रसायन विज्ञान Mock Test In Hindi

रसायन विज्ञान Mock Test In Hindi

विज्ञान की तीनों शाखाओं में से रसायन विज्ञान की एक बहुत बड़ी शाखा है. जिसके बारे में हमें स्कूल के समय से ही पढ़ाया जाता है.क्योंकि आजकल किसी भी एग्जाम कि परीक्षा हो उसमे रसायन विज्ञान के प्रश्न अक्सर पूछे जाते है .जो उम्मीदवार परीक्षा कि तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तेरी प्रैक्टिस सेट से करनी चाहिए .क्योंकि इससे उम्मीदवार की तैयारी अच्छे से हो जाती है .परीक्षा कि तैयारी करने वाले उन सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में रसायन विज्ञान से संबंधित मॉक टेस्ट दिया है .इस मॉक टेस्ट में जो प्रश्न दिए है वह पहले भी परीक्षा में पूछे जा चके है और आगे भी पूछे जाएँगे .इसलिए आप इन्हें ध्यान से पढिए .अगर यह मॉक टेस्ट आपको पसंद आए तो दूसरो को शेयर जरुर करे

1. Ca(NO3)2 का वांट ऑफ कारक होता है.
⚪एक
⚪दो
⚪तीन
⚪चार
Answer
तीन

2. लोहे को जंग से बचाने के लिए निम्न में से किस पेंट का प्रयोग किया जाता है.

⚪PbO
⚪PbO2
⚪Pb3O4
⚪PbSO4
Answer
Pb3O4

3. किसी यौगिक में C,H तथा N भार के अनुसार 9 : 1 1 : 3.5 के अनुपात में उपस्थित है यदि यौगिक का अणु भार 108 है तो योग्य का अणुसूत्र होगा.

⚪C2H6N2
⚪C3H4N
⚪C6H8N2
⚪C9H12N3
Answer
C6H8N2

4. निम्न में से कौन सा फेहलिंग विलयन के साथ क्रिया नहीं करता है ?

⚪CH3CHO
⚪C6H5CHO
⚪CH3COCH3
⚪ग्लूकोस
Answer
CH3COCH3

5. नीला थोथा है.

⚪MgSO4 . 5H2O
⚪CaSO4 . 5H2O
⚪CuSO4 . 5H2O
⚪ZnSO4 . 5H2O
Answer
CuSO4 . 5H2O

6. प्राकृतिक रबर बहुलक होता है.

⚪स्टीयरीन का
⚪क्लोरोप्रीन का
⚪आइसोप्रीन का
⚪1,3 – ब्युटाडाइन का
Answer
आइसोप्रीन का

7. निम्न में से किस यौगिक का शोधन भाप आसवन विधि द्वारा किया जाता है.

⚪नेप्थलीन
⚪पेट्रोलियम
⚪बेंजोइक अम्ल
⚪एनिलिन
Answer
एनिलिन

8. 100u He में He परमाणुओं की संख्या होती है .

⚪1.6 X 10-24
⚪6.023 X 1023
⚪2.5 X 6.023 X 1023
⚪25 X 1.6 X 10-24 X 6.023 X 1023
Answer
25 X 1.6 X 10-24 X 6.023 X 10 23

9. एसीटोन सांद्र H2SO4 के साथ आसवित करने पर बनाता है.

⚪फ़ोरोन
⚪एक्रोलिन
⚪मैसिटिलीन
⚪मैसीटिली ऑक्साइड
Answer
मैसिटिलीन

10. Ga की त्रिज्या Al से कम होती है क्योंकि

⚪लैंथेनाइड संकुचन
⚪अधिकतम परिरक्षण प्रभाव
⚪अक्रिय युग्म प्रभाव
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
अधिकतम परिरक्षण प्रभाव

11. निम्न में से कौन सी गैस युद्ध में प्रयोग की जाती है.

⚪N2O
⚪CCl3 . NO2
⚪CO2
⚪O2
Answer
CCl3 . NO2

12. किसी धातु के हाइड्रोक्साइड के 1.520 ग्राम जलाने पर 0.995 ग्राम ऑक्साइड देता है धातु का तुल्यांकी भार ज्ञात कीजिए.

⚪1.52
⚪0.995
⚪190
⚪9
Answer
9

13. निम्न में से किसकी स्वर्ण संख्या सबसे कम होती है.

⚪जिलैटिन
⚪स्टार्च
⚪एल्बुमिन
⚪रक्त
Answer
जिलैटिन

14. निम्न में से कौन सा मार्जक की तरह कार्य करता है ?

⚪HNO3
⚪HCl
⚪H2SO4
⚪HNO2
Answer
H2SO4

15. जब हाइड्रोजन अणु अपने परमाणु और मैं अब घटित होता है तब किस अवस्था में सबसे अधिक मात्रा में नाइट्रोजन परमाणु प्राप्त होती है.

⚪उच्च ताप और कम दाब
⚪कम ताप और उच्च दाब
⚪उच्च ताप और उच्च दाब
⚪कम ताप और कम दाब
Answer
उच्च ताप और कम दाब

16. ट्राईमैथिल बेंजीन के कुल संभव समावयवी है.

⚪2
⚪3
⚪4
⚪5
Answer
3

17. निम्न में से कौन सा नाइट्रोजन का ऑक्साइड सबसे अधिक उष्मीय स्थिर होता है.

⚪N2O5
⚪N2O
⚪NO
⚪N2O3
Answer
NO

18. एक्रोलिन के निर्माण में आवश्यक योगिक है.

⚪गिलसरॉल
⚪बेंजीन
⚪फिनोल
⚪अमोनिया
Answer
गिलसरॉल

19. लिथोफोन है.

⚪ZnSO4 + PbS
⚪BaSO4 + ZnS
⚪PbO2
⚪ZnSO4
Answer
BaSO4 + ZnS

20. निम्न में से कौन सी अक्रिय गैस द्रवीकरण पर असामान्य व्यवहार प्रदर्शित करती हैं.

⚪Xe
⚪He
⚪Ar
⚪Kr
Answer
He

21. इंडेन है.

⚪ब्यूटेन और एथेन का मिश्रण
⚪व्यवसायिक ब्यूटेन ,आइसो ब्यूटेन और प्रोपेन का मिश्रण
⚪व्यावसायिक प्रोपेन
⚪इथेन प्रोपेन का मिश्रण
Answer
व्यवसायिक ब्यूटेन ,आइसो ब्यूटेन और प्रोपेन का मिश्रण

22. ग्लूकोस फेनिल हाइड्राजीन की अधिक मात्रा से क्रिया करके बनता है.

⚪ग्लूकोसाजोन
⚪ग्लूकोस फेनिल हाइड्राजीन
⚪ग्लूकोस ऑक्जाइम
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
ग्लूकोसाजोन

23. HI,H2 एवं I2 को एक बंद पत्र में लिया गया साम्याव्यवस्था पर H2 के मोलो की संख्या 0.2 है तो साम्याव्यवस्था पर I2 तथा HI के मोलो की संख्या ज्ञात कीजिए.

⚪1.2,1.6
⚪1.8,1.0
⚪0.4,2.4
⚪0.8,2.0
Answer
1.2,1.6

24. एल्डिहाइड NH2 . NH2 के साथ बनाता है.

⚪हाइड्रोजन
⚪एनिलिन
⚪नाइट्रोबेंजीन
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
हाइड्रोजन

25. एक एल्किल हैलाइड जिसे उसके ग्रिगनार्ड अभिकर्मक से बनाया गया है जल के साथ गर्म करने पर प्रोपेन देता है मौलिक एल्किल हैलाइड होगा.

⚪मेथिल आयोडाइड
⚪एथिल आयोडाइड
⚪एथिल ब्रोमाइड
⚪प्रोपाइल ब्रोमाइड
Answer
प्रोपाइल ब्रोमाइड

26. PCl5 का अस्तित्व है किंतु NCl5 का नहीं क्योंकि

⚪नाइट्रोजन में रिक्त D-कक्षक नहीं होते
⚪N आयन उर्जा बहुत अधिक होती है
⚪Cl के सम्मान नहीं होता
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
नाइट्रोजन में रिक्त D-कक्षक नहीं होते

27. 0.1 N CH3COOH को वियोजन की दर है . (K = 1 X 10-5)

⚪10-5
⚪10-4
⚪10-3
⚪10-2
Answer
10-2

28. नाइट्रोजन तथा कार्बन मोनोऑक्साइड के समान ब्राह्मणों को एक पात्र में मिलाया गया गैसीय मिश्रण का कोई दाब एक वायुमंडलीय है मिश्रण में नाइट्रोजन का आंशिक दाब ज्ञात कीजिए.

⚪1 वायुमंडलीय
⚪2 वायुमंडलीय
⚪0.5 वायुमंडलीय
⚪3 वायुमंडलीय
Answer
0.5 वायुमंडलीय

29. टर्शरी ब्यूटाईल एल्कोहॉल है .

⚪ 2- मेथिल प्रोप – 2-ऑल
⚪ 2- मेथिल प्रोप – 1-ऑल
⚪ 2- मेथिल ब्युट – 1-ऑल
⚪ 3- मेथिल ब्युट – 2-ऑल
Answer
2- मेथिल प्रोप – 2-ऑल

30. निम्न में से कौन HCl से H विस्थापित नहीं करता

⚪Mg
⚪Cu
⚪Na
⚪Al
Answer
Cu

31. निनहाइड्रिन से अधिकृत करने पर निम्न में से कौन नीला रंग देता है

⚪प्रोटीन
⚪पेप्टाइडा
⚪अल्फा ऐमीनो अम्ल
⚪उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी

32. 0.5N H2SO4 के 100 Cm3 को डेसीनार्मल सांद्रता वाला विलियन बनाने के लिए कितना जल डालना होगा.

⚪450 Cm3
⚪400 Cm3
⚪500 Cm3
⚪100 Cm3
Answer
400 Cm3

33. CaOCl2 की विरंजन क्षमता का कारण है .

⚪नवजात ऑक्सीजन
⚪क्लोरीन
⚪HClO
⚪HCl
Answer
नवजात ऑक्सीजन

34. निम्न में से कौन सा लुईस अमल नहीं है.

⚪AlCl3 . 6H2O
⚪AlCl3
⚪SnCl4
⚪FeCl3
Answer
AlCl3 . 6H2O

35. एक परखनली में जिसमें अमोनियम Cu2Cl2 है मैं CH4,C2H2,तथा C2H4 गैस प्रवाहित की जाती ज्ञात कीजिए निम्न में से कौन सी गैस परखनली से बाहर निकलेगी

⚪C2H2 और CH4
⚪C2H2 और C2H4
⚪C2H4 और CH4
⚪C2H2
Answer
C2H4 और CH4

इस पोस्ट में आपको रसायन विज्ञान क्विज रसायन विज्ञान प्रश्न उत्तर सामान्य रसायन विज्ञान Chemistry Online Test In Hindi Chemistry Mock Test Chemistry Mock Test For Neet Chemistry Mock Test In Hindi Chemistry Mock Test 2018 Chemistry Mock Test Jee Chemistry Mock Test For Eamcet Chemistry Mock Test 2018 For Eamcet Chemistry Mock Test For Medical Entrance Chemistry Mock Test Pdf से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top