त किए थे?
(A) प्लेटो
(B) काम्ते
(C) अरस्तु
(D) स्पेन्सर
उत्तर. (D) स्पेंसर