यूजीसी नेट भूगोल सवाल जवाब

मात्रात्मक क्रांति काल के दौरान किस विद्धान ने भूगोल को भविष्यसूचक प्रतिरूपों की खोज के रूप में परिभाषित किया है?
(a) हैगेट
(b) हार्वे
(c) स्टीवर्ट
(d) बूंगी
Answer
बूंगी
निम्नलिखित में से कौन-सा टैगा बायोम है?
(a) अर्द्ध-उष्णकटिबन्धी बायोम
(b) अर्द्ध-उत्तरध्रुवीय बायोम
(c) सवाना बायोम
(d) उप-सहारा बायोम
Answer
अर्द्ध-उत्तरध्रुवीय बायोम
खगोलशास्त्र का विज्ञान किस संप्रदाय ने विकसित किया है?
(a) यूनानी
(b) चीनी
(c) रोमन
(d) अरबी
Answer
यूनानी
“सम्पूर्ण इतिहास को भौगोलिक रूप से समझना चाहिए और संपूर्ण भूगोल को ऐतिहासिक रूप से निरूपित करना चाहिए।”
(a) हेरोडोटस
(b) रेटजेल
(c) ब्लांश
(d) डेविस
Answer
हेरोडोटस
निम्नलिखित में से कौन-से विद्वान ने महासागरीय जल के रंग और उसकी लवणता को सहसंबंधित रूप से देखा?
(a) इब्न – खाल्दून
(b) अल – मसूदी
(c) इब्न – सिना
(d) अल – मकदिसी
Answer
अल – मसूदी
निम्नलिखित में से किसने भूगोल के मानववादी संप्रदाय की स्थापना की?
(a) वोलपर्ट
(b) तुआन
(c) किर्क
(d) हावें
Answer
तुआन
निम्नलिखित में से किस महानगर में डियागो गार्सिया नाम का द्वीप है?
(a) अटलांटिक
(b) प्रशान्त
(c) इंडियन
(d) उत्तर-ध्रवीय
Answer
इंडियन
भारत की दशकीय जनसंख्या की वृद्धि दर में किस दशक से निरन्तर कमी आ रही है?
(a) 1971-81
(b) 1981-91
(c) 1991-2001
(d) 2001-2011
Answer
1971-81
देश में किस राज्य में सबसे अधिक बाल श्रमिक पाए जाते हैं?
(a) तमिलनाडु
(b) बिहार
(c) आंध्र प्रदेश
(d) झारखंड
Answer
आंध्र प्रदेश
एस्किमो लोग किस प्रजाति समूह से संबंध रखते हैं?
(a) नीग्रोयड्स
(b) मंगोलॉइड
(c) काकेसॉयड्स
(d) ऑस्ट्रेलॉयड्स
Answer
मंगोलॉइड
किरकुक, जो विश्व में सर्वाधिक महत्वपूर्ण तेल क्षेत्र है, कहाँ स्थित है?
(a) ईरान
(b) इराक
(c) कुवैत
(d) रशिया (रूस)
Answer
इराक
भारत में सबसे बड़ी मात्रा में आयात की जाने वाली वस्तुएँ कौन-सी हैं?
(a) कच्चा माल
(b) लोहा एवं स्टील
(c) पेट्रोलियम एवं चिकनाई पदार्थ
(d) मोती एवं बहुमूल्य पत्थर
Answer
पेट्रोलियम एवं चिकनाई पदार्थ
कागज उद्योगों की अवस्थिति किन कारकों द्वारा अत्यधिक प्रभावित होती है?
(a) कच्चे माल की उपलब्धता एवं समीपता
(b) बाजार की निकटता
(c) पूँजी की उपलब्धता
(d) परिवहन सम्बद्धता
Answer
कच्चे माल की उपलब्धता एवं समीपता
यू.एस.ए. में मारकेट माला किसके लिए विख्यात है?
(a) यूरेनियम
(b) ताँबा
(c) स्वर्ण
(d) लौह-अयस्क
Answer
लौह-अयस्क

Part 10. NET/JRF Geography Previous Year Questions

अर्द्ध-गणतांत्रिक शासन निम्नलिखित में से किस देश में
(a) यू.एस.ए.
(b) ग्रेट ब्रिटेन
(c) रूस
(d) भारत
Answer
भारत
राज्य की आर्गेनिक थ्योरी का संस्थापक निम्नलिखित में से कौन है?
(a) मैकिंडर
(b) रेटजेल
(c) हॉशोफर
(d) इसिया बॉमन
Answer
रेटजेल
कोम्पेज’ की अवधारणा का प्रतिपादन निम्नलिखित में से किसने किया?
(a) मिंशुल
(b) ब्लांश
(c) व्हीटेल्सी
(d) आइजॉर्ड
Answer
व्हीटेल्सी
निम्नलिखित में से कौन-सा इस्लामी देश प्रमुखत्या शिया संप्रदाय का है?
(a) इराक
(b) ईरान
(c) पाकिस्तान
(d) अफगानिस्तान
Answer
ईरान
‘सांस्कृतिक दृश्यभूमि’ की अवधारणा को किसके द्वारा बढ़ावा दिया गया?
(a) रेटजेल
(b) एन बट्टीमेर
(c) कार्ल सॉवर
(d) विलबर जेलिस्की
Answer
कार्ल सॉवर
भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें लैटेराइट (मखरला) मृदा का केन्द्रीयकरण अधिकतम है?
(a) ओड़िशा
(b) गुजरात
(c) जम्मू एंड कश्मीर
(d) अरूणाचल प्रदेश
Answer
अरूणाचल प्रदेश
निम्नलिखित में से किस राज्य की सबसे लम्बी तट रेखा
(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) केरल
Answer
गुजरात
निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म गलत है?
(a) उपयोगितावादी योजना – प्रकार्यात्मक योजना
(b) व्यापक योजना – एकीकृत योजना
(c) क्षेत्रीय योजना – स्थानिक योजना
(d) खंडीय योजना – समन्वित
Answer
खंडीय योजना – समन्वित
भारत में, निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे पहला क्षेत्रीय नियोजन का प्रयास था?
(a) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना
(b) दंडकारण्य क्षेत्र योजना
(c) दामोदर घाटी परियोजना
(d) भाखड़ा नांगल परियोजना
Answer
दामोदर घाटी परियोजना
यदि वर्षा की परिवर्तनशीलता का माप करना है, तो निम्नलिखित में से किस तकनीक का हम उपयोग करेंगे?
(a) माध्य विचलन
(b) मानक विचलन
(c) विचरण का गुणांक
(d) अंतर्चतुर्थक परास
Answer
विचरण का गुणांक
निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में सिंचाई के अन्तर्गत कृषि भूमि का अधिकतम अनुपात आता है?
(a) पंजाब – हरियाणा मैदान
(b) राजस्थान – गुजरात मैदान
(c) पश्चिमी बंगाल – डेल्टा
(d) उत्तर प्रदेश – बिहार मैदान
Answer
पंजाब – हरियाणा मैदान
‘कश्मीर घाटी’ निम्नलिखित में से किन पर्वत श्रेणियों के बीच स्थित है?
(a) पीरपंजाल और कराकोरम श्रेणी
(b) पीरपंजाल और जास्कर श्रेणी
(c) जास्कर और लद्दाख श्रेणी
(d) सुलेमान और किरथर श्रेणी
Answer
पीरपंजाल और जास्कर श्रेणी
निम्नलिखित में से किसका निर्माण विवर्तनिका शक्तियों के परिणामस्वरूप होता है?
(a) निलंबी घाटी (हैगिंग वैली)
(b) V- आकार वाली घाटी
(c) रिफ्ट घाटी
(d) अंध घाटी
Answer
रिफ्ट घाटी I
‘बेस लेवल’ अवधारणा की कल्पना किसने की थी?
(a) जेम्स हट्टन
(b) जे.डब्ल्यू. पॉवेल
(c) डब्ल्यू.एम. डेविस
(d) वाल्थर फेंक
Answer
जे.डब्ल्यू. पॉवेल
भू-अभिनतियों की अवधारणा किसने प्रस्तुत की?
(a) जेम्स हॉल और डाना
(b) हैंग
(c) होल्मस
(d) स्टियर्स
Answer
जेम्स हॉल और डाना
भारत में राजकीय स्तर पर जनसंख्या की व्यावसायिक संरचना किसके द्वारा श्रेष्ठ निरूपित होती है?
(a) बिन्दु विधि
(b) समान विधि
(c) सर्वमात्री विधि
(d) चक्र आरेख
Answer
चक्र आरेख

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top