एक कुत्ता और एक मैना के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

एक कुत्ता और एक मैना के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

Ek Kutta Aur Ek Maina MCQ Question Answer– कक्षा 9 में पढा़ई करने वाले छात्रों को बता दें कि आप हमारी वेबसाइट से कक्षा 9वीं के सभी विषयों चेप्टरो के प्रश्न उत्तर प्राप्त कर सकते हैं। इन प्रश्न उत्तरों का प्रयोग करके आप सभी विषयों की तैयारी आसानी से कर सकते हैं. इसलिए आज इस पोस्ट में Ek Kutta Aur Ek Maina Objective Questions कक्षा 9 हिंदी एक कुत्ता और एक मैना के क्वेश्चन आंसर दिए गए है .इन क्वेश्चन आंसर को आप खुद भी सोल्व करके देख सकते है .अगर आपको इन प्रश्नों में दी गई जानकारी पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे .

NCERT Solutions for Class 9 Hindi Chapter 8 – एक कुत्ता और एक मैना

1. ‘एक कुत्ता और एक मैना’ पाठ के रचयिता हैं

(A) राहुल सांकृत्यायन
(B) महादेवी वर्मा
(C) हजारी प्रसाद विवेदी
(D) प्रेमचंद।
उत्तर. – – हजारी प्रसाद द्विवेदी।

2. लेखक ने ‘गुरुदेव’ शब्द किसके लिए प्रयुक्त किया है ?

(A) रवींद्र नाथ टैगोर
(B) विवेकानंद
(C) रामकृष्ण
(D) दयानंद।
उत्तर. – रवींद्र नाथ टैगोर।

3. टैगोर कुछ दिन कहीं और कहां रहते थे ?

(A) शांति निकेतन
(B) अहमद नगर
(C) श्री निकेतन
(D) शोभा निकेतन
उत्तरे- श्री निकेतन।

4. तीसरी मंजिल तक पहुंचने के लिए सीढ़ियां किसकी बनी हुई थीं ?

(A) सीमेंट
(B) संगमरमर
(C) लकड़ी
(D) लोहा।
उत्तर. – लोहा।

5. दर्शनार्थी लेकर आए हो क्या ?’ – यह वाक्य किसने कहा था ?

(A) लेखक
(B) क्षितिमोहन सेन
(C) टैगोर
(D) पुराने अध्यापक।
उत्तर. – टैगोर।

6. गुरुदेव का कुत्ता ऊपर तीसरी मंजिल पर कैसे आया ?

(A) भाग कर
(B) धीरे-धीरे
(C) सरक-सरक
(D) उछलता हुआ।
उत्तर. – धीरे-धीरे।

7. गुरुदेव की कुत्ते को लक्ष्य कर लिखी गई कविता कहां छपी थी ?

(A) मनोरमा
(B) हंस
(C) सरस्वती
(D) आरोग्य।
उत्तर. – आरोग्य।

8. कवि ने भाषाहीन प्राणी की करुण दृष्टि में क्या देखा था ?

(A) मानव-सत्य
(B) श्वान-सत्य
(C) भावुकता
(D) निस्सारता।
उत्तर. – मानव-सत्य।

9. गुरु जी की चिताभस्म आश्रम में कहां से लाया गया था ?

(A) बर्दमान
(B) हुगली
(C) कोलकाता
(D) श्री निकेतन।
उत्तर. – कोलकाता।

10. चिताभस्म के साथ अन्य आश्रमवासियों से कौन उत्तरायण तक गया था ?

(A) कुत्ता
(B) मैना
(C) कौवा
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर. – कुत्ता।

11. गुरुदेव के द्वारा कौवों के बारे पूछे जाने के कितनी देर बाद कौवे दिखाई दिए ?

(A) दो दिन
(B) एक सप्ताह
(C) दो सप्ताह
(D) एक महीना।
उत्तर. – एक सप्ताह।

12. लंगड़ी मैना को गुरुदेव ने कहा था

(A) लंगड़ी।
(B) पीड़ित
(C) यूथ भ्रष्ट
(D) डरपोक।
उत्तर. – यूथ भ्रष्ट।

13. लेखक ने मैना को कहा है

(A) परेशान
(B) पीड़ित
(C) करुण
(D) दुखी।
उत्तर. – करुण।

14. रात के अंधकार में झनकारता है

(A) उल्लू
(B) चमगादड़
(C) गीदड़
(D) झींगुर।
उत्तर. – झींगुर।

15. श्रीनिकेतन कितनी मंज़िलों का था ?

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार।
उत्तर. – तीन।।

16. लेखक किन के साथ श्रीनिकेतन गया था ?

(A) परिवार के
(B) मित्रों के
(C) विद्यार्थियों के
(D) संतों के।
उत्तर. – परिवार के

17. कुत्ता कितने मील की यात्रा करके वहाँ आया था ?

(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच।
उत्तर. – दो।

18. कुत्ते के ‘नीरव लोचनों’ में क्या समाया हुआ था ?

(A) आँसुओं का सागर
(B) प्रेम की लालिमा
(C) आक्रोश का भाव
(D) भावों का भवन।
उत्तर. – भावों का भवन।

19. गुरुदेव ने अध्यापक से किस के गायब होने के बारे में पूछा ?

(A) गाय
(B) कौए।
(C) मैना
(D) कुत्ता।
उत्तर. – कौए।

20. ‘परितृप्ति होती है ?

(A) संतुष्टि
(B) असंतोष
(C) क्रांति
(D) विद्रोह।
उत्तर. – संतुष्टि।

इस पोस्ट में आपको Ek kutta aur Ek maina class 9 MCQ एक कुत्ता और एक मैना Class 9 MCQs Questions with Answers एक कुत्ता और एक मैना पाठ के प्रश्न उत्तर एक कुत्ता और मैना के प्रश्न उत्तर पाठ 8 – एक कुत्ता और एक मैना नोट्स पीडीएफ Class 9 Hindi Chapter 8 – एक कुत्ता और एक मैना Ek Kutta Aur Ek Maina Class 9 Question Answer nine hindi ek kutta aur ek maina ncert solution से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top