मैकेनिक रेडियो और TV के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
आज भारत में किसी न किसी विभाग में जैसे भारतीय रेलवे, SSC, UPSSSC, UKPSC, DMRC ,लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग ,इत्यादि में नौकरियां निकलती रहती है.इन नौकरियों में मैकेनिक रेडियो और TV से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए जो उम्मीदवार किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहा है तो उन्हें मैकेनिक रेडियो और TV से संबंधित जानकारी होनी चाहिए .इससे संबंधित अधिकतर प्रश्न भारतीय रेलवे ,RRB ALP में पूछे जाते है इसलिए आज हमने इस पोस्ट में Mechanic Radio And Tv Means Mechanic Radio & T.V In Rrb Mechanic Radio And Television Book Pdf Mechanic Radio And Tv Syllabus For Rrb से संबंधित प्रश्न उत्तर एक टेस्ट के रूप में दिए है .इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह प्रश्न आपकी प्रिस्खा के लिए फायदेमंद होंगे
◉ ट्रायक
◉ UJT
◉ IGBT
2. बाह्य क्षेत्र में उपयोग होने वाले ऑप्टिकल फाइबर केबिल के अंतर्गत कौन से केबिल आते हैं?
◉ बलात निर्गम केबिल
◉ वितरण केबिल
◉ उपरोक्त सभी
3. TV रिसीवर में ब्राइटनेस कंट्रोल को किस परिपथ में संयोजित किया जाता है?
◉ पिक्चर ट्यूब के कंट्रोल ग्रिड परिपथ में
◉ पिक्चर ट्यूब के फोकसिंन परिपथ में
◉ उपरोक्त में से कोई नहीं
4. SCR में एनोड धारा का संचालन के द्वारा संपन्न होता है?
◉ एनोड वोल्टेज
◉ पीक वोल्टेज
◉ फॉरवर्ड वोल्टेज
5. कौन सी इनपुट डिवाइस नहीं है?
◉ स्पीकर
◉ जायस्टिक
◉ प्रिंटर
6. एण्टीने की ऊंचाई बढ़ने से रेडिएशन कोण में क्या परिवर्तन होता है?
◉ घटता है
◉ नियत रहता है
◉ शून्य हो जाता
7. RF एंपलीफायर का बैण्डविड्थ का परीक्षण कौन कर सकता है?
◉ स्विच जनरेटर
◉ RM
◉ ऑडियो फ्रीक्वेंसी जनरेटर
8. CPT में कितनी मैग्नेट्स का इस्तेमाल किया जाता है?
◉ तीन
◉ चार
◉ पाँच
9. श्रव्य आवृत्ति प्रवर्द्धक 20 हर्ट्ज से 20 किलो हर्ट्ज में इनपुट संकेत प्रदान करने के लिए युग्मन संधारित्र का नाम कम से कम कितना होना चाहिए?
◉ 1.00 माइक्रो फैरड
◉ 4.7 माइक्रो फैरड
◉ 10 माइक्रो फैरड
10. विद्युत परिपथ में कौन सा उपकरण विद्युत धारा के परिवर्तन का विरोध करता हैं?
◉ संधारित्र
◉ प्रेरकत्व
◉ प्रतिरोधक
11. TV रिसीवर में डेम्पर डायोड का क्या कार्य है?
◉ निम्न वोल्टेज की डी सी तैयार करना
◉ BHT,DC तैयार करना
◉ उपरोक्त में से कोई नहीं
12. TV ट्रांसमिशन में वीडियो सिग्नल में इक्वेलाइजींग पल्सेज भी प्रसारित क्यों की जाती है?
◉ हारि.रिट्रेस के समय को नियंत्रित करने के लिए
◉ वर्टी रिट्रेस के समय को नियंत्रित करने के लिए
◉ उपरोक्त में से कोई नहीं
13. N-P-N ट्रांजिस्टर में अल्पसंख्यक आवेश वाहक होते हैं?
◉ होल्स
◉ डोनर आयन
◉ एसेप्टर आयन
14. AM RF संरेखन में RF जनरेटर कितने हर्ट्ज पर सिग्नल जनरेट करता है?
◉ 150 हर्ट्ज
◉ 300 हर्ट्ज
◉ 250 हर्ट्ज
15. कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक युक्ति है जो गणना कर सकती है?
◉ तार्किक
◉ (A)और (B)
◉ ये सभी
16. जिस उपकरण को रिमोट के द्वारा ऑपरेट किया जाता है उसमें क्या उपस्थित रहता है?
◉ ब्लॉक्स
◉ डायोड
◉ रिमोट कंट्रोल रिसीवर
17. यदि एक परिपथ में ऊर्जा या विद्युत वाहक बल का कोई स्रोत नहीं हो,तो यह परिपथ किसके रूप में जाना जाता है?
◉ निष्क्रिय परिपथ जाल के रूप में
◉ एकपाशिर्वक परिपथ जाल के रूप में
◉ उपरोक्त में से कोई नहीं
18. एक संधारित्र को ट्यूबलाइट परिपथ में किस लिए प्रदर्शित किया जाता है?
◉ शक्ति गुणक में सुधार हेतु
◉ रव को कम करने हेतु
◉ रेडियो व्यतिकरण को दूर करने हेतु
19. किस वोल्टताओ से परे के लिए तीन प्रकार के विद्युतरोधीयों का सामान्य रूप से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता?
◉ 10 किलो वोल्ट
◉ 33 किलो वोल्ट
◉ 66 किलो वोल्ट
20. भारत में प्रयुक्त टीवी प्रसारण पद्धति में वीडियो सिग्नल का आवृत्ति परास होता है?
◉ 20 से 20000 हर्ट्ज
◉ 0 से 6.5 मेगा हर्ट्ज
◉ 100 से 1000 किलो हर्ट्ज
21. वर्तमान समय प्रायोगिक रुप से रेडियो फ्रीक्वेंसी की अधिकतम सीमा कितनी है जो प्रसारण सेवा में उपयोग होती है?
◉ 100 किलो हर्ट्ज
◉ 100 गीगा हर्ट्ज
◉ 800 हर्ट्ज
22. कौन सा लॉजिक गेट दोनों इनपुट उच्च होने पर O आउटपुट दर्शाता है?
◉ NAND गेट
◉ NOR गेट
◉ Ex-OR गेट
23. पावर एंपलीफायर में लगे ट्रांसफार्मर का मुख्य कार्य क्या होता है?
◉ वोल्टेज गेन बढ़ाता है
◉ लोड प्रतिबाधा को ट्रांजिस्टर के डायनेमिक रेसिस्टेंस से मैच करता है
◉ ट्रांजिस्टर को ओवर हिटिंग से बचाता है
24. ओसीलोस्कोप के स्विच ओसीलेटर का आवृत्ति परास है?
◉ 100 हर्ट्ज से 300 किलो हर्ट्ज
◉ 1 किलो हर्ट्ज से 300 किलो हर्ट्ज
◉ 10 किलो हर्ट्ज से 3000 किलो हर्ट्ज
25. TV रिसीवर में एम एफ डिटेक्टर में लिमीटर नामक परिपथ का इस्तेमाल किया जाता है इसका क्या कार्य है?
◉ FM सिग्नल्स को शोर के प्रभाव से मुक्त करना
◉ FM सिग्नल्स के आयाम को निश्चित वोल्टेज सीमा में सीमित करना
◉ ये सभी
26. इण्डिकेटिंग यंत्र के मूविंग प्रणाली में होते है?
◉ डंपिंग टॉर्क
◉ कंट्रोलिंग टॉर्क
◉ ये सभी
27. RF ट्यूनर में स्टेजेस होती है?
◉ स्थानीय ऑसिलेटर
◉ मिक्सर
◉ ये सभी
28. ऑप्टिकल फाइबर संचार में होने वाले एटेंनुएशन की अधिकतम सीमा प्रति किमी कौन सी है?
◉ 1.0dB
◉ 0.5dB
◉ 1.2dB
29. आवृति का मापन किसका इस्तेमाल करके नहीं किया जा सकता है?
◉ वीन सेतु
◉ आवृत्ति काउंटरो
◉ मैक्सवेल सेतु
30. एंटीना के स्थान पर लगाया गया रेजिस्टेंस जो उतनी ही पावर खपत करें जितनी एंटीना रेडिएट करता है उसको क्या कहते हैं?
◉ सिग्नल रेजिस्टेंस
◉ स्त्रोत रेजिस्टेंस
◉ वेरिएशन रेजिस्टेंस
31. NAND लेंच बनाने के लिए कितने NAND गेट लगगें?
◉ 3
◉ 2
◉ 6
32. एक मानक 25 वाट बल्ब एक 750 वाट तापक के साथ श्रेणी में अधिष्ठापित है अब यदि इस बदलाव को एक 60 वाट द्वारा बदल दिया जाता है तो क्या होगा?
◉ तापक का निर्गम अपरिवर्तित रहेगा
◉ तापक का निर्गम में वृद्धि होगी
◉ बल्ब कार्य नहीं करेगा
33. डिस्क रिकॉर्डिंग किसकी सहायता से की जाती है?
◉ लेजर बीम
◉ UV प्रकाश
◉ IR प्रकाश
34. CRT के स्क्रीन पर कोटिंग की जाती है?
◉ जिंक योगिक की
◉ मैग्नीशियम योगिक की
◉ पोटेशियम योगिक की
35. जब ट्रांजिस्टर एंपलीफायर का कार्य करता है तो एंपलीफायर में कौन सी धारा होती है?
◉ केवल डी सी
◉ (A) और (B)
◉ इनमे से कोई नहीं
36. लेजर बीम द्वारा कॉन्पेक्ट डिस्क में स्केनिंग होती है?
◉ किनारे से सेंटर
◉ ट्रैक से ट्रैक
◉ आकस्मिक ट्रैक से ट्रैक
37. कौन सी युक्ति स्विच की भांति कार्य नहीं कर सकती है?
◉ ट्रांजिस्टर
◉ डायोड
◉ ये सभी
38. ओसिलोस्कोप की सेंसिटिविटी निर्धारित की जाती है?
◉ स्विच ओसीलेटर से
◉ वर्टिकल एंपलीफायर से
◉ उपरोक्त सभी
39. पूरक समिति के लिए कौन से दो ट्रांजिस्टरों का इस्तेमाल किया जाता है?
◉ दोनों PNP
◉ दोनों NPN
◉ उपरोक्त में से कोई नहीं
40. नाइक्रोम क्या है?
◉ पदार्थ
◉ मिश्र धातु
◉ तत्व
41. स्थायी चुंबक बनाने के लिए किस धातु का इस्तेमाल किया जाता है?
◉ मृदु लोहा
◉ पिटवा लोहा
◉ स्टेनलेस स्टील
42. MW के 1100 किलो हर्ट्ज के बैंड पर अधिकतम स्टेशनों की संख्या के चैनल बैण्डविड्थ में रखी जाती है?
◉ 25 किलो हर्ट्ज
◉ 50 किलो हर्ट्ज
◉ 20 किलो हर्ट्ज
43. कौन से यंत्र का कार्य AC के वैवफार्म और फ्रीक्वेंसी से प्रभावित नहीं होता?
◉ हॉटवायर
◉ इंडक्शन
◉ इलेक्ट्रोस्टेटिक
44. कौन सा अमीटर AC नापने में इस्तेमाल किया जाता है?
◉ मूविंग आयरन
◉ स्थायी मैग्नेट टाइट
◉ इलेक्ट्रोडायनामिक टाइप
45. किसी निकटवर्ती परिपथ में काफी अल्प धारा द्वारा किसी परिपथ में धारा का नियंत्रण करने वाला उपकरण क्या कहलाता है?
◉ ग्रिड
◉ ब्रिज
◉ रिले
46. AM ब्रॉडकास्टिंग चैनल की सेंटर फ्रीक्वेंसी में अंतराल होता है?
◉ 5 किलो हर्ट्ज
◉ 20 किलो हर्ट्ज
◉ 30 किलो हर्ट्ज
47. TV एंटीना तथा फीडर लाइन का ए.सी.(AC) प्रतिरोध होता है?
◉ 25Ω
◉ 50Ω
◉ 75Ω
48. GSM प्रणाली किस आवृत्ति बैंड पर प्रचालित होती है?
◉ 600 MHz
◉ 900 MHz
◉ 3000 MHz
49. सामान्य रूप में टेस्ट के लिए इस्तेमाल होने वाला यंत्र कौन सा है?
◉ स्विच वेव जनरेटर
◉ साइन वेव जनरेटर
◉ प्लस वेव जनरेटर
50. कंप्यूटर में प्रोग्राम बनाने के लिए कौन सी प्रणाली इस्तेमाल की जाती है?
◉ डेसीमल संख्या प्रणाली
◉ हेक्सा-डेसीमल संख्या प्रणाली
◉ उपरोक्त सभी
51. डायरेक्ट कपल्ड एंपलीफायर उपयुक्त होता है?
◉ ऑडियो आवृत्ति एप्लीफिकेशन के लिए
◉ पूरक समरूपता प्रकार के परिपथों के लिए
◉ उपरोक्त सभी
52. कंप्यूटर का मस्तिष्क किसे कहा जाता है?
◉ आउटपुट यूनिट को
◉ केंद्रीय प्रसंस्करण यूनिट को
◉ मेमोरी यूनिट को
53. एंपलीफायर की कौन सी क्लास में सबसे अधिक विकृति होती है?
◉ क्लास B
◉ क्लास C
◉ क्लास AB
54. जब भार प्रतिरोध R2 जनित्र प्रतिरोध R2 के बराबर होता है तो निम्न में से कौन सा अधिकतम होगा?
◉ धारा
◉ R2 के आर पार वोल्टता
◉ परिपथ की दक्षता
55. पोर्सलीन विद्युतरोधियों को बनाने के लिए कौन सा एक अवयव नहीं है?
◉ केयोलिन
◉ फेल्सपार
◉ क्वार्टज
56. Mosfet में पावर व्यय BJT की तुलना में होता है?
◉ अधिक
◉ बराबर
◉ इनमें से कोई नहीं
57. संधारित्र जोड़ने की सर्वोत्तम जगह कहां पर होती है?
◉ प्रेरक प्रतिभार से काफी दूर
◉ प्रेरक प्रतिभार से काफी निकट
◉ ये सभी
58. कौन सा गेट इनपुट को पूर्ण करता है?
◉ AND
◉ NOT
◉ NOR
59. यूनिजंक्शन ट्रांजिस्टर का किस रूप में इस्तेमाल किया जाता है?
◉ दिष्टकारी के रूप में
◉ इलेक्ट्रॉनिक स्विच के रूप में
◉ अमीटर फालोअर के रूप में
60. एन पी एन ट्रांजिस्टर को पी एन पी ट्रांजिस्टर की तुलना में वरीयता दी जाती है इसका मुख्य कारण क्या है?
◉ धनात्मक सप्लाई प्रदान करना सरल
◉ प्रचालन तापमान की बड़ी सीमा
◉ उपरोक्त सभी
इस पोस्ट में आपको मैकेनिक रेडियो और TV लोको पायलट में आने वाले क्वेश्चन रेलवे लोको पायलट मैकेनिक रेडियो और TV क्वेश्चन पेपर रेलवे परीक्षा के लिए मैकेनिक रेडियो और TV सवाल Mechanic Radio & T.V Meaning Mechanic Radio And Tv Book Mechanic Radio And Tv Syllabus For Rrb Alp Mechanic Radio And Tv Pdf से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण प्रश्न पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
KYA AAP RADIO AND TV KA TAKARI K LIYE BOOK BTA SKTE HAI PLZ ARGENT HAI RRB EXAM K LIYE
Hi