आरआरबी एनटीपीसी नोट्स इन हिंदी पीडीएफ
RRB द्वारा हर साल NTPC की भर्ती निकाली जाती है जिसके लिए हजारों उम्मीदवार अपना आवेदन देते हैं और इसकी परीक्षा भी देते हैं लेकिन सभी उम्मीदवार इसकी परीक्षा को पास नहीं कर पाते क्योंकि इस परीक्षा में बहुत ज्यादा संख्या में उम्मीदवार परीक्षा देते हैं और पदों की संख्या काफी कम होती है इसीलिए जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसे RRB NTPC Exam Notes से तैयारी करनी चाहिए . ताकि वह इस परीक्षा को आसानी से पास कर सके और काफी अच्छे अंक प्राप्त कर सके .इसलिए नीचे आपको RRB NTPC Exam Notes दिया गया है .इसे आप अच्छे से करे
प्रश्न. किन दो चिह्नों को परस्पर बदलने से समीकरण सही हो सकता है? 3 x 9 + 4 – 16 = 58
उत्तर. – और x
प्रश्न. प्रौद्योगिकी की कौनसी शाखा 100 नैनोमीटर से कम आयामों एवं सहिष्णुता, विशेष रूप से व्यक्तिगत अणुओं और परमाणुओं के जोड़-तोड़ से सम्बन्धित है?
उत्तर. नैनोटेक्नोलॉजी (Nanotechnology)
प्रश्न. कौनसा विद्रोह, ब्रिटिश शासकों द्वारा लगाए गए प्रतिबन्धों के विरुद्ध नहीं था?
उत्तर. नक्सलवादी विद्रोह
प्रश्न. श्री पीयूष ने एक बस 15% की हानि पर ₹ 34,800 में बेच दी. अगर उसे 15% लाभ पाना है तो उसे कितनी लगभग कीमत पर बस बेचना चाहिए?
उत्तर. 47000
प्रश्न. भारत में ईस्ट इण्डिया कम्पनी की सत्ता जमाने से पहले, भारत किससे बने मुलायम कपड़ों का निर्यात करता था?
उत्तर. सूती एवं रेशम
प्रश्न. एक दुकानदार फल खरीदने और बेचने में, कम तौल का उपयोग करके 9% तक धोखा देता है, तो उसका कुल लाभ प्रतिशत है?
उत्तर. 19.78
प्रश्न. ध्वनि को मापने के लिए कौनसे एकक (यूनिट) का उपयोग किया जाता है?
उत्तर. डेसिबल (Decibel)
प्रश्न. लॉन टेनिस प्रतियोगिताओं में रोजर फेडरर (Roger Federer) किस देश का प्रतिनिधित्व करते हैं?
उत्तर. स्विट्जरलैण्ड
प्रश्न. सर्वप्रथम पूर्वानुमानित सुपरनोवा विस्फोट की तस्वीर लेने वाला हब्बल अंतरिक्ष दूरबीन (Hubble Space Telescope) किस देश से सम्बन्ध रखता है?
उत्तर. संयुक्त राज्य अमरीका
प्रश्न. क्या विश्वव्यापी पर्यावरण की दुर्दशा का कारण नहीं है?
उत्तर. कचरा भराव क्षेत्र
प्रश्न. स्वतन्त्रता प्राप्ति से पूर्व भारत का सर्वप्रथम जूट मिल कहाँ स्थापित किया गया था?
उत्तर. बंगाल
प्रश्न. रीमा एक तस्वीर की तरफ संकेत करके कहती है. “वह मेरे पुत्र के दादा की एकमात्र बहू के पिता का पिता है.” वह रीमा से किस प्रकार सम्बन्धित है?
उत्तर. दादा
प्रश्न. एक जग में दो छिद्र (Hole) हैं. पहला छिद्र जग को 15 मिनट में खाली करता है. दूसरा छिद्र जग को 20 मिनट में खाली करता है. यदि रिसाव एक निश्चित दर से हो रहा है, तो दोनों छिद्रों के द्वारा जग कितनी देर में खाली हो जाएगा?
उत्तर. 8
प्रश्न. 2,9,9, 3, 6, 9,4 आँकड़ों का माध्य है?
उत्तर. 42/7
प्रश्न. दिए गए विकल्पों में से वह जोड़ी चुनें, जो पहले दिए जोड़ी के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित है. फेफड़ा : मानव :: गलफड़ा ::………
उत्तर. मछली
प्रश्न. मौमा दास और सौम्यजित घोष किस खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं?
उत्तर. टेबल टेनिस (Table Tennis)
प्रश्न. दिए गए विकल्पों में से वह जोड़ी चुनें, जो पहले दिए जोड़ी के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित है. चढ़ना : पेड़ :: ……………….
उत्तर. आरोहण : चट्टान
प्रश्न. 7497 ÷ 147 – 8 की गणना कीजिए?
उत्तर. 43
प्रश्न. दिया है – w = – 2,x = 3,y = 0 और z = – ½ , तो 2x (w – 2) का मान ज्ञात कीजिए?
उत्तर. – 9
प्रश्न. सतीश धवन अन्तरिक्ष केन्द्र कहाँ स्थित है?
उत्तर. आंध्र प्रदेश
प्रश्न. नवम्बर 2015 में भारत सरकार ने समाचार एवं सामयिकी (Current Affairs) चैनल के लिए FDI में 26% से …….. तक की बढ़ोत्तरी की घोषणा की है?
उत्तर. 49%
प्रश्न. यदि COUNTER को NTERCOU कोडबद्ध किया जाए, तो ANALOGY का कोड क्या होगा?
उत्तर. LOGYANA