यूजीसी नेट भूगोल सवाल जवाब

निम्नलिखित में से कौन-सा मात्रात्मक वितरण मानचित्र नहीं है?
(a) वर्णप्रतीकी मानचित्र
(b) सममान रेखा मानचित्र
(c) बिन्दु मानचित्र
(d) वर्णमात्री मानचित्र
Answer
वर्णप्रतीकी मानचित्र
कगार (खाई-प्रवण) कब प्रकट होता है?
(a) जब भू-खंड समस्तरी रूप से खिसक जाता है
(b) जब भू-खंड ऊर्ध्वाधर रूपसे खिसक जाता है
(c) जब भू-खंड जलाक्रांति के कारण खिसकना है
(d) जब भू-खंड मानव के हस्तक्षेप के कारण चलायमान होता है
Answer
जब भू-खंड ऊर्ध्वाधर रूपसे खिसक जाता है
निम्नलिखित में से कौन-सा लॉरेशिया का भाग था?
(a) अनातोलियन प्लेट
(b) चीनी प्लेट
(c) ईरानी प्लेट
(d) एजीयन प्लेट
Answer
चीनी प्लेट
“वर्तमान अतीत की कुंजी है।” यह कथन निम्नलिखित में से किसका है?
(a) डब्ल्यू. एम. डेविस
(b) जेम्स हट्टन
(c) वैन रिचथोफेन
(d) ए. पेन्क
Answer
जेम्स हट्टन
‘द अनस्टेबल अर्थ’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) पैश्चल
(b) गिलबर्क जी. के.
(c) मेलौट, सीए.ए.
(d) जे.ए. स्टियर्स
Answer
जे.ए. स्टियर्स
उत्तर गोलार्द्ध में प्रति-दक्षिणावर्त वायुमंडलीय संचरण क्या कहलाता है?
(a) दाब प्रवणता
(b) चक्रवात
(c) प्रति-चक्रवात
(d) टारनेडो
Answer
चक्रवात
” क्षेत्र सामजिक रूप से अथवा सांस्कृतिक रूप से निर्मित होता है”, यह निम्नलिखित में से किसका विचार है?
(a) तार्किक प्रत्यक्षवाद
(b) व्यवहारवाद
(c) उत्तर-आधुनिकतावाद
(d) संरचनावाद
Answer
उत्तर-आधुनिकतावाद
विकसित प्रदेश से कम विकसित प्रदेश की ओर प्रवसन क्या कहलाता है?
(a) उत्प्रवासन
(b) आप्रवास
(c) दुराग्रही प्रवसन
(d) विपरीत प्रवसन
Answer
दुराग्रही प्रवसन
निम्नलिखित से नदीय-हिमानी निक्षेपों की पहचान करें
(a) हिमानीधैत मैदान
(b) बाढ़कृत मैदान (कछार)
(c) पेनी प्लेन
(d) पेन प्लेन
Answer
हिमानीधैत मैदान
कोपेन की स्कीम के अनुसार BWhw प्रकार की जलवायु कहाँ पाई जाती है?
(a) जम्मू एवं कश्मीर
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) ओडिशा
Answer
राजस्थान
दृष्टिगोचर तरंगदैर्ध्य की परास विद्युत चुम्बकीय स्पेक्ट्रम में कितनी होती है?
(a) 0.4 से 0.7 माइक्रोमीटर
(b) 0.7 से 15.0 माइक्रोमीटर
(c) 0.3 से 0.9 माइक्रोमीटर
(d) 0.3 से 15.0 माइक्रोमीटर
Answer
0.4 से 0.7 माइक्रोमीटर
इन्सोलेशन (सूर्यातप) पृथ्वी की सतह पर किस रूप में पहुँचता है?
(a) लघु तरंगें
(b) दीर्घ तरंगें
(c) सूक्ष्म तरंगें
(d) लॉरेन्ज वक्र
Answer
लघु तरंगें
भूमध्य सागरीय जलवायु की विशेषता क्या है?
(a) शुष्क ग्रीष्म एवं आर्द्र शीतकाल
(b) आई ग्रीष्म एवं शुष्क शीतकाल
(c) शुष्क ग्रीष्म एवं शुष्क शीतकाल
(d) आई ग्रीष्म एवं कोई शीतकाल नहीं
Answer
शुष्क ग्रीष्म एवं आर्द्र शीतकाल
निम्नलिखित में से कौन-सी भूकंप-तरंगें सर्वाधिक विनाशकारी हैं?
(a) S- तरंगें
(b)P- तरंगें
(c) R- तरंगें
(d) L- तरंगें
Answer
L- तरंगें
किस जलवायु में सपाटीकरण उच्चावच को समतल में | समानयन करने की प्रक्रिया है?
(a) शुष्क जलवायु
(b) शीत जलवायु
(c) उष्णकटिबंधीय जलवायु
(d) शीतोष्ण जलवायु
Answer
शीत जलवायु
निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम मानसून के मौसम के दौरान अधिक वृष्टि नहीं प्राप्त करता है?
(a) तमिलनाडु तट
(b) महाराष्ट्र
(c) छोटानागपुर पठार
(d) पूर्वी हिमालय पर्वत
Answer
तमिलनाडु तट
उष्णकटिबंधीय चक्रवात विशाखापट्टनम के 500 किमी दक्षिण-पश्चिम में स्थित था। सर्वप्रथम चक्रवात 250 किमी उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ा और फिर अकस्मात् दिशा उत्तर-पूर्व की ओर बदल ली। निम्नलिखित में से कौन-सा पत्तन/बन्दरगाह अधिकतम खतरे का संकेत देंगे?
(a) चेन्नई
(b) हल्दिया
(c) विशाखापट्टनम
(d) तूतीकोरिन
Answer
विशाखापट्टनम
वायुमंडल निम्नलिखित में से किसके द्वारा गर्म हो जाता है
(a) सूर्य की सीधी किरणें
(b) ज्वालामुखीय गतिविधि
(c) जैव पदार्थ का जलना
(d) पृथ्वी से विकिरण
Answer
पृथ्वी से विकिरण
शीत शुष्क वायु विशेष रूप से जो अटलांटिक सागर के पूर्वी तट के किनारे-किनारे और उत्तरी इटली में शीतकाल में अनुभव की जाती है, क्या कहलाती है?
(a) चक्रवात
(b) बोरास
(c) टारनेडो
(d) हरिकेन
Answer
बोरास
निम्नलिखित में से कौन-सा तापमान प्रवाल भित्ति जीवित रहने के लिए अधिक अनुकूल पारिस्थितिक स्थितियाँ प्रदान करता है?
(a) 10. C से कम
(b) 10. C से 15.C
(c) 15.C से 20.C
(d) 20.C से अधिक
Answer
20.C से अधिक
नीचे दिए गए रेखाचित्रमें दर्शाए परिदृश्यों में से कौनसा सही है? ऊंचाई तापमान नीचे दिये कोडों से सही उत्तर का चयन करें – कोड:
(a) सामान्य लैप्स रेट (च्युति या हास दर)
(b) ऊपरी सतह प्रतिलोमन
(c) निचली सतह प्रतिलोमन
(d) पर्यावरणीय लैप्स रेट
Answer
ऊपरी सतह प्रतिलोमन
भारत के उत्तरी-पश्चिमी भाग में शीतकालीन वृष्टि मुख्य रूप से निम्नलिखित कारण से होती है
(a) पश्चिमी विक्षोभ
(b) उत्तर-पूर्व मानसून
(c) उत्तर-पश्चिम मानसून
(d) बंगाल की खाड़ी में अवनमन
Answer
पश्चिमी विक्षोभ
निम्नलिखित में से कौन पारिस्थितिकी व्यवस्था सेवाएँ | सहस्त्राब्दि पारिस्थितिकी व्यवस्थता मूल्यांकन रिपोर्ट (M.A.) का भाग नहीं है?
(a) प्रोविजनिंग
(b) उन्नयनकारी
(c) समर्थनकारी
(d) विनियामक
Answer
उन्नयनकारी
‘यदि एक स्थान पर सायं 6 बजे ज्वार (प्रवाह) आता है तो अगला ज्वार कब आएगा?
(a) अगले दिन 00.13 a. M.
(b) अगले दिन 06.26 a. m.
(c) अगले दिन 12.39 p. m.
(d) अगले दिन 06.52 p. m.
Answer
अगले दिन 06.26 a. m.
प्रवाल-भित्ति से जुड़े अवतलन सिद्धांत (सब्सीडेंस थ्योरी) की अभिधारणा किसने की?
(a) डैली
(b) अगासी
(c) डार्विन
(d) डेविस
Answer
डार्विन

इस पोस्ट में आपको ugc net geography question paper 2022 pdf ugc net geography question paper with answer ugc net geography question paper pdf in hindi UGC Net Geography Question and Answer in Hindi यूजीसी नेट ज्योग्राफी प्रश्नोत्तरी UGC Net Geography Quiz in Hindi यूजीसी नेट भूगोल क्वेश्चन आंसर इन हिंदी नेट भूगोल नोट्स से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top