51. “समस्त विज्ञान की एकता केवल उसकी पद्धति में है उसकी विषय-वस्तु में नहीं”
(A) कार्ल पियर्सन
(B) स्टुअर्ट चेज़
(C) लुण्डबर्ग
(D) बर्नार्ड
उत्तर. (A) कार्ल पियर्सन।
52. समाजशास्त्र की सर्वप्रथम पुस्तक कौन-सी है?
(A) सोसाइटी
(B) सोशियोलॉजी
(C) प्रिंसिपल ऑफ सोशियोलॉजी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (C) प्रिंसिपल ऑफ सोशियोलॉजी।
53. समन्वयात्मक सिद्धांत के अनुसार समाज की प्रकृति-
(A) सावयवी है
(B) असामाजिक है
(C) सामाजिक है
(D) काल्पनिक है
उत्तर. (A) सावयवी है।
54. सामाजिक नियमों के संग्रह को कहते हैं-
(A) संस्था
(B) समूह
(C) समुदाय
(D) समाज ।
उत्तर. (A) संस्था
55. संस्था के संबंध में कौन-सा कथन सही है?
(A) संस्था अस्थायी होती है
(B) संस्था पीढ़ी-दर-पीढ़ी हस्तांतरित होती है
(C) प्रत्येक संस्था की संरचना होती है
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. (B) संस्था पीढ़ी-दर-पीढ़ी हस्तांतरित होती है।
56. मुख्य प्रस्थिति की अवधारणा किस विद्वान् द्वारा की गयी है?
(A) बीरस्टीड
(B) किंग्सले डेविस
(C) ई० टी० हिलर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (C) ई० टी० हिलर।
57. प्रस्थिति एवं भूमिका की अवधारणा संबंधित है
(A) मैकाइवर एवं पेज
(B) बिल्बर्ट मूर
(C) राल्फ लिण्टन
(D) किंग्सले डेविस
उत्तर. (C) राल्फ लिण्टन।
58. प्रदत्त प्रस्थिति किस समाज की द्योतक है?
(A) द्वितीयक
(B) वृहद्
(C) बन्द
(D) मुक्त
उत्तर. (C) बन्द।
59. व्यक्ति जो करता है उसी को हम भूमिका कहते हैं, यह कथन है
(A) डेविस
(B) ऑगबर्न एवं निमकॉफ
(C) मैकाइवर
(D) लिण्टन।
उत्तर. (B) ऑगबर्न एवं निमकॉफ
60. माता-पिता की प्रस्थिति किस प्रकार की प्रस्थिति कही जायेगी?
(A) विशिष्ट प्रस्थिति
(B) सामान्य प्रस्थिति
(C) उपार्जित प्रस्थिति
(D) कल्पित प्रस्थिति
उत्तर. (A) विशिष्ट प्रस्थिति।
61. “माता-पिता द्वारा अपनी संतान में कतिपय गुणों को हस्तांतरित करने को ही वंशानुक्रम कहते हैं।” यह कथन है-
(A) वेन्डिक्ट का
(C) मैकाइवर तथा पेज का
(B) जिसवर्ट का
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (A) वेन्डिक्ट का।
62. निम्नलिखित में से किस विशेषता को प्राकृतिक पर्यावरण से संबंधित कहा जायेगा?
(A) मानव द्वारा संशोधित
(B) जलवायु से स्वतंत्र
(C) मानव से अप्रभावित
(D) सावयवी प्रकृति से संबंधित
उत्तर. (C) मानव से अप्रभावित।
63. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्तित्व का आधार है-
(A) शारीरिक संरचना
(B) मनोवैज्ञानिक संरचना
(C) सामाजिक एवं सांस्कृतिक संरचना
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. (D) उपर्युक्त सभी।
64. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्तित्व का प्राणिशास्त्रीय आधार है-
(A) स्वास्थ्य
(C) स्नायुमण्डल
(B) बुद्धि
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. (D) उपर्युक्त सभी
65. अधिकांश भूमिकाएँ होती हैं-
(A) एकाकी
(B) अन्योन्य
(C) व्यक्तिमूलक
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर. (B) अन्योन्य।
66. अर्जित प्रस्थिति आधारित है
(A) योग्यता पर
(B) सांस्कृतिक मूल्यों पर
(C) शक्ति पर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A) योग्यता पर।
67. “मनुष्य मनुष्य को जन्म देता है।” यह बात किस सिद्धांत में कही गयी है
(A) मेंडल सिद्धांत
(B) सावयवी सिद्धांत
(C) मूल जीवाणु तत्व की निरंतरता का सिद्धांत
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (C) मूल जीवाणु तत्व की निरंतरता का सिद्धांत।
68. “हेरिडिटरी जीनियम” नामक पुस्तक के लेखक थे-
(A) फ्रांसिस गाल्टन
(B) बेकन
(C) मार्क्स वेबर
(D) मैनहीम
उत्तर. (A) फ्रांसिस गाल्टन।
69. प्रजातियों का अध्ययन करने वाले विद्वान का नाम था-
(A) गिलिन
(B) गिलबर्ट
(C) किलनबर्ग
(D) इलबर्ट
उत्तर. (C) किलनबर्ग।
70. “पर्यावरण वह सब कुछ है जो मनुष्य को चारों और से घेरे हुए हैं।” कथन है-
(A) जिन्सबर्ग का
(B) प्रो० तोमर का
(C) मैकाइवर का
(D) यूटर का
उत्तर. (A) जिन्सबर्ग का।
71. भौगोलिक पर्यावरण को दो भागों में विभाजित किया गया है-
(A) कृत्रिम तथा मनुष्यकृत
(B) नियंत्रित तथा अनियंत्रित
(C) सरल तथा जटिल
(D) परिवर्तनशील व अपरिवर्तनशील
उत्तर. (B) नियंत्रित तथा अनियंत्रित।
72. भौगोलिक पर्यावरण मानव जीवन को प्रभावित करता है-
(A) केवल प्रत्यक्ष रूप से
(B) केवल अप्रत्यक्ष रूप से
(C) कृत्रिम रूप से
(D) प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष दोनों रूप से
उत्तर. (D) प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष दोनों रूप से।
73. “भौगोलिक तत्व ही हमारी सभी संस्थाओं को प्रभावित करते हैं।” यह विचारधारा है-
(A) समाजवाद
(C) अराजकतावाद
(B) साम्यवाद
(D) भौगोलिकवाद
उत्तर. (D) भौगोलिकवाद।
74. “मनुष्य पृथ्वी की संतान है, उसे पृथ्वी से अलग नहीं किया जा सकता है।” यह कथन है-
(A) ओडम
(C) कु० सेम्पल का
(B) रेजल का
(D) गिलबर्ट का
उत्तर. (A) ओडम।
75. निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति अपना वंशानुक्रम मिथकीय महिला पूर्वजों से जोड़ती है?
(A) राजस्थान की मीना जनजाति
(B) असम की खासी जनजाति
(C) बिहार की ‘हो’ जनजाति
(D) महाराष्ट्र की वालींस जनजाति
उत्तर. (A) राजस्थान की मीना जनजाति।