भारत का भूगोल से संबंधित प्रश्न उत्तर

भारत का भूगोल से संबंधित प्रश्न उत्तर

Indian Geography Objective Questions with answers – प्रतियोगी परीक्षाओं में भारत के भूगोल से रिलेटिड काफी प्रश्न पूछे जाते है .अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आपको भारत के भूगोल से संबन्धित जानकारी होनी चाहिए .अब, सभी सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों में, भारत का भूगोल अनिवार्य हो गया है.इसलिए नीचे आपको ,indian geography objective questions indian geography quiz with answers pdf भारत का भूगोल से रिलेटिड महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए . जो कि पहले भी परीक्षाओं में पूछे जा चुके है.इन्हें आप अच्छे से याद करे

1. भारत का कृत्रिम बंदरगाह कौन सा है?
(a) कांडला
(b) मेंगलूर
(c) चेन्नई या मद्रास
(d) हल्दिया

Answer
चेन्नई या मद्रास
2. निम्नलिखित में से कौन-से उद्योग मुम्बई पत्तन का लाभ उठाने वालों में प्रमुख हैं?
(a) लोहा और इस्पात उद्योग
(b) चीनी और सूती वस्त्र उद्योग
(c) सूती वस्त्र और पेट्रो-रसायन उद्योग
(d) इंजीनियरी और उर्वरक उद्योग

Answer
सूती वस्त्र और पेट्रो-रसायन उद्योग
3. बिहार में बहने वाली चार नदियों में किसका उद्गम अमरकंटक में है ?
(a) कोयल
(b) सोन
(c) पुनपुन
(d) कारो

Answer
सोन .
4. राजस्थान नहर में पानी किस नदी से आता है?
(a) यमुना
(b) झेलम
(c) रावी
(d) सतलज

Answer
सतलज
5. भारत की “गण्डक” नाम की नदी को नेपाल में किस नाम से जाना जाता
(a) विष्णुप्रिया
(b) शिवनंदिनी
(C)नारायणी
(d) बूढ़ी गंडक .

Answer
नारायणी
6. निम्नोक्त राज्यों में से कौन-सा अपने सुन्दर सागर पुलिनों (बीच) के लिए सबसे अधिक सुविख्यात है ?
(a) गुजरात
(b) गोआ
(c) तमिलनाडु
(d) उड़ीसा

Answer
गोआ
7. निम्नोक्त बन्दरगाहों में से कौन-सा, भारत के पूर्वी तट पर स्थित है ?
(a) काण्डला
(b) कोच्ची
(c) मार्मुगाओ
(D) पारादीप

Answer
पारादीप
8. पोत निर्माण यार्ड – मझगाँव डॉक कहाँ स्थितहै ?
(a) विशाखापटनम
(b) कोची
(c) कोलकाता
(d) मुम्बई

Answer
मुम्बई
9. भारत में प्रायद्वीपीय नदी से संबद्ध सबसे ऊँचा निकास बेसिन कौन सा है?
(a) महानदी
(b) गोदावरी
(c) कृष्णा
(d) नर्मदा

Answer
कृष्णा
10. सलाल जल विद्युत परियोजना किस राज्य में है?
(a) हरियाणा
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) हिमाचल
(d) पंजाब

Answer
जम्मू-कश्मीर
11. इनमें से कौन-सी नदी कच्छ के रण में समाहित होती है?
(a) साबरमती .
(b) लूनी
(c) बेतवा
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
लूनी
12. निम्नलिखित में से कौन सा भारत का सबसे बड़ा बांध है?
(a) इंदिरा सागर बांध
(b) टिहरी बांध
(c) मेटुर बांध
(d) कोन्या बांध

Answer
टिहरी बांध
13. जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह कहाँ पर स्थित है ?
(a) पारादीप
(b) कोचिन
(c) मुम्बई
(d) कोलकाता

Answer
मुम्बई
14. निम्नलिखित में से कौन-सा जलाशय अलवण (ताजे) जल का स्रोत (संसाधन) नहीं है ?
(a) जयसमंद
(b) गंगा नदी
(c) यमुना नदी
(d) चिल्का झील

Answer
यमुना नदी
15. ‘पोतभंजक’ उद्योग में भारत का कौन-सा राज्य अग्रणी है?
(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(d) पश्चिम बंगाल

Answer
गुजरात
16. ताप विद्युत परियोजना के संदर्भ में कौन-सा जोड़ा सही है?
(a) तलचर – आंध्र प्रदेश
(b) कोरबा – उत्तर प्रदेश
(c) कवास – गुजरात
(d) रामागुंडम – मध्य प्रदेश

Answer
कवास – गुजरात
17. सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला तापी तथा इस नदी के बीच स्थित है : –
(a) नर्मदा
(b) चम्बल
(c) बेतवा
(d) गंगा

Answer
नर्मदा
18. सबसे अंदर भूमि द्वारा घिरा पत्तन है :
(a) एन्नोर
(b) तूतीकोरिन
(c) कांदला .
(d) विशाखापत्तनम

Answer
विशाखापत्तनम
19. यदि देश का 20% या इससे अधिक क्षेत्र मानसून के मौसम में वर्षा की कमी से ग्रस्त हो जाता है, तो उसे क्या कहते हैं?
(a) बाढ़ वर्ष
(b) सूखा वर्ष
(c) अकाल वर्ष
(d) आत्मनिर्भरता वर्ष

Answer
सूखा वर्ष
20. निम्नलिखित में से अन्तर्देशीय नदी बंदरगाह कौनसा है ?
(a) कोलकाता
(b) मुम्बई
(c) चेन्नई
(d) तूतीकोरिन

Answer
21. गोवा किस नदी पर अवस्थित है?
(a) नर्मदा नदी
(b) माण्डोवी नदी
(c) तापी नदी
(d) पेन्नार नदी

Answer
माण्डोवी नदी
22. तट आधारित इस्पात संयंत्र कहां स्थित है?
(a) तूतीकोरिन
(b) सलेम
(c) विशाखापट्नम
(d) मंगलूर

Answer
विशाखापट्नम
23.कोलकाता किस प्रकार के बंदरगाह का उदाहरण है?
(a) प्राकृतिक
(b) तेल
(c) नौसैनिक
(d) नदीय

Answer
नदीय
24. कुदनकुलम परियोजना किस राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) तेलंगाना
(d) केरल

Answer
तमिलनाडु
25. भारत में निम्नलिखित नदियों में से किस नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया है?
(a) गोदावरी
(b) कृष्णा
(c) गंगा
(d) नमृदा

Answer
गंगा
26. भारत में कितनी मुख्य बंदरगाह हैं?
(a) 6
(b) 9
(c) 10
(d) 12

Answer
12
27. भारतीय प्रायद्वीप की सबसे लंबी नदी कौन-सी है?
(a) कृष्णा
(b) कावेरी
(c) नर्मदा
(d) गोदावरी

Answer
गोदावरी
28. निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी नदी गंगा की सहायक नदी नहीं है?
(a) इन्द्रावती
(b) सोन
(c) गोमती
(d) यमुना

Answer
इन्द्रावती
29. उत्तर भारत में बाढ़ की घटनाएँ हाल में क्यों बढ़ी?
(a) वार्षिक वर्षा में वृद्धि
(b) बाँधों में गाद अधिक जमने
(c) अपवाह क्षत्र में वन कटाई में वृद्धि
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
वार्षिक वर्षा में वृद्धि
30.भारत का वह सबसे बड़ा बन्दरगाह कौन-सा है, जो कुल यातायात के पांचवें भाग को संभालता है?
(a) कोलकाता
(b) चेन्नई
(c) मुम्बई
(d) विशाखापटनम

Answer
मुम्बई
31. तालचेर किसके लिए महत्वपूर्ण है?
(a) भारी जल संयंत्र
(b) जल विद्युत् उत्पादन
(c) केबल उद्योग
(d) एटोमिक रिएक्टर

Answer
भारी जल संयंत्र
32. निम्नलिखित में से कौन सी नदी भारतीय भू-क्षेत्र से नहीं निकलती?
(a) गंगा
(b) महानदी
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) सतलज

Answer
ब्रह्मपुत्र
33. तेल किसकी सहायक नदी है?
(a) ताप्ती
(b) महानदी
(c) गोदावरी
(d) यमुना

Answer
महानदी
34. फरक्का बैराज भारत तथा…………….के बीच विवाद का एक मुख्य कारण है।
(a) बांग्लादेश
(b) पाकिस्तान
(c) चीन
(d) नेपाल

Answer
बांग्लादेश
35. भारत में कौन-सी नदी को खुला नाला कहा जाता है?
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) नर्मदा
(d) गोदावरी

Answer
यमुना
36. ब्रह्मपुत्र नदी का उदगम स्थल क्या है?
(a) मिलाम
(b) गंगोत्री
(c) यमुनोत्री
(d) केमांगडुंग

Answer
केमांगडुंग
37. कौन-सी नदी सबसे बड़े कृषियोग्य क्षेत्र को लाभ पहुँचाती हैं ?
(a) गंगा
(b) सरयू
(c) गोदावरी
(d) कृष्णा

Answer
गंगा
38. सतपुड़ा और विंध्य के बीच कौन-सी नदी बहती है?
(a) गोदावरी
(b) गंडक
(c) ताप्ती
(d) नर्मदां

Answer
नर्मदां
39. भारत का सबसे ऊंचा जल-प्रपात किस राज्य में है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) असम
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक

Answer
कर्नाटक
40. भारत का पूर्वी तट पर स्थित पत्तन :
(a) कांडला और हल्दिया
(b) हल्दिया और कोचीन
(c) पारादीप और कांडला
(d) पारादीप और हल्दिया

Answer
पारादीप और हल्दिया
41. भारतवर्ष का प्रथम हाइडल पॉवर प्रोजेक्ट कौन-सा है?
(a) केरल स्थित पैली वेसल
(b) तमिलनाड़ स्थित पइकैरा
(c) कर्नाटक स्थित सिवासमुद्रम्
(d) आंध्रप्रदेश स्थित निजामनगरम्

Answer
कर्नाटक स्थित सिवासमुद्रम्
42. भारत में अलवण जल की सबसे बड़ी झील कौन-सी है?
(a) डल झील
(b) भीमताल झील .
(c) वुलर झील
(d) नैनीताल झील

Answer
वुलर झील
43. निम्नलिखित में भारत का वह कौनसा बन्दरगाह है जिसे ‘मुक्त व्यापार क्षेत्र’ कहा जाता है ?
(a) कोच्चि
(b) पाराद्वीप
(c) कांडला
(d) तूतीकोरिन

Answer
कांडला
44. निम्नलिखित में से कौन सा हिमालय की नदियों के बारे में सत्य नहीं है?
(a) उनमें पूरे वर्ष पानी रहता है
(b) वे केवल वर्षा से पानी प्राप्त करती हैं
(c) वे वर्षा तथा पिघलते बर्फ से पानी प्राप्त करती हैं।
(d) उनमें से ज्यादातर बारहमासी है

Answer
वे केवल वर्षा से पानी प्राप्त करती हैं
45. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी विंध्य-सतपुड़ा पर्वत श्रेणियों के बीच बहती है?
(a) चम्बल
(b) केन
(c) गोदावरी
(d) नर्मदा

Answer
नर्मदा
46. निम्नलिखित में से कौन-सा समुद्री बन्दरगाह और तेल परिष्करण केन्द्र दोनों है?
(a) विशाखापट्टनम, चेन्नई और मुम्बई
(b) कलकत्ता, क्विलोन और कांडला
(c) कोजिकोड, कटक और हलदिया
(d) मैंगलूर, हलदिया और विशाखापट्टनम

Answer
विशाखापट्टनम, चेन्नई और मुम्बई
47. निम्नलिखित नदियों में से किस नदी के ऊपर जम्मू एवं कश्मीर राज्य में विश्व का सबसे ऊँचा रेल पुल बनाया जा रहा है?
(a) झेलम
(b) चिनाब
(c) इंडस
(d) रावी

Answer
चिनाब
48. निम्नलिखित में से किस राज्य को टैंक सिंचाई का परंपरागत क्षेत्र माना जाता है?
(a) असम
(b) गुजरात
(c) तमिलनाडु
(d) ओडिशा

Answer
तमिलनाडु
49. हीराकुंड बाँध किस नदी पर अवस्थित है ?
(a) दामोदर
(b) बराकर
(c) हुगली
(d) महानदी

Answer
महानदी
50.निम्नलिखित में से किस पत्तन की पश्चभूमि सबसे विशाल है ?
(a) कांडला
(b) कोच्चि
(c) मुम्बई
(d) विशाखापत्तनम
Answer
मुम्बई

इस पोस्ट में आपको indian geography quiz in hindi indian geography questions and answers,indian geography mcq,Indian Geography GK Questions with Answers indian geography quiz for competitive exams,भारत का भूगोल वस्तुनिष्ठ प्रश्न भारत का भूगोल बहुविकल्पीय प्रश्न,भारत का भूगोल जीके प्रश्न,भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top