भौतिक विज्ञान से सबंधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

भौतिक विज्ञान से सबंधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

भौतिक विज्ञान विज्ञान की एक विशाल शाखा है.कोई भी परीक्षा हो उसमे विज्ञान से संबंधित प्रश्न जरुर पूछे जाते है,जिसमे भौतिक विज्ञान के प्रश्न अक्सर आते रहते है . भौतिक विज्ञान की जानकारी हमारे समान्य ज्ञान के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.अगर कोई उम्मीदवार किसी भी परीक्षा कि तैयारी कर रहा है ,उन सभी उम्मीदवार के लिए इस पोस्ट में भौतिकी विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं. यह प्रश्न वह पहले भी परीक्षा में पूछे जा चके है और आगे भी पूछे जाएँगे .इसलिए आप इन्हें ध्यान से पढिए

1. N.T.P. पर वायु में ध्वनि की चाल 332 मीटर/सेकण्ड है। हाइड्रोजन में ध्वनि की चाल होगी (वायु, हाइड्रोजन से 16 गुनी भारी है)
⚪5312 मीटर/सेकण्ड
⚪2546 मीटर/सेकण्ड
⚪1328 मीटर/सेकण्ड
⚪664 मीटर/सेकण्ड
Answer
1328 मीटर/सेकण्ड

2. निम्न में से कौन-सा तरंग का अभिलक्षण नहीं है?

⚪तरंगदैर्घ्य
⚪कला
⚪आवृत्ति
⚪माध्यम
Answer
माध्यम

3. 0.2 ΜF धारिता का एक संधारित्र 600 वोल्ट तक आवेशित है। बैटरी हटाकर, इसे 1.0 ΜF के एक दूसरे अनावेशित संधारित्र के समान्तर-क्रम में जोड़ दिया गया है। संधारित्र की वोल्टता घट कर रह जाती है।

⚪100 वोल्ट
⚪120 वोल्ट
⚪300 वोल्ट
⚪600 वोल्ट
Answer
100 वोल्ट

4. किसी गोले का आयतन निकालने में अधिकतम प्रतिशत त्रुटि 9% है। इसके पृष्ठ का क्षेत्रफल निकालने में अधिकतम प्रतिशत त्रुटि होगी?

⚪3%
⚪6%
⚪9%
⚪12%
Answer
6%

5. यदि अभिदृश्यक-लेन्स की फोकस-दूरी बढ़ायी जाये, तो

⚪सूक्ष्मदर्शी की आवर्धन-क्षमता बढ़ेगी किन्तु दूरदर्शी की घटेगी
⚪सूक्ष्मदर्शी व दूरदर्शी दोनों की आवर्धन-क्षमताएँ बढ़ जायेगी
⚪सूक्ष्मदर्शी व दूरदर्शी दोनों की आवर्धन-क्षमताएँ घट जायेंगी
⚪सूक्ष्मदर्शी की आवर्धन-क्षमता घटेगी किन्तु दूरदर्शी की बढ़ेगी
Answer
सूक्ष्मदर्शी की आवर्धन-क्षमता बढ़ेगी किन्तु दूरदर्शी की घटेगी

6. रदरफोर्ड के Α – कण प्रकीर्णन प्रयोग में जिस बल के कारण Α – कण प्रकीर्णित होते हैं, वह बल है।

⚪गुरुत्वीय
⚪नाभिकीय
⚪कूलॉमीय
⚪चुम्बकीय
Answer
कूलॉमीय

7. एक N-P-N ट्रांजिस्टर में संग्राहक-धारा 10 MA है। यदि इलेक्ट्रॉनों में से 90% संग्राहक पर पहुंचते हैं तो

⚪उत्सर्जक-धारा 9 MA होगी
⚪उत्सर्जक-धारा 10 MA होगी
⚪आधार-धारा 1 MA होगी
⚪आधार-धारा 11 MA होगी
Answer
आधार-धारा 1 MA होगी
8. गैस के समतापी प्रसार में कृत कार्य निर्भर है।
⚪केवल गैस के ताप पर
⚪केवल आयतन प्रसार अनुपात पर
⚪ताप व आयतन प्रसार दोनों पर
⚪न ताप पर, न आयतन प्रसार पर
Answer
ताप व आयतन प्रसार दोनों पर

9. पृथ्वी के चुम्बकीय ध्रुवों पर नति (नमन) कोण का मान है।

⚪45°
⚪30°
⚪शून्य
⚪90°
Answer
90°
10. चन्द्रमा पर एक बम का विस्फोट होता है। पृथ्वी पर इसकी ध्वनि कितने समय बाद सुनाई देगी?
⚪10 मिनट
⚪2 घण्टे
⚪24 घण्टे
⚪सुनाई नहीं देगी
Answer
सुनाई नहीं देगी

11. V त्वरक विभव पर उत्पन्न X – किरणों की न्यूनतम तरंगदैर्घ्य Λ है। यदि त्वरक विभव 6V हो, तो न्यूनतम तरंगदैर्ध्य होगी?

⚪6 Λ
⚪3 Λ
⚪Λ/6
⚪Λ/3
Answer
λ/6

12. परस्पर R दूरी पर स्थित M1 व M2 द्रव्यमानों के बीच गुरुत्वीय बल Gm1 M2/R2 होता है। स्थिरांक G का मान निर्भर करता है।

⚪केवल मात्रकों की पद्धति पर
⚪केवल द्रव्यमानों के बीच माध्यम पर
⚪दोनों पर
⚪उपरोक्त में से किसी पर भी नहीं
Answer
केवल मात्रकों की पद्धति पर

13. यदि एक तार को खींचकर दोगुना कर दिया जाये तो उसका यंग प्रत्यास्थता गुणांक हो जायेगा?

⚪आधा
⚪समान
⚪दोगुना
⚪चार गुना
Answer
समान

14. सरल आवर्त गति में क्या स्थिर रहता है?

⚪प्रत्यानयन बल
⚪गतिज ऊर्जा
⚪स्थितिज ऊर्जा
⚪आवर्तकाल
Answer
आवर्तकाल

15. उच्च आवृत्ति तरंगों पर सन्देश सिग्नल के अध्यारोपण की प्रक्रिया कहलाती है।

⚪संचरण
⚪मॉडुलन
⚪संसूचन
⚪अभिग्रहण (Receptor)
Answer
मॉडुलन

16. ट्रॉसफॉर्मर की क्रोड पटलित होती है। ताकि

⚪चुम्बकीय क्षेत्र बढ़ जाये
⚪क्रोड की चुम्बकीय संतृप्ति का स्तर बढ़ जाये
⚪क्रोड में अवशिष्ट चुम्बकत्व घट जाये
⚪क्रोड में भंवर-धाराओं के कारण ऊर्जा ह्रास कम हो।
Answer
क्रोड में भंवर-धाराओं के कारण ऊर्जा ह्रास कम हो।

17. सोनोमीटर के ऊपर दो समान तार स्वरैक्य में समस्वरित किये गये हैं। एक तार 25 सेमी लम्बा है तथा 100 ग्राम भार द्वारा ताना गया है। दूसरा तार 400 ग्राम भार द्वारा ताना गया है, उसकी लम्बाई है।

⚪6.25 सेमी
⚪12.5 सेमी
⚪50 सेमी
⚪100 सेमी
Answer
50 सेमी

18. बल F, दाब P तथा क्षेत्रफल A में सम्बन्ध है।

⚪F = P/A
⚪A = F XP
⚪F = A X P
⚪F2 = PA
Answer
F = A X P

19. परम शून्य ताप पर शुद्ध जर्मेनियम का क्रिस्टल व्यवहार करता है।

⚪पूर्ण चालक की भाँति
⚪पूर्ण अचालक की भाँति
⚪अर्द्धचालक की भाँति
⚪उपरोक्त में से किसी भी भाँति नहीं
Answer
पूर्ण अचालक की भाँति

20. 10 ओम प्रतिरोध के बन्द परिपथ में चुम्बकीय फ्लक्स का समय के साथ परिवर्तन Φ = (6t2 – 5t +1) वेबर के अनुसार होता है। T = 0.25 सेकण्ड पर प्रेरित धारा का मान होगा?

⚪0.2 A
⚪0.6 A
⚪0.8 A
⚪1.2 A
Answer
0.2 A

21. काँच की एक प्लेट की लम्बाई 2.0 सेमी तथा चौड़ाई 1.5 सेमी है। प्लेट के क्षेत्रफल के मापने में हुई अधिकतम सम्भव त्रुटि हैं।

⚪0.15 सेमी2
⚪0.25 सेमी2
⚪0.35 सेमी2
⚪0.45 सेमी2
Answer
0.35 सेमी2

22. X-किरण नलिका में विभवान्तर V से त्वरित इलेक्ट्रॉन लक्ष्य से टकराते हैं। जिससे X – किरणें उत्सर्जित होती है। निम्नलिखित में V के किस मान के लिये उत्सर्जित X – किरणों की न्यूनतम तरंगदैर्ध्य सबसे छोटी होगी?

⚪10 KV
⚪20 KV
⚪30 KV
⚪40 KV
Answer
40 KV

23. वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक है।

⚪वोल्ट/मीटर
⚪वोल्ट-मीटर
⚪मीटर/वोल्ट
⚪उपरोक्त्त सभी
Answer
वोल्ट/मीटर

24. उदय व अस्त होते समय सूर्य का ताम्र वर्ण दिखना सम्बन्धित है; प्रकाश के

⚪प्रकीर्णन से
⚪परिक्षेपण से
⚪अपवर्तन से
⚪व्यतिकरण से
Answer
प्रकीर्णन से

25. एक अर्द्धचालक डायोड में विभव-प्राचीर विरोध करता है, मात्र

⚪N-क्षेत्र में बहुसंख्यक वाहकों का
⚪P-क्षेत्र में बहुसंख्यक वाहकों का
⚪दोनों क्षेत्रों में बहुसंख्यक वाहकों का
⚪दोनों क्षेत्रों में अल्पसंख्यक वाहकों का
Answer
दोनों क्षेत्रों में बहुसंख्यक वाहकों का

26. किसी पिण्ड का द्रव्यमान दोगुना तथा वेग आधा करने पर उसकी गतिज ऊर्जा हो जायेगी?

⚪आधी
⚪दोगुनी
⚪अपरिवर्तित
⚪चौथाई
Answer
आधी
27. एक ग्रह का द्रव्यमान 5 X 1024 किग्रा तथा त्रिज्या 6.1 X 106 मीटर है। इसके तल से 2 किग्रा द्रव्यमान को अन्तरिक्ष में भेजने के लिए ऊर्जा चाहिये?
⚪9 जूल
⚪18 जूल
⚪1.1 X 108 जूल
⚪2.2 X 108 जूल
Answer
1.1 X 108 जूल

28. पृथ्वी तल पर किसी स्थान पर पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र का क्षैतिज घटक 3 X 10-5 वेबर/मीटर2 हैं तथा परिणामी चुम्बकीय क्षेत्र 6 X 10-5 वेबर/मीटर2 है। उस स्थान पर नति कोण है।

⚪60°
⚪45°
⚪30°
⚪0°
Answer
60°

29. वायु में N.T.P. पर ध्वनि की चाल 300 मीटर/सेकण्ड है। यदि वायुदाब बढ़कर चार गुना हो जाये तो ध्वनि की चाल होगी।

⚪150 मीटर/सेकण्ड
⚪300 मीटर/सेकण्ड
⚪600 मीटर/सेकण्ड
⚪1200 मीटर/सेकण्ड
Answer
300 मीटर/सेकण्ड

30. आवेश का एक खोखला गोला वैद्युत क्षेत्र उत्पन्न नहीं करता

⚪किसी आन्तरिक बिन्दु पर
⚪किसी बाहरी बिन्दु पर
⚪2 मीटर से अधिक दूरी पर
⚪10 मीटर से अधिक दूरी पर
Answer
किसी आन्तरिक बिन्दु पर

31. एक ग्राम-अणु गैस की माध्य गतिज ऊर्जा यदि 27°C पर E जूल हो तो 627°C पर होगी?

⚪2E जूल
⚪3E जूल
⚪(627/27) E जूल
⚪(27/672) E जूल
Answer
3E जूल

32. यदि तेल, जिसका घनत्व पानी से अधिक है, पानी के स्थान पर अनुनाद नली में प्रयुक्त किया जाता है तो इसकी आवृत्ति

⚪बढ़ेगी
⚪घटेगी
⚪वही रहेगी।
⚪तेल के घनत्व पर निर्भर करेगी।
Answer
वही रहेगी।

33. प्रकाशवैद्युत प्रभाव की खोज सर्वप्रथम की थी?

⚪आइन्सटीन ने
⚪लेनार्ड ने
⚪हालवैश ने
⚪हर्ट्स ने
Answer
हर्ट्स ने

34. उपरोक्त प्रश्न में स्प्रे करने में किया गया कार्य है।

⚪U
⚪9 U
⚪99 U
⚪999 U
Answer
9 U

35. निम्न में कौन-सा ऊष्मा-चालकता के बढ़ते क्रम में सही है?

⚪Cu, Ag, Al
⚪Al, Ag, Cu
⚪Al, Cu, Ag
⚪Ag, Cu, Al
Answer
Al, Cu, Ag

36. यदि किसी गैस के लिये R / Cv = 2/3 तो गैस है।

⚪एक-परमाणुक
⚪द्वि-परमाणुक
⚪त्रि-परमाणुक
⚪बहु-परमाणुक
Answer
एक-परमाणुक

37. समान द्रव्यमान वाले दो कण क्रमशः R1 व R2 त्रिज्याओं के वृत्ताकार पथों पर चल रहे हैं। उन पर लगने वाले अभिकेन्द्र बल समान हैं। उनके कोणीय वेगों का अनुपात है।

⚪R2/R1
⚪√R2/R1
⚪(R1/R2)2
⚪(R2/R1)2
Answer
√R2/R1

38. दो छोटी गोलियाँ, जिनकी त्रिज्याएँ तथा 2r हैं, श्यान द्रव में एकसमान चाल से गिर रही हैं। उन पर लगने वाले श्याने बलों का अनुपात है।

⚪1 : 2
⚪2 : 1
⚪1 : 4
⚪4 : 1
Answer
1 : 2

39. निम्नलिखित में से कौन-सी राशि व्युत्क्रम-वर्ग नियम का पालन नहीं करती?

⚪एक बिन्दु-आवेश के कारण वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता
⚪एक वैद्युत द्विध्रुव के कारण दूरस्थ बिन्दु पर वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता
⚪एक वैद्युत द्विध्रुव के कारण अक्षीय स्थिति में दूरस्थ बिन्दु पर वैद्युत विभव
⚪एक आवेशित गोले के कारण गोले के बाहर किसी बिन्दु पर वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता
Answer
एक वैद्युत द्विध्रुव के कारण दूरस्थ बिन्दु पर वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता

40. 16 EV ऊर्जा का फोटॉन हाइड्रोजन परमाणु को मूल-ऊर्जा स्तर में आयनित करता है। परमाणु से बाहर जाने वाले इलेक्ट्रॉन की गतिज ऊर्जा होगी?

⚪29.6 EV
⚪16 Ev
⚪13.6 Ev
⚪2.4 EV
Answer
2.4 EV

41. पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र का ऊध्र्वाधर घटक शून्य होता है।

⚪चुम्बकीय ध्रुवों पर
⚪भौगोलिक ध्रुवों पर
⚪प्रत्येक स्थान पर
⚪चुम्बकीय निरक्ष पर
Answer
चुम्बकीय निरक्ष पर

42. धातु की एक छड़ को दोनों सिरों पर गर्म किया जाता है। धातु में प्रवाहित ऊष्मा निर्भर नहीं करती है।

⚪छड़ के पृष्ठ के क्षेत्रफल पर
⚪छड़ के द्रव्यमान पर
⚪समय पर
⚪ताप प्रवणता पर
Answer
छड़ के द्रव्यमान पर

43. एक कुण्डली का क्षेत्रफल 500 सेमी2 तथा चक्करों की संख्या 1000 है। इसे 4 X 10-5 वेबर/मीटर2 तीव्रता के चुम्बकीय क्षेत्र के लम्बवत् रखा गया है। कुण्डली को 0.1 सेकण्ड में 90° के कोण से घुमाया जाता है। उत्पन्न प्रेरित विद्युत वाहक बल है।

⚪0.02 वोल्ट
⚪0.04 वोल्ट
⚪0.06 वोल्ट
⚪0.08 वोल्ट
Answer
0.02 वोल्ट

44. जब श्वेत प्रकाश पारदर्शी माध्यम, जैसे काँच, में प्रवेश करता है, तो

⚪सभी तरंगदैर्ध्य एक ही चाल से चलेंगी
⚪सबसे दीर्घ तरंगदैर्ध्य अधिकतम चाल से चलेगी
⚪सबसे लघु तरंगदैर्घ्य अधिकतम चाल से चलेगी
⚪सबसे दीर्घ तरंगदैर्घ्य न्यूनतम चाल से चलेगी
Answer
सबसे दीर्घ तरंगदैर्ध्य अधिकतम चाल से चलेगी

45. 40 सेमी फोकस-दूरी वाले दो समरूप समतल-उत्तल लेन्सों के समतल फलकों को परस्पर दबाकर एक लेन्स बनाया गया है। इससे समान आकार का वास्तविक उल्टा प्रतिबिम्ब बनाने के लिए: वस्तु को लेन्स से रखना होगा।

⚪80 सेमी दूर
⚪40 सेमी दूर
⚪20 सेमी दूर
⚪160 सेमी दूर
Answer
40 सेमी दूर

46. निम्नलिखित में सही विकल्प चुनिए (एक से अधिक विकल्प भी सही हो सकते हैं) एक ग्रह को खगोलीय अपवर्ती दूरदर्शी के द्वारा देखा गया है जिसके अभिदृश्यक की फोकस-दूरी 16 मीटर तथा नेत्रिका की फोकस-दूरी 2 सेमी है।

⚪अभिदृश्यक तथा नेत्रिका के बीच दूरी 16.02 मीटर है।
⚪ग्रह का कोणीय आवर्धन – 800 है।
⚪ग्रह का प्रतिबिम्ब उल्टा है।
⚪अभिदृश्यक नेत्रिका से बड़ा है।
Answer
अभिदृश्यक नेत्रिका से बड़ा है।

47. C धारिता के एक संधारित्र को V विभव पर आवेशित किया गया है। इसे एक समरूप अनावेशित संधारित के समान्तरक्रम में जोड़ा जाता है। प्रत्येक संधारित्र पर नया आवेश होगा?

⚪CV
⚪½ CV
⚪2CV
⚪¼ CV
Answer
½ CV

48. एक ऐल्फा-कण 15 X 104 न्यूटन/कूलॉम के वैद्युत क्षेत्र में स्थित है। उस पर लगने वाले बल का मान होगा?

⚪4.8 X 10-14 न्यूटन
⚪4.8 X 10-10 न्यूटन
⚪8.4 X 10-14 न्यूटन
⚪8.4 X 10-10 न्यूटन
Answer
4.8 X 10-14 न्यूटन

49. 104 जूल/टेस्ला चुम्बकीय आघूर्ण का एक छड़-चुम्बक क्षैतिज तल में स्वतन्त्रतापूर्वक घूम सकता है। 4×10-5 टेस्ला के क्षैतिज चुम्बकीय क्षेत्र में इस छड़-चुम्बक को क्षेत्र की दिशा से 60° कोण तक घुमाने के लिये किये गये कार्य का मान होगा।

⚪0.2 जूल
⚪2.0 जूल
⚪4.18 जूल
⚪2×10 जूल
Answer
0.2 जूल

50. गोलीय कोश का व्यास के परितः जड़त्व आघूर्ण होगा?

⚪M R2
⚪M R2/2
⚪⅖ M R2
⚪⅔ M R2
Answer
⅔ M R2

51. निम्नलिखित में से कौन-सा विद्युतचुम्बकीय विकिरण नहीं है?

⚪Α -कण
⚪Y -किरणे
⚪X -किरणे
⚪अवरक्त किरणे
Answer
α -कण

52. सूक्ष्मदर्शी की विभेदन-क्षमता निर्भर करती है।

⚪नेत्रिका की फोकस-दूरी एवं उसके द्वारक पर
⚪नेत्रिका एवं अभिदृश्यक की फोकस दूरियों पर
⚪नेत्रिका एवं अभिदृश्यक के द्वारकों पर
⚪वस्तु को दीप्त करने वाले प्रकाश की तरंगदैर्ध्य पर
Answer
वस्तु को दीप्त करने वाले प्रकाश की तरंगदैर्ध्य पर

53. निम्नलिखित में से कौन रेडियोऐक्टिव पदार्थों से उत्सर्जित नहीं होता?

⚪ऐल्फा-कण
⚪बीटा-कण
⚪पॉजिट्रॉन
⚪प्रोटॉन
Answer
प्रोटॉन

54. समस्थानिक परमाणुओं में

⚪प्रोटॉनों की संख्या समान होती है।
⚪न्यूट्रॉनों की संख्या समान होती है।
⚪न्यूक्लिऑनों की संख्या समान होती हैं।
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
प्रोटॉनों की संख्या समान होती है।

55. सामान्य ताप तथा स्थिर सामान्य दाब (1.0 X 105 न्यूटन/मीटर2) पर किसी आदर्श गैस के आयतन में 2.4 X 10-4 मीटर3 की कमी करने पर किए गए बाह्य कार्य का मान होगा?

⚪2.4 जूल
⚪0.24 जूल
⚪24 जूल
⚪240 जूल
Answer
24 जूल

56. दो उत्तल लेन्सों से, जिनकी फोकस-दूरियाँ 0.3 मीटर तथा 0.05 मीटर हैं, एक दूरदर्शी बनायी गई है। जब अन्तिम प्रतिबिम्ब अनन्तता पर बनता है, तब लेन्सों के बीच दूरी है।

⚪0.35 मीटर
⚪0.25 मीटर
⚪0.175 मीटर
⚪0.15 मीटर
Answer
0.35 मीटर

57. 60 ΜF धारिता वाले एक संधारित्र की प्रत्येक प्लेट पर 3 X 10-8C आवेश है। संधारित्र में संचित ऊर्जा होगी?

⚪2.5 X 10-15 जूल
⚪1.5 X 10-14 जूल
⚪3.5 X 10-13 जूल
⚪7.5 X 10-12 जूल
Answer
7.5 X 10-12 जूल

58. समतापीय अवस्था में आदर्श गैस को दी गई ऊष्मा काम आती है।

⚪ताप बढ़ाने में
⚪आन्तरिक ऊर्जा वृद्धि में
⚪बाह्य कार्य करने में
⚪दाब बढ़ाने में
Answer
बाह्य कार्य करने में

59. 10 सेमी भुजा वाले समबाहु त्रिभुज के प्रत्येक कोने पर 10 UC आवेश वाला कण रखा है। निकाय की स्थितिज ऊर्जा होगी?

⚪शून्य
⚪अनन्त
⚪27 जूल
⚪100 जूल
Answer
27 जूल

60. Bi210 की अर्द्ध-आयु 5 दिन है। यदि हम इस समस्थानिक के 50000 परमाणुओं से प्रारम्भ करें, तो 10 दिन के पश्चात् : शेष परमाणुओं की संख्या होगी?

⚪5000
⚪25000
⚪12500
⚪37500
Answer
12500

61. एक चालक में 4.8 ऐम्पियर की धारा प्रवाहित हो रही है। चालक में से प्रति सेकण्ड प्रवाहित होने वाले इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी।

⚪3 X 1019
⚪76.8 X 1020
⚪7.68 X 1020
⚪3 X 1020
Answer
3 X 1019

62. निम्नलिखित में से धारिता का मात्रक कौन-सा है?

⚪कूलॉम
⚪ऐम्पियर
⚪वोल्ट
⚪कूलॉम/वोल्ट
Answer
कूलॉम/वोल्ट

63. निम्नलिखित में से कौन-सा तथ्य समविभवी पृष्ठ के लिये सत्य नहीं है?

⚪पृष्ठ पर किन्हीं दो बिन्दुओं के बीच विभवान्तर शून्य होता है
⚪वैद्युत बल-रेखाएँ पृष्ठ के सर्वथा लम्बवत् होती हैं।
⚪पृष्ठ पर किसी आवेश को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने पर कोई कार्य नहीं होता है।
⚪समविभवी पृष्ठ सर्वथा गोलाकार होते हैं।
Answer
समविभवी पृष्ठ सर्वथा गोलाकार होते हैं।

64. सेल्सियस तथा फारेनहाइट पैमानों में सम्बन्ध हैं।

⚪5tc = 9(TF – 32°)
⚪9tc = 5(TF – 32°)
⚪5tc = 9tF – 32°
⚪9tc = 5tF – 32°
Answer
9tc = 5(TF – 32°)

65. एक रेडियोसक्रिय पदार्थ की सक्रियता 1 रदरफोर्ड है। पदार्थ में प्रति सेकण्ड विघटनों की संख्या है।

⚪3.7 X 1010
⚪3.7 X 106
⚪1.0 X 1010
⚪1.0 X 106
Answer
1.0 X 106

66. एक सेल का विद्युत वाहक बल E वोल्ट है। जब इसे लघुपथित कर देते हैं, तो इसका टर्मिनल वोल्टेज है।

⚪E वोल्ट
⚪E/2 वोल्ट
⚪शून्य
⚪E/3 वोल्ट
Answer
शून्य

67. दो समरूप कुण्डलियों में, जिनके केन्द्र उभयनिष्ठ हैं, समान वैद्युत धारा बहती है। इनके तल परस्पर लम्बवत् हैं। यदि केवल एक कुण्डली के कारण, केन्द्र पर चुम्बकीय क्षेत्र B है, तो केन्द्र पर परिणामी चुम्बकीय क्षेत्र का मान होगा।

⚪शून्य
⚪B/√2
⚪√2B
⚪2 B
Answer
√2B

68. क्षैतिज दिशा में चलता हुआ एक इलेक्ट्रॉन ऐसे क्षेत्र में प्रवेश करता है जहाँ एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र ऊर्ध्वाधर दिशा में है। इस क्षेत्र में इलेक्ट्रॉन का पथ होगा?

⚪क्षैतिज से 45° के कोण पर एक सीधी रेखा
⚪क्षैतिज तल में एक वृत्त
⚪ऊध्र्वाधर तल में एक वृत्त
⚪क्षैतिज तल में एक परवलय
Answer
क्षैतिज तल में एक वृत्त

69. एक व्यक्ति एक चिकने क्षैतिज समतल हिमखण्ड (Iceberg) पर बैठा है। किसी बाह्य बल की अनुपस्थिति में उसे इस स्थिति से बाहर आने के लिए

⚪कूदना चाहिए
⚪सतह के अनुदिश दौड़ना चाहिए
⚪छींकना और खांसना चाहिए।
⚪लेटकर घूर्णन करना चाहिए
Answer
छींकना और खांसना चाहिए।

70. ध्रुवित प्रकाश के कम्पन-तल तथा ध्रुवण-तल के बीच कोण है।

⚪0°
⚪45°
⚪90°
⚪180°
Answer

71. एक तत्व के परमाणु जो कि द्रव्यमान में विभिन्न हैं परन्तु समान प्रकार के रासायनिक गुण रखते हैं, वे कहलाते हैं?

⚪समन्यूट्रॉनिक
⚪समस्थानिक
⚪समभारिक (Isobar)
⚪समावयवी (Isomers)
Answer
समस्थानिक

72. हीरे का अपवर्तनांक 2 है। हीरे में प्रकाश की चाल (सेमी/सेकण्ड में) होगी?

⚪6.0 X 1010
⚪3.0 X 1010
⚪2.0 X 1010
⚪1.5 X 1010
Answer
1.5 X 1010

73. एक R प्रतिरोध के तार को दस बराबर भागों में काटकर, इन भागों को समान्तरक्रम में जोड़ा गया है। इस संयोजन का प्रतिरोध होगा?

⚪0.01 R
⚪0.1 R
⚪10 R
⚪100 R
Answer
0.01 R

74. एक ट्रांजिस्टर की आधार-धारा में 25 ΜA का परिवर्तन करने पर संग्राहक-धारा में 0.55 MA का परिवर्तन होता है। Β⍺C का मान होगा?

⚪22
⚪0.045
⚪20
⚪0.09
Answer
22

75. विद्युतचुम्बकीय विकिरण है।

⚪Α – किरणें
⚪Β – किरणें
⚪X – किरणे
⚪धन-किरणे
Answer
X – किरणे

76. दो पहाड़ियों के बीच खड़ा एक व्यक्ति अपने हाथों से ताली बजाता है तथा 1 सेकण्ड के अन्तराल पर प्रतिध्वनियों की एक श्रेणी सुनता है। ध्वनि की चाल 340 मीटर/सेकण्ड है। पहाड़ियों के बीच दूरी है।

⚪340 मीटर
⚪680 मीटर
⚪170 मीटर
⚪1020 मीटर
Answer
340 मीटर

77. कार्य का S.I. पद्धति में मात्रक होता है।

⚪अर्ग
⚪जूल
⚪किलोवाट-घण्टा
⚪इलेक्ट्रॉन-वोल्ट
Answer
जूल

78. एक घन का आयतन मापने में 9% की त्रुटि है। घन की सतह का क्षेत्रफल मापने में प्रतिशत त्रुटि होगी?

⚪3%
⚪6%
⚪12%
⚪18%
Answer
6%

79. C धारिता के संधारित्र को Q आवेश देने पर संचित ऊर्जा W है। यदि आवेश बढ़ाकर 2 Q कर दिया जाये, तो संचित ऊर्जा होगी।

⚪2 W
⚪½ W
⚪4W
⚪ ¼ W
Answer
4W

80. 60° कोण वाले प्रिज्म में अल्पतम विचलन की स्थिति में एक किरण 30° से विचलित होती है। प्रिज्म पर आपतन कोण है।

⚪30°
⚪45°
⚪60°
⚪90°
Answer
45°
81. काँच की एक पट्टिका पर प्रकाश-तरंग 60° के कोण पर आपतित है। यदि परावर्तित तथा अपवर्तित तरंगें परस्पर लम्बवत् हों, तो पदार्थ का अपवर्तनांक है।
⚪√3/2
⚪√3
⚪1/√3
⚪1/2
Answer
√3

82. एक सरल लोलक का गोलक पीतल का है तथा इसका आवर्तकाल T है। गोलक को एक अश्यान द्रव में डुबोकर दोलित कराया जाता है। यदि द्रव का घनत्व पीतल के घनत्व का 1/8 है, तो लोलक का आवर्तकाल होगा।

⚪√8/7T
⚪(8/7) T
⚪(8/7)
⚪T
Answer
√8/7T

83. 2 किग्रा का द्रव्यमान एक डोरी के द्वारा 5 चक्कर/मिनट की प्रारम्भिक चाल से घुमाया जाता है। त्रिज्या नियत रखते हुए डोरी का तनाव बढ़ाकर दोगुना कर दिया जाता है। परिणामी कोणीय चाल लगभग है।

⚪5 चक्कर/मिनट
⚪10 चक्कर/मिनट
⚪20 चक्कर/मिनट
⚪7 चक्कर/मिनट
Answer
7 चक्कर/मिनट

84. चार अर्द्ध-आयुओं के पश्चात् एक रेडियोऐक्टिव पदार्थ का अविघटित भाग रह जायेगा।

⚪6.25%
⚪12.50%
⚪25%
⚪450%
Answer
6.25%

85. तृतीय क्रम में अदीप्त फ्रिज पर दो व्यतिकारी तरंगों के बीच पथान्तर है।

⚪शून्य
⚪3λ/2
⚪5λ/2
⚪7λ/2
Answer
5λ/2

86. C धारिता के एक संधारित्र को V विभव पर आवेशित किया गया है। इसे एक समरूप अनावेशित संधारित के समान्तरक्रम में जोड़ा जाता है। प्रत्येक संधारित्र पर नया आवेश होगा?

⚪CV
⚪½ CV
⚪2CV
⚪¼ CV
Answer
½ CV

87. X-किरणे, Ү- किरणें तथा सूक्ष्म तरंगों के निर्वात् में चलने पर, उनकी

⚪तरंगदैर्घ्य समान परन्तु चाल असमान होती है।
⚪आवृत्ति समान परन्तु चाल असमान होती है।
⚪चाल समान परन्तु तरंगदैर्ध्य असमान होती है।
⚪चाल समान परन्तु आवृत्ति भी समान होती है।
Answer
चाल समान परन्तु तरंगदैर्ध्य असमान होती है।

88. 1.60 अपवर्तनांक वाले काँच से बने एक द्वि-उत्तलीय पतले लेन्स की प्रत्येक की वक्रता-त्रिज्या 15 सेमी है। जब इस लेन्स को 1.65 अपवर्तनांक वाले तरल पदार्थ में डुबाया जाता है, तो इसकी फोकस-दूरी लगभग होगी?

⚪- 250 सेमी
⚪+ 250 सेमी
⚪- 125 सेमी
⚪+ 25 सेमी
Answer
– 250 सेमी

89. एक पदार्थ, जिसका अपवर्तनांक N = 1.51 है, से एक पतला लेन्स बना है। लेन्स की दोनों सतह उत्तल हैं। इसे जल(N = 1.33) में डुबाया गया है। यह लेन्स व्यवहार करेगा।

⚪एक अभिसारी लेन्स की तरह
⚪एक अपसारी लेन्स की तरह
⚪एक आयताकार टुकड़े की तरह
⚪एक प्रिज्म की तरह
Answer
एक अभिसारी लेन्स की तरह

90. चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है।

⚪वेबर/मीटर
⚪वेबर/मीटर2
⚪वेबर
⚪वेबर-मीटर
Answer
वेबर/मीटर2

91. P-टाइप अर्द्धचालक का उदाहरण है।

⚪शुद्ध जर्मेनियम
⚪शुद्ध सिलिकॉन
⚪आर्सेनिक मिला जर्मेनियम
⚪बोरॉन मिला जर्मेनियम
Answer
बोरॉन मिला जर्मेनियम

92. एक यात्री चलती रेलगाड़ी में बैठा है। जिसका इन्जन सीटी बजा रहा है। यात्री द्वारा सुनी गई सीटी की आवृत्ति वास्तविक आवृत्ति के सापेक्ष

⚪अधिक होगी
⚪कम होगी
⚪बराबर होगी
⚪कुछ भी हो सकती है जो गाड़ी की चाल पर निर्भर है।
Answer
बराबर होगी

93. वायु में प्रकाश की चाल 3.0 X 108 मी/से है। 1.5 अपवर्तनांक वाले काँच में प्रकाश की चाल होगी?

⚪1.5 X 108 मी/से
⚪2.0 X 108 मी/से
⚪1.0 X 108 मी/से
⚪2.5 X 108 मी/से
Answer
2.0 X 108 मी/से

94. यंग के द्वि-स्लिट प्रयोग में, सोडियम लैम्प को नीले-प्रकाश लैम्प से बदल दिया जाता है। तब

⚪फ्रिजें चमकीली हो जायेगी
⚪फ्रिजें हल्की पड़ जायेंगी
⚪फ्रिन्ज-चौड़ाई बढ़ जायेगी
⚪फ्रिज-चौड़ाई कम हो जायेगी
Answer
फ्रिज-चौड़ाई कम हो जायेगी

इस पोस्ट में आपको भौतिक विज्ञान कक्षा 10 1000 भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी Pdf भौतिक विज्ञान कक्षा 12 भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी 11th भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न Physics Gk In Hindi परीक्षाओं में बार-बार पूछे जाने वाली सामान्य भौतिकी विज्ञान Physics 100 Questions Physics Ke Question Answer Tricky Physics Questions And Answers General Physics Questions And Answers Pdf Physics Questions In Hindi Physics Objective Questions And Answers Free Download Pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top