छत्तीसगढ़ राज्य पर आधारित सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर

छत्तीसगढ़ राज्य पर आधारित सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर

General Knowledge of Chhattisgarh State in Hindi – छत्तीसगढ़ पहले मध्य प्रदेश राज्य का हिस्सा हुआ करता था। छत्तीसगढ़ राज्य को भारत का 26वां राज्य 01 नवम्बर 2000 को मध्य प्रदेश से अलग करके बनाया गया,आज सभी कॉम्पीटिशन एग्जाम के सामान्य ज्ञान के सेक्शन के अन्दर छत्तीसगढ़ राज्य से सम्बंधित काफी प्रश्न ही पूछे जाते है..इसलिए आज इस पोस्ट में Chhattisgarh General Knowledge in Hindi, Chhattisgarh Samanya Gyan, Chhattisgarh GK Important question, छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान से संबन्धित प्रश्न उत्तर दिये गए है. इन प्रश्न उत्तरों को अच्छे से याद करे ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे.

1. माखनलाल चतुर्वेदी ने अपनी प्रसिद्ध कविता पुष्प की अभिलाषा छत्तीसगढ़ के किस जेल में रहकर लिखी थी?

(A) बिलासपुर
(B) रायपुर
(C) राजनांदगांव
(D) जगदलपुर
उत्तर. A

2. छत्तीसगढ़ में नियुक्त प्रथम अंग्रेज अधिकारी थे?

(A) कैप्टन स्मिथ
(B) कैप्टन नील
(C) कर्नल एग्न्यू
(D) कैप्टन एडमंड
उत्तर. A

3. बिलासपुर नगर के मध्य से कौन सी नदी गुजरती है–

(A) पैरी
(B) लीलागर
(C) बिलासा
(D) अरपा
उत्तर. A

4. छत्तीसगढ़ में रायपुर हवाई अड्डा के अलावा कितनी हवाई पक्तियां हैं

(A) 8
(B) 10
(C) 9
(D) 7.
उत्तर. A

5. मड़वा महल व छेरकी महल किसके समीप स्थित है?

(A) सिरपुर
(B) शिवरीनारायण
(C) भोरमदेव
(D) अन्य
उत्तर. C

6. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाला जिला है

(A) सरगुजा
(B) रायपुर
(C) दंतेवाड़ा
(D) कवर्धा
उत्तर. A

7. लौह अयस्क की विश्व प्रसिद्ध खदान छत्तीसगढ़ में कहाँ स्थित है?

(A) बारसूर
(B) दंतेवाड़ा
(C) बैलाडीला
(D) कुटुम्बसर
उत्तर. C

8. छत्तीसगढ़ की कौन सी जनजाति सिरों पर भैंसों के सींग बांधकर ‘गौर नृत्य करती है?

(A) गोंड
(B) कोल
(C) माड़िया
(D) कंवार
उत्तर. C

9. संगीत और कला के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर का चक्रधर सम्मान वर्ष 2006 में किसे दिया गया?

(A) पी.डी. आर्शीवादम को
(B) विमलेन्दु मुखर्जी को
(C) उपरोक्त अ एवं ब दोनों को
(D) पं. रामलाल को
उत्तर. A

10. छत्तीसगढ़ का प्रथम शक्कर कारखाना भोरमदेव सहकारी शक्कर मिल कहाँ खोला गया?

(A) महासमुंद
(B) कोरिया
(C) दुर्ग
(D) कवर्धा
उत्तर. A

11. प्रसिद्ध नाटक चरणदास चोर के निर्देशक हैं?

(A) अशोक मिश्र
(B) हबीब तनवीर
(C) सफदर हाशमी
(D) दाउ रामचन्द्र देशमुख
उत्तर. B

12. नये परिसीमन के अनुसार छत्तीसगढ़ विधान सभा में विधायकों की अधिकतम संख्या हो सकती है

(A) 90
(B) 91
(C) 92
(D) 89
उत्तर. B

13. डॉ. शंकर शेष प्रमुख रूप से थे?

(A) कहानीकार
(B) प्रयोगवादी कवि
(C) उपन्यासकार
(D) प्रयोगवादी नाटककार
उत्तर. A

14. छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल का मुख्यालय कहाँ स्थित है

(A) बस्तर
(B) कोरबा
(C) बिलासपुर
(D) रायपुर
उत्तर. A

15. रत्न परिष्करण केन्द्र की स्थापना कहाँ की गई है?

(A) चांपा
(B) जशपुर
(C) दुर्ग
(D) रायपुर
उत्तर. B

16. भतरा जनजाति का निवास क्षेत्र मुख्यतः है?

(A) बस्तर
(B) जशपुर
(C) बिलासपुर
(D) कोरिया
उत्तर. A

17. छत्तीसगढ़ का खुला विश्वविद्यालय है?

(A) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय खुला वि.वि.
(B) भोज मुक्त विश्वविद्यालय,
(C) सुंदरलाल शर्मा खुला वि.वि.
(D) कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता वि.वि.
उत्तर. C

18. कौन सी जनजाति लकड़ी की खुदाई कार्य में प्रवीण है?

(A) मुड़िया-माड़िया
(B) हल्बा
(C) कँवर
(D) उराँव
उत्तर. A

19. अमेरिका स्थित विश्व की सर्वाधिक लंबी गुफा काल्र्सवॉर ऑफ केव से तुलनीय भारत की सबसे गहरी गुफा है

(A) कुटुमसर गुफा
(B) जोगीमारा गुफा
(C) सीता बेंगरा गुफा
(D) सिंघनपुर की गुफा
उत्तर. A

20. महानदी, पैरी व सोंढुर नदियों के संगम पर बसा हैं?

(A) रायपुर
(B) सिरपुर
(C) रतनपुर
(D) राजिम
उत्तर. A

21. छत्तीसगढ़ राज्य में कितने कृषि वि.वि. हैं

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 8
उत्तर. A

22. छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे ठंडा स्थान माना जाता है?

(A) बस्तर
(B) रायपुर
(C) पेण्ड्रारोड
(D) रायगढ़
उत्तर. C

23. छत्तीसगढ़ में सबसे पुराना विश्वविद्यालय है

(A) पं. रविशंकर शुक्ल वि.वि. रायपुर
(B) गुरूघासी दास वि.वि. बिलासपुर
(C) रावतपुरा सरकार वि.वि. रायपुर
(D) इंदिरा संगीत कला वि.वि. खैरागढ़
उत्तर. A

24. छत्तीसगढ़ की लोक सांस्कृतिक जागरण का प्रतीक इसे माना जाता है?

(A) चंदैनी गोंदा
(B) पंडवानी
(C) नाचा
(D) लोरिक चंदा
उत्तर. A

25. छत्तीसगढ़ के निर्माण के समय जिलों की संख्या थी

(A) 14
(B) 15
(C) 16
(D) 7
उत्तर. C

26. उर्दू अकादमी द्वारा स्थापित पुरस्कार है/हैं

(A) मौलाना आजाद पुरस्कार
(B) मौलाना रउफ पुरस्कार
(C) मोहम्मद हमीद अली पुरस्कार
(D) उपरोक्त तीनों
उत्तर. A

27. निम्न में से किस खिलाड़ी को अर्जुन पुरस्कार प्राप्त है?

(A) हनुमान सिंह
(B) सुजीत धैर्य
(C) नीता डूमरे
(D) कृष्णा साहू
उत्तर. A

28. प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी त्यागमूर्ति ठाकुर प्यारेलाल किस जिले के है?

(A) राजनांदगांव
(B) बस्तर
(C) बिलासपुर
(D) रायपुर
उत्तर. A

29. निम्न में से किस जलप्रपात को हसदो नदी बनाती हैं?

(A) सातधारा जलप्रपात
(B) कोठरी जल प्रपात
(C) अमृतधारा जलप्रपातद
(D) चित्रकूट जलप्रपात
उत्तर. C

30. जिला पंचायत भवन रायपुर का नाम है?

(A) मितान
(B) संगवारी
(C) घोटुल
(D) पंचधाम
उत्तर. A

31. 2001 की जनगणनानुसार प्रदेश की मुख्य कार्यशील जनसंख्या है

(A) कुल जनसंख्या का 46.57 प्रतिशत
(B) कुल जनसंख्या का 80.47 प्रतिशत
(C) कुल जनसंख्या का 64.67 प्रतिशत
(D) कुल जनसंख्या का 32.57 प्रतिशत
उत्तर. A

32. भारत की प्राचीनतम नाट्यशाला किस जिले में है?

(A) रायपुर
(B) सरगुजा
(C) बिलासपुर
(D) राजनांदगांव
उत्तर. A

33. हैण्डबाल की खिलाड़ी हैं?

(A) विजया रेड्डी
(B) शबाना कुरैशी
(C) आर. अनुराधा
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. A

34. मारिया जनजाति बस्तर के इस भाग पर मुख्यतः निवास करती है?

(A) दक्षिण पश्चिम
(B) उत्तर- पूर्व
(C) पूर्व
(D) दक्षिण पूर्व
उत्तर. A

35. 240 छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा अभ्यारण्य है?

(A) बरनवापारा
(B) बादलखोल
(C) तमोर पिंगला
(D) अचानकमार
उत्तर. B

36. छत्तीसगढ़ के नगर निगमों में प्रावधान नहीं है

(A) पार्षदों के प्रत्यक्ष निर्वाचन का
(B) दलीय आधार पर चुनाव का
(C) महापौर के प्रत्यक्ष निर्वाचन का
(D) चार वर्ष के कार्यकाल का
उत्तर. A

37. उदंती अभ्यारण्य कहाँ है

(A) रायपुर
(B) महासमुन्द
(C) धमतरी
(D) जगदलपुर
उत्तर. A

38. किस जिले में जनजातियों का प्रतिशत सबसे कम है?

(A) राजनांदगांव
(B) दुर्ग
(C) रायपुर
(D) जांजगीर-चांपा
उत्तर. A

39. अन्नपूर्णा दाल-भात केन्द्र का संचालन किसके हाथों में है

(A) समाजसेवी संस्थाओं
(B) राजस्व विभाग
(C) निजी व्यावसायिक संस्थाओं
(D) अन्नपूर्णा कंपनी
उत्तर. A

40. छत्तीसगढ़ में असहयोग आंदोलन के समानान्तर जंगल सत्याग्रह कहाँ चला?

(A) सिहावा-नगरी, धमतरी
(B) राजिम, रायपुर
(C) कण्डेल
(D) अकलतरा, जांजगीर-चांपा
उत्तर. A

41. सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला है

(A) बिलासपुर
(B) रायपुर
(C) दुर्ग
(D) रायगढ़
उत्तर. B

42. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक विद्युत उत्पादन करने वाला विद्युत संयंत्र है

(A) एन.टी.पी.सी. का
(B) सी.एस.ई.बी. का
(C) मे. जिंदल पॉवर लि. का
(D) भिलाई इस्पात संयंत्र का
उत्तर. A

43. सिरपुरमृतक स्तंभ की परंपरा किस जनजाति में है ?

(A). बैगा
(B) भैना
(C) नगेसिया
(D) दंडामी माड़िया
उत्तर. A

44. लिंगानुपात वाला जिला है?

(A) कोरिया
(B) दंतेवाड़ा
(C) महासमुन्द
(D) बस्तर
उत्तर. A

45. देवदास बंजारे का संबंध किस क्षेत्र से था?

(A) चित्रकारी
(B) पत्रकारिता
(C) साहित्य
(D) लोककला
उत्तर. A

46. ‘भोरमदेव मन्दिर का निर्माण हुआ

(A) छिन्दक नाग वंश काल में
(B) नल वंश काल में
(C) फणिनाग वंश काल में
(D) कलचुरि वंश काल में
उत्तर. C

47. असहयोग आंदोलन के दौरान रायसाहब की पदवी त्यागी थी?

(A) पं. वामनराव लाखे
(B) माधवराव सप्रे
(C) पं. रविशंकर शुक्ल
(D) छेदीलाल बैरिस्टर
उत्तर. A

48. निम्न में कौन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं रहे

(A) राजा नरेश चन्द्र
(B) श्यामाचरण शुक्ल
(C) विद्याचरण शुक्ल
(D) मोती लाल वोरा
उत्तर. C

49. छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा जिले हैं।

(A) 16
(B) 18
(C) 19
(D) 20
उत्तर. C

50. वीर नारायण सिंह को रायपुर के जयस्तम्भ चौक पर कब फांसी दी गई थी?

(A) 10 दिसंबर 1857 को
(B) 20 जनवरी 1858 को
(C) 10 जनवरी 1825 को
(D) 8 मार्च 1910 को
उत्तर. A

इस पोस्ट में आपको छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर pdf ,छत्तीसगढ़ जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर ,छत्तीसगढ़ का जीके ,छत्तीसगढ़ के प्रश्न उत्तर,Cg Gk in Hindi,Chhattisgarh Gk Question in Hindi ,cg general knowledge in hindi 2019, cg gk in hindi pdf 2019 ,CG Gk Objective Questions with Answers Quiz से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top