26. न्यूटन की गति का प्रथम नियम क्या कहलाता है ?
⚪गतिशीलता का नियम
⚪जड़त्व का नियम
⚪इनमें से कोई नहीं
27. निम्नलिखित तिथियों में से किसमें दोपहर को आपकी छाया सबसे छोटी होती है ?
⚪2 मार्च
⚪18 मार्च
⚪21 जून
28. अबिन्दुकता का दोष दूर करने के लिए निम्नलिखित में से किस लेंस का प्रयोग करना चाहिए ?
⚪उत्तल लेंस
⚪ सिलिंडरी लेंस
⚪द्विफोकसी लेंस
29. कौन-सी तरंगें शून्य में संचरण नहीं कर सकती ?
⚪ध्वनि
⚪प्रकाश
⚪ इनमें से कोई नहीं
30. जब ध्वनि तरंग चलती है तो वे अपने साथ क्या ले जाती हैं
⚪ध्वनि
⚪ऊर्जा
⚪ इनमें से कोई नहीं
31. पहाड़ी पर चढ़ता एक व्यक्ति आगे की ओर झुक जाता है क्योंकि ?
⚪स्थायित्व बढ़ाने के लिए
⚪शक्ति संरक्षण हेतु
⚪फिसलने की संभावना कम हो जाए
32. फैराडे का नियम किस प्रकिया से सम्बन्धित है ?
⚪गैसों की अभिक्रिया
⚪ तापमान एवं दाब
⚪इलेक्ट्रोलाइसिस
33. नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?
⚪नियंत्रक
⚪मंदक
⚪परिरक्षक
34. X-किरणें किसको पार नहीं कर सकती ?
⚪अस्थि
⚪मांस
⚪लकड़ी
35. एकीकृत परिपथ में प्रयुक्त अर्द्धचालक चिप निम्न की बनी होती है ?
⚪जिरकॉन
⚪कार्बन
⚪इनमें से कोई नहीं
36. ध्वनि की चाल अधिकतम होती है ?
⚪वायु में
⚪निर्वात में
⚪इस्पात में
37. जब कोई नाव नदी से समुद्र में प्रवेश करती है तो ?
⚪थोड़ी डूब जाती है
⚪अपरिवर्तित रहती है
⚪ इनमें से कोई नहीं
38. पत्तियों की हरिमहीनता किसकी कमी से होता है ?
⚪Mo
⚪ Ca
⚪ये सभी
39. विद्युत् चुम्बक बनाने के लिए सामान्यतः किस धातु का प्रयोग किया जाता है
⚪कोबाल्ट
⚪लोहा
⚪इनमें से कोई नहीं
40. स्थायी चुम्बक बनाये जाते हैं ?
⚪इस्पात के
⚪नर्म लोहे के
⚪ये सभी
41. जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती है क्योंकि ?
⚪पानी गर्म करने पर फैलता है
⚪बोतल के बाहर का तापक्रम अंदर से ज्यादा होता है
⚪पानी जमने पर फैलता है
42. निम्नलिखित द्रवों में कौन-सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है ?
⚪बेंजीन
⚪पारा
⚪पानी
43. नेत्र दान में दाता की आँख के किस हिस्से को प्रतिरोपित किया जाता है ?
⚪कार्निया
⚪पूरी आँख
⚪रेटिना
44. रेडियो का समस्वरण स्टेशन उदहारण है ?
⚪अपवर्तन
⚪व्यतिकरण
⚪परावर्तन
45. पीले रंग का पूरक रंग है ?
⚪लाल
⚪नीला
⚪हरा
46. बाह्य अंतरिक्ष में किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश दिखायी देगा
⚪ लाल
⚪सफेद
⚪नीला
47. निम्न में कौन विधुत अचुम्बकीय है ?
⚪क्रोमियम
⚪तांबा
⚪निकिल
48. एक नदी में चलता हुआ जहाज समुद्र में आता है तब जहाज का स्तर ?
⚪थोड़ा नीचे आएगा
⚪थोड़ा ऊपर आएगा
⚪ इनमें से कोई नहीं
49. टेलीविजन का अविष्कार किसने किया था ?
⚪जॉन्सन
⚪गैलीलियो
⚪ स्टीफन
50. माइक्रोफोन का आविष्कारक किसे माना जाता है ?
⚪गैलीलियो
⚪ग्राहम बेल
⚪इनमें से कोई नहीं
Your Comment answer bhi ho to aur achchha hota