साखियाँ एवं सबद के बहुविकल्पीय प्रश्न
Saakhiyan And Sabad MCQ Question Answer – जो छात्र कक्षा 9 हिंदी विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें अपनी तैयारी के लिए यहां साखियाँ एवं सबद के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तरदिए है. इन महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तरों की जानकारी से आप कक्षा 9 की परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है. साखियाँ एवं सबद से संबंधित हमें Class 9 Hindi के अंतर्गत पढ़ाया जाता है. जो विद्यार्थी साखियाँ एवं सबद से संबंधित प्रश्न उत्तर ढूंढ रहें है उसके लिए इस पोस्ट में साखियाँ एवं सबद से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नऔर उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले भी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं .
NCERT Solutions For Class 9 Hindi Chapter 9 – साखियाँ एवं सबद
(A) गेरुए वस्त्र धारण करने वाला
(B) अपने पक्ष का प्रचार करने वाला
(C) जटा-जूट धारी ।
(D) निष्पक्ष भाव से प्रभु-स्मरण करने वाला।
उत्तर. – निष्पक्ष भाव से प्रभु-स्मरण करने वाला।
(A) जो अवगुणों से भरा है।
(B) जो सत्यवादी है।
(C) जो कर्मशील है।
(D) जो न्यायप्रिय है।
उत्तर. – जो अवगुणों से भरा है।
(A) काबा काशी है।
(B) राम रहीम है।
(C) आटा मैदा है।
(D) ईश्वर एक है।
उत्तर. – ईश्वर एक है।
(A) मंदिर में
(B) कैलाश पर
(C) सर्वत्र ।
(D) काबा में।
उत्तर. – सर्वत्र ।।
(A) मंदिर में
(B) तीर्थों में
(C) मस्जिद में
(D) अपने अंदर।
उत्तर. – अपने अंदर।
(A) भ्रम
(B) प्रभु प्रेम
(C) भक्ति
(D) आस्था ।
उत्तर. – भ्रम।
(A) दीपक
(B) चंद्रमा
(C) सूर्य ।
(D) मशाल।
उत्तर. – सूर्य।
(A) बर्तन गिर गए।
(B) बर्तन टूट गए
(C) कुबधि भाँडाँ टूटा
(D) भेद खुल गया।
उत्तर. – भेद खुल गया।
(A) वर्षा ।
(B) आँधी
(C) भूकंप ।
(D) बाढ़।
उत्तर. – आँधी।
(A) सूर्य ।
(B) चंद्रमा
(C) नक्षत्र
(D) मंगल।
उत्तर. – सूर्य ।
(A) उपमा
(B) श्लेष
(C) अनुप्रास
(D) यमक।
उत्तर. – अनुप्रास।
(A) कुल
(B) कर्म
(C) वस्त्र
(D) भोजन।
उत्तर. – कर्म ।
(A) हिंदुओं का ।
(B) सिक्खों का
(C) मुसलमानों का ।
(D) ईसाइयों का।
उत्तर. – मुसलमानों का।।
(A) पंखा करना
(B) समय नष्ट करना
(C) कार्य करना
(D) शिकार करना।
उत्तर. – समय नष्ट करना ।
(A) रजाई ।
(B) कंबल
(C) कालीन
(D) दरी।
उत्तर. – कालीन।
(A) बैठा
(B) सोया
(C) चला
(D) बरसा।
उत्तर. – बरसा।
(A) स्वान
(B) सिंह
(C) सियार
(D) हाथी।
उत्तर. – स्वान।
(A) अमृत विष हो जाता है।
(B) विष अमृत हो जाता है।
(C) लोग जलते हैं ।
(D) सब कुछ नष्ट हो जाता है।
उत्तर. – विष अमृत हो जाता है।
(A) पक्षी
(B) चोर
(C) साहूकार
(D) भक्त जन
उत्तर. – भक्त जन।।
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) विदेशी
(D) देशज।
उत्तर. – तत्सम ।
(A) हाथ
(B) हिम्मत
(C) हाथी
(D) नास्ति ।
उत्तर. – हाथी।
(A) उपमा
(B) रूपक
(C) अनुप्रास
(D) यमक।
उत्तर. – अनुप्रास।
(A) धन-दौलत
(B) संपत्ति-संतति
(C) घर-बार
(D) पक्ष-विपक्ष।
उत्तर. – पक्ष-विपक्ष।
(A) रस
(B) विष
(C) अमृत
(D) सुरा।
उत्तर. – सुरा।
(A) पलभर
(B) एक वर्ष
(C) एक माह
(D) एक सप्ताह।
उत्तर. – पलभर।
इस पोस्ट में आपको कबीर की साखियाँ के प्रश्न उत्तर साखियाँ एवं सबद Class 9 MCQ Kabir Ki Saakhiyan And Sabad Class 9 MCQ साखियाँ एवं सबद प्रश्न उत्तर Kabir Ki Sakhi Question Answer साखियाँ एवं सबद-online Quiz साखियाँ एवं सबद पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न साखियाँ और सबद Extra Questions Saakhiyan And Sabad Class 9 Multiple Choice Questions से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.