कोशिका से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
कोशिका से संबंधित जानकारी विज्ञान विषय में पढ़ाई जाती है अगर आप भी विद्यार्थी हैं तो आपको कोशिका से संबंधित जानकारी होनी चाहिए और अगर आप ऐसे किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं जिसमें कोशिका या विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं तो आपको कोशिका से संबंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करनी चाहिए जो भी विद्यार्थी विज्ञान की परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में कोशिका से सम्बंधित प्रश्न कोशिका विज्ञान कोशिका के कार्य कोशिका के अंग कोशिका किसे कहते है से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले विज्ञान की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं.
उत्तर.एक जीवो में केवल एक कोशिका होती है उन्हें एक कोशिश जीव कहते हैं
उत्तर.जिन जीवा में अनेक कोशिकाएं समाहित होकर विभिन्न कार्यों को संपन्न करने हेतु विभिन्न अंगों का निर्माण करती है उन्हें बहुकोशिकीय कहते हैं
उत्तर. प्रत्येक कोशिका की विशेषताओं को कोशिकांग कहते हैं जो एक विशिष्ट काम करता हैं
उत्तर. कोशिका अंगों के द्वारा मिलकर बनाए जाने वाली मूलभूत इकाइयों को कोशिका कहते हैं
उत्तर. जल के अणुओं की गति जब वर्णात्मक पारगम्य झिल्ली द्वारा हो तो उसे परासरण कहते हैं
उत्तर.कोशिका झिल्ली के लचीलेपन से एक कोशिका वाले जीवो के द्वारा बाहरी पर्यावरण से अपना भोजन तथा अन्य पदार्थों को प्राप्त करना एंडोसाइटोसिस कहते हैं
उत्तर. जब पादप कोशिका में परासरण से पानी की हानि होती है तो कोशिका झिल्ली सहित आंतरिक पदार्थ संकुचित हो जाते हैं जिसे जीवद्रव्य कुंचन कहते हैं
उत्तर. केंद्र के चारों ओर दोहरी परत का एक स्तर होता है जिसे केंद्रक झिल्ली कहते हैं
उत्तर. जीन जीवो की कोशिकाओं में केंद्रक झिल्ली होती है उन्हें यूकैरियोटिक कहते हैं
उत्तर.जीन जीवो की कोशिकाओं में केंद्रक झिल्ली नहीं होती उन्हें प्रोकैरियोटिक कहते हैं
उत्तर.कुछ प्रोटीन तथा वसा कोशिका झिल्ली को बनाने में सहायता करते हैं जिन्हें झिल्ली जीवात जनन कहते हैं
उत्तर.कार्क एक पदार्थ है जो वृक्ष की छाल से प्राप्त होता है
उत्तर.कोशिका की सबसे बाहरी परत प्लाज्मा झिल्ली है जो कोशिका के घटकों को बाहरी पर्यावरण से अलग करती है यही पदार्थों को अंदर या बाहर आने जाने वाली से रोकती है
उत्तर.पदार्थों की गति उच्च सुंदरता से निम्न सुंदरता की ओर होती है
उत्तर. वह अपना आकार बदलती रहती है
उत्तर. सभी पौधे तथा जंतु कोशिकाओं से बने हैं और वह जीवन की मूलभूत इकाई है
उत्तर. रॉबर्ट ब्राउन ने सन 1831 में
उत्तर. रॉबर्ट हुक ने सन 1665 में
उत्तर.एक कोशी जीव से
उत्तर. जे.ई.पुराकंज ने सन 1839 में
उत्तर.यह झिल्ली युक्त नलिकाओं का एक बहुत बड़ा तंत्र है यह लंबी नलिका का या गोल या आयताकार थैलों की तरह दिखाई देती है इसकी रचना प्लैज्मा झील्ली जैसी ही होती है
उत्तर. इन पर प्रोटीन संश्लेषित होती है
उत्तर. गॉल्जी उपकरण से
उत्तर. कोशिका अंगको के टूटे-फूटे भागों को परिचित कर कोशिका को साफ करना
उत्तर. कोशिकीय चयापचय में व्यवधान के कारण जब कोशिका क्षतिग्रस्त या मृत हो जाती है
उत्तर. माइट्रोकांड्रिया
उत्तर. केवल पादप कोशिकाओ में
उत्तर. क्रोमोप्लास्टर तथा ल्यूकोप्लास्टर
उत्तर. क्लोरोप्लास्ट
उत्तर. उपभोग में लाए गए खाद्य पदार्थ
कोशिका विज्ञान से जुडी प्रश्नोत्तरी
उत्तर. जंतु कोशिका में छोटी तथा पादप कोशिका में बहुत बड़ी
उत्तर. डी ऑक्सी राइबो-न्यूक्लिक अम्ल
उत्तर. क्रोमोसोम में अनुवांशिक गुण होते हैं जो माता-पिता से DNA अणु के रूप में अगली संतान में जाते हैं
उत्तर. DNA के क्रियात्मक खंड को जीन कहते हैं
उत्तर. क्रोमेटिन पदार्थ धागे की तरह की रचनाओं के जल का पिंड होता है
उत्तर. बैक्टीरिया का केंद्रकीय क्षेत्र बहुत कम स्पष्ट होता है क्योंकि इसमें केंद्रक झिल्ली नहीं होती इसमें केवल क्रोमेटिन पदार्थ होता है ऐसे क्षेत्र को केंद्रका्य कार्य कहते हैं
उत्तर.प्लैज्मा झिल्ली के अंदर कोशिकाद्रव्य एक तरल पदार्थ है जिसमे अनेक विशिष्ट कोशिका के घटक होते हैं कोशिका द्रव्य तथा केंद्रक को मिलाकर जीवद्रव्य बनता है
उत्तर. वायरस में किसी प्रकार की झिल्ली नहीं होती इसलिए उसमें तब तक गुण प्रकट नहीं होते जब तक वह किसी सजीव के शरीर में प्रवेश पा कर बहुगुणा नहीं कर लेता
उत्तर.यह कोशिका को तनु विलयन वाले मध्यक में रखा जाए तो जल परासरण विधि से कोशिका के भीतर चला जाएगा ऐसे बिलियन को अल्प प्रसारण डब्बी बिलियन कहते हैं
उत्तर. यदि कोशिका को ऐसे मध्यम विलियन में रखा जाए जिसमें वह जल की सांद्रता कोशिका में स्थिर जल की सांद्रता ठीक बराबर हो तो कोशिका झिल्ली से जल में कोई स्थिति नहीं होगी ऐसे बिलियन को समपरसारी विलयन कहते हैं
उत्तर.यदि कोशिका के बाहर वाला बिलियन अंदर के घोल से अधिक सांद्र है तो जल सांद्र द्वारा कोशिका से बाहर आ जाएगा ऐसे विलियन को अति परासरण दाबी विलियन कहते हैं
उत्तर. परासरण में जल के अणु वर्णात्मक पारगम्य झिल्ली द्वारा उच्च जल की सांद्रता से निम्न जल की सांद्रता की ओर जाते हैं
उत्तर.एम. स्लीडन (सन 1838) तथा टी.स्वान (सन 1839) ने
उत्तर. क्लोरोप्लास्ट
उत्तर. कोशिका की केवल जीवित अवस्था में
इस पोस्ट में आपको कोशिका महत्वपूर्ण सवाल जवाब कोशिका से सम्बंधित प्रश्न जीव विज्ञान प्रश्न उत्तर जीव विज्ञान नोट्स बायोलॉजी कक्षा 12 जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर पीडीएफ जीव विज्ञान कक्षा 12 नोट्स जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी cell division questions and answers cell division exam questions questions कोशिका की संरचना कोशिका का चित्र कोशिका झिल्ली के कार्य से काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.