कक्षा 6 विविधता की समझ के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
Vividhta Ki Samajh Multiple Choice Questions– जो छात्र Social Science Civics विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें अपनी तैयारी के लिए यहां विविधता की समझ के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तरदिए है. इन महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तरों की जानकारी से आप कक्षा 6 की परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है. विविधता की समझ से संबंधित प्रश्न उत्तर हमें सामाजिक विज्ञान नागरिक शास्त्र के अंतर्गत पढ़ाया जाता है. जो विद्यार्थी विविधता की समझ से संबंधित जानकारी ढूंढ रहा है उसके लिए इस पोस्ट में विविधता की समझ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले भी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं .
Class 6th Social Science Civics Chapter 1 – विविधता की समझ
(A) रंग-रूप की
(B) खान-पान की
(C) वेश-भूषा की
(D) उपरोक्त सभी की
उत्तर. उपरोक्त सभी की
(A) जनपथ के भीड़-भाड़ वाले चौराहे की ।
(B) समीर एक के घर के सामने लाल बत्ती पर
(C) समीर एक के स्कूल के सामने
(D) रेलवे स्टेशन पर
उत्तर. जनपथ के भीड़-भाड़ वाले चौराहे की ।
(A) खिलौना
(B) अखबार
(C) बांसुरी
(D) घड़ी
उत्तर. अखबार
(A) हिंदू
(B) मुस्लिम
(C) बौद्ध
(D) ईसाई
उत्तर. हिंदू
(A) हिंदू
(B) मुस्लिम
(C) बौद्ध
(D) ईसाई
उत्तर. मुस्लिम
(A) रंग-रूप की
(B) राष्ट्रीयता की
(C) धर्म की
(D) इन्सान होने की .
उत्तर. धर्म की
(A) जाति व्यवस्था
(B) रंग-रूप की.
(C) व्यवसाय
(D) रहन-सहन
उत्तर. जाति व्यवस्था
(A) अंग्रेजी
(B) उर्दू ..
(C) हिंदी
(D) मलयालम
उत्तर. हिंदी
(A) हिन्दू धर्म
(B) ईसाई धर्म
(C) बौद्ध धर्म
(D) मुस्लिम धर्म
उत्तर. ईसाई धर्म
(A) हरियाली से
(B) बर्फ से
(C) रेत से
(D) दलदल से
उत्तर. बर्फ से
(A) छोटा तिब्बत
(B) छोटा भारत .:
(C) छोटा कश्मीर
(D) छोटा स्वर्ग
उत्तर. छोटा तिब्बत
(A) हिंदू .
(B) बौद्ध .
(C): फारसी
(D) ईसाई
उत्तर. बौद्ध .
(A) तिब्बत का एक ग्रंथ
(B) तिब्बत का एक राजा
(C) तिब्बत का एक त्योहार
(D) तिब्बत का एक विद्वान
उत्तर. तिब्बत का एक ग्रंथ
(A) दक्षिणी-पूर्वी
(B) दक्षिणी-पश्चिमी –
(C) उत्तर पश्चिमी
(D) उत्तर पूर्वी
उत्तर. दक्षिणी-पश्चिमी –
(A) गेहूँ.
(B) मक्का
(C) गन्ना
(D) मसाले
उत्तर. मसाले
(A) इंग्लैंड
(B) स्पेन
(C) पुर्तगाल
(D) इटली
उत्तर. पुर्तगाल
(A) केरल
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) जम्मू और कश्मीर
उत्तर. केरल
(A) मसाले
(B) ऊन
(C) फल
(D) खाद्यान्न
उत्तर. ऊन
(A) अमृतसर
(B) जालंधर .
(C) लुधियाना
(D) पटियाला
उत्तर. अमृतसर
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सुभाषचंद्र बोस
(D) भगत सिंह
उत्तर. जवाहरलाल नेहरू
अति लघूत्तरात्मक प्रश्न
उत्तर-समीर एक हिंदू धर्म को मानता है।
उत्तर-समीर दो मुस्लिम धर्म को मानता है।
उत्तर-जाति व्यवस्था।
उत्तर-हाँ।
उत्तर- भारत में 28 राज्य और 8 केंद्र-शासित प्रदेश हैं। .
उत्तर-(1) जम्मू कश्मीर,
(2) लद्दाख।
उत्तर-हरियाणा।
उत्तर-हाँ।
उत्तर-ईसाई धर्म के लोगों के। . ..
उत्तर-दीपावली, दशहरा, दुर्गा पूजा और रक्षाबंधन।
उत्तर-सिक्ख धर्म का।
उत्तर-हिंदी।
उत्तर-बौद्ध धर्म।
इस पोस्ट में हमने आपको विविधता की समझ के प्रश्न उत्तर विविधता की समझ कक्षा 6 नागरिक शास्त्र Chapter 1 Question Answer कक्षा 6 सामाजिक विज्ञान (राजनितिक शास्त्र) अध्याय 1 – विविधता की समझ ,विविधता की समझ बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर Understanding Diversity Class 6 MCQs Questions with Answers understanding diversity quiz mcq questions for class 6 civics chapter 1 से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
Send me the mcq question on my email