पर्यावरणीय स्वास्थ्य के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

पर्यावरणीय स्वास्थ्य के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Environmental Health Questions and Answers – सभी भर्तियों के लिए परीक्षाएं होती हैं और कुछ भर्तियां ऐसी होती हैं जिनमें पर्यावरणीय स्वास्थ्य से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.तो इसीलिए परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को पर्यावरणीय स्वास्थ्य के प्रश्न और उत्तर की जरुरत पड़ती है ताकि वह पर्यावरणीय स्वास्थ्य से संबंधित पूरी जानकारी पा सके. इसलिए हम विद्यार्थियों को इस पोस्ट में पर्यावरणीय स्वास्थ्य के क्वेश्चन आंसर environment safety quiz questions and answers पर्यावरणीय स्वास्थ्य के महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं जिन्हें आप ध्यान पूर्वक याद रखें क्योंकि आप पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं.

पर्यावरण दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(A) 5 जून को
(B) 5 अगस्त को
(C) 5 सितंबर को
(D). 5 अक्तूबर को
Answer
5 जून को
व्यक्ति का स्वास्थ्य किस बात पर निर्भर करता है?
(A) फॉस्ट-फूड पर
(B) दवाइयों पर
(C) आस-पास के वातावरण पर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
आस-पास के वातावरण पर
जो शिक्षा हमें स्वस्थ रहने के नियमों का ज्ञान देती है और रोगों से बचने के उपाय बताती है, वह कौन-सी शिक्षा होती है?
(A) शारीरिक शिक्षा
(B) प्रौढ़ शिक्षा
(C) पर्यावरण शिक्षा
(D) स्वास्थ्य शिक्षा
Answer
स्वास्थ्य शिक्षा
“स्वस्थ शरीर आत्मा का अतिथि-गृह है और दुर्बल व रुग्ण शरीर आत्मा का कारागृह है।” यह कथन किसका है?
(A) प्लेटो का
(B) बैकन का
(C) अरस्तू का
(D) स्वामी विवेकानन्द का
Answer
बैकन का
हमारे. पर्यावरण को क्या दूषित करता है?
(A) वायु-प्रदूषण
(B) जल-प्रदूषण
(C) ध्वनि-प्रदूषण
(D) उपर्युक्त सभी .
Answer
उपर्युक्त सभी
“स्वास्थ्य ही प्रथम पँजी है।” यह कथन किसने कहा?
(A) हरबर्ट स्पेंसर ने
(B) वैबस्टर ने
(C) आर०डब्ल्यू० इमर्जन ने
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
आरडब्ल्यू ० इमर्जन ने
जब वायु में निश्चित मात्रा से अधिक विषैली और हानिकारक गैसें तथा धूल-कण मिल जाते हैं तो उसे क्या कहते हैं?
(A) जल-प्रदूषण
(B) वायु-प्रदूषण
(C) ध्वनि-प्रदूषण
(D) मृदा-प्रदूषण
Answer
वायु-प्रदूषण
हम श्वसन क्रिया में कौन-सी गैस छोड़ते हैं?
(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) कार्बन-डाइऑक्साइड
(D) ओजोन
Answer
कार्बन-डाइऑक्साइड
वायु का प्राकृतिक शोधन किसके द्वारा होता है?
(A) पौधों द्वारा
(B) वर्षा द्वारा
(C) सूर्य के प्रकाश द्वारा
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
वायु उपयोगी है
(A) साँस लेने में
(B) वस्तु के दहन/जलने में
(C) (A) व (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
(A) व (B) दोनों
वायु-प्रदूषण से वायुमंडल में किस गैस की मात्रा बढ़ती है?
(A) ऑक्सीजन की
(B) नाइट्रोजन की
(C) कार्बन-डाइऑक्साइड की
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
कार्बन-डाइऑक्साइड की
कार्बन-डाइऑक्साइड के अधिक सांद्रण से वायुमंडल के तापमान में होती है
(A) कमी
(B) वृद्धि
(C) (A) व (B) दोनों
(D) न कमी और न वृद्धि
Answer
वृद्धि
हमारे वायुमंडल में कितने प्रतिशत कार्बन-डाइऑक्साइड गैस विद्यमान है?
(A) 21 प्रतिशत
(B) 78 प्रतिशत
(C) 0.03 प्रतिशत
(D) 0.01 प्रतिशत
Answer
0.03 प्रतिशत
वायु-प्रदूषण के प्राकृतिक स्रोत हैं
(A) ज्वालामुखी उद्गार से उत्पन्न प्रदूषक
(B) वनाग्नि से उत्पन्न गैसें
(C) कृषि कार्यों से उत्पन्न प्रदूषक
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
वायु-प्रदूषण के मानवीय स्रोत हैं
(A) कृषि कार्यों से उत्पन्न प्रदूषक
(B) दहन क्रियाओं से उत्पन्न प्रदूषक
(C) औद्योगिक क्रियाओं से उत्पन्न प्रदूषक
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
वायु-प्रदूषण को नियंत्रित करने का उपाय है
(A) मशीनों एवं इंजनों का उचित रख-रखाव करना
(B) वाहनों में सीसारहित पेट्रोल, CNG गैस का प्रयोग करना
(C) अधिक-से-अधिक वृक्षारोपण करना
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
ध्वनि-प्रदूषण का मुख्य कारण है
(A) फैक्ट्रियों का धुआँ
(C) वाहनों तथा लाऊड-स्पीकरों का शोर
(B) वाहनों का धुआँ
(D) उपर्युक्त
Answer
वाहनों तथा लाऊड-स्पीकरों का शोर
निम्नलिखित में से जल-प्रदूषण के कारण हैं
(A) घरेलू गंदगी पानी में बहाना
(B) रासायनिक खादों एवं कीटनाशकों का अधिक प्रयोग करना
(C) उद्योगों के व्यर्थ पदार्थों को पानी में बहाना
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
पानी को शुद्ध करने के माध्यम हैं
(A) आयोडीन व लाल दवाई का प्रयोग
(B) क्लोरीन व व्लीचिंग पाउडर का प्रयोग
(C) छानना व उबालना
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
“अच्छा मनुष्य होना जीवन की सफलता के लिए बड़ी बात है। अच्छे मनुष्यों पर ही देश की खुशहाली निर्भर करती है।” यह कथन किसका है?
(A) हरबर्ट स्पेंसर का
(B) वैबस्टर का
(C) विश्व स्वास्थ्य संगठन का
(D) थॉमस वुड का
Answer
हरबर्ट स्पेंसर का
कृषि खेती में रासायनिक पदार्थों को डालने से किस प्रदूषण को बढ़ावा मिलता है?
(A) ध्वनि-प्रदूषण को
(B) जल-प्रदूषण को
(C) मृदा-प्रदूषण को
(D) वायु-प्रदूषण को
Answer
मृदा-प्रदूषण को
भूमि का जल-स्तर कम होने से किस प्रदूषण को बढ़ावा मिलता है?
(A) भूमि-प्रदूषण को
(B) जल-प्रदूषण को
(C) ध्वनि प्रदूषण को
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
भूमि-प्रदूषण को
मनष्य कैसे अपने आस-पास के पर्यावरण को स्वास्थ्यवर्द्धक और आरामदायक बना सकता है? /
(A) पेड़-पौधे लगाकर
(B) समाज में रहकर
(C) आस-पास के वातावरण को साफ तथा शुद्ध
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
समुद्र-तल पर वायु का दबाव होता है
(B) लगभग 15 पौंड प्रति वर्ग इंच
(A) लगभग 8 पौंड प्रति वर्ग इंच
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) लगभग 20 पौंड प्रति वर्ग इंच
Answer
लगभग 15 पौंड प्रति वर्ग इंच
विश्व के कितने प्रतिशत व्यक्तियों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध नहीं है?
(A) लगभग 10 प्रतिशत
(B) लगभग 25 प्रतिशत
(C) लगभग 50 प्रतिशत
(D) लगभग 66 प्रतिशत
Answer
लगभग 25 प्रतिशत
वायु किसका मिश्रण है?
(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड व अन्य गैसें
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
पानी को शुद्ध करने के लिए तरणताल (Swimming Pool) में कौन-सी गस प्रयाग
(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) क्लोरीन
(D) मीथेन
Answer
क्लोरीन
वायु में नाइट्रोजन की कितनी मात्रा होती है?
(A) 50%
(B) 60%
(C) 70%
(D) 80%
Answer
80%

इस पोस्ट में आपको environmental health objective type questions environmental health questions and answers pdf environmental health multiple choice questions health safety and environment questions and answers पर्यावरण के महत्वपूर्ण प्रश्न पर्यावरण से संबधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पर्यावरण स्वास्थ्य क्या है पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top