निम्नलिखित राज्यों और उनके शासित क्षेत्रों के बीच में कौन-सा बेमेल है?
(A) पाण्ड्य -वेलूर(b) होयसल-द्वारसमुद्र
(c) यादव-देवगिरि
(d) काकतीय-वारंगल
अशोक के कौन-से शिलालेख-धर्मादेश में कलिंग युद्ध की वीभत्सता व्यक्त की गई है?
(A) 13वाँ शिलालेख-धर्मादेश(b) धौली का कलिंग धर्मादेश
(c) जौगड़ का धर्मादेश
(d) 10वाँ शिलालेख-धर्मादेश
भारत के उच्चतम न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थीं?
(A) लीला सेठ(b) फातिमा बीबी
(c) अन्ना चंडी
(d) सुनन्दा भण्डारे
भारत के किसी-किसी क्षेत्रों में लाल मिट्टी पाई जाती है। मिट्टी के लाल रंग होने का मुख्य कारण क्या है?
(A) मैग्नीशियम की बहुतायत(b) संचित ह्यूमस
(c) फेरिक ऑक्साइड की उपस्थिति
(d) फॉस्फेट की बहुतायत
निम्नलिखित में से कौन-सा अम्लीय धरती पर सफलता से उगाया जा सकता है?
(A) फली(b) तरबूज
(c) खीरा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
महाद्वीप जिसे ‘द लैंड ऑफ गोल्डन फ्लीस’ के नाम से जाना जाता है
(A) यूरोप(b) एशिया
(c) अफ्रीका
(d) ऑस्ट्रेलिया
भारत का इस्लाम के साथ पहला संपर्क कब स्थापित हुआ?
(A) सूफी संतों के आगमन के बाद(b) 11वीं शताब्दी के तुर्की अभियान के बाद
(c) 7वीं शताब्दी में सिन्ध पर अरब आक्रमण के बाद
(d) मालाबार तट पर अरब व्यापारियों के आगमन के बाद
निम्नलिखित में से कौन-सा विद्वान भारत में महमूद गजनवी के साथ जुड़ा था?
(A) अलबरुनी(b) अल राजी
(c) अल फिरदौसी
(d) अल मुस्तफा
निम्नलिखित में किस सागर का खारापन सबसे अधिक है?
(A) लाल सागर(b) काला सागर
(c) मृत सागर
(d) अरब सागर
निम्न पर्वतों में से कौन टर्शियरी पर्वतीकरण का परिणाम नहीं है?
(A) कुनलुन(b) अप्लेशियन
(c) आलप्स
(d) एण्डीज
भारत के निम्न जलप्रपातों में से कौन गोवा में स्थित है?
(A) धुआँधार प्रपात(b) दूधसागर प्रपात
(c) नोखालीकई प्रपात
(d) लैण्डसिंग प्रपात
उपराष्ट्रपति का रिक्त स्थान
(A) 3 महीने के अंदर भर जाना चाहिए(b) 6 महीने के अंदर भर जाना चाहिए
(c) एक साल के अंदर भर जाना चाहिए
(d) पर्याप्त समय में भर जाना चाहिए क्योंकि संविधान में किसी निश्चित समय-सीमा का आदेश नहीं है
दिल्ली सल्तनत शासित हुआ था कुल
(A) चार राजवंशों द्वारा(b) सात राजवंशों द्वारा
(c) पांच राजवंशों द्वारा
(d) छः राजवंशों द्वारा
अंग्रेजों ने रैय्यतवाड़ी व्यवस्था सर्वप्रथम आरंभ की थी?
(A) बंगाल प्रेसीडेंसी में(b) आगरा में
(c) बम्बई प्रेसीडेन्सी में
(d) मद्रास प्रेसीडेंसी में
कोच्चि रिफाइनरी’ निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के अन्तर्गत आती है?
(A) सार्वजनिक क्षेत्रक(b) संयुक्त क्षेत्रक
(c) निजी क्षेत्रक
(d) सहकारी क्षेत्रक
एक राज्य को संघ में सम्मिलित करने अथवा नये राज्यों की स्थापना करने की कार्यपालिकीय शक्ति निम्नलिखित में से किसे प्राप्त है?
(A) संसद को(b) लोकसभा को
(c) राजनीतिक दलों को
(d) केन्द्र सरकार को
भारतीय संविधान के 44वें संशोधन से मौलिक अधिकारों की श्रेणी से निम्नलिखित में से किस अधिकार को हटा दिया गया है?
(A) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार(b) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(c) सम्पत्ति का अधिकार
(d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
निम्नलिखित में से कौन तृणमूल लोकतंत्र’ से संबंधित है?
(A) लोकपाल(b) पंचायती राज पद्धति
(c) अंतर-राज्य परिषद्
(d) क्षेत्रीय राजनीति
नेशनल डिफेंस अकादमी कहां स्थित है?
(A) माउंट आबू(b) हैदराबाद
(c) खड़गवासला
(d) नई दिल्ली
स्वप्नवासवदत्ता’ के लेखक (Author) है?
(A) कालिदास(b) भास
(c) भवभूति
(d) राजशेखर