आधुनिक भारत का इतिहास से संबंधित प्रश्न उत्तर
आधुनिक भारत का इतिहास के बारे में हमे स्कूल से ही पढ़ाया जाता है. आज सभी कॉम्पीटिशन एग्जाम जैसेः Banking, upsc,SSC ,Police ,Army Navey ,रेलवे आदि में आधुनिक भारत के इतिहास से काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए उम्मीदवार को आधुनिक भारत के इतिहास के बारे जानकारी होना बहुत जरूरी है .यह जानकारी हमारे सामान्य ज्ञान के लिए भी आवश्यक है .इसलिए आज इस पोस्ट में आधुनिक भारत का इतिहास वस्तुनिष्ठ प्रश्न आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी PDF आधुनिक भारत से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए है ,जो हर बार परीक्षा में पूछे जाते है .इसलिए इन्हें आप अच्छे से याद करें .
1. भारत में निम्नलिखित में से वह स्थल/स्मारक कौन-सा है जो यूनेस्को की विश्व सांस्कृतिक धरोहर की सूची में शामिल नहीं है?
(a) एलोरा की गुफाएँ
(b) काशी विश्वनाथ मन्दिर
(c) कुतुब मीनार
(d) मानस वन्य प्राणी अभयारण्य
Answer
काशी विश्वनाथ मन्दिर
2. सोवियत संघ में भारत के प्रथम राजदूत के रूप में किसने काम किया था?
(a) के. एम. पणिक्कर
(b) वी.के. कृष्णा मेनन उत्तर.
(c) विजयलक्ष्मी पंडित
(d) प्रोफेसर महालानेबिस
3. कोयला खानों का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष में किया गया?
(a) 1970
(b) 1971
(c) 1972
(d) 1976
4. वर्ष 1947 के बाद निम्नलिखित में से किस राज्य को भारतीय संघ के साथ बलपूर्वक मिलाया गया?
(a) हैदराबाद
(b) कश्मीर
(c) पटियाला
(d) मैसूर
5. हमारे संवैधानिक इतिहास में 26 नवम्बर, 1949 महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि
(a) भारत ने इस दिन पूर्ण स्वतंत्रता की शपथ ली थी
(b) इस दिन संविधान अंगीकार किया गया था
(c) इस दिन भारत गणतंत्र बना था
(d) इस दिन संविधान में पहला संशोधन पारित किया गया था
Answer
इस दिन संविधान अंगीकार किया गया था
6. अमर राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के रचयिता हैं
(a) रवींद्रनाथ टैगोर
(b) शरत्चंद्र चट्टोपाध्याय उत्तर.
(c) बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय
(d) सुरेंद्रनाथ बंदोपाध्याय
Answer
बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय
7. निम्नोक्त महान संगीत रचयिताओं में से कौन एक राज्य का शासक था?
(a) त्यागराज
(b) श्यामा शास्त्री
(c) मुत्तुस्वामी दीक्षितर
(d) स्वाति तिरूनाल
8.स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?
(a) लार्ड माउंटबेटन
(b) वी वी गिरी
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) लार्ड डलहौजी
9. भारत का पहला रक्षा मंत्री थे
(a) के० एम० करिअप्पा
(b) गोपालस्वामी अय्यंगर
(c) बलदेव सिंह
(d) सरदार पटेल
10. दल-रहित लोकतंत्र के पक्ष में कौन था?
(a) जय प्रकाश नारायण
(b) भूपेन्द्र नाथ दत्त
(c) एम० एन० राय
(d) जवाहरलाल नेहरू
11. निम्नोक्त में से कौन, विश्व विरासत सूची में शामिल नहीं है?
(a) खजुराहो
(b) पटना महावीर मंदिर
(c) हम्पी के ध्वंसावशेष
(d) ताजमहल
12. निम्नलिखित पुस्तकालयों में से किसमें ऐतिहासिक महत्त्व की पाण्डुलिपियों का सबसे बड़ा संग्रह है?
(a) खुदाबख्श ओरिएण्टल पब्लिक लाइब्रेरी
(b) तंजौर महाराजा सर्कोजी सरस्वती महल लाइब्रेरी
(c) एशियाटिक सोसायटी लाइब्रेरी
(d) रामपुर रजा लाइब्रेरी
Answer
खुदाबख्श ओरिएण्टल पब्लिक लाइब्रेरी
13. भारत का पहला फील्ड मार्शल कौन था?
(a) एस० एच० एफ० जे० मानेकशॉ
(b) जे० एन० चौधरी
(c) के० एस० थिमैय्या
(d) ओ० पी० मल्होत्रा
Answer
एस० एच० एफ० जे० मानेकशॉ
14. स्वतंत्र भारत में पहली गैर-कांग्रेस सरकार किस राज्य में बनी थी?
(a) पंजाब
(b) बिहार
(c) महाराष्ट्र उत्तर.
(d) केरल
15. दिल्ली में केन्द्रीय सचिवालय के उत्तरी और दक्षिणी खण्डों का वास्तुविद कौन था?
(a) सर एडवर्ड लुटियन्ज
(b) हर्बर्ट बेकर्स
(c) रॉबर्ट टोर टसेल
(d) ऐन्टोनिन रेमंड
16. भारत में प्रथम सूती कपड़े का कारखाना कहाँ स्थापित हुआ था ?
(a) मुम्बई
(b) सूरत
(c) अहमदाबाद
(d) कोयम्बटूर
17. संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष चुना/चुने जाने वाला/वाली एकमात्र भारतीय कौन था/थी?
(a) विजयलक्ष्मी पंडित
(b)वी.के. कृष्ण मेनन
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d)राजेश्वर दयाल
18. वायकोम सत्याग्रह (1924-25) कहाँ चलाया गया?
(a) केरल
(b) तमिलनाडू
(c) कर्नाटक
(d) आंध्र प्रदेश
19. निम्नलिखित में से कौन-सा रजवाड़ा स्वतंत्रता के बाद भारतीय संगठन में सम्मिलित नहीं हुआ?
(a) हैदराबाद
(b) जूनागढ़
(c) कश्मीर
(d) जोधपुर
20.पं.जवाहरलाल नेहरू इस समय तक प्रधानमंत्री थे:
(a) 1984
(b) 1964
(c) 1974
(d) 1954
21. सेंट फ्रांसिस जेवियर के पार्थिव अवशेष निम्नलिखित में से किस स्थान पर रखे हैं?
(a) वेलांकनी, चेन्नई
(b) सेंट कैथेड्रल, वेल्हा (गोवा)
(c) बेसिलिका ऑफ बोम जीसस, वेल्हा (गोवा)
(d) सेंट जेवियर चर्च, मुंबई
Answer
बेसिलिका ऑफ बोम जीसस, वेल्हा (गोवा)
22.बर्मा ब्रिटिश भारत से कब अलग हुआ?
(a) 1932
(b) 1939
(c) 1935
(d) 1942
23. सत्याग्रही (एम. के. गाँधी) को सत्याग्रह करने के लिए सबसे पहले कब जेल हुई थी?
(a) 1906
(b) 1908
(c) 1913
(d) 1917
24. निम्नलिखित जोड़ों में से किसने देशी रियासतों को भारतीय संघ का अंग बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अदा की?
(a) सरदार पटेल और जवाहरलाल नेहरू
(b) सरदार पटेल और वी.पी. मेनन
(c) सरदार पटेल और महात्मा गाँधी
(d) सरदार पटेल और के.एम. मुंशी
Answer
सरदार पटेल और वी.पी. मेनन
25. “फॉरवर्ड ब्लॉक” पार्टी की स्थापना किसने की थी।
(a) के. एम. मुंशी
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) सुभाषचंद्र बोस
(d) बाल गंगाधर तिलक
26. निम्नलिखित में से ब्रिटिश का वह गवर्नर जनरल कौन है जिसने भारत में डाक टिकट शुरु किए थे?
(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड आकलैंड
(c) लॉर्ड कैनिंग
(d) लॉर्ड विलियम बैंटिंग
27. भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा का किसके द्वारा सीमांकन किया गया था?
(a) लॉर्ड माउंटबेटन
(b) सर सिरिल रैडक्लिफ
(c) स्टैफोर्ड क्रिप्स
(d) लॉरेंस
28. भारत में किस शहर/नगर में मुहम्मद अली जिन्ना के नाम का मीनार है ?
(a) मुंबई
(b) अलीगढ़
(c) कालीकट
(d) गुंटूर
29. ‘सम्पूर्ण क्रांति’ की संकल्पना किसने दी थी?
(a) जयप्रकाश नारायण
(b) महात्मा गांधी
(c) कार्ल मार्क्स
(d) लेनिन
30. “रॉयल सोसायटी ऑफ लंदन” का फैलो बनने वाला सबसे पहला भारतीय कौन था?
(a) श्रीनिवास रामानुजम
(b) ए० सी० वाडिया
(c) सी. वी. रमन
(d) पी० सी० महालानोबिस
31. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत सरकार ने निजाम के हैदराबाद राज्य को निम्नलिखित में से किस कार्रवाई द्वारा अधिकार में लिया था?
(a) पुलिस कार्रवाई द्वारा
(b) सैनिक कार्रवाई द्वारा
(c) अनुनय द्वारा
(d) बातचीत द्वारा
Answer
सैनिक कार्रवाई द्वारा
32.1972 में शिमला समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का नाम क्या है?
(a) अयूब खान
(b) याह्या खान
(c) ज़ेड.ए. भुट्टो
(d) बेनजीर भुट्टो
33. भारत और चीन के बीच पंचशील समझौता कब हस्ताक्षरित हुआ?
(a) 1949
(b) 1962
(c) 1954
(d) इनमें से कोई नहीं
34.स्वतन्त्रता के बाद रियासतों का भारत संघ में एकीकरण करने के लिए कौन जिम्मेदार थे?
(a) श्री राजगोपालाचारी
(b) पं. जवाहर लाल नेहरू
(c) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(d) मौलाना अबुल कलाम आजाद
Answer
सरदार वल्लभ भाई पटेल
35. “इन्क्लाब जिंदाबाद” का नारा सबसे पहले किसने लगाया था ?
(a) लोकमान्य तिलक
(b) वीर सावरकर
(c) चंद्रशेखर आजाद
(d) भगतसिंह
36. भारत के दौरे पर आने वाला पहला अमेरिकी राष्ट्रपति कौन था?
(a) डी.डी.आइजनहावर
(b) जिमी कार्टर
(c) जार्ज वाशिंगटन
(d) रोनाल्ड रीगन
37.निम्नलिखित में से किसने पहले गोलमेज सम्मेलन की अध्यक्षता की थी?
(a) क्लीमेंट एटली
(b) विंस्टन चर्चिल
(c) स्टेनली बाल्डविन
(d) रामसे मैकडोनाल्ड
38. ‘अधिमिलन प्रपत्र’ पर हस्ताक्षर करने वाला निम्न में से पहला कौन था?
(a) बड़ौदा का महाराजा
(b)ट्रावनकोर का दीवान
(c) हैदराबाद का निजाम
(d)जोधपुर का राजा
39. महात्मा गाँधी का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) मध्यप्रदेश
(b) असम
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
40. वह राष्ट्रीय नेता कौन था जिसने अंडमान के सेलुलर जेल की दीवारों पर भारत का इतिहास लिखा था?
(a) नंदलाल बोस
(b) अम्बेडकर
(c) वीर सावरकर
(d) ज्योतिबा फुले
41. आजादी के बाद भारत और नेपाल के बीच प्रथम शांति और मित्रता संधि किस वर्ष काठमांडू में हस्ताक्षरित की गई थी?
(a) 1947
(b) 1948
(c) 1949
(d) 1950
42.अगस्त 2005 में मोचित फिल्म ‘मंगल पाण्डे’ का विषय क्या है?
(a) जलियाँवाला बाग का हत्याकाण्ड
(b) भारत पर अंग्रेजों के कब्जे के विरुद्ध नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का संघर्ष
(c) 1857 में भारतीय स्वतंत्रता का पहला युद्ध
(d) भारत और पाकिस्तान का विभाजन
Answer
1857 में भारतीय स्वतंत्रता का पहला युद्ध
43. निम्नलिखित में से किस नेता की हत्या नहीं की गई थी?
(a) महात्मा गांधी
(b) लियाकत अली खाँ
(c) मुहम्मद अली जिन्ना
(d) लॉर्ड लूई माउंटबेटन
44. 1917 में ब्रुसेल्स में दलित राष्ट्रवादियों की काँग्रेस में राष्ट्रीय काँग्रेस की ओर से किसने भाग लिया था?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) महात्मा गांधी
(c) डॉ० अन्सारी
(d) मोतीलाल नेहरू
45. स्वतंत्र भारत के राष्ट्रीय झंडे का डिजाइन निम्नलिखित में से किसने बनाया था?
(a) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(b) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
(c) महात्मा गांधी
(d) पिंगली वेंकैया
46. जब भारत और रूस के बीच मैत्री और सहयोग की संधि पर हस्ताक्षर किए गए तब रुसी नेता कौन था?
(a) निकिता खुश्चेव
(b) लियोनिड ब्रेजनेव
(c) यूरी एन्ड्रोपोव
(d) मिखाइल गॉर्बाचेव
47.स्वतंत्र भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थीं?
(a) विजय लक्ष्मी पंडित
(b) शारदा मुखर्जी
(c) फातिमा बीवी
(d) सरोजिनी नायडू
48. अगस्त 1925 में केंद्रीय विधान सभा का अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन थे?
(a) सी.आर.दास
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) एम.आर. जयकर
(d) विट्ठलभाई पटेल
49. पंचशील के सिद्धांतों का प्रतिपादन किसने किया?
(a) महात्मा गांधी
(b) भगवान बुद्ध
(c) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(d) स्वामी दयानन्द सरस्वती
Answer
पंडित जवाहरलाल नेहरू
50. भारत में प्रथम महिला मुख्य मंत्री थी:
(a) नंदिनी सत्पती
(b) सुचेता कृपलानी
(c) सुश्री मायावती
(d) शीला दीक्षित
इस पोस्ट में आपको modern indian history questions ,modern indian history questions and answers modern indian history previous year question paper ,Adhunik Bharat ka Itihas Most Important Questions आधुनिक भारत का इतिहास नोट्स ,इतिहास के प्रश्न उत्तर 2020 ,आधुनिक भारत का इतिहास GK ,modern indian history question bank से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.