अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Economics Multiple Choice Questions in Hindi – अर्थशास्त्र के बारे में हमे स्कूल से ही पढ़ाया जाता है .इसके बारे में आज प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – यूपीएससी, एसएससीए, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा, या अन्य परीक्षाओं में भी पूछा जाता है .इसलिए अगर आप भी किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,तो आपको इस पोस्ट में economics Important objective questions अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण सवाल जवाब अर्थशास्त्र से संबन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं. जो प्रतियोगी परीक्षाओ में पहले भी आ चुके है ,और आगे भी पूछे जाएँगे .इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे

1.’तेंदुलकर समिति का गठन किस लिये किया गया था ?
(a) बेरोजगारी को मापने के लिए
(b) विकास दर को मापने के लिए
(c) गरीबी को मापने के लिए
(d) कृषि उत्पादन को मापने के लिए
Answer
गरीबी को मापने के लिए
2.जनसंख्या के घनत्व का सूचक है
(a) पूजी-भूमि अनुपात
(b) भूमि-उत्पादन अनुपात
(c) भूमि-श्रम अनुपात
(d) जनसंख्या-भूमि अनुपात
Answer
जनसंख्या-भूमि अनुपात
3.योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन है?
(a) योजना और विकास मंत्री
(b) वित्त मंत्री
(c) प्रधानमंत्री
(d) ग्रामीण और सामुदायिक विकास मंत्री
Answer
प्रधानमंत्री
4.भारत की राष्ट्रीय आय का सबसे बड़ा अंश कहाँ से आता है?
(a) प्राथमिक क्षेत्र से
(b) द्वितीयक क्षेत्र से
(c) तृतीयक क्षेत्र से
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
तृतीयक क्षेत्र से
5.आत्म-निर्भरता पर सबसे पहले किस योजना में जोर दिया गया था?
(a) दूसरी योजना
(b) तीसरी योजना
(c) चौथी योजना
(d) पाँचवीं योजना
Answer
पाँचवीं योजना
6.निम्नलिखित में से आर्थिक विकास का बेहतर माप कौन-सा है
(a) सकल घरेलू उत्पाद
(b) प्रयोज्य आय
(c) निवल राष्ट्रीय उत्पाद
(d) प्रति व्यक्ति आय
Answer
प्रयोज्य आय
7.निम्नलिखित में से कौन-सी GNP की गणना की विधि नहीं है?
(a) आय उपागम
(b) व्यय उपागम
(c) बचत उपागम
(d) अतिरिक्त मूल्य उपागम
Answer
बचत उपागम
8.सेंट्रल बैंक के परिमाणात्मक उधार नियंत्रण उपाय में निम्नलिखित में से क्या शामिल नहीं है?
(a) बैंक दर नीति
(b) खुला बाजार प्रचालन
(c) नकदी रिजर्व अनुपात
(d) नैतिक दबाव
Answer
नैतिक दबाव
9.कौन-सा शब्द बैंकिंग से सम्बन्धित नहीं है?
(a) सी.आर.आर.
(b) एन.ई.ई.आर.
(c) एस.एल.आर.
(d) सावधि जमा
Answer
एन.ई.ई.आर.
10.नकद आरक्षण अनुपात तथा खुले बाजार की संक्रियाओं में विचरण, किसके साधन हैं?
(a) बजटीय नीति
(b) व्यापार नीति
(c) राजकोषीय नीति
(d) मौद्रिक नीति
Answer
मौद्रिक नीति
11.भारत में योजनाबद्ध अर्थव्यवस्था किस पद्धति पर आधारित है?
(a) पूँजीवादी व्यवस्था
(b) पारंपरिक व्यवस्था
(c) अधिकार व्यवस्था
(d)समाजवादी व्यवस्था
Answer
समाजवादी व्यवस्था
12.नियत विदेशी मुद्रा की दर को कौन बदल सकता है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) सेबी (SEBI)
(c) वित्त मंत्रालय
(d) एफ. आई. पी. बी. (FIPB)
Answer
वित्त मंत्रालय
13.जब घरेलू मुद्रा की विनिमय दर में कोई आधिकारिक परिवर्तन हो, तो उसे कहते हैं
(a) मूल्यवृद्धि
(b) मूल्यह्रास
(c) पुनर्मूल्यांकन
(d) अवस्फीति
Answer
पुनर्मूल्यांकन
14.सकल मौद्रिक संसाधन क्या है?
(a) M1
(b) M2
(c) M4
(d) M3
Answer
M3
15.न्यूयार्क शेयर बाजार में सूचीबद्ध की जाने वाली भारत की सबसे पहली सरकारी कम्पनी है
(a) विदेश संचार निगम लिमिटेड
(b) महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड
(c) टाटा आयरन एंड स्टील कम्पनी
(d) विप्रो
Answer
विदेश संचार निगम लिमिटेड
16.बैंक द्रव्य से तात्पर्य है
(a) करेंसी नोट
(b) सिक्के
(c) स्वर्ण बुलियन
(d) चेक
Answer
करेंसी नोट
17.निम्नलिखित में से गैरबैंकीय वित्तीय संस्था का एक उदाहरण कौन-सा है?
(a) आर बी आई
(b) एस बी आई
(c) आई ओ बी
(d) एल आई सी
Answer
एल आई सी
18.निम्नलिखित में से कौन-सा संगठन एक वित्तीय संस्था है?
(a) खादी और ग्रामीण उद्योग आयोग (के.वीआई.सी.)
(b) इफ्को (आई.एफ.सी.ओ.)
(c) सेबी (एस.ई.बी.आई.)
(d) आई.सी.आई.सी.आई.
Answer
आई.सी.आई.सी.आई.
19.किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक आत्मनिर्भरता था ?
(a)प्रथम योजना
(b)द्वितीय योजना
(c)तृतीय योजना
(d)चतुर्थ योजना
Answer
चतुर्थ योजना
20.मजदूर संघ संगठनों के माध्यम से चलाए गए शासन को……….कहा जाता है।
(a) श्रेणी समाजवाद
(b) फेबियन समाजवाद
(c) सिण्डीकेटवाद
(d) उदारतावाद
Answer
सिण्डीकेटवाद
21.भारत के भुगतान शेष के चालू खाते में निम्नलिखित में से कौन-सा मद शामिल नहीं की जाती?
(a) अल्पावधि वाणिज्यिक ऋण
(b) मुद्रेतर स्वर्ण संचलन
(c) निवेश आय
(d) अंतरण अदायगी
Answer
अल्पावधि वाणिज्यिक ऋण
22.भारतीय औद्योगिक विकास बैंक की स्थापना कब की गई थी?
(a) जुलाई 1968
(b) जुलाई 1966
(c) जुलाई 1964
(d) जुलाई 1962
Answer
जुलाई 1964
23.भारत में बीमा क्षेत्र नियंत्रित किया जाता है :
(a) RBI &RT
(b) CII ART
(c) IRDA द्वारा
(d) SEBI द्वारा
Answer
IRDA द्वारा
24.विशेष आर्थीक क्षेत्र (SEZ)की अवधारणा पहले शुरू की गई थी :
(a) चीन में
(b) जापान में
(c)भारत में
(d) पाकिस्तान में
Answer
चीन में
25.निम्नलिखित में से किसने ‘आवर्ती योजना (रोलिंग प्लान)’ का सुझाव दिया था?
(a) जॉन डब्ल्यू. मिलर
(b) डी.टी. लकड़ावाला
(c) गुन्नार मिर्डल
(d) सुखमय चक्रवर्ती
Answer
गुन्नार मिर्डल
26.संरचनात्मक बेरोजगारी का कारण है।
(a) अवस्फीति की अवस्था
(b) भारी उद्योग अभिनति
(c) कच्चे माल की कमी
(d) अपर्याप्त उत्पादन क्षमता
Answer
अपर्याप्त उत्पादन क्षमता
27.आर्थिक संवृद्धि मुख्यत: निर्भर होती है
(a) उपभोग के स्तर पर
(b) कीमत स्थिरता पर
(c) निवेश के स्तर पर
(d) जनसंख्या की वृद्धि पर
Answer
निवेश के स्तर पर
28.किसी भी देश के आर्थिक विकास का सबसे अच्छा सूचकहै।
(a) प्रति व्यक्ति आय
(b) प्रति व्यक्ति व्यय
(c) कैलोरी खपत
(d) महिला सशक्तीकरण
Answer
प्रति व्यक्ति आय
29.भारतीय जीवन बीमा निगम की निम्नलिखित में से कौन-सी योजना से एक नियमित वृद्धावस्था पेंशन आश्वस्त होती है ?
(a)जीवन किशोर
(b) जीवन छाया ।
(c) जीवन संचय
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
इनमें से कोई नहीं
30.राष्ट्रीय आय का परिकलन निम्नलिखित में से एक को छोड़कर अन्य सभी तरीकों से किया जा सकता है:
(a) सभी व्ययों का योग
(b) सभी प्रकार के निर्गतों का योग
(c) सभी प्रकार की बचत का योग
(d) सभी प्रकार की आय का योग
Answer
सभी प्रकार की बचत का योग
31.निम्नोक्त में से कौन-सा अप्रत्यक्ष कर का उदाहरण नहीं है?
(a) बिक्री कर
(b) उत्पादन शुल्क
(c) सीमा शुल्क
(d) व्यय कर
Answer
व्यय कर
32.ग्रीन बैंकिंग का अर्थ है
(a) बैंकों द्वारा वनों का विकास
(b) बैंकों द्वारा पर्यावरण के अनुकूल परियोजनाओं को वित्त दिया जाना
(c) बैंकों द्वारा सिंचाई परियोजनाओं को वित्त दिया जाना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
बैंकों द्वारा पर्यावरण के अनुकूल परियोजनाओं को वित्त दिया जाना
33.’लासे-फेअर’ अर्थव्यवस्था में :
(a) सभी वस्तुओं के उत्पादन के बारे में सभी निर्णय उपभोक्ता लेते हैं
(b) बाजार में माँग और आपूर्ति बलों के मुक्त रूप से काम करने में सरकार हस्तक्षेप नहीं करती
(c) विभिन्न उत्पादित वस्तुओं की कीमत-निर्धारित करने के सभी निर्णय निजीक्षेत्र लेता है
(d) उत्पादन के सभी कारकों के आबंटन को सरकार नियंत्रित करती है
Answer
बाजार में माँग और आपूर्ति बलों के मुक्त रूप से काम करने में सरकार हस्तक्षेप नहीं करती
34.ARDC नाबार्ड की एक शाखा है। ARDC का पूर्ण रूप क्या है?
(a) कृषि अनुसंधान और विकास निगम
(b) कृषि और नदी विकास सहयोग
(c) कृषि सुधार और विकास सहयोग
(d) कृषि पुनर्वित्त और विकास निगम
Answer
कृषि पुनर्वित्त और विकास निगम
35.सुलभ मुद्रा का अर्थ है :
(a) ब्याज की कम दर
(b) बचत का निम्न स्तर
(c) आय का निम्न स्तर
(d) काले धन का आधिक्य
Answer
ब्याज की कम दर
36.मिश्रित अर्थव्यवस्था का क्या अभिप्राय है?
(a) अर्थव्यवस्था में कृषि और उद्योगों दोनों को बढ़ावा देना।
(b) सरकारी एवं निजी क्षेत्रों का सह-अस्तित्व
(c) अमीर एवं गरीब का सह-अस्तित्व
(d)छोटे और बड़े उद्योगों का सह-अस्तित्व।
Answer
सरकारी एवं निजी क्षेत्रों का सह-अस्तित्व
37.राष्ट्रीय आय क्या होती है?
(a) बाजार कीमत पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद
(b) उपादान लागत (फैक्टर कॉस्ट) पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद
(c) बाजार कीमत पर निवल घरेलू उत्पाद
(d) उत्पादन लागत पर निवल घरेलू उत्पाद
Answer
उपादान लागत (फैक्टर कॉस्ट) पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद
38.गरीबी रेखा की गणना कैसे की जाती है ?
(a) भारत सरकार द्वारा प्रकाशित एक मूल्य सीमा के तहत एक व्यक्ति की आय
(b) किसी व्यक्ति की एक दिन की आय 50 रुपये से कम हो
(c) देश में सभी व्यक्तियों की आय औसत एक हो
(d) एक परिवार की एक दिन की आय 100 रुपये से कम हो
Answer
भारत सरकार द्वारा प्रकाशित एक मूल्य सीमा के तहत एक व्यक्ति की आय
39.भारत के भुगतान संतुलन को किसके द्वारा ठीक किया जा सकता है?
(a) मुद्रा अवमूल्यन
(b) प्रबल निर्यात संवर्धन
(c) आयात प्रतिस्थापन
(d) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
40.“बंद अर्थव्यवस्था” का क्या अर्थ है?
(a) सरकारी क्षेत्र के लिए कोई प्रावधान न हो।
(b) निजी क्षेत्र के लिए कोई प्रावधान न हो।
(c) आईथक नीति सुपरिभाषित न हो।
(d) ऐसा देश जिसमें कोई आयात एवं निर्यात न हो।
Answer
ऐसा देश जिसमें कोई आयात एवं निर्यात न हो।
41.निम्नलिखित में से किन वस्तुओं की निर्देशित कीमत पर आथक सहायता (सब्सिडी) प्राप्त नहीं है ?
(a) डी.ए.पी.
(B) ए.टी.एफ.
(c) एल.पी.जी.
(d) मिट्टी का तेल
Answer
ए.टी.एफ.
42.मुद्रा के अवमूल्यन से अभिप्राय है:
(a) मुद्रा के आन्तरिक मूल्य में कमी
(b) मुद्रा के बाहरी मूल्य में कमी
(c) मुद्रा के बाहरी और आन्तरिक दोनों ही मूल्य में कमी
(d) किसी मूल्य के करेन्सी नोट का सरकार द्वारा वापस ले लेना
Answer
मुद्रा के बाहरी मूल्य में कमी
43.भारत की अर्थव्यवस्था को सबसे अच्छे ढंग स किन शब्दों में व्यक्त किया जा सकता है?
(a) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
(b) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(c) परंपरागत अर्थव्यवस्था
(d) मिश्रित अर्थव्यवस्था
Answer
मिश्रित अर्थव्यवस्था
44.वर्तमान बाजार कीमतों पर राष्ट्रीय आय में अत्यधिक वृद्धि तथा स्थिर कीमतों पर अल्प वृद्धि-इनसे निम्नलिखित में से क्या प्रकट होता है ?
(a) वर्तमान अवधि में अर्थव्यवस्था में उच्च संवृद्धि दर
(b) वर्तमान अवधि में वर्धित उत्पादन
(c) अर्थव्यवस्था की अनुचित संवृद्धि
(d) अर्थव्यवस्था में विद्यमान मुद्रास्फीति की उच्च दर
Answer
अर्थव्यवस्था में विद्यमान मुद्रास्फीति की उच्च दर
45.निम्नलिखित में से कौन सा एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है?
(a) बैंक ऑफ राजस्थान
(b) बैंक ऑफ इण्डिया
(c) बैंक ऑफ पंजाब
(d) कर्नाटक बैंक
Answer
बैंक ऑफ इण्डिया
46.किसी व्यवसाय इकाई के लिए दीर्घकालीन ऋण (क्रेडिट) का मुख्य स्रोत है
(a) स्टॉकों और बाँडों की जनता को बिक्री
(b) बैंकों से उधार
(c) सरकार से ऋण
(d) जनता तथा वित्तीय संस्थाओं से जमाएँ
Answer
स्टॉकों और बाँडों की जनता को बिक्री
47.निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है ?
(a) पहली पंचवर्षीय योजना – 1951-56
(b) दूसरी पंचवर्षीय योजना – 1956-61
(c) तीसरी पंचवर्षीय योजना – 1961-66
(d) चौथी पंचवर्षीय योजना – 1966-71
Answer
चौथी पंचवर्षीय योजना – 1966-71
48.वीं वित्त आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) विजय केलकर
(b) अरबिंद पनगढ़िया
(c) एन. के. सिंह
(d) सी रंगराजन
Answer
एन. के. सिंह
49.निम्नलिखित में से कौनसी संस्था औद्योगिक वित्त संस्था नहीं है ?
(a) यू. टी. आई.
(b) आई. सी. आई. सी. आई.
(c) ‘नाबार्ड’
(d) एस. एफ. सी.
Answer
‘नाबार्ड’
50.रेजीडैक्स का संबंध किससे है?
(a) शेयरों की कीमत से
(b) मुद्रास्फीति से
(c) म्युच्युअल फंड की कीमतों से
(d) जमीन की कीमतों से
Answer
जमीन की कीमतों से

इस पोस्ट में आपको अर्थशास्त्र के प्रश्न उत्तर 2020 ,इकोनॉमिक्स क्वेश्चन एंड आंसर इन हिंदी ,economics questions and answers ,इकोनॉमिक्स के ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन ,economics ke question hindi mai ,economics question in hindi pdf ,economics question in hindi,economics question paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top