बिहार पुलिस कांस्टेबल पिछले साल प्रश्न पत्र पीडीएफ

निम्नलिखित राज्यों और उनके शासित क्षेत्रों के बीच में कौन-सा बेमेल है?
(A) पाण्ड्य -वेलूर
(b) होयसल-द्वारसमुद्र
(c) यादव-देवगिरि
(d) काकतीय-वारंगल

Answer
पाण्ड्य -वेलूर
अशोक के कौन-से शिलालेख-धर्मादेश में कलिंग युद्ध की वीभत्सता व्यक्त की गई है?
(A) 13वाँ शिलालेख-धर्मादेश
(b) धौली का कलिंग धर्मादेश
(c) जौगड़ का धर्मादेश
(d) 10वाँ शिलालेख-धर्मादेश

Answer
13वाँ शिलालेख-धर्मादेश
भारत के उच्चतम न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थीं?
(A) लीला सेठ
(b) फातिमा बीबी
(c) अन्ना चंडी
(d) सुनन्दा भण्डारे

Answer
फातिमा बीबी
भारत के किसी-किसी क्षेत्रों में लाल मिट्टी पाई जाती है। मिट्टी के लाल रंग होने का मुख्य कारण क्या है?
(A) मैग्नीशियम की बहुतायत
(b) संचित ह्यूमस
(c) फेरिक ऑक्साइड की उपस्थिति
(d) फॉस्फेट की बहुतायत

Answer
फेरिक ऑक्साइड की उपस्थिति
निम्नलिखित में से कौन-सा अम्लीय धरती पर सफलता से उगाया जा सकता है?
(A) फली
(b) तरबूज
(c) खीरा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
खीरा
महाद्वीप जिसे ‘द लैंड ऑफ गोल्डन फ्लीस’ के नाम से जाना जाता है
(A) यूरोप
(b) एशिया
(c) अफ्रीका
(d) ऑस्ट्रेलिया

Answer
ऑस्ट्रेलिया
भारत का इस्लाम के साथ पहला संपर्क कब स्थापित हुआ?
(A) सूफी संतों के आगमन के बाद
(b) 11वीं शताब्दी के तुर्की अभियान के बाद
(c) 7वीं शताब्दी में सिन्ध पर अरब आक्रमण के बाद
(d) मालाबार तट पर अरब व्यापारियों के आगमन के बाद

Answer
मालाबार तट पर अरब व्यापारियों के आगमन के बाद
निम्नलिखित में से कौन-सा विद्वान भारत में महमूद गजनवी के साथ जुड़ा था?
(A) अलबरुनी
(b) अल राजी
(c) अल फिरदौसी
(d) अल मुस्तफा

Answer
अलबरुनी
निम्नलिखित में किस सागर का खारापन सबसे अधिक है?
(A) लाल सागर
(b) काला सागर
(c) मृत सागर
(d) अरब सागर

Answer
मृत सागर
निम्न पर्वतों में से कौन टर्शियरी पर्वतीकरण का परिणाम नहीं है?
(A) कुनलुन
(b) अप्लेशियन
(c) आलप्स
(d) एण्डीज

Answer
अप्लेशियन
भारत के निम्न जलप्रपातों में से कौन गोवा में स्थित है?
(A) धुआँधार प्रपात
(b) दूधसागर प्रपात
(c) नोखालीकई प्रपात
(d) लैण्डसिंग प्रपात

Answer
दूधसागर प्रपात
उपराष्ट्रपति का रिक्त स्थान
(A) 3 महीने के अंदर भर जाना चाहिए
(b) 6 महीने के अंदर भर जाना चाहिए
(c) एक साल के अंदर भर जाना चाहिए
(d) पर्याप्त समय में भर जाना चाहिए क्योंकि संविधान में किसी निश्चित समय-सीमा का आदेश नहीं है

Answer
पर्याप्त समय में भर जाना चाहिए क्योंकि संविधान में किसी निश्चित समय-सीमा का आदेश नहीं है
दिल्ली सल्तनत शासित हुआ था कुल
(A) चार राजवंशों द्वारा
(b) सात राजवंशों द्वारा
(c) पांच राजवंशों द्वारा
(d) छः राजवंशों द्वारा

Answer
पांच राजवंशों द्वारा
अंग्रेजों ने रैय्यतवाड़ी व्यवस्था सर्वप्रथम आरंभ की थी?
(A) बंगाल प्रेसीडेंसी में
(b) आगरा में
(c) बम्बई प्रेसीडेन्सी में
(d) मद्रास प्रेसीडेंसी में

Answer
मद्रास प्रेसीडेंसी में
कोच्चि रिफाइनरी’ निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के अन्तर्गत आती है?
(A) सार्वजनिक क्षेत्रक
(b) संयुक्त क्षेत्रक
(c) निजी क्षेत्रक
(d) सहकारी क्षेत्रक

Answer
सार्वजनिक क्षेत्रक
एक राज्य को संघ में सम्मिलित करने अथवा नये राज्यों की स्थापना करने की कार्यपालिकीय शक्ति निम्नलिखित में से किसे प्राप्त है?
(A) संसद को
(b) लोकसभा को
(c) राजनीतिक दलों को
(d) केन्द्र सरकार को

Answer
संसद को
भारतीय संविधान के 44वें संशोधन से मौलिक अधिकारों की श्रेणी से निम्नलिखित में से किस अधिकार को हटा दिया गया है?
(A) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
(b) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(c) सम्पत्ति का अधिकार
(d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

Answer
सम्पत्ति का अधिकार
निम्नलिखित में से कौन तृणमूल लोकतंत्र’ से संबंधित है?
(A) लोकपाल
(b) पंचायती राज पद्धति
(c) अंतर-राज्य परिषद्
(d) क्षेत्रीय राजनीति

Answer
पंचायती राज पद्धति
नेशनल डिफेंस अकादमी कहां स्थित है?
(A) माउंट आबू
(b) हैदराबाद
(c) खड़गवासला
(d) नई दिल्ली

Answer
खड़गवासला
स्वप्नवासवदत्ता’ के लेखक (Author) है?
(A) कालिदास
(b) भास
(c) भवभूति
(d) राजशेखर
Answer
भास

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top