राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित

राजस्थान परीक्षा की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. राजस्थान परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. हमारी वेबसाइट पर आपको अलग-अलग परीक्षाओं के मॉक टेस्ट दिए गए हैं .जिससे आप अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और अपनी तैयारी का पता लगा सकते हैं. कि आप की तैयारी कितनी हो गई है और आपको कितनी तैयारी करने की जरूरत है. हमारी वेबसाइट पर दिए गए सभी मॉक टेस्ट बिल्कुल फ्री है और यह मॉक टेस्ट परीक्षा के पैटर्न के आधार पर बनाए गए हैं . तो इन टेस्ट को हल करके अपनी तैयारी को और बेहतर बनाएं.

1. दक्कन का लावा पठार प्ठ राजस्थान का दक्षिण-पूर्वी पठारी भौतिक क्षेत्र देश के किस भौतिक विभाग का हिस्सा है?
⚪उत्तरी पर्वतीय प्रदेश
⚪ उत्तर का वृहत् मैदान
⚪ तटीय मैदान
⚪प्रायट्टीपीय पठारी भाग
Answer
प्रायट्टीपीय पठारी भाग
2. निम्न में से कौन-सी रेखा राजस्थान से गुजरती है? –
⚪मकर रेखा
⚪कर्क रेखा
⚪ 23%° उ. अक्षांश रेखा
⚪2 एवं 3 दोनों
Answer
2 एवं 3 दोनों
3. राजस्थान के निम्न में से कौन-से प्राकृतिक भू-भाग गोण्डवाना लैंण्ड के हिस्से हैं?
⚪ पूर्वी पठारी भाग
⚪ उ. पश्चिमी मरुस्थल
⚪पूर्वी मैदानी भाग
⚪मध्यवर्ती
Answer
पूर्वी मैदानी भाग
4. राजस्थान का निम्न में से कौन-सा भू-भाग अन्तःप्रवाह प्रणाली का क्षेत्र नहीं है?
⚪ घग्घर का मैदान
⚪शेखावाटी क्षेत्र
⚪छप्पन का मैदान
⚪ लूनी बेसिन
Answer
शेखावाटी क्षेत्र
5. राज्य के 4 सीमावर्ती जिलों की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की लम्बाई का सर्वाधिक से न्यूनतम घटता हुआ सही क्रम है
⚪जैसलमेर, गंगानगर, बाड़मेर, बीकानेर ,
⚪जैसलमेर, बाड़मेर, गांगानगर, बीकानेर
⚪जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, गोंगानगर
⚪बाड़मेर, जैसलमेर, गंगानगर, बीकानेर
Answer
जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, गोंगानगर
6. हिमालय एवं नीलगिरी पर्वत श्रेणियों के मध्य सर्वाधिक ऊँची पर्वत चोटी है
⚪सहयाद्रि
⚪विन्ध्याचल
⚪गुरुशिखर
⚪रघुनाथगढ़
Answer
गुरुशिखर
7. निम्न में असंगत है
⚪भोरठ का पठार-उदयपुर
⚪उड़िया पठार-सिरोही
⚪ मेसा पठार-राजसम्मंद
⚪ऊपरमाल पठार
Answer
मेसा पठार-राजसम्मंद
8. भीलवाड़ा राज्य में स्थापित निर्यात संवर्द्धन औद्योगिक पाकों (EPIP) की संख्या है
⚪1
⚪2
⚪3
⚪4
Answer
4
9. राजस्थान का वह जिला जिसकी सीमा गुजरात एवं पाकिस्तान से लगती है
⚪जालौर
⚪जैसलमेर
⚪ बाड़मेर
⚪ सिरोही
Answer
बाड़मेर
10. राज्य में रेतीले शुष्क मैदान एवं अर्द्धशुष्क मैदान को विभाजित करने वाली रेखा है
⚪75 सेमी. वर्षा रेखा
⚪80 सेमी. वर्षा रेखा
⚪25 सेमी. वर्षा रेखा
⚪ 50 सेमी.
Answer
25 सेमी. वर्षा रेखा
11. वर्षा रेखा प्रतापगढ़ एवं आसपास का भू-भाग स्थानीय रूप से किस नाम से जाना जाता है?
⚪वागड़
⚪बाँगड़
⚪काँठल
⚪ऊपरमाल
Answer
काँठल
12. लूनी बेसिन, नागौरी उच्च प्रदेश, एवं घग्घर का मैदान किस भौतिक विभाग के उपक्षेत्र हैं
⚪दक्षिणी-पश्चिमी पठारी प्रदेश
⚪उ पश्चिमी शुष्क प्रदेश
⚪दक्षिणी-पूर्वी पठारी प्रदेश
⚪पूर्वी मैदान भाग
Answer
दक्षिणी-पूर्वी पठारी प्रदेश
13. राज्य के मध्यवर्ती पहाड़ी प्रदेश का क्षेत्रफल राज्य के क्षेत्रफल का लगभग कितना भाग है
⚪23%
⚪9%
⚪11%
⚪ 7%
Answer
23%
14. अरावली पर्वत की ढलानों पर मुख्यत: किस फसल की खेती की जाती है?
⚪ मक्का
⚪बाजरा
⚪ज्वार
⚪जी
Answer
बाजरा
15. रेतीला शुष्क मैदान तथा राजस्थान बांगड़ किस भौतिक विभाग के उप-विभाग थे?
⚪उत्तरी-पश्चिमी मरुस्थलीय भाग
⚪पूर्वी मैदान
⚪शेखावटी प्रदेश
⚪पश्चिमी रेतीला मैदान .
Answer
उत्तरी-पश्चिमी मरुस्थलीय भाग
16. सीकर जिले में अरावली पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में किस नाम से जाना जाता है?
⚪हर्ष की पहाड़ियाँ
⚪ भाकर
⚪मालखेत की पहाड़ियाँ
⚪गिरवा
Answer
हर्ष की पहाड़ियाँ
17. निम्न में से कौन-सा विभाग अरावली और विन्ध्याचल पर्वत के बीच संक्रान्ति प्रदेश है?
⚪उत्तरी पश्चिमी मरुस्थलीय भाग।
⚪मध्यवर्ती अरावली प्रदेश
⚪पूर्वी मैदानी प्रदेश
⚪दक्षिण-पूर्वी पठारी भाग
Answer
दक्षिण-पूर्वी पठारी भाग
18. थार मरुस्थल में बालुका स्तूपों के बीच में कहीं-कहीं निम्न भूमि मिलती है जिसमें वर्षा का जल भर जाने से अस्थाई झीलों को निर्माण होता है, इन्हें कहते हैं
⚪नाडा
⚪रन
⚪जीहड़
⚪लघु झील
Answer
रन
19. राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का है
⚪ 10.41%
⚪11.11%
⚪5.6%
⚪10%
Answer
10.41%
20. अरावली पर्वत श्रृंखला के प्रमुख दरें हैं
⚪रोहतांग दर्रा एवं हाथी दर्रा
⚪जोजिला दर्रा एवं देसूरी दर्रा
⚪ देसूरी की नाल एवं हाथी दर्रा
⚪देसूरी दर्रा एवं रोहतांग दर्रा
Answer
देसूरी की नाल एवं हाथी दर्रा
21. राजस्थान के किस जिले की सीमा सर्वाधिक जिलों से मिलती है?
⚪राजसमद
⚪अजमेर
⚪ पाली
⚪नागौर
Answer
पाली
22. अरावली पर्वत श्रृंखला को बीच में से विभाजित करने वाली नदी प्रणाली है
⚪लूनी एवं बनास
⚪ बनास एवं चम्बल
⚪बनास एवं बेड़च
⚪बनास एवं माही
Answer
लूनी एवं बनास
23. राजस्थान के कौन-से कस्बे का साधारण धरातल उसके पास की नदी के पेटे के स्तर से नीचे है?
⚪हनुमानगढ़
⚪जोधपुर
⚪बालोतरा
⚪पाली
Answer
हनुमानगढ़
24. अरावली पर्वतमाला राजस्थान की दों भागों उत्तर-पश्चिमी एवं दक्षिण-पूर्वी में बाँटती है। इनमें से किस भाग में वनस्पति कम पाई जाती है?
⚪उत्तर–पश्चिमी
⚪दक्षिण-पूर्वी
⚪उपर्युक्त दोनों
⚪उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
उत्तर–पश्चिमी
25. राजस्थान में फैले थार मरुस्थल का क्षेत्रफल लगभग हैं
⚪2,42,568 वर्ग किमी.
⚪201250 वर्ग किमी
⚪2,61,500 वर्ग किमी
⚪2,09,100 वर्ग किमी,
Answer
2,09,100 वर्ग किमी,
26. राजस्थान के पश्चिमी मरुस्थली भाग की चट्टानें किस भू-गर्भिक काल की
⚪विन्ध्यन युग
⚪टरशियरी युग
⚪इयोसिन युग
⚪जुरासिक एवं इयोसिन युग
Answer
जुरासिक एवं इयोसिन युग
27. राजस्थान की कूबड़ पट्टी (Haunch Back Belt) कहाँ है?
⚪ बाँसवाड़ा-बँगरपुर
⚪ नागौर
⚪कोटा-बूंदी
⚪भरतपुर-अलवर
Answer
नागौर
28. अजमेर निम्न में से किस दिशा में राजस्थान में वर्षा की मात्रा में उत्तरोत्तर वृद्धि होती थे?
⚪दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पश्चिम
⚪उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व
⚪दक्षिण–पश्चिम से उत्तर-पूर्व
⚪दक्षिण से उत्तर
Answer
उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व
29. राजस्थान की सर्दियों की वर्षा मुख्यत: होती है
⚪उत्तरी-पूर्वी हवाओं से
⚪दक्षिणी-पश्चिमी हवाओं से
⚪ संवहनी धाराओं से
⚪उत्तरी-पश्चिमी हवाओं से
Answer
उत्तरी-पश्चिमी हवाओं से
30. किस राज्य से मिलती है?
⚪मध्य प्रदेश
⚪उत्तर प्रदेश
⚪ गुजरात
⚪पंजाब
Answer
मध्य प्रदेश
31. राजस्थान की सबसे कम सीमा किस राज्य से मिलती है?
⚪ मध्य प्रदेश
⚪हरियाणा
⚪पंजाब
⚪गुजरात
Answer
पंजाब
32. राजस्थान की पाकिस्तान से लगने वाली अंतर्राष्ट्रीय सीमा की लम्बाई हैं
⚪1070 किमी
⚪1170 किमी
⚪1230 किमी
⚪ 1520 किमी.
Answer
1070 किमी
33. राजस्थान में बीहड़ भूमि का सर्वाधिक विस्तार किस जिले में है?
⚪सवाई माधोपुर
⚪भरतपुर वठ
⚪धौलपुर
⚪कोटा
Answer
धौलपुर
34. तालछापर और पडिहारा रन क्षेत्र स्थित है
⚪घग्घर क्षेत्र में
⚪शेखावाटी क्षेत्र में
⚪ गोड़वार बेसिन में
⚪ नागौर क्षेत्र में
Answer
शेखावाटी क्षेत्र में
35. राजस्थान के दक्षिणतम और उत्तरी छोर के मध्य अक्षांशीय विस्तार है
⚪8 डिग्री 7 मिनट
⚪ 7 डिग्री 9 मिनट
⚪ 6 डिग्री 8 मिनट
⚪ 9 डिग्री 3 मिनट
Answer
7 डिग्री 9 मिनट
36. राजस्थान के कितने जिलों को राष्ट्रीय कृषि आयोग ने मरुस्थली जिले माना है?
⚪10
⚪12
⚪6
⚪9
Answer
12
37. पूर्वी मैदानी भाग का सामान्य ढाल है –
⚪ उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम की आोर
⚪पूर्व से पश्चिम की ओर
⚪दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पूर्व की ओर
⚪पश्चिम से पूर्व की ओर
Answer
पश्चिम से पूर्व की ओर
38. राजस्थान का वह जिला जहाँ 21 जून को सूर्य की किरणें सीधी (लम्बवत)
⚪भरतपुर
⚪बाँसवाड़ा
⚪उदयपुर
⚪जैसलमेर
Answer
बाँसवाड़ा
39. शीतकाल में भूमध्यसागर से उठने वाले पश्चिमी विक्षोभों से होने वाली वर्षा की राजस्थान में किस नाम से पुकारते हैं?
⚪आम्र वर्षा
⚪काल वर्षा
⚪पावस
⚪मावठ
Answer
मावठ
40. मेसा पठार स्थित है
⚪उदयपुर
⚪सिरोही
⚪चित्तौड़गढ़
⚪बाँसवाड़ा
Answer
चित्तौड़गढ़
41. आड़ावाल पर्वत राज्य के कौन-से जिले में स्थित है?
⚪उदयपुर
⚪सिरोही
⚪बूंदी
⚪भीलवाड़ा
Answer
बूंदी
42. मुकुन्दवाड़ा की पहाड़ियाँ किन-किन जिलों में विस्तृत हैं?
⚪ जालौर, सिरोही
⚪कोटा, झालावाड़
⚪कोटा, बूंदी
⚪पाली
Answer
कोटा, झालावाड़
43. जालौर चम्बल एवं उसकी सहायक नदियों के जल से सिंचित राज्य का भू-भाग है
⚪मध्यवर्ती पर्वतीय प्रदेश
⚪दक्षिण–पश्चिमी पर्वतीय क्षेत्र
⚪दक्षिण-पूर्वी पठारी प्रदेश
⚪उत्तरी-पूर्वी मैदानी भाग
Answer
दक्षिण-पूर्वी पठारी प्रदेश
44. लाठी सीरीज (लाठी शृंखला) क्या है?
⚪भू-गर्भाय जलपट्टी
⚪ खनिज पट्टी
⚪ गाय की एक प्रजाति
⚪वन्य जीव श्रृंखला
Answer
भू-गर्भाय जलपट्टी
45. राज्य का वह जिला जिसकी सीमा पजाब एवं पाकिस्तान से मिलती है
⚪हनुमानगढ़
⚪बीकानेर
⚪गंगानगर
⚪चुरू ष्ठ
Answer
गंगानगर
46. लाठी सीरिज क्षेत्र राज्य के किस जिले में स्थित है?
⚪बाड़मेर
⚪जोधपुर
⚪बीकानेर
⚪जैसलमेर छप्पन के मैदान
Answer
जैसलमेर छप्पन के मैदान
47. राजस्थान के किस नदी बेसिन में स्थित है?
⚪माही
⚪चम्बल
⚪जनास
⚪लूनी
Answer
माही
48. राजस्थान का कौन-सा शहर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) का हिस्सा है?
⚪ जयपुर
⚪भरतपुर
⚪धौलपुर
⚪अलवर
Answer
अलवर
49. राजस्थान को कितने भौतिक विभागों में विभाजित किया गया है?
⚪2
⚪3
⚪4
⚪5
Answer
4
50. राज्य में अरावलीं पर्वतमाला का सर्वाधिक महत्व इसलिए है, क्योंकि
⚪यहाँ दुर्लभ वन्य जीव एवं वनस्पतियाँ पाई जाती हैं
⚪यह पश्चिमी मरुस्थल के प्रसार को दक्षिण-पूर्वी जिलों में होने से रोकती है
⚪ इसमें अत्यधिक मात्रा में खनिज पाये जाते हैं
⚪उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी

इस पोस्ट में आपको सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2017 सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2018 सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर हिन्दी प्रश्नोत्तरी सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित 2017 सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top