भौतिक भूगोल के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न
Physical Geography 50 Important Questions – आज हम आपके लिए भौतिक भूगोल से संबंधित 50 ऐसे प्रश्नो के Notes को लेकर आए है, जो बहुत सी परीक्षाओ मे पूछे जा चुके है.इसलिए परीक्षाओ की तैयारी करने वाले उम्मीदवार को हमारी वेबसाइट physical geography questions physical geography questions and answers pdf , भौतिक भूगोल से रिलेटिड काफी प्रश्न उत्तर दिए है .जहाँ से आप आगामी परीक्षाओ की तैयारी सफलतापूर्वक कर सकते है. कृपया करके आप नीचे दिए गए इन प्रश्नो को ध्यान से पढे .
1.निलंबी घाटी साधारण रूप में पाई जाती है
(A) ऊंचे पर्वतों में
(B) उप-उत्तर धुव्रीय प्रदेशों में
(C) हिमनदित क्षेत्रों में
(D) तटीय कटिबन्ध में
Answer
हिमनदित क्षेत्रों में
2.निम्नोक्त पद्धतियों में से किस एक का, मृदा की उर्वरता फिर से स्थापित करने के लिए प्रयोग करते हैं ?
(A) निराई
(B) समकरण
(C) परती छोड़ना
(D) हेंगा चलाना
3.पृथ्वी के वायुमंडल में, निम्नलिखित में से किसमें ऊँचाई बढ़ने के साथसाथ कमी आ जाती है?
(A) तापमान
(B) आर्द्रता
(C) दाब
(D) पवन वेग
4.शेल (shale) का कायांतरण निम्न में से किस शैल में होता है?
(A) ग्रेफाइट
(B) नाइस
(C) मारबल
(D) स्लेट
5.जब ग्रेनाइट की चट्टानों का कायांतरण होता है, तो वे किसमें परिवर्तित हो जाती हैं?
(A) फेल्सपर
(B) नीस
(C) क्वार्ट्साइट
(D) संगमरमर
6.निम्नलिखित में से कौन-सी विधि मृदा की उर्वरता और नमी के संरक्षण में मदद नहीं करती है ?
(A) समोच्चरेखीय जुताई
(B) वर्षाधीन खेती
(C) पट्टीदार खेती
(D) स्थानांतरी कृषि
7.गेसर या गीजर, एक जल-स्रोत होता है, जो –
(A) निरंतर जल फेंकता है
(B) रुक-रुककर जल फेंकता है
(C) नियमित अंतरालों पर जल और वाष्प फेंकता है
(D) केवल भाप फेंकता है
Answer
नियमित अंतरालों पर जल और वाष्प फेंकता है
8.निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी विभ्रंश-घाटियों (रिफ्ट घाटियों) में स्थित है?
(A) लूनी
(B) चम्बल
(C) सोन
(D) ताप्ती
9.माइका निम्नलिखित शैलों के कौन-से एक युग्म में पाया जाता है ?
(A) स्लेट – बालू पत्थर
(B) शिस्ट – नाइस
(C) चूना पत्थर – बालू पत्थर
(D) शैल – चूना पत्थर
10.मार्बल किसका कायांतरित रूप है?
(A) शेल
(B) बेसाल्ट
(C) बलुआ पत्थर
(D) चूना पत्थर
11.निम्नलिखित में से कौन-सा एक मृदा अपरदन का कारण नहीं है?
(A) अपवाहन
(B) वनोन्मूलन
(C) अपक्षय
(D) अधिक कटाई
12.निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) लावा और मैग्मा दोनों में गैस होती है
(B) न तो लावा में गैस होती है और न ही मैग्मा में
(C) मैग्मा में गैस होती है किंतु लावा में नहीं
(D) लावा में गैस होती है किंतु मैग्मा में नहीं
Answer
मैग्मा में गैस होती है किंतु लावा में नहीं
13.दोमट मृदा का रंग होता है
(A) हरित बभ्रु (भूरा)
(B) नीलाभ हरा
(C) पीत बभ्रु
(D) कृष्ण बभुर
14.जेट धाराएं भारत में लगभग उत्तरी अक्षांश पर स्थित है, इसलिए उन्हें उप- उष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट धारा कहा जाता है।
(A) 27°-30°
(B) 20°-23°
(C) 35°-37°
(D) 22°-25°
15.पर्वतीय स्लोपों (hill slopes) पर मृदा अपरदन को किस प्रकार नियंत्रित किया जा सकता है?
(A) वनरोपण
(B) सोपान-कृषि
(C) पट्टीदार खेती
(D) समोच्चरेखीय जुताई
16.निम्नलिखित में से किस स्थानीय पवन को “डॉक्टर वायु” भी कहते हैं?
(A) हरमट्टन
(B) बोरा
(C) मिस्ट्रल
(D) चिनूक
17.न्यूनतम अल्पकालीन प्राकृतिक संकट कौन-सा है?
(A) बर्फानी तूफान
(B) भूकंप
(C) ज्वालामुखी विस्फोट
(D) बिजली की चमक
18.निम्नलिखित में से वायुमण्डल की कौन-सी परत रेडियो संचार को संभव बनाती है?
(A) क्षोभमंडल
(B) बाह्यमंडल
(C) आयनमण्डल
(D) समतापमंडल
19.बेसाल्टी लावा कहाँ पाया जाता है ?
(A) दक्कन ट्रैप में
(B) हिमालय पर्वत में
(C) सिंधु और गंगा के मैदान में
(D) उत्तर-पूर्वी पहाड़ियों में
20.निम्नलिखित में से कौन-सा एक अवसादी शैल का उदाहरण है ?
(A) लोएस
(B) बैसाल्ट
(C) ग्रेनाइट
(D) गैब्रो
21.निम्नलिखित में से कौन-सा आग्नेय शैल है?
(A) चना-पत्थर
(B) ग्रेनाइट
(C) मार्बल
(D) स्लेट
22.ह्युमस किसका एक प्रकार है?
(A) चट्टानों पर दिखने वाली फॉसिल
(B) मृदा में क्षयमान जैव
(C) मृदा में प्रयुक्त उर्वरक
(D) पादपों में पाई जाने वाली विशेष वृद्धि
Answer
मृदा में क्षयमान जैव
23.पवन की गति निम्नलिखित में से किसके द्वारा नियंत्रित होती है?
(A) दाब प्रवणता
(B) पृथ्वी के घूर्णन
(C) सूर्याताप
(D) कोई भी विकल्प सही नहीं है
24.निम्नलिखित में से कौन-सी सबसे निचली वायुमंडलीय परत है?
(A) स्थलमंडल
(B) समतापमंडल
(C) क्षोभमंडल
(D) जलमंडल
25.भूकम्पका कारण है :
(A) भूपृष्ठ में विक्षोभ
(B) भूपर्पटी की परतों का समायोजन
(C) शैल तंत्र का टूटना
(D) शैलो का ऊपर उठना
Answer
भूपृष्ठ में विक्षोभ
26.वह परत जहाँ ऊँचाई बढ़ने के साथ-साथ तापमान में बिल्कुल कमी नहीं होती?
(A) क्षोभमंडल
(B) आयनमंडल
(C) समतापमंडल
(D) मध्यमंडल
27.पूर्व वर्तमान चट्टानों के ढीले और टूटे भागों से जिन चट्टानों का निर्माण होता है, उन्हें क्या कहते हैं?
(A) जैव चट्टानें
(B) मृदु चट्टानें
(C) अवसादी चट्टानें
(D) आग्नेय चट्टानें
28.पश्चिम से पूर्व की ओर हिमालय का विस्तार कहाँ से कहाँ तक है ?
(A) सिंधु घाटी से लेकर दिहांग घाटी तक
(B) K-2 से लेकर चोमलहारी तक
(C) नांगा पर्वत से लेकर नमचा बर्वा
(D) राकापोशी से लेकर लोहित नदी तक
Answer
सिंधु घाटी से लेकर दिहांग घाटी तक
29.निम्नलिखित में से कौन-सी हवाएँ भूमध्यसागर से भारत के उत्तर-पश्चिमी भाग की ओर चलती हैं?
(A) पश्चिमी विक्षोभ
(B) नार्वेस्टर
(C) लू
(D) मैंगो शावर
30.कौन-सी चट्टानें (शैल), प्राणियों के खोल (कवच) और अस्थि-कंकाल से बनती हैं ?
(A) बालूकाश्म (सैन्डस्टोन)
(B) चूना-प्रस्तर (लाइमस्टोन)
(C) फाइलाइट
(D) ग्रेनाइट
Answer
चूना-प्रस्तर (लाइमस्टोन)
31.पथरीले रेगिस्तानों में एक दिशा में लगातार चलने वाली हवाएँ क्या बनाती
(A) चिमनी
(B) मशरूम चट्टान
(C) यारदांग
(D) करकरा
32.मखरैला (लेटेराइट) मिट्टी का विकास, किसका परिणाम होता है?
(A) जलोढ़ (अलूवियल) के निक्षेप
(B) लोएस के निक्षेप
(C) निथरन (लीचिंग)
(D) लगातार वनस्पति आवरण
33.पठार की स्थलाकृति आदर्श है
(A) खेती के लिए
(B) वानिकी के लिए
(C) खनन के लिए
(D) जलविद्युत् के उत्पादन के लिए
Answer
जलविद्युत् के उत्पादन के लिए
34.भूकंप का संबंध सामान्यतया किससे होता है ?
(A) पर्वत संधि
(B) फॉल्ट
(C) परत
(D) परतदार चट्टान
35.मृदा में मौजूद कार्बनिक पदार्थ को सामूहिक रूप से क्या कहा जाता है?
(A) हाइड्रोकार्बन
(B) राखमिट्टी
(C) खाद मिट्टी
(D) कोलाइड
36.मृदा के कटाव को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर वृक्ष लगाने को क्या कहते
(A) आश्रय पट्टी
(B) समोच्च जुताई
(C) पट्टी-फसल उगाना
(D) वनीकरण
37.ऊचे क्षेत्रों में लैटेराइट मृदा की रचना होती है
(A) क्षारीय
(B) लवणीय
(C) अम्लीय
(D) संतुलित
38.भूमध्यवर्ती क्षेत्रों में गहन वाष्पण के कारण होने वाली वर्षा को क्या कहते
(A) पर्वतीय वर्षा
(B) चक्रवातीय वर्षा
(C) वाताग्र वर्षा
(D) संवहनी वर्षा
39.अपनति (एन्टीक्लाइन) तथा अभिनति (सिन्क्लाइन) साधारणत: कहाँ पाए जाते हैं ?
(A) वलित क्षेत्रों में
(B) भ्रंशित क्षेत्रों में
(C) ज्वालामुखीय क्षेत्रों में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
भ्रंशित क्षेत्रों में
40.ऊपरी मृदा की अधिकतर मात्रा बनाई गई है
(A) आग्नेय शैल द्वारा
(B) अवसादी शैल द्वारा
(C) कायांतरित शैल द्वारा
(D) जैविक अपभ्रंशन द्वारा
41.वातावरण की कौन सी परत में सौर पराबैंगनी विकिरण का अवशोषण और बिखराव होता है?
(A) ट्रोपोस्फीयर
(B) स्ट्रेटोस्फीयर
(C) मेसोस्फीयर
(D) थर्मोस्फीयर
42.मोहोरोविकिक (मोहो) असांतत्य अलग करता है
(A) बाह्य क्रोड और मैंटल को
(B) आंतरिक और बाह्य क्रोड को
(C) सिमा और निफे को
(D) पर्पटी और मैंटल को
43.मरुस्थलीकरण को रोका जा सकता है
(A) अवनालिकाओं को प्लग करके
(B) अतिचारण को रोक कर
(C) सम्मोच्च रेखीय जुताई द्वारा
(D) रक्षक मेखलाएँ बनाकर
44.डोलोमाइट…………. है
(A) अवसादी शैल
(B) वितलीय शैल
(C) आग्नेय शैल
(D) कायांतरित शैल
45.स्ट्रैटेलाइट ………………होता है।
(A) समतापमंडल का सबसे ऊपरी बैंड
(B) समतापमंडल का सबसे निचला बैंड
(C) अधिक ऊँचाई पर समतापमंडल में स्थापित वायुपोत
(D) वृहस्पति का प्राकृतिक उपग्रह
Answer
अधिक ऊँचाई पर समतापमंडल में स्थापित वायुपोत
46.समताप मंडल में पराबैंगनी विकिरण किसके द्वारा अवशोषित किया जाता
(A) SO2
(B) ओजोन
(C) ऑक्सीजन
(D) आर्गन
47.पृथ्वी के वायुमंडल की किस परत में ओजोन की परत होती है ?
(A) क्षोभमंडल
(B) मध्य मंडल
(C) आयन मंडल
(D) समताप मंडल
48.लैटेराइट मिट्टी उस क्षेत्र में पाई जाती है जिसमें:
(A) सामान्य तापमान और कम वर्षा होती है
(B) उच्च तापमान और भारी वर्षा होती है
(C) निम्न तापमान तथा अल्प वर्षा होती है
(D) उच्च तापमान तथा सामान्य वर्षा होती है
Answer
उच्च तापमान और भारी वर्षा होती है
49.निम्नलिखित में से कौन-सा कांयातरित शैल है?
(A) नीस और मैफिक
(B) नीस और सिस्ट
(C) सिस्ट और मैफिक
(D) सिस्ट और चॉक
50.निम्नलिखित में से कौन सी एक शीतल और शुष्क वायु है?
(A) हरीकेन
(B) टॉर्नेडो
(C) बोरा
(D) साइक्लोन
इस पोस्ट में आपको भौतिक भूगोल सवाल ,भौतिक भूगोल के प्रश्न उत्तर, physical geography multiple choice questions,Physical Geography Quiz, Physical Geography Practice,physical geography questions in hindi, physical geography questions for upsc prelims ,physical geography exam questions से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.