आईटीआई मशीनिस्ट की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

आईटीआई मशीनिस्ट की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

ITI Machinist 2nd Sem Question Paper – लाखों उम्मीदवार हर साल ITI Machinist के एडमिशन के लिए आवेदन करते और इसकी परीक्षा की तैयारी करेंगे .जो उम्मीदवार ITI Machinist की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें सूचित किया जाता है उम्मीदवार को अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट और प्रीवियस ईयर पेपर इत्यादि से तैयारी करनी चाहिए है .इससे उम्मीदवार तैयारी भी अच्छे से हो जाती है और उन्हें पता भी चल जाता है की इसमें किस तरह के प्रश्न आते है .इसलिए इस पोस्ट में हमने ITI Machinist 2nd Semester से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है .इन्हें आप अछे से याद करे ,यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे .

1. लेथ में क्रॉस-स्लाइड चलता है?
⚪एक्सिस ऑफ रोटेशन के समांतर
⚪एक्सिस ऑफ रोटेशन के किसी भी कोण पर
⚪एक्सिस ऑफ रोटेशन के अभिलंबवत
⚪या तो (क) या (ख)
Answer
एक्सिस ऑफ रोटेशन के अभिलंबवत

2. लेथ बेड ………. से बना होता है।

⚪माइल्ड स्टील
⚪कास्ट आयरन
⚪हाई कार्बन स्टील
⚪हाई एलॉय स्टील
Answer
कास्ट आयरन

3. प्लेनर में ………. वह लेटरल दूरी होती है जो टूलद्वारा प्रति कटिंग स्ट्रोक चली जाती है।

⚪स्पीड
⚪ड्रिफ्ट
⚪फीड
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
फीड

4. प्लेनर और शेपर में यह अंतर होता है कि प्लेनर के मामले में

⚪टूल स्टेशनरी वर्क पर मूव करता है
⚪टूल रेसिप्रोकेटिंग वर्क पर मूव करता है
⚪टूल और जॉब दोनों रेसिप्रोकेट होते हैं
⚪टूल स्टेशनरी होता है और जॉब रेसिप्रोकेट होता है
Answer
टूल स्टेशनरी होता है और जॉब रेसिप्रोकेट होता है

5. वर्क पीस पर फ्लैट एवं प्लेन सतहों की फिनिशिंगके निर्माण के लिए, ग्राइंडिंग की विधि निम्नं होती है?

⚪एक्सटर्नल सिलिड्किल ग्राइंडिंग
⚪इंटर्नल सिलिंड्रिकल ग्राइंडिंग
⚪सरफेस ग्राइंडिंग
⚪यूनिवर्सल टाइप टूल ग्राइंडिंग
Answer
सरफेस ग्राइंडिंग

6. निम्न में से उस मिलिंग मशीन का चयन कीजिए जो हेलिकल गियर कटिंग के लिए सर्वाधिक उपयुक्त होती है?

⚪प्लेन मिलिंग मशीन
⚪हैंड मिलिंग मशीन
⚪यूनिवर्सल मिलिंग मशीन
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
यूनिवर्सल मिलिंग मशीन

7. लेथ में, हॉफ नट निम्न के लिए इस्तेमाल किया जाता है?

⚪लेथ कैरिज को मूवमेंट की वांछित दिशाप्रदान करने के लिए
⚪ग्रेड कटिंग के लिए लेथ कैरिज को लीडस्क्रू से लॉक करने के लिए
⚪स्पिंडल स्पीड में कमी करने के लिए
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
ग्रेड कटिंग के लिए लेथ कैरिज को लीडस्क्रू से लॉक करने के लिए

8. गैंग मिलिंग में

⚪एक सेट-अप में अनेक जॉब पर कार्य किया जा सकता है
⚪एक जॉब एक साथ स्थापित अनेक मिलिंगमशीनों पर पूरा किया जा सकता है
⚪आर्बर पर दो या अधिक कटर माउंट होते हैंऔर उनमें से सभी धातु को एक साथ हटाते
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
आर्बर पर दो या अधिक कटर माउंट होते हैंऔर उनमें से सभी धातु को एक साथ हटाते

9. माउंटिंग के समय लेथ बेड गाइडवेज को चकद्वारा क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए

⚪सुपरवाइजर की मदद लें
⚪इसे स्क्रू जैक से सहारा दें
⚪इसे हैंड क्रेन से उठाएँ
⚪गाइडवेज पर एक लकड़ी का टुकड़ा रखें
Answer
गाइडवेज पर एक लकड़ी का टुकड़ा रखें

10. लेथ के बेड से मापी जाने वाली सेंटर की ऊँचाई,बेड के ऊपर के स्विंग डायामीटर की तुलना में ………. होती है।

⚪दो गुनी
⚪आधी
⚪समान
⚪चार गुनी
Answer
आधी

11. मिलिंग कटर द्वारा धातु हटाने की प्रक्रिया क्याकहलाती है जिसमें मिलिंग कटर वर्कपीस के फीड की दिशा की समान दिशा में घूमता है?

⚪फेस मिलिंग
⚪कन्वेंशनल मिलिंग
⚪अप मिलिंग
⚪क्लाइम्ब मिलिंग
Answer
क्लाइम्ब मिलिंग

12. स्लॉटर को निम्न भी माना जा सकता है?

⚪होरिज़ॉटल शेपर
⚪वर्टिकल शेपर
⚪वर्टिकल प्लेनर
⚪होरिजाँटल प्लेनर
Answer
वर्टिकल शेपर

13. प्लेन मिलिंग मशीन में, टेबल ………. रूप सेआर्बर पर माउंटेड रोटेटिंग कटर के विरुद्ध चलाया जा सकता है।

⚪वर्टिकल
⚪लॉन्गीट्यूड्नल
⚪क्रॉस-वाइज
⚪उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी

14. मिलिंग मशीन को मुख्य रूप से निम्न के द्वारानिर्दिष्ट किया जाता है?

⚪मेन्युफैक्चर टाइप और कोड नंबर
⚪आर्बर का व्यास तथा मूवमेंट्स के साथटेबल साइज
⚪स्पिंडल स्पीड्स की रेंज वे संख्या तथा टेबल
⚪नेट वेट, फ्लोर स्पेस तथा मोटर का
Answer
स्पिंडल स्पीड्स की रेंज वे संख्या तथा टेबल

15. सॉलिड मिलिंग कटर निम्न में से किससे निर्मित किए जाते हैं?

⚪सिंटर्ड कार्बाइड
⚪H.S.S
⚪सेरेमिक
⚪स्टेलाइट
Answer
H.S.S

16. लेथ बेड के स्लाइडिंग सरफेस

⚪फ्लेम हार्डड होते हैं
⚪केस हार्डड होते हैं
⚪नॉर्मलाइज्ड होते हैं
⚪टेम्पर्ड होते हैं
Answer
फ्लेम हार्डड होते हैं

17. उस मशीन टूल का चयन करें जिसमें वर्क-पीसका फॉरवर्ड मूवमेंट रोटेटिंग कटर के विरुद्ध लॉन्गीट्यूडनल, क्रॉस या वर्टिकल दिशा में फीड किया जाता है?

⚪लेथ
⚪ड्रिलिंग
⚪ब्रोचिंग
⚪मिलिंग
Answer
मिलिंग

18. ………..मिलिंग मशीन स्पिंडल का एक्सटेंशन होता है जिस पर विभिन्न प्रकार के सभी कटर माउंट होते हैं।

⚪सॉकेट
⚪स्लीव
⚪ऑर्बर
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
ऑर्बर

19. प्लेनर की टॉप टेबल ………. के साथ प्रदान की जाती है।

⚪T स्लॉट
⚪C स्लॉट
⚪U स्लॉट
⚪D स्लॉट
Answer
T स्लॉट

20. प्लेन मिलिंग कटर में एक टूथ के बैक तथासब्सक्वेंट टूथ के फेस के मध्य के स्थान को किस नाम से जाना जाता है?

⚪फेस
⚪फिलेट
⚪गैश
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
गैश

21. लेथ पर स्टेप कोन पुली किस लिए प्रदान की जाती है?

⚪स्पिंडल रोटेशन रिवर्स करने के लिए
⚪स्पिंडल स्पीड में बदलाव करने के लिए
⚪लीड स्क्रू ड्राइव करने के लिए
⚪उपरोक्त सभी के लिए
Answer
स्पिंडल स्पीड में बदलाव करने के लिए

22. निम्न में से उस ग्राइंडर का चयन कीजिए जिसकासर्वाधिक उपयोग विभिन्न प्रकार के कटर्स, डाई, जिग, फिक्सचर, लाइट सरफेस, सिलिंड्रिकल तथा इंटर्नल सरफेसेज इत्यादि को शार्प करने व रिकंडीशनिंग के लिए किया जाता है?

⚪सरफेस ग्राइंडर
⚪सिलिंड्रिकल ग्राइंडर
⚪टूल एंड कटर ग्राइंडर
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
टूल एंड कटर ग्राइंडर

23. दो इंटरसेक्टिंग शाफ्ट्स को कनेक्ट करने के लिएहम निम्न का उपयोग करते हैं?

⚪स्पर
⚪हेलिकल
⚪वार्म एवं व्हील
⚪बेवेल
Answer
बेवेल

24. गियर्स की कटिंग की सर्वाधिक तेज विधि है?

⚪मिलिंग
⚪गियर शेपिंग
⚪गियर हॉबिंग’
⚪उपरोक्त सभी
Answer
गियर हॉबिंग’

25. चिप स्पेस की तली पर मौजूद वह वक्राकार सतहजो टूथ के बैक को अगले टूथ के फेस को जोड़ती है, ………. कहलाती है।

⚪गैश स्पेस
⚪चिप स्पेस
⚪फिलेट
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
इनमें से कोई नहीं

26. नर्लिंग निम्न ऑपरेशन होता है?

⚪टेपर टर्निग
⚪फिनिशिंग
⚪हैंड ग्रिप के लिए सरफेस की रफिंग
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
हैंड ग्रिप के लिए सरफेस की रफिंग

27. मिलिंग मशीन का आर्बर ………. होल्ड करने केलिए प्रयुक्त होता है?

⚪कटिंग टूल
⚪स्पिंडल साइज
⚪ओवर आर्म
⚪मैन्ड्रेल
Answer
कटिंग टूल

28. प्लेनर का बेड ………. से बना होता है।

⚪कास्ट आयरन
⚪माइल्ड स्टील
⚪टूल स्टील
⚪कॉपर
Answer
कास्ट आयरन

29. निम्न में से कौन सी मिलिंग मशीन वर्ल्स की वसेंटिलिटी के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है?

⚪यूनिवर्सल मिलिंग मशीन
⚪फिक्स्ड बेड टाइप मिलिंग मशीन
⚪ओम्नीवर्सल मिलिंग मशीन
⚪प्लेन मिलिंग मशीन
Answer
ओम्नीवर्सल मिलिंग मशीन

30. लेथ बेड में

⚪Vगाइडवेज और फ्लैटवेज का एक सेट होता है
⚪V गाइडवेज और फ्लैटवेज के दो सेट होते हैं
⚪V गाइडवेज और फ्लैटवेज के तीन सेट होते हैं
⚪Vगाइडवेज और फ्लैटवेज के चार सेट होते हैं
Answer
V गाइडवेज और फ्लैटवेज के दो सेट होते हैं

31. गियर ब्लैंक पर 49 दाँतों की मिलिंग के लिए,इंडेक्स फ्रैंक को मूव करना होता है?

⚪IPno.।। के 49 होल्स सर्किल्स पर 10 होल्स
⚪I.P.No.1।। के 49 होल्स सर्किल्स पर 20 होल्स
⚪IP.No. III के 49 होल्स सर्किल्स पर 30 होल्स
⚪I.P.No.।।। के 49 होल्स सर्किल्स पर 40 होल्स
Answer
I.P.No.।।। के 49 होल्स सर्किल्स पर 40 होल्स

32. लाईव सेंटर नोज का समावेशी कोण होता है?

⚪30°
⚪45°
⚪60°
⚪90°
Answer
60°

33. लेथ पर निम्न में से किसका उपयोग कट कीगहराई देने के लिए किया जाता है?

⚪कम्पाउंड स्लाइड
⚪टॉप स्लाइड
⚪टूल की एडजस्टिंग द्वारा
⚪क्रॉस स्लाइड
Answer
क्रॉस स्लाइड

34. निम्न में से कौन सी मिलिंग मशीन टूल-रूमऑपरेशन में सर्वाधिक उपयुक्त होती है?

⚪प्लेन मिलिंग मशीन
⚪यूनिवर्सल मिलिंग मशीन
⚪ओम्नीवर्सल मिलिंग मशीन
⚪फिक्स्ड बेड टाइप मिलिंग मशीन
Answer
ओम्नीवर्सल मिलिंग मशीन

35. मिलिंग कटर द्वारा धातु हटाने की प्रक्रिया क्याकहलाती है जिसमें मिलिंग कटर वर्कपीस के फीड की दिशा के विपरीत दिशा में घूमता है?

⚪फेस मिलिंग
⚪अप मिलिंग
⚪एंड (End) मिलिंग
⚪डाउन मिलिंग
Answer
अप मिलिंग

36. व्हील स्पिंडल एक्सिस के साथ ग्राइंडिंग व्हील कीवास्तविक तथा कंसेंट्रिक सरफेस बनाने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?

⚪क्लियरिंग
⚪ड्रेसिंग
⚪टूइंग
⚪फेसिंग
Answer
टूइंग

37. निम्न में से मिलिंग मशीन कटर होल्डिंग डिवाइस का चयन कीजिए?

⚪आर्बर
⚪स्प्रिंग कॉलेट
⚪स्कू ऑन आर्बर
⚪उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी

38. सरफेस ग्राइंडर के द्वारा फ्लैट सरफेस के फिनिशिंगऑपरेशन का सिद्धांत निम्न है?

⚪रेसिप्रोकेटिंग टेबल पर होरिजाँटल स्पिंडलद्वारा ग्राइंडिंग
⚪रोटरी टेबल पर होरिजाँटल स्पिंडल द्वारा ग्राइंडिंग
⚪रोटरी एवं रेसिप्रोकेटिंग टेबल पर वर्टिकलस्पिंडल द्वारा ग्राइंडिंग
⚪उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी

39. …….. गियर को छोड़कर गियर्स का उपयोग दो समांतर शाफ्ट्स को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है।

⚪स्पर
⚪हेलिकल
⚪डबल हेलिकल
⚪बेवेल
Answer
बेवेल

40. श्री-जाँ चक के आकार (Size) को ……… के द्वारा निर्दिष्ट किया जाता है?

⚪प्रत्येक जाँ के आकार
⚪प्रत्येक जाँ की मोटाई
⚪चक की बॉडी के व्यास
⚪चक की बॉडी की चौड़ाई
Answer
चक की बॉडी के व्यास

41. निम्न में से कौन सी मिलिंग मशीन उत्पादन कार्यके लिए सर्वाधिक उपयुक्त है?

⚪यूनिवर्सल मिलिंग मशीन
⚪ट्रिप्लेक्स टाइप (फिक्सड बेड) मिलिंग मशीन
⚪ओम्नीवर्सल मिलिंग मशीन
⚪प्लेन मिलिंग मशीन
Answer
ट्रिप्लेक्स टाइप (फिक्सड बेड) मिलिंग मशीन

42. फेसप्लेट निम्न की टर्निग के लिए प्रयुक्त होती है?

⚪नियमित आकार वाली जॉब
⚪अनियमित आकार वाली जॉब
⚪फ्लैट जॉब
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
अनियमित आकार वाली जॉब

43. लेथ्स में, टम्बलर गियर का उपयोग निम्न के लिए किया जाता है?

⚪स्पिंडल स्पीड में कमी करने के लिए
⚪लेथ कैरिज को मूवमेंट की वांछित दिशा प्रदान करने के लिए
⚪श्रेड कटिंग के लिए लेथ कैरिज को लीडस्क्रू से लॉक करने के लिए
⚪गियर काटने के लिए
Answer
लेथ कैरिज को मूवमेंट की वांछित दिशा प्रदान करने के लिए

44. टम्बलर गियर यूनिट में निम्न होता है/होते हैं?

⚪एक गियर
⚪दो गियर
⚪तीन गियर
⚪चार गियर
Answer
तीन गियर

45. प्लेनर का कटिंग टूल ………. का बना होता है।

⚪हाई स्पीड स्टील
⚪टिप्ड कार्बाइड टूल
⚪(क) और (ख) दोनों
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
(क) और (ख) दोनों

46. लेथ में, चेजिंग डायल का उपयोग निम्न के लिएकिया जाता है?

⚪श्रेड कटिंग
⚪ड्रिलिंग
⚪पार्टिग ऑफ
⚪टेपर टर्निग
Answer
श्रेड कटिंग

47. 100 मिमी. व्यास वाले जॉब पर 5 मिमी. लंबाई पर 5° टेपर बनाना है, इसके लिए निम्न में से किस विधि का उपयोग किया जाएगा?

⚪टेपर टर्निंग अटैचमेंट
⚪टैल स्टॉक ऑफसेट मेथड
⚪कम्पाउंड रेस्ट मेथड
⚪फॉर्म टूल मेथड
Answer
फॉर्म टूल मेथड

48. प्लेनर के स्ट्रोक की लंबाई को ………. की स्थितिमें बदलाव करके एडजस्ट किया जा सकता है।

⚪T स्लॉट
⚪V स्लॉट
⚪लिमिट स्विच
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
लिमिट स्विच

49. टेबल को रेसिप्रोकेटिंग मोशन प्रदान करने के लिएप्रयुक्त होने वाले विभिन्न मकेनिज्म हैं?

⚪रिवर्सिबल मोटर ड्राइव
⚪ओपेन एवं क्रॉस बेल्ट ड्राइव
⚪हाइड्रोलिक ड्राइव
⚪उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी

50. प्लेनर के रिटर्न स्ट्रोक में कटिंग टूल

⚪धातु को काटता है
⚪आइडल होता है
⚪घूमता है
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
आइडल होता है

इस पोस्ट में आपको Iti Machinist Question Paper Pdf Iti Machinist Objective Questions Pdf Iti Machinist Question Paper 2018 आईटीआई मशीनिस्ट थ्योरी क्वेश्चन पेपर इन हिंदी Machinist Trade Theory Objective Questions In Hindi Pdf Machinist Objective Questions And Answers ITI Machinist Trade Exam Paper In Hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं सभी प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं, तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके बताएं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top