51. फ्रीक्वेंसी मॉड्यूलेशन तकनीक में उपस्थिति फ्रीक्वेंसी डेविएशन का अधिकतम मान संभव है?
⚪75 KHz
⚪300 KHz
⚪100 KHz
52. टेलीकास्टिंग के लिए निर्धारित UHF बैण्ड है?
⚪370 MHz से 890 MHz
⚪470 MHz से 890 MHz
⚪500 MHz से 990 MHz
53. किस मिश्र धातु का प्रतिरोध व्यवहार में सभी तापमानों पर स्थित होता है?
⚪यूरेका
⚪मैगेनिन
⚪ये सभी
54. ऑपरेशनल एंपलीफायर आई.सी.741 का निर्गत प्रतिघात लगभग कितना होता है?
⚪50 KΩ
⚪500 Ω
⚪50 Ω
55. 1 बाइट कितने बिट्स के बराबर होता है?
⚪8 बिट्स
⚪4 बिट्स
⚪16 बिट्स
56. फ्यूज तार सामान्यतया किससे बनाए जाते हैं?
⚪टिन-सीसा मिश्रधातु
⚪सीसा-जस्ता मिश्रधातु
⚪स्टेनलेस इस्पात
57. शण्ट प्रतिरोध को जब मिलीमीटर में इस्तेमाल करते हैं तब यह क्या करता है?
⚪परास को बढ़ाता है
⚪परास को कम करता है लेकिन मीटर के रेजिस्टेंस को बढ़ाता है
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं
58. कौन सा बाह्य केबिल नहीं है?
⚪एरियल केबिल
⚪आर्मर्ड केबिल
⚪जलगत केबिल
59. पावर एंपलीफायर में इस्तेमाल होने वाली आई सी कौन सी है?
⚪NE 555
⚪CA 920
⚪NA 741
60. टेलीफोन यंत्र के की-पैड में आमतौर पर कितने पुश बटन होते हैं?
⚪10
⚪11
⚪12
61. मनुष्य के लिए 20 KHz की आवृत्ति से ऊपर वाली ध्वनि तरंगें हानिकारक होती है ऐसी तरंगों को क्या कहते हैं?
⚪पराबैंगनी तरंगे
⚪ पराश्रव्य तरंगें
⚪अश्रव्य तरंगे
62. किस आई.सी. (IC) में NOT गेट होते हैं?
⚪7402
⚪7404
⚪7408
63. पावर एंपलीफायर में लगे ट्रांसफार्मर का मुख्य कार्य क्या है?
⚪ वोल्टेज गेन बढ़ाता है
⚪ लोड प्रतिबाधा को ट्रांजिस्टर के डायनेमिक रेसिस्टेंस से मैच करता है
⚪ट्रांजिस्टर को ओवर हिटिंग से बचाता है
64. एंप्लीट्यूड ब्रॉडकास्टिंग चैनल की बैण्डविड्थ कैसी होती है?
⚪साइडबैण्ड का आधा
⚪साइडबैण्ड का दोगुना
⚪साइडबैण्ड का चार गुना
65. TV रिसीवर में प्रयुक्त 1 K Ω से 10 K Ω मान के समायोजनीय मान प्रतिरोधक का प्रचलन नाम क्या है?
⚪POt
⚪VHF
⚪इनमें से कोई नहीं
66. कॉमन बेस ट्रांजिस्टर विन्यास का प्रतिरोध क्या होता है?
⚪10 KΩ
⚪1 KΩ
⚪20 KΩ
67. निम्नलिखित में से किसका परावैद्युतांक का मान निम्न है?
⚪शिशा
⚪अभ्रंक
⚪टाइटेनियम डाइऑक्साइड
68. CPT में फास्फर्स के लिए प्राथमिक रंग उपयोग होते हैं?
⚪RGY
⚪YGW
⚪YGV
69. एंटेनुएशन में कौन सी हानि सम्मिलित रहती है?
⚪बिखरना
⚪विकिर्णता
⚪उपरोक्त सभी
70. किस दोलित्र परिपथ में धनात्मक एवं ऋणआत्मक दोनों प्रकार के फीडबैक प्रयुक्त किए जाते हैं?
⚪ वेन ब्रिज दोलित्र
⚪RC फेज शिफ्ट दोलित्र
⚪इनमें से कोई नहीं
71. टास्कबार डेस्कटॉप में कहां स्थित होता है?
⚪सबसे ऊपर
⚪मध्यम में
⚪माई डॉक्यूमेंटस के बाद
72. उत्पादन केंद्र से फीडीग स्थान तक आपूर्ति वाहक को क्या कहा जाता है?
⚪बैलेसेज
⚪सर्विस मेन्स
⚪बूस्टर
73. निम्न में से कौन सा अनुक्रमिक परिपथ है?
⚪NAND गेट
⚪NOT गेट
⚪Ex-OR गेट
74. मॉड्यूलेशन किसे कहते हैं?
⚪सिग्नल वेव का एम्पलीट्यूड बढ़ाने की प्रक्रिया को
⚪कैरियर वेव प्रोड्यूस करने की प्रक्रिया को
⚪करियर वेव का एम्पलीट्यूड बढ़ाने की प्रक्रिया को
75. IC 7406 को इनवर्टर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है इसमें कितने NOT लॉजिक परिपथ उपलब्ध होते हैं?
⚪4
⚪6
⚪8
Radio and TV tread से ALP me इस बार पूछे जाने वालीं question upoad kareie Sir