भारत का भूगोल के सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर

भारत का भूगोल के सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर

Bharat Ka Bhugol Ka Samanya Gyan pdf – प्रतियोगी परीक्षाओं में भारत के भूगोल से रिलेटिड काफी प्रश्न पूछे जाते है . इसलिए जो उम्मीदवार भारत का भूगोल के सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे है ,उन सभी को इस पोस्ट भारत का भूगोल (Indian Geography in Hindi Quiz से संबंधित वस्तुनिष्ट प्रश्न-उत्तर दिए गए है .इसलिए इन प्रश्नों को आप ध्यान से पढ़े ,क्योंकि यह एग्जाम में आते रहते है .हमारी वेबसाइट पर इसके अलवा और भी Indian Geography से रिलेटिड काफी टेस्ट दिए गए .जहाँ से उम्मीदवार अपनी परीक्षाओं तैयारी कर सकते है

1. शीतऋतु के दौरान पंजाब में रबी की फसल के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी बौछार अनुकूल होती है ?
(a) जेट-प्रवाह द्वारा उत्पन्न बौछार
(b) आम बौछार
(c) पश्चिमी विक्षोभों द्वारा उत्पन्न बौछार
(d) काल-बैसाखी
Answer
पश्चिमी विक्षोभों द्वारा उत्पन्न बौछार
2. सियाचिन ग्लेशियर के पिघलने से बना पानी किस नदी का मुख्य स्रोत है?
(a) ब्यास
(b) सतलुज
(c) साइलोक
(d) नुबरा
Answer
नुबरा
3. कौन-सी नदी अमरकंटक के पठार से निकलती है? .
(a) नर्मदा नदी
(b) सोन नदी
(c) बेतवा नदी
(d) गोदावरी नदी
Answer
नर्मदा नदी
4. तिर्थी ओर (साइडवेज) अपरदन, जिससे नदी घाटी विस्तृत हो जाती है, ………………कहलाता है।
(a) पाश्विक संक्षारण
(b) उर्ध्वाधर संक्षारण
(c) गौण संक्षारण
(d) माध्य संक्षारण
Answer
पाश्विक संक्षारण
5. अहमदाबाद कौन-सी नदी के तट पर स्थित है?
(a) साबरमती नदी
(b) नर्मदा नदी
(c) बनास नदी
(d) लूनी नदी
Answer
साबरमती नदी
6. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी पूर्व से पश्चिम की ओर नहीं बहती है?
(a) नर्मदा
(b) ताप्ती
(c) कावेरी
(d) माही
Answer
कावेरी
7. गंगा-नदी और सिंधु नदी तंत्र के बीच कौन-सा क्षेत्र है जो जल-क्षेत्र को पृथक् करता है?
(a) हरिद्वार
(b) नामचोबर्वा
(c) अलकनन्दा
(d) अम्बाला
Answer
अम्बाला
8. भारत में सबसे लम्बी झील का नाम बताएं?
(a) पैगांग झील
(b) पुलीकट झील
(c) कोल्लेरू झील
(d) वेम्बानाद झील
Answer
वेम्बानाद झील
9. यदि ह्वांग हो चीन का शोक है, तो बिहार का शोक कौन सी नदी है ?
(a) दामोदर नदी
(b) कोशी नदी
(c) यमुना नदी
(d) रवि नदी
Answer
कोशी नदी
10. नाथपा झाकड़ी विद्युत परियोजना निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित
(a) सतलज
(b) झेलम
(c) चिनाब
(d) पद्मा
Answer
सतलज
11. भारत में सबसे बड़ी सिंचाई नहर………….है
(a) यमुना नहर
(b) इंदिरा गाँधी नहर
(c) सिरहंद नहर
(d) अपर बाड़ी दोआब नहर
Answer
इंदिरा गाँधी नहर
12. उत्तरी-पूर्वी भारत में, …………….. सबसे बड़ी ताजे पानी की झील है।
(a) डल झील
(b) चिलिका झील
(c) लोकटक झील
(d) त्योसोमोरिरी झील
Answer
लोकटक झील
13. किस नदी के बेसिन को भारत के उत्तरी 10 राज्यों द्वारा बाँटा गया है?
(a) सिंधु
(b) बह्मपुत्र
(c) दामोदर
(d) गंगा
Answer
गंगा
14. भवानीसागर बाँध या लोअर भवानी बाँध किस राज्य में स्थित है?
(a) त्रिपुरा
(b) बिहार
(c) तमिलनाडु
(d) तेलंगाना
Answer
तमिलनाडु
15. भारत में सबसे बड़ी प्रायद्वीपीय नदी कौन-सी है?
(a) कृष्णा
(b) गोदावरी
(c) कावेरी
(d) महानदी
Answer
गोदावरी
16. बिलासपुर अवस्थित मानव निर्मित जलाशय गोविंद सागर निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तराखंड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब
(d) हिमाचल प्रदेश
Answer
हिमाचल प्रदेश
17. मटूर बाँध किस राज्य में अवस्थित है?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र
Answer
तमिलनाडु
18. निम्नलिखित में से कौन-सा फरक्का बैराज के निर्माण का उददेश्य नहीं था?
(a) बांग्लादेश को बहकर जाने वाले पानी को रोकना
(b) कोलकाता बन्दरगाह पर गाद के जमाव पर रोक लगाना
(c) कोलकाता बन्दरगाह के कटाव को रोकना
(d) गंगा नदी में जहाजों की आवाजाही को सुगम्य बनाना
Answer
गंगा नदी में जहाजों की आवाजाही को सुगम्य बनाना
19. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लम्बी नदी कौन सी है?
(a) नर्मदा
(b) गोदावरी
(c) महानदी
(d) कावेरी
Answer
गोदावरी
20. जोग या गरसोप्पा जल प्रपात का नया नाम क्या है?
(a) महात्मा गाँधी जल प्रपात
(b) जवाहरलाल नेहरू प्रपात
(c) सरदार पटेल जल प्रपात
(d) राजीव गाँधी जल प्रपात
Answer
महात्मा गाँधी जल प्रपात
21. निम्नलिखित में से वे दो राज्य कौन-से हैं जिनमें लौटतेहुए मॉनसून के दौरान प्राय: चक्रवात आते हैं?
(a) कर्नाटक और केरल
(b) पंजाब और हरियाणा
(c) बिहार और असम
(d) आन्ध्र प्रदेश और उड़ीसा
Answer
आन्ध्र प्रदेश और उड़ीसा
22. किस अवधि में पूरा भारतवर्ष दक्षिण-पश्चिमी मानसून के प्रभाव में आ जाता है ?
(a) 1 ली से 10वीं जून
(b) 10वीं से 20वीं जून
(c) 20वीं से 30वीं जून
(d) 1 ली से 15वीं जुलाई
Answer
10वीं से 20वीं जून
23. मुम्बई में पुणे की अपेक्षाकृत अधिक वर्षा होती है, क्योंकि
(a) मुंबई पवनाभिमुखी है
(b) पूना (पुणे) अधिक ऊँचाई पर है
(c) मुंबई एक तटीय शहर है
(d) पुणे में मुंबई की अपेक्षाकृत वनस्पति अधिक है
Answer
मुंबई पवनाभिमुखी है
24. दामोदर वैली कॉर्पोरेशन क्या है ?
(a) सांविधिक निकाय
(b) दामोदर घाटी की देखभाल करने वाला नगर निगम
(c) बिहार में स्थित निजी उद्यम
(d) गैर सरकारी संगठन
Answer
सांविधिक निकाय
25. निम्नलिखित में से किन नदी समूहों का तिब्बत में जन्म होता है?
(a) ब्रह्मपुत्र, सिंधु और सतलज
(b) गंगा, सतलज और यमुना
(c) ब्रह्मपुत्र, गंगा और सतलज
(d) चिनाब, रावी और सतलज
Answer
ब्रह्मपुत्र, सिंधु और सतलज
26. निम्नलिखित में से कौन भारत का सबसे बड़ा सिंचाई संयंत्र है?
(a) बकिंघम नहर
(b) इंदिरा गाँधी नहर
(c) ऊपरी गंगा नहर
(d) ताजेवाला नहर
Answer
इंदिरा गाँधी नहर
27. भारत की सबसे लम्बी झील कौन-सी है?
(a) पैंगोंग झील
(b) पुलिकट झील
(c) कोलेरु झील
(d) वेम्बनाद झील
Answer
वेम्बनाद झील
28. भारत में निम्नलिखित में से वह फसल-मौसम कौन-सा है जो मई-जून में शुरू होता है और जिसमें धान और ज्वार, बाजरा आदि मुख्य फसलें उगाई जाती है ?
(a) वर्षा ऋतु
(b) रबी
(c) खरीफ
(d) शीत ऋतु
Answer
खरीफ
29. निम्नलिखित में से कौन सा पहला बंदरगाह है जिन 45% स्वतंत्रता क बाद विकासत किया गया था?
(a) मुंद्रा
(b) कांडला
(c) हजीरा
(d) भावनगर
Answer
कांडला
30. पंजाब में बड़ी संख्या में आप्लावन नहर हैं, इनमें जल कहाँ से आता है?
(a) झेमल नदी
(b) चेनाब नदी
(c) ब्यास नदी
(d) सतलज नदी
Answer
सतलज नदी
31.निम्नलिखित नगरों में अलकनन्दा एवं भागीरथी कहाँ मिलकर गंगा नदी बनाती है?
(a) हरिद्वार
(b) ऋषिकेश
(c) रुद्रप्रयाग
(d) देवप्रयाग
Answer
देवप्रयाग
32.नागार्जुन सागर परियोजना निम्न नदियों में से किस पर निर्मित है?
(a) सतलज
(b) झेलम
(c) नर्मदा
(d) कृष्णा
Answer
कृष्णा
33. तिब्बत में किसका दूसरा नाम त्सांगपो है?
(a) कोसी
(b) गंडक
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) गंगा
Answer
ब्रह्मपुत्र
34. सिंचाई, ऊर्जा उत्पन्न करने और परिवहन उद्देश्यों के लिए भारत को सिंधु नदी से कितना जल उपयोग करने की अनुमति है?
(a) 10%
(b) 15%
(c) 20%
(d) 25%
Answer
20%
35. निम्नलिखित में से किन भारतीय राज्यों में शीत ऋतु में पश्चिमी मौसम विक्षोभों के कारण वर्षा होती है ?
(a) पंजाब और हरियाणा
(b) मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश
(c) केरल और कर्नाटक
(d) बिहार और पश्चिम बंगाल
Answer
पंजाब और हरियाणा
36. निम्न में से कौन से “ब्रह्मपुत्र” नदी के वैकल्पिक नाम हैं ?
(a) यमुना, यारलुंग जनबो और त्संग्पो
(b) यमुना, मेघना और त्संग्पो यमुना
(c) जमुना, सियांग, यारलुंग जांग्बो और त्संग्पो
(d) जमुना, सियांग, यारसुंग जांग्बो, मेघना और त्संग्पो
Answer
जमुना, सियांग, यारसुंग जांग्बो, मेघना और त्संग्पो
37. भारत के दक्षिणी प्रायद्वीप में कौन-सी नदी देश के दूसरे सबसे बड़ी नदी क्षेत्र का निर्माण करती है?
(a) गोदावरी
(b) कृष्णा
(c) कावेरी
(d) महानदी
Answer
गोदावरी
38. कोव्वाडा न्यूक्लियर पार्क परियोजना को किस राज्य में स्थापित करने का प्रस्ताव है?
(a) राजस्थान
(b) उत्तर प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक
Answer
आंध्र प्रदेश
39. कहाँ पर भागीरथी और अलकनंदा नदी के मिलने से गंगा बनती हैं?
(a) देव प्रयाग
(b) कर्ण प्रयाग
(c) गंगोत्री
(d) रुद्रप्रयाग
Answer
देव प्रयाग
40. वर्ष में 50 सेमी से कम वर्षा वाला क्षेत्र है
(a) मेघालय
(b) कश्मीर में लेह
(c) कोरोमंडल तट
(d) कोंकण तट
Answer
कश्मीर में लेह
41. प्रायद्वीपीय भारत की एकमात्र बारहमासी नदी कौन-सी हैं?
(a) गोदावरी
(b) कावेरी
(c) कृष्णा
(d) भीमा
Answer
कावेरी
42. भारत का निम्नलिखित में से कौन सा तट प्रचंड उष्णकटिबंधीय चक्रवातों से सर्वाधिक दुष्प्रभावित है?
(a) मालाबार
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कोंकण
(d) गुजरात
Answer
आंध्र प्रदेश
43. भारत की जलवायु पर निम्नलिखित में से किसका प्रभाव नहीं पड़ता?
(a) मॉनसून
(b) महासागरीय धाराएँ
(c) भूमध्यरेखा का सान्निध्य
(d) हिंद महासागर का अस्तित्व
Answer
महासागरीय धाराएँ
44. निम्नलिखित में से किन महीनों के दौरान बंगाल की खाड़ी में बार-बार ऊष्णकटिबंधीय चक्रवात आते हैं?
(a) अक्टूबर-नवम्बर
(b) मई-जून
(c) जनवरी-फरवरी
(d) मार्च-अप्रैल
Answer
अक्टूबर-नवम्बर
45. महात्मा गाँधी जल-विद्युत परियोजना किस जलप्रपात पर स्थित है?
(a) हुंडरू
(b) पायकरा
(c) जोग
(d) शिवसमुद्रम
Answer
जोग
46. दक्षिण पश्चिम मॉनसून कब तक सारे भारत में फैल जाता है ?
(a) 5 जून
(b) 15 जून
(c) 1 जुलाई
(d) 15 जुलाई
Answer
15 जुलाई
47. निम्नलिखित में से कौन सी नदी का मुहाना (डेल्टा) नहीं है?
(a) गंगा
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) गोदावरी
(d) तापी (ताप्ती)
Answer
तापी (ताप्ती)
48. भाखड़ा नांगल परियोजना कौन-सी नदी पर है?
(a) गंगा
(b) सतलज
(c) कावेरी
(d) ब्रह्मपुत्र
Answer
सतलज
49. गंगा-भागीरथी-हुगली नदी प्रणाली राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या …………….. है।
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Answer
4
50. बांग्लादेश में गंगा का नाम क्या है?
(a) पद्मा
(b) गंगा
(c) दामोदर
(d) मेघना
Answer
पद्मा

इस पोस्ट में आपको भारत का भूगोल का सामान्य ज्ञान PDF ,भारत का भूगोल PDF Download ,भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी , Indian Geography Gk Questions with Answers in Hindi, Indian geography question, Indian geography questions and answers quiz, Indian geography questions and answers for competitive exams pdf, Indian geography objective questions and answers in hindi pdf, से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top