भौतिक विज्ञान Online Free Test In Hindi
भौतिक विज्ञान विज्ञान की एक विशाल शाखा है.कोई भी परीक्षा हो उसमे विज्ञान से संबंधित प्रश्न जरुर पूछे जाते है,जिसमे भौतिक विज्ञान के प्रश्न अक्सर आते रहते है . भौतिक विज्ञान की जानकारी हमारे समान्य ज्ञान के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.अगर कोई उम्मीदवार किसी परीक्षा कि तैयारी कर रहा है ,उन सभी उम्मीदवार के लिए इस पोस्ट में भौतिक विज्ञान से संबंधित मॉक टेस्ट दिया है .इस मॉक टेस्ट में जो प्रश्न दिए है वह पहले भी परीक्षा में पूछे जा चके है और आगे भी पूछे जाएँगे .इसलिए आप इन्हें ध्यान से पढिए .अगर यह मॉक टेस्ट आपको पसंद आए तो दूसरो को शेयर जरुर करे
⚪प्रत्यास्थता गुणांक गुणांक भिन्न होता है
⚪चाल भिन्न होती है
⚪आयाम छोटा होता है
2. नाभिकीय रिएक्टर कांतिक होता है गुणात्मक कारक K मान है .
⚪1.5
⚪2.1
⚪2.5
3. अनुनाद की अवस्था में LCR परिपथ का शक्ति गुणांक होता है.
⚪0.5
⚪1.0
⚪LCR के मानों पर निर्भर करता है.
4. दो पत्थरों को समान चाल से परंतु क्षैतिज से विभिन्न कोणों पर फेंका जाता है उनके से क्षैतिज परास समान हैं एक पत्थर के प्रक्षेपण का कोण Π/3 है तथा इसके द्वारा प्राप्त ऊंचाई 102 मी. है दूसरे पत्थर द्वारा प्राप्त महत्तम ऊंचाई मीटर में कितनी है.
⚪224
⚪56
⚪34
5. एकदिशीय धारा वाले दो समांतर चालकों के बीच आकर्षण बल लगने का कारण है.
⚪उनके बीच अन्योन्य प्रेरण
⚪उनके बीच विद्युत बल
⚪उनके बीच चुंबकीय बल
6. एक अंतरिक्ष यात्री 630 किमी की ऊंचाई पर 8 किमी / सेकंड2 की चाल से पृथ्वी की परिक्रमा कर रहा है यदि पृथ्वी की त्रिज्या 6400 किमी तक अंतरिक्ष यात्री का त्वरण है
⚪9.80 मी/से 2
⚪10.0 मी/से2
⚪9.88 मी/से2
7. 273k ताप तथा वायुमंडलीय दाब पर बर्फ की स्लैब के पिघलने के दौरान
⚪वायुमंडल द्वारा बर्फ जल निकाय पर किया गया कार्य धनात्मक है
⚪वर्षा जल निकाय की आंतरिक उर्जा घटती है
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं
8. किसी क्षैतिज सतह पर रखे 10 किलोग्राम के लकड़ी के ब्लॉक को कम से कम 49 न्यूटन का बल लगाकर गति की अवस्था में लाया जा सकता है घर्षण गुणांक है
⚪0.7
⚪0.5
⚪शून्य
9. L लंबाई के एक वर्गाकार चालक लूप में धारा I प्रभावित होती है लूप के केंद्र पर चुंबकीय क्षेत्र है.
⚪L के अनुक्रमानुपाती है
⚪L के व्युत्क्रमानुपाती है
⚪इनमें से कोई नहीं
10. चश्मा पहनने वाले व्यक्ति सूक्ष्मदर्शी का प्रयोग किस प्रकार करते हैं
⚪चश्मा पहने रहने और उतार देने से कोई फर्क नहीं पड़ता
⚪वह अपना चश्मा उतार देते हैं
⚪वह सूक्ष्मदर्शी का प्रयोग नहीं कर सकते
11. किसी चाल पर पानी का शीर्ष वेग 40 सेमी (पारा) के शीर्ष दाब के बराबर होता है.
⚪2.3 मी/से
⚪5.6 मी/से
⚪8.4 मी/से
12. नीली लाल काली व सफेद रंग की चार वस्तुओं को एक साथ गर्म करके ठंडा किया जाता है कौन सी वस्तु सबसे पहले ठंडी होगी .
⚪लाल
⚪काली
⚪सफेद
13. एक प्रकाश उत्सर्जन डायोड (LED) के सिरों पर विभवपात 2 वोल्ट है तथा 10 मिली एंपियर की धारा प्रवाहित होती है जब इसे एक प्रतिरोध R के साथ 6 वोल्ट की बैटरी पर प्रयोग करते हैं तब R का मान है .
⚪4 KΩ
⚪200 KΩ
⚪400 KΩ
14. उच्च आवृत्ति के लिए संधारित का प्रतिरोध है.
⚪निम्न होता है
⚪शून्य होता है
⚪इनमें से कोई नहीं
15. एक बिंदु जो कि विराम में है X-अक्ष की ओर गतिमान है इसका तवरण समय के साथ समीकरण A = (6t + 5 ) मी/से 2 के अनुसार बदलता है यदि यह मूल बिंदु से प्रारंभ करता है तो 2 सेकंड में चली गई दूरी है.
⚪18 मी
⚪16 मी
⚪25 मी
16. एक बिंदु स्रोत एक बिना अवशोषक माध्यम में सभी दिशाओं में समान रुप से ध्वनि उत्सर्जित कर रहा है दो बिंदु P तथा Q स्रोत से क्रमश 2 मीटर तथा 3 मीटर की दूरी पर है. P के Q पर तरंगों की तीव्रताओं का अनुपात है.
⚪2 : 3
⚪3 : 2
⚪4 : 9
17. एक ठोस गोला समान ऊंचाई परंतु भिन्न आनति के दो विभिन्न आनंद संबंधों से लटकता है इन दोनों स्थितियों में
⚪चाल असमान होगी परंतु नीचे आने का समय समान होगा
⚪चाल समान होगी परंतु नीचे आने का समय असमान होगा
⚪चाल तथा नीचे आने का समय आसमान होंगे
18. निम्न में से किस ताप पर जल का पृष्ठ तनाव न्यूनतम होगा.
⚪25 डिग्री सेल्सियस
⚪50 डिग्री सेल्सियस
⚪75 डिग्री सेल्सियस
19. एक त्रिज्या के विलगित गोलीय चालक की धारिता निम्न में से किसके समानुपाती होती हैं.
⚪R – 2
⚪R + 3
⚪R
20. मृदु व कठोर X- किरणों में अंतर होता है
⚪तीव्रता का
⚪आवृति का
⚪ध्रुवण का
21. दो गुब्बारों में से एक को हीलियम (He) गैस तथा दूसरे को वायु भरा जाता है यदि इन गुब्बारों के दाब तथा ताप समान है तब प्रति एकांक आयतन में अणुओं की संख्या है.
⚪दोनों गुब्बारों में समान हैं
⚪वायु से भरे गुब्बारे में समान है
⚪इनमें से कोई नहीं
22. नियत लंबाई के किसी सरल लोलक का पृथ्वी की सतह पर आवर्तकाल T है किसी सुरंग के भीतर इसका आवर्तकाल क्या होगा.
⚪T होगा
⚪T से कम होगा
⚪T से अधिक होगा
23. जब एक P – N संधि डायोड को विपरीत बयसित किया जाता है ,तब
⚪अवक्षय क्षेत्र बढ़ जाता है
⚪अवक्षय क्षेत्र घट जाता है
⚪विभव प्राचीर की उचाई घट जाती है
24. प्रकाश तरंगों के संचरण में दोलन की दिशा तथा ध्रुवण दिशा के बीच का कौन है.
⚪90 डिग्री
⚪39 डिग्री
⚪80 डिग्री
25. एक धारामापी का प्रतिरोध 400Ω है वह पूर्ण विक्षेप धारा 0.2 मिली एंपियर है इसको 3 एंपियर परास वाले अमीटर में परिवर्तित करने के लिए कितने शंट प्रतिरोध की आवश्यकता होगी.
⚪0.054 Ω
⚪0.0135 Ω
⚪इनमें से कोई नहीं
इस पोस्ट में आपको Physics Gk In Hindi फिजिक्स इन हिंदी लैंग्वेज गक ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी फिजिक्स क्वेश्चन इन हिंदी भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी 11th रेलवे ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी Online Current Affairs Test मॉक टेस्ट इन हिंदी G K Online Test मॉक टेस्ट क्या होता है Online Gk Test With Answers ऑनलाइन टेस्ट General Science In Hindi Online Test Physics Question In Hindi Pdf Physics Gk In Hindi Pdf Download Physics Online Test से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.
Sir ji aur qsns nhi hai kya practice ke liye
best
It’s very usefull for students
Your Comment
धन्यवाद सर