उत्तर प्रदेश की कला और संस्कृति से संबंधित प्रश्नोत्तरी

उत्तर प्रदेश की कला और संस्कृति से संबंधित प्रश्नोत्तरी

Uttar Pradesh Kala aur Sanskriti Questions in Hindi – यदि कोई उमीदवार किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है तो उसे उत्तर प्रदेश की कला और संस्कृति के बारे जानकारी होनी चाहिए क्योकि लगभग सभी सरकारी नौकरी के एग्जाम में समान्य ज्ञान के सेक्शन के अन्दर उत्तर प्रदेश की कला और संस्कृति के बारे काफी प्रश्न पूछे जाते है. यदि आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं या उत्तर प्रदेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो नीचे आपको Uttar Pradesh Kala aur Sanskriti quiz in hindi उत्तर प्रदेश की कला और संस्कृति के प्रश्न उत्तर दिए गए है .

लखनऊ में कला एवं शिल्प महाविद्यालय की स्थापना कब की गई?
(1) 1911 ई. में
(2) 1920 ई. में
(3) 1962 ई. में
(4) 1950 ई. में
Answer
1911 ई. में
मध्यकाल में उत्तर प्रदेश की प्रमुख चित्रकला शैली थी-
(1) मिर्जापुर शैली
(2) मथुरा शैली
(3) बुन्देली शैली
(4) मुगल शैली
Answer
मुगल शैली
उत्तर प्रदेश में के.एम. हिन्दी इन्स्टीट्यूट कहाँ स्थित है?
(1) इलाहाबाद
(2) वाराणसी में
(3) जौनपुर
(4) आगरा
Answer
आगरा
प्रसिद्ध चित्रकार मीर सैयद अली तथा अब्दुस्समद किस शैली से सम्बन्धित हैं?
(1) ब्रज शैली
(2) मथुरा शैली
(3) मुगल शैली
(4) मिर्जापुर शैली
Answer
मुगल शैली
चित्रकला में अपभ्रंश शैली तथा कम्पनी शैली का विकास कहाँ हुआ?
(1) लखनऊ में
(2) मिर्जापुर में
(3) आगरा में
(4) वाराणसी में
Answer
वाराणसी में
उत्तर प्रदेश में संस्कृति विभाग की स्थापना कब की गई?
(1) 1957 ई. में
(2) 1959 ई. में
(3) 1962 ई. में
(4) 1965 ई. में
Answer
1957 ई. में
लोक नृत्य ‘राहुला’ का सम्बन्ध उत्तर प्रदेश के निम्न में से किस एक क्षेत्र से है?
(1) पूर्वी क्षेत्र से
(2) पश्चिमी क्षेत्र से
(3) मध्य क्षेत्र से
(4) बुंदेलखण्ड क्षेत्र से
Answer
बुंदेलखण्ड क्षेत्र से
निम्नलिखित में से कौनसा उत्तर प्रदेश का लोक नृत्य नहीं है?
(1) चरकुला
(2) दादरा
(3) करमा
(4) मुरिया
Answer
मुरिया
उत्तर प्रदेश के ब्रजमण्डल का सम्बन्ध इनमें से किस लोक नृत्य से है?
(1) चरकुला
(2) छोलिया
(3) जोगिनी
(4) नटवरी
Answer
चरकुला
हाथरस एवं कानपुर परम्पराओं का सम्बन्ध है?
(1) रंगमंच से
(2) शास्त्रीय गायन से
(3) लोकनृत्य से
(4) कबड्डी से
Answer
रंगमंच से
कार्तिक एक लोक नृत्य है?
(1) बुंदेलखण्ड का
(2) अवध का
(3) पूर्वांचल का
(4) रोहिलखण्ड का
Answer
बुंदेलखण्ड का
निम्नलिखित में से किसने लखनऊ के सांस्कृतिक क्रियाकलापों में योगदान नहीं दिया था?
(1) बिन्दाद्दीन
(2) उस्ताद दूल्हे खाँ
(3) मेंहदी
(4) इलियास खाँ
Answer
मेंहदी
निम्नलिखित में कौनसा एक सुमेलित नहीं है?
(1) जोश-मलीहाबाद
(2) रघुपति सहाय फिराक-कानपुर
(3) जिगर-मुरादाबाद
(4) चकबस्त-लखनऊ
Answer
रघुपति सहाय फिराक-कानपुर
संगीत शिक्षा हेतु उ.प्र. में, जो पहला संगीत महाविद्यालय स्थापित हुआ था, वह था-
(1) संगीत नाटक अकादमी
(2) ललित कला अकादमी
(3) भातखंडे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय
(4) भारतेंदु नाट्य अकादमी
Answer
भातखंडे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय
उत्तर-मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र स्थित है?
(1) दिल्ली में
(2) इलाहाबाद में
(3) लखनऊ में
(4) वाराणसी में
Answer
इलाहाबाद में
उ.प्र. में, जैन एवं बौद्ध धर्म दोनों का प्रसिद्ध तीर्थ है?
(1) सारनाथ
(2) कौशाम्बी
(3) देवीपाटन
(4) कुशीनगर
Answer
कौशाम्बी
अति लोकप्रिय धार्मिक पत्रिका ‘कल्याण’ प्रकाशित होती है?
(1) मथुरा से
(2) ऋषिकेश से
(3) गोरखपुर से
(4) वाराणसी से
Answer
गोरखपुर से
ठमुरी गायिका गिरिजादेवी सम्बन्धित हैं?
(1) बनारस घराना से
(2) आगरा घराना से
(3) किराना घराना से
(4) लखनऊ घराना से
Answer
बनारस घराना से
शर्की शासकों द्वारा निर्मित मस्जिदें निम्नलिखित में से कहाँ हैं?
(1) मगहर
(2) आगरा
(3) कौशाम्बी
(4) जौनपुर
Answer
जौनपुर
उत्तर प्रदेश के पर्यटक स्थलों एवं वहाँ के दर्शनीय स्थलों के जोड़े दिए जा रहे हैं. इनमें से कौन सुमेलित नहीं है?
(1) आगरा-ताजमहल
(2) लखनऊ-इमामबाड़ा
(3) वाराणसी-विश्वनाथ मंदिर
(4) इलाहाबाद-सारनाथ स्तूप
Answer
इलाहाबाद-सारनाथ स्तूप
राधास्वामी मत का मुख्य केन्द्र दयालबाग उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(1) इलाहाबाद
(2) वाराणसी
(3) देवरिया
(4) आगरा
Answer
वाराणसी
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में आदिवासियों द्वारा किया जाने वाला नृत्य निम्नलिखित में से कौनसा है?
(1) चौरसिया
(2) करमा
(3) चौचरी
(4) नौटंकी
Answer
करमा
उत्तर प्रदेश में 1920 ई. में भारतीय कला परिषद् की स्थापना कहाँ की गई?
(1) वाराणसी में
(2) लखनऊ में
(3) इलाहाबाद में
(4) मिर्जापुर में
Answer
वाराणसी में
उत्तर प्रदेश में चित्रकला की लखनऊ शैली का विकास किसने किया?
(1) ललित मोहन
(2) शिवनन्दन नौटियाल
(3) विश्वनाथ मेहता
(4) असित कुमार हल्दार
Answer
असित कुमार हल्दार

इस पोस्ट में आपको उत्तर प्रदेश की कला और संस्कृति ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उत्तर Uttar Pradesh Kala aur Sanskriti Questions उत्तर प्रदेश की कला और संस्कृति से जुड़े सवाल उत्तर प्रदेश की कला और संस्कृति क्वेश्चन आंसर इन हिंदी uttar pradesh art and culture Question pdf in hindi art and culture of uttar pradesh in hindi uttar pradesh Art and Culture Objective Questions उत्तर प्रदेश की संस्कृति से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top