मध्य प्रदेश राज्य पर आधारित सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर

मध्य प्रदेश राज्य पर आधारित सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर

Madhya Pradesh State Quiz – मध्य प्रदेश भारत का एक राज्य है, इसकी राजधानी भोपाल है। मध्य प्रदेश 1 नवंबर, 2000 तक क्षेत्रफल के आधार पर भारत का सबसे बड़ा राज्य था। इस दिन मध्यप्रदेश राज्य से 16 जिले अलग कर छत्तीसगढ़ राज्य छत्तीसगढ़ की स्थापना हुई थी। मध्य प्रदेश की सीमाऐं पांच राज्यों की सीमाओं से मिलती है।

आज सभी कॉम्पीटिशन एग्जाम के सामान्य ज्ञान के सेक्शन के अन्दर मध्य प्रदेश राज्य से सम्बंधित काफी प्रश्न ही पूछे जाते है..इसलिए आज इस पोस्ट में mp gk in hindi with answer ,mp gk in hindi 2019 ,मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान से संबन्धित प्रश्न उत्तर दिये गए है. इन प्रश्न उत्तरों को अच्छे से याद करे ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे.

1.वैदिक काल में मध्य प्रदेश का उल्लेख कहाँ हआ है |
(A) दक्षिणा पथ
(B) रेबोन्तर
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
A और B दोनों
2.छत्रसाल ने औरंगजेब से सन्धि कब की थी |
(A) 1707 ई. में
(B) 1708 ई. में
(C) 1710 ई. में
(D) 1700 ई. में

Answer
1707 ई. में
3.प्रदेश में उत्पादित बेमेल फसल को छांटिए |
(A) सोयाबीन
(B) अलसी
(C) तिल
(D) चना

Answer
चना
4.मध्य प्रदेश की प्रमुख वाणिज्यिक फसलें कौन-सी हैं |
(A) गन्ना
(B) कपास
(C) गेंहू
(D) A एवं B दोनों

Answer
A एवं B दोनों
5.मध्य प्रदेश के कितने जिलों की सीमा उत्तर प्रदेश से लगी है?
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 13

Answer
13
6.’उर्मिला’ महाकाव्य के रचनाकार हैं
(A) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
(B) शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
(B) श्री कृष्ण सरल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
7.गुप्तेश्वर-उत्खनन-ग्वालियर के अनुसार यह क्षेत्र कितना पुराना है |
(A) 40 से 50 हजार वर्ष
(B) 30 से 40 हजार वर्ष
(C) 20 से 30 हजार वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
40 से 50 हजार वर्ष
8.मध्य प्रदेश कितने राज्यों से घिरा हुआ है ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पांच

Answer
पांच
9.डॉ. शिवमंगल सिंह सुमन मूलत: कवि हैं
(A) रोमांटिक काव्यधारा के
(B) प्रगतिशीलता, जनचेतना के
(C) साम्यवादी विचारधारा के
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
10.’आदमगढ़’ को जाना जाता है
(A) होशंगाबाद में होने के कारण
(B) नर्मदा तट पर स्थित होने के कारण
(C) गुफा शैल चित्रों के कारण
(D) उपर्युक्त सभी कारणों से

Answer
उपर्युक्त सभी कारणों से
11.प्रदेश में सामाजिक वानिकी योजना कब प्रारम्भ की गयी है?
(A) 1973 में
(B) 1976 में
(C) 1979 में
(D) 1983 में

Answer
1976 में
12.चचाई प्रपात निम्नांकित में से किस नदी पर बना है |
(A) बर्धा नदी
(B) बीहड़ नदी
(C) बीना नदी
(D) बेन गंगा नदी

Answer
बीहड़ नदी
13.मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र की संयुक्त परियोजनाएँ कौन-सी हैं |
(A) राजीव गांधी परियोजना
(B) अपर बेन गंगा परियोजना
(C) पेंच परियोजना
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
14.चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य के राजदरबार में नवरत्नों की संख्या कितनी थी |
(A) सात
(B) आठ
(C) नौ
(D) दस

Answer
नौ
15.महोवा की चंदेल वंशीय राजकुमारी वीरनारायण की संरक्षिका बनी, वीर नारायण कौन था |
(A) दुर्गावती का पति
(B) दुर्गावती का पुत्र
(C) दुर्गावती का भाई
(D) दुर्गावती का सलाहकार

Answer
दुर्गावती का पुत्र
16.किस संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज को संवैधानिक मान्यता मिल चुकी है?
(A) 70वें
(B) 71वें
(C) 72वें
(D) 73वें

Answer
73वें
17.इब्राहिम लोदी ने ग्वालियर का किला किससे छीना था |
(A) वीरसिंह देव से
(B) डुंगरेन्द्र सिंह से
(C) मानसिंह से
(D) विक्रमादित्य से

Answer
विक्रमादित्य से
18.देश का सर्वाधिक बाघ घनत्व वाला राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है
(A) कान्हा किसली
(B) बान्धवगढ़
(C) पेंच
(D) संजय गांधी

Answer
बान्धवगढ़
19.मध्य प्रदेश में होल्कर राज्य की स्थापना कब की गयी थी ?
(A) 1730 में
(B) 1733 में
(C) 1735 में
(D) 1739 में

Answer
1730 में
20.’गुर्जरा’ अभिलेख कहाँ से प्राप्त हुआ था |
(A) बेसनगर से
(B) दतिया से
(C) एरण से
(C) भूधरा से

Answer
दतिया से
21.मध्य प्रदेश का क्षेत्रफल कितना है |
(A) 443446 वर्ग कि.मी.
(B) 308245 वर्ग कि.मी.
(C) 385245 वर्ग कि.मी.
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
308245 वर्ग कि.मी.
22.भवानी प्रसाद मिश्र का जन्म मध्य प्रदेश में हुआ
(A) उज्जैन में
(B) खण्डवा में
(C) होशंगाबाद में
(D) शाजापुर में

Answer
होशंगाबाद में
23.’झांसी की रानी’ कविता ने किस कवि की कलम को चमकाया ?
(A) माखन लाल चतुर्वेदी
(B) सभद्रा कमारी चौहान
(C) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
(D) शिवमंगल सिंह ‘सुमन’

Answer
सभद्रा कमारी चौहान
24.मध्य प्रदेश में भारतीय वन प्रबंध संस्थान कहाँ है
(A) जबलपुर
(B) भोपाल
(C) इन्दौर
(D) ग्वालियर

Answer
भोपाल
25.मध्य प्रदेश के भारत के मा. उच्चतम न्यायालय में न्यायमूर्ति बनने वाले
(A) एम. हिदायतुल्ला
(B) जगदीश चन्द्र वर्मा
(C) रमेश चंद्र लोहरी
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
26.कार्तवीर्य अर्जुन ने निम्नलिखित को पराजित किया था
(A) कारकोटी नाग वंशों को
(B) राजा त्रिशंकु को
(C) लंकापति रावण को
(D) उपरोक्त सभी को

Answer
उपरोक्त सभी को
27.’इन्डियन आर्केओलॉजी-ए रिव्यू-1958-59′ में कहाँ का सर्वेक्षण किया गया है |
(A) ग्वालियर से दक्षिण पूर्व का
(B) गुप्तेश्वर उत्खनन का
(C) चम्बल घाटी पुरातत्व का
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
म्बल घाटी पुरातत्व का
28.’अल्फ्रेड पार्क’ की पहचान क्या है |
(A) इलाहाबाद में होने के कारण
(B) चन्द्रशेखर की शहादत के कारण
(C) सैलानियों को आकर्षित करने के कारण
(D) उपरोक्त सभी

Answer
चन्द्रशेखर की शहादत के कारण
29.’फ्रांस की जोन ऑफ आर्क’ किसे कहा जाता है |
(A) अहिल्या बाई
(B) रानी दुर्गावती
(C) लक्ष्मी बाई
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
रानी दुर्गावती
30.मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की निम्नांकित में से संयुक्त परियोजनाएँ कौन-सी हैं |
(A) उर्मिल परियोजना
(B) रानी लक्ष्मीबाई परियोजना
(C) केन परियोजना
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
31.मध्य प्रदेश में 2011 की वन क्षेत्र रिपोर्ट के अनुसार खुला वन क्षेत्र लगभग कितने वर्ग किमी में है ?
(A) 34986
(B) 36074
(C) 1442
(D) 77000

Answer
36074
32.’श्रीदेवी’ अशोक की पत्नी का सम्बन्ध किससे था |
(A) विदिशा के व्यापारी से
(B) पवाया के राजाओं से
(C) पुष्यमित्र शुंग से
(D) सातवाहनों से

Answer
विदिशा के व्यापारी से
33.जलवायु को प्रभावित करने वाले कारक कौन से हैं |
(A) समुद्र तट से दूरी एवं समुद्र तल से ऊँचाई
(B) धरातल की बनावट
(C) वनस्पति की सघनता एवं राज्य की अक्षांशीय स्थिति
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
34.मध्य प्रदेश की भौगोलिक स्थिति कहाँ तक है |
(A) 20° उ. अक्षांश से 26°30′ तक तथा 74° पूर्व देशान्तर से 84°30′ देशान्तर तक
(B) 18° उ. अक्षांश से 26°30′ तक तथा 74° पूर्व देशान्तर से 84°30′ देशान्तर तक
(C) 21°6′ उ. अक्षांश से 26°54′ तक तथा 74° पूर्व देशान्तर से 82°47′ देशान्तर तक
(D) 22°6′ उ. अक्षांश से 26°30′ तक तथा 64° पूर्व देशान्तर से 84° देशान्तर तक

Answer
21°6′ उ. अक्षांश से 26°54′ तक तथा 74° पूर्व देशान्तर से 82°47′ देशान्तर तक
35.’एतरेय ब्राह्मण’ में कहाँ का वर्णन है |
(A) मध्य प्रदेश का
(B) पद्मावती का
(C) कांतिपुरी का
(D) इन सभी का

Answer
इन सभी का
36.प्राचीन काल में विन्ध्य प्रदेश की पहचान क्या थी |
(A) पृथ्वी पर प्रकृति की प्राचीनत भेंट के कारण
(B) यहीं रावण की लंका थी, के कारण
(C) हर्षवर्धन की बहन ‘राज्यश्री’ के आश्रय के कारण
(D) उपरोक्त सभी |

Answer
उपरोक्त सभी |
37.स्वामी ज्ञानानन्द की प्रेरणा से राष्ट्रीय आन्दोलन का सूत्रपात कहाँ से हुआ |
(A) रतलाम में
(B) मन्दसौर में
(C) जबलपुर में
(D) भोपाल में

Answer
रतलाम में
38.मध्य प्रदेश की दूसरी नई वन नीति कब घोषित की गयी
(A) 1952
(B) 2005
(C) 1974
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
2005
39.अपने पुत्र को न्याय के लिए हाथी के पैरों तले कुचलवाने का निर्णय लिया था
(A) लक्ष्मीबाई ने
(B) अहिल्याबाई ने
(C) रानी दुर्गावती ने
(D) अवन्तीबाई ने

Answer
अहिल्याबाई ने
40.मध्य प्रदेश में नव पाषाण काल का आरम्भ माना जाता है
(A) 6000 ई. पू.
(B) 7000 ई. पू.
(C) 8000 ई. पू.
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
7000 ई. पू.
41.त्रिपुरी में राष्ट्रीय काग्रेस का अधिवेशन सम्पन्न हुआ
(A) 1940 ई. में
(B) 1939 ई. में
(C) 1941 ई. में
(D) 1942 ई. में

Answer
1939 ई. में
42.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को निम्न नामों से भी जाना जाता है |
(A) महात्मा
(B) बापू
(C) मलंग बाबा
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
43.श्री हरिशंकर परसाई प्रमुख रचनाकार हैं
(A) निबंधकार
(B) व्यंगकार
(C) नाटककार
(D) ये सभी

Answer
व्यंगकार
44.उर्दू अकादमी ने अपने भवन का नाम निम्न के नाम पर रखा है
(A) मुल्ला रमूजी के नाम पर
(B) उस्ताद अलाउद्दीन के नाम पर
(C) उस्ताद हाफिज अली के नाम पर
(D) अली अहमद के नाम पर

Answer
मुल्ला रमूजी के नाम पर
45.राजा चक्रधर सिंह की प्रमुख रचनाएँ हैं
(A) संस्कृत में रत्न मंजूषा
(B) बृज में काव्य कानन
(C) उर्दू में जोश करहत
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
46.’पाषाण’ काल को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) पत्थर उपकरणों के कारण
(B) खानाबदोश जीवन गुजारने के कारण
(B) बिना वेंट के औजारों के कारण
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
47.शरद जोशी का जन्म मध्य प्रदेश के …………. में हुआ था.
(A) इन्दौर
(B) उज्जैन
(C) खण्डवा
(D) ग्वालियर

Answer
उज्जैन
48.श्योपुर कलाँ में गजानन माधव मुक्तिबोध का जन्म हुआ था
(A) 1916 में
(B) 1917 में
(C) 1918 में
(D) 1920 में

Answer
1917 में
49.ब्रिटिश काल में निम्नांकित में से किसने पंचायती राज संस्थाओं को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया ?
(A) लार्ड विलियम बैंटिंक
(B) लार्ड मेयो
(C) लार्ड रिपन
(D) लार्ड डलहौजी

Answer
लार्ड रिपन
50.निम्नांकित राजाओं को उनके राज्य से सुमेलित कर बेमेल छांटिए
(A) राजा धंग नाग वंश
(B) राजा मानसिंह तोमर वंश
(C) यशोवर्मन चंदेल वंश
(D) कोकल्ल कलचुरी वंश

Answer
राजा धंग नाग वंश
51.मध्य प्रदेश से गुजरने वाली अक्षांश रेखा निम्नलिखित में से कौनसी है ?
(A) भू-मध्य रेखा
(B) मकर रेखा
(C) कर्क रेखा
(D) उत्तर ध्रुव वृत्त रेखा

Answer
कर्क रेखा
52.मध्य प्रदेश की निम्नांकित में से कौन-सी नदी तीन प्रदेशों से होकर बहती है |
(A) नर्मदा
(B) चम्बल
(C) (A) व (B) दोनों
(D) सोन नदी
Answer
(A) व (B) दोनों

इस पोस्ट में आपको mp gk questions in hindi 2020, Madhya Pradesh GK in Hindi ,मध्य प्रदेश जीके पर आधारित के प्रश्न उत्तर, Madhya Pradesh GK for MPPSC Exam ,Madhya Pradesh State General knowledge questions ,mp quiz questions in hindi ,madhya pradesh static gk, मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी ,mp gk objective question answer in hindi pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top