फिजिकल एजुकेशन के परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न
Physical Education Question Answer in hindi – आज कोई भी कोई भी कम्पटीशन परीक्षा हो ,उसमे फिजिकल एजुकेशन के प्रश्न जरुर पूछे जाते है .जिसमे शारीरिक शिक्षा के इतिहास से रिलेटिड भी काफी प्रश्न पूछे जाते है. इसलिए परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवार को शारीरिक शिक्षा सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है . आज हम इस पोस्ट में physical education questions and answers pdf ,शारीरिक शिक्षा से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है . इसलिए इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़े .यह आपके एग्जाम के लिए फायदेमंद होंगे
भारत में ‘मनोरंजन आंदोलन’ की शुरुआत किसने की ?
(a) प्रोफेसर जी.डी. सौंधी
(b) लॉर्ड बाडेन पॉवेल
(c) वैद्य ब्रदर्स
(d) मौलाना अब्दुल कलाम आजाद
Answer
प्रोफेसर जी.डी. सौंधी
किसने कहा “मनोरंजन गति का विषय है न कि भावुकता का” ?
(a) रामसे
(b) जोसेफ ली
(c) ब्राइटबिल
(d) जॉन ड्यू
“प्राणियों के संरक्षण, वृद्धि एवं विकास के लिए खेलकूद बहुत ही महत्वपूर्ण है”। किसने कहा?
(a) मैकडुगल
(b) टी.पी. नन
(c) रोज
(d) स्टर्न
राष्ट्रीय उद्यान सेवा किसके द्वारा प्रदान की जाती है ?
(a) सरकारी निकायों
(b) व्यापारीक निकायों
(c) स्वेछिक निकायों
(d) गैर सरकारी निकायों
मनोरंजन गतिविधियों में मानव की पूरी श्रृंखला को सम्मिलित करना चाहिए ?
(a) योग्यताएँ
(b) विशेषताएँ
(c) आवश्यकताएँ
(d) रूचियाँ
कौल कपूर कमेटी ने अपना कार्य कब शुरू किया ?
(a) 1900
(b) 1908
(c) 1960
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
अधिगम के कोहलर का सिद्धान्त किससे सम्बन्धित है ?
(a) जाँच और भूल (या परीक्षण)
(b) अनुकूलन
(c) अंतर्दृष्टिपूर्ण अधिगम
(d) अधिगम (या ज्ञान) का हस्तांतरण
अभिप्रेरण का संज्ञानात्मक सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया था?
(a) कोहर
(b) पावलोव
(c) थोर्नडाइक
(d) डेसी
अधिगम का नियम कौन सा नहीं है?
(a) तत्परता का नियम
(b) प्रभाव का नियम
(c) प्रतिक्रिया का नियम
(d) व्यायाम का नियम
Answer
प्रतिक्रिया का नियम
अधिगम के अन्तर्दृष्टि सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया?
(a) थार्नडाइक
(b) पावलोव
(c) कोहलर
(d) कैटल
776 ई. पू. ओलम्पिक खेलों में भाग लेने के लिए किस का अभ्यास करना पड़ता था ?
(a) हेलेनोडिकार्ड
(b) पेडेनोमस
(c) पेडोट्राइब
(d) स्फेरिस्टिस
जिस व्यक्ति ने “खेल-कूद के माध्यम से शिक्षा, संस्कृति, विकास तथा शांति के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है” उसे कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है ?
(a) पीअरे द कुबरटीन मेडल
(b) ओलंपिक लारेल
(c) ओलम्पिक आर्डर
(d) ओलम्पिक कप
यह परिभाषा कि “खेल में विशुद्धतः क्रियाकलाप संबंधी आनन्द के लिए अनुक्रियाओं की पुनरावृत्ति होती है |” किसने दी है |
(a) बेटेलहाइम
(b) पीगेट
(c) गुथरी
(d) प्लेविन
शारीरिक शिक्षा और शिक्षा में मुख्य अन्तर है ?
(a) अभिप्राय
(b) लक्ष्य
(c) प्रेरक
(d) प्रणाली
हम इसलिए खेलना नहीं बन्द कर देते कि हम बूढ़े हो जाते हैं क्योंकि हम खेलना बंद कर देते हैं यह कथन किसका है ?
(a) जॉर्ज बर्नार्ड शॉ
(c) जे. बी. नैश
(b) पियरे डी. कोबर्टिन
(d) सी. सी. कोवेल
अन्तरा-भित्तिकों का विद्यार्थियों के लिए मूल उद्देश्य क्या होता है
(a) अधिगम अनुभव को खेल -प्रतिस्पर्धा में प्रतिद्वंद्वी और दर्शक दोनों में भाग लेने द्वारा सिखलाना
(b) विषयान्तर, मनोरंजन, आराम का प्रबन्ध करना
(c) प्राचीर से बाहर प्रतियोगिता के लिए प्रथम सीढ़ी बनना
(d) विद्यार्थियों में सामाजिक वार्तालाप को प्रोत्साहित करना।
Answer
अधिगम अनुभव को खेल -प्रतिस्पर्धा में प्रतिद्वंद्वी और दर्शक दोनों में भाग लेने द्वारा सिखलाना
बिलकुल तुरंत सीखी गई चीजें सबसे ज्यादा स्मरण रहती हैं, निम्नलिखित से संबंधित है:
(a) तीव्रता का नियम
(b) प्रमुखता का नियम
(c) प्रभाव नियम
(d) आसन्नकाल नियम
सही विकल्प चुनिये ऐसा व्यवहार जिसमें प्रतिद्वन्द्वी को मनोवैज्ञानिक तथा शारीरिक नुकसान पहुँचा कर जीतना है :
(a) क्षतिकारक आक्रमकता
(b) हठधर्मी व्यवहार
(c) आक्रमकता का साधन के रूप में उपयोग
(d) हिंसक व्यवहार
Answer
आक्रमकता का साधन के रूप में उपयोग
मनो-लैंगिक विकास किसके दौरान होता है।
(a) पूर्व बाल्यावस्था
(b) किशोरावस्था
(c) तरूणावस्था
(d) प्रौढ़ता
किशोरावस्था के दौरान व्यक्ति का वर्तन किसके द्वारा प्रभावित होता है।
(a) कुटुंब
(b) अभिजात वर्ग
(c) शाला
(d) समाज
विश्वसनीयता को प्रभावित करने वाले कारक कौन से है?
(a) विचलनशीलता
(b) नमूने का आकार
(c) नमूने का प्रतिनिधित्व
(d) उपरोक्त सभी
यादृच्छिक त्रुटि के निर्धारण में जिस सांख्यिकी प्रणाली का प्रयोग किया जाता है, वह है:
(a) मानक विचलन
(b) माध्य
(c) सहसंबन्ध
(d) काई स्वकेयर
सामान्य वक्र होना किस पर निर्भर करता है:
(a) घटना अवश्य ही संयोग पर निर्भर हो
(b) अवश्य ही बहुत से निरीक्षण करना चाहिए
(c) (a) तथा (b)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
उपरोक्त में से कोई नहीं
विचलन की अतिविश्वसनीय माप है:
(a) माध्य
(b) मानक विचलन
(c) चतुर्थांश
(d) बहुलक
‘F’ परीक्षण का उपयोग के तुलना के लिये किया जाता है।
(a) दो माध्य
(b) दो से अधिक माध्य
(c) दो मानक विचलन
(d) दो से अधिक मानक विचलन
. वर्धित हृदय गति और रक्तचाप, मांसपेशियों में तनाव, दांत भींचना, मिचली, धुंधली नज़रा ये प्रभाव दवाओं के निम्नलिखित प्रकार में से किस के साथ बहुत दृढ़ता से जुड़े हुए हैं?
(a) मेथाम्फेटमाइन
(b) MDMA
(c) इन्हेलन्ट
(d) ऐनबॉलिक स्टेरॉइड
. “स्वस्थ मस्तिष्क एक स्वस्थ शरीर में रहता है।” यह परिभाषा किसने दी है?
(a) राधा कृष्णन
(b) जॉन डिवी
(c) अरस्तु
(d) प्लेटो
. इलाज या रोग नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य शिक्षा का सर्वप्रथम उद्देश्य क्या है?
(a) पुनःस्थापन
(b) इलाज
(c) अनुरक्षण
(d) रोकथाम
. मांसपेश्यिों की वृद्धि और शक्ति को बढ़ावा देने के अपने क्षमता के कारण आमतौर पर एथलीटों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला दवाओं का वर्ग क्या है?
(a) इन्हेलन्ट
(b) ऐनबॉलिक स्टेरॉइड
(c) नारकोटिक
(d) हैलुसिनोजन
. निम्नलिखित में से किस तरह के कार्य में प्रति घंटे सबसे ज्यादा मात्रा में कैलोरी की खपत होती है?
(a) दौड़ना
(b) सामान्य कसरत (लगातार)
(c) लॉन टेनिस (एकल) खेलना
(d) तैराकी (मध्यम चाल से)
सिद्धांत और व्यवहार में वक्ष (chest) का सही मापन लेना चाहिए?
(a) सामान्य श्वसन के अन्त में
(b) जोर से श्वास निष्कासन के बाद
(c) सामान्य श्वसन के समय
(d) सामान्य श्वसन की शुरुआत में
Answer
सामान्य श्वसन के अन्त में
एक वयस्क व्यक्ति में, ‘ट्रैकिआ’ की लम्बाई लगभग …….. होती है?
(a) 5 से.मी.
(b) 10 से.मी.
(c) 15 से.मी.
(d) 20 से.मी.
जब श्वास लिया जाता है तो वायु में ऑक्सीजन की मात्रा 20% है तो श्वास छोड़ने पर निकलने वाले वायु में ऑक्सीजन की मात्रा होती है?
(a) 16%
(b) 20%
(c) 10%
(d) 25%
एक स्वस्थ वयस्क व्यक्ति एक मिनट में कितनी बार श्वांस लेता है?
(a) 70-80 बार
(b) 90 – 100 बार
(c) 05 – 10 बार
(d) 16-20 बार
हाइपोक्सिया में सबसे कम ऑक्सीजन पहुँचता है
(a) मस्तिष्क सेल में
(b) दिल में
(c) फेफड़ा में
(d) टिशु में
श्वसन नलिका के अंगो को सही क्रम में लिखें
(a) नासिका, फैरिक्स, लैरिक्स, एलवीओली
(b) नासिका, लैरिक्स, फैरिक्स, एलवीओली
(c) फैरिक्स, लैरिक्स, एलवीओली, नासिका
(d) नासिका, एलवीओली, फैरिक्स, लैरिक्स
Answer
नासिका, फैरिक्स, लैरिक्स, एलवीओली
श्वासप्रणाल दो श्वसनी में विभाजित होती है। दाहिनी श्वसनी फिर विभाजित होती है
(a) दो श्वसनी
(b) दो अल्वियोलि
(c) तीन श्वसनी
(d) चार अल्वियोलि
राउण्ड रोबिन प्रतियोगिता में डबल लीग प्रकार के कुल मैचों की संख्या निकालने का सूत्र है?
(a) N-2/2
(b) NON-1)
(c) N(N+l)
(d) N+2/2
प्रतियोगिता केवल :
(a) एक सीखी गई सामाजिक प्रक्रिया है।
(b) चरित्र विकास की फलोत्पादक रणनीति है।
(c) व्यक्ति के विकास के लिए विध्वंसकारी है।
(d) मानव विकास के लिए अनिवार्य है।
Answer
एक सीखी गई सामाजिक प्रक्रिया है।
निम्नलिखित में से किसके कारण इन दिनों कापरिट घराने खेल-कूद की ओर आकृष्ट हो रहे हैं?
(a) टूर्नामेंटों की अधिक संख्या
(b) मीडिया प्रचार
(c) खेल-कूद उद्योगों का विकास
(d) एथीलीटों पर बहुत अधिक दांव
Answer
खेल-कूद उद्योगों का विकास
यदि किसी नॉक-आउट टूर्नामेंट में 19 टीमें भाग ले रहीं हों तो कितनी बाई दी जाएगी?
(a) 3
(b) 7
(c) 13
(d) 18
किसी नॉक-आउट प्रतियोगिता में यदि टीमों की संख्या दस हों इसमें………..राउंड होंगे।
(a) चार
(b) पांच
(c) सात
(d) आठ
ऐसा कहा जाता है कि श्री बर्गर वो पहले व्यक्ति थे जिन्होंने………….प्रतियोगिता की कल्पना की थी, जिसे बर्गर सिस्टम भी कहा जाता है।
(a) नॉक-आउट
(b) लीग
(c) कम्बिनेशन
(d) चैलेंज
लीग प्रतियोगिता में नियत विधि (फिक्सचर) की एक प्रक्रिया के रूप में किस विधि को सबसे आसान कहा जाता है क्योंकि किसी भी टीम को कोई बाई नहीं दी जाती है और भाग लेने वाली टीमों की संख्या विषम या सम होने की कोई समस्या नहीं होती?
(a) स्टेयरकेस
(b) टैब्युलर
(c) साइक्लिक
(d) (b) और (c) दोनों
किसी नॉक आउट पद्धति में पराजित टीम को दोबारा खेलने का अवसर मिलता है।
(a) सिंगल नॉक आउट पद्धति
(b) डबल नॉक आउट पद्धति
(c) बैगनाल वाईल्ड पद्धति
(d) नॉक आउट कम लीग पद्धति
Answer
डबल नॉक आउट पद्धति
कुल 11 (ग्यारह) टीमों में बाईज की संख्या होगी।
(a) कुल 8 बाईज
(b) कुल 5 बाईज
(c) कुल 7 बाईज
(d) कुल 4 बाईज
पाठशाला में शारीरिक शिक्षा के कार्यक्रमों को ख्याति प्रदान करने वाला मुख्य उपागमन है।
(a) शिक्षक गण
(b) विद्यार्थी
(c) विज्ञापन
(d) अन्तः पाठशाला क्रीडा स्पर्धाये
Answer
अन्तः पाठशाला क्रीडा स्पर्धाये
शारीरिक शिक्षा में समय-सारणी को प्रभावित करने वाले कारकः
(a) विद्यार्थियों की संख्या
(b) उपकरण की उपलब्धता
(c) वातावरण
(d) उपरोक्त सभी
स्टेयर एवं पिरामिट प्रकार है
(a) सीढ़ीनुमा प्रतियोगिता के
(b) चुनौती प्रतियोगिता के
(c) लीग प्रतियोगिता के
(d) कॉम्बिनेशन प्रतियोगिता के
Answer
सीढ़ीनुमा प्रतियोगिता के
संस्था की चारदीवारी के अन्दर आयोजित प्रतियोगिता को कहते है।
(a) इन्ट्राम्यूरल
(b) एक्सट्राम्युरल
(c) हॉल में आयोजित प्रतियोगिता
(d) मैदान में आयोजित प्रतियोगिता
इस पोस्ट में आपको physical education question answer physical education ke question answer hindi फिजिकल एजुकेशन क्वेश्चन पेपर , physical education question paper शारीरिक शिक्षा के महत्वपूर्ण सवाल,टीजीटी शारीरिक शिक्षा हिंदी में पेपर हल physical education class 9 question paper physical education class 12 mcq questions physical education important questions से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.
nice sir