26. बाह्य अंतरिक्ष में किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश दिखायी देगा
⚪ लाल
⚪सफेद
⚪नीला
27. दूरबीन का आविष्कार किया था ?
⚪गुटिनबर्ग
⚪गैलीलियो
⚪इनमें से कोई नहीं
28. जब दूध को बिलोया जाता है तो उसमें से मक्खन अलग हो जाता है, इसका कारण है
⚪घर्षण बल
⚪केन्द्रापसारी बल
⚪ऊष्मा
29. जब कोई नाव नदी से समुद्र में प्रवेश करती है तो ?
⚪थोड़ी डूब जाती है
⚪अपरिवर्तित रहती है
⚪ इनमें से कोई नहीं
30. दो वेक्टर जिनका मान अलग है ?
⚪उनका परिणाम शून्य होगा
⚪ उनका परिणाम शून्य नहीं हो सकता
⚪इनमें से कोई नहीं
31. चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है ?
⚪डोमेन
⚪गौस
⚪हेनरी
32. विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने की युक्ति है ?
⚪विद्युत् मोटर
⚪ट्रान्सफॉर्मर
⚪ इनमें से कोई नहीं
33. ध्वनि का वेग अधिकतम होता है ?
⚪वायु में
⚪जल में
⚪पारा में
34. यदि किसी वस्तु का वेग दुगना कर दिया जाए तो ?
⚪गतिज ऊर्जा चार गुनी हो जाती है
⚪ उपर्युक्त दोनों
⚪ इनमें से कोई नहीं
35. किसी तारे के रंग से तारे का क्या पता चलता है
⚪ तारे का ताप
⚪तारे का भार
⚪तारे का आकर
36. जब एक चल वस्तु की गति दुगुनी हो जाती है तो उसकी गतिज ऊर्जा ?
⚪तीन गुनी बढ़ जाती है
⚪समान रहती है
⚪ चौगुनी हो जाती है
37. अबिन्दुकता का दोष दूर करने के लिए निम्नलिखित में से किस लेंस का प्रयोग करना चाहिए ?
⚪उत्तल लेंस
⚪ सिलिंडरी लेंस
⚪द्विफोकसी लेंस
38. एकीकृत परिपथ में प्रयुक्त अर्द्धचालक चिप निम्न की बनी होती है ?
⚪जिरकॉन
⚪कार्बन
⚪इनमें से कोई नहीं
39. बल गुणनफल है ?
⚪भार और त्वरण का
⚪ द्रव्यमान और त्वरण का
⚪भार और वेग का
40. चुम्बकीय याम्योत्तर और भौगोलिक याम्योत्तर के बीच के कोण को कहते हैं ?
⚪चुम्बकीय नति
⚪ चुम्बकीय दिकपात्
⚪इनमें से कोई नहीं
41. ठोस से द्रव में पदार्थ के अवस्था परिवर्तन को कहते हैं
⚪गलन
⚪क्वथन
⚪इनमें से कोई नहीं
42. प्रकाश की गति किसके बीच से जाते हुए न्यूनतम होती है
⚪काँच
⚪जल
⚪निर्वात
43. नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?
⚪नियंत्रक
⚪मंदक
⚪परिरक्षक
44. न्यूटन की गति का प्रथम नियम क्या कहलाता है ?
⚪गतिशीलता का नियम
⚪जड़त्व का नियम
⚪इनमें से कोई नहीं
45. नेत्र दान में दाता की आँख के किस हिस्से को प्रतिरोपित किया जाता है ?
⚪कार्निया
⚪पूरी आँख
⚪रेटिना
46. पीले रंग का पूरक रंग है ?
⚪लाल
⚪नीला
⚪हरा
47. यदि किसी स्थान के तापमान में सहसा वृद्धि होती है तो आपेक्षिक आद्रता क्या होती है
⚪घटती है
⚪स्थिर रहती है
⚪घटती-बढ़ती रहती है
48. जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती है क्योंकि ?
⚪पानी गर्म करने पर फैलता है
⚪बोतल के बाहर का तापक्रम अंदर से ज्यादा होता है
⚪पानी जमने पर फैलता है
49. साबुन के बुलबुले के चमकीले रंग निम्नलिखित में से किसके कारण होते हैं ?
⚪विक्षेपण
⚪विवर्तन
⚪ इनमें से कोई नहीं
50. टेलीविजन का अविष्कार किसने किया था ?
⚪जॉन्सन
⚪गैलीलियो
⚪ स्टीफन