भारतीय नौसेना एमआर के सवाल और जवाब

भारतीय नौसेना एमआर के सवाल और जवाब

Indian Navy MR questions and answers – Indian Navy विभाग में अलग-अलग पदों पर हर साल नौकरियां निकाली जाती हैं. जिसके लिए लाखों उम्मीदवार तैयारी करते हैं. जो उम्मीदवार Indian Navy MR की परीक्षा की तैयारी कर रहे है उन सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में indian navy mr question answer hindi navy mr Questions With Answers हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान २०१७ भारतीय नौसेना सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं.यह प्रश्न हर बार परीक्षाओं में पूछे जाते है .इसलिए इन्हें आप ध्यान से पढिए .यह आपके लिए फायदेमंद होंगे .

निम्नलिखित में से वह खेल कौन-सा है, जिसमें ‘फ्री थ्रो’ दी जाती है?
(A) बास्केटबाल
(B) फुटबाल
(C) वॉलीबाल
(D) क्रिकेट
Answer
बास्केटबाल
थल सेना की सबसे छोटी टुकड़ी को ……………कहते हैं?
(A) प्लाटून
(B) फाइल
(C) रजीमेंट
(D) कोर
Answer
प्लाटून
भूमध्य रेखा कितने अक्षांश से होकर गुजरती है?
(A) शून्य
(B) 30°
(C) 60°
(D) 90°
Answer
शून्य
पृथ्वी अपनी धुरी पर कितने अंश तक झुकी हुई है ?
(A) 23.5°
(B) 25°
(C) 50°
(D) 70°
Answer
23.5°
ऋतु परिवर्तन पृथ्वी की किस गति के कारण होता है ?
(A) दैनिक
(B) वार्षिक
(C) दोनों
(D) किसी से नहीं
Answer
वार्षिक
सर्वाधिक व्यस्त समुद्री व्यापार मार्ग निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) स्वेज नहर
(B) केप ऑफ गुड होप (आशा अंतरीप)
(C) दक्षिण अटलांटिक मार्ग
(D) उत्तर अटलांटिक मार्ग
Answer
उत्तर अटलांटिक मार्ग
ताशकन्द शहर किस देश में स्थित है ? –
(A) उज्बेकिस्तान
(B) कजाकिस्तान
(C) रूस
(D) किरगिस्तान
Answer
कजाकिस्तान
भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थी ? ।
(A) सरोजनी नायडू
(B) इंदिरा गांधी
(C) सुचेता कृपलानी
(D) शीला दीक्षित
Answer
इंदिरा गांधी
ग्रिनविच मीन टाइम से भारत का समय है
(A) 2 घन्टे आगे
(B) 5.30 घन्टे पीछे
(C) 5.30 घन्टे आगे
(D) 4 घन्टे आगे
Answer
5.30 घन्टे आगे
विमान वाहक पौत एडमीरल गोर्सकोव किस देश से खरीदा है?
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) चीन
(D) इंग्लैण्ड
Answer
रूस
भारत के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?
(A) संसद
(B) कानून मंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री
Answer
राष्ट्रपति
लोकसभा में किस राज्य के सबसे अधिक सदस्य हैं?
(A) महाराष्ट्र
(B) बिहार
(C) मध्यप्रदेश
(D) उत्तरप्रदेश
Answer
उत्तरप्रदेश
असहयोग आंदोलन किसके नेतृत्व में आरम्भ किया गया था?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) सरदार बल्लभ भाई पटेल
(D) बाल गंगाधर तिलक
Answer
महात्मा गाँधी
भारत में वोट डालने वाले व्यक्ति की न्यूनतम आयु कितनी निर्धारित की गई है?
(A) 21 वर्ष
(B) 20 वर्ष
(C) 19 वर्ष
(D) 18 वर्ष
Answer
18 वर्ष
बांग्लादेश की मुद्रा क्या है?
(A) रुपिया
(B) टका
(C) डॉलर
(D) बाहत
Answer
टका
एशियाई खेल 2022 कहां आयोजित होंगे ?
(A) दक्षिण कोरिया
(B) भारत
(C) श्रीलंका
(D) चीन
Answer
चीन
2014 को नोबेल शांति पुरस्कार किसको मिला ?
(A) हामिद करजई
(B) महेन्द्र राजपाकसे
(C) डॉ. मनमोहन सिंह
(D) कैलाश सत्यार्थी
Answer
कैलाश सत्यार्थी
किस खिलाड़ी ने सर्वाधिक बार विम्बलडन खिताब जीत रखा है ?
(A) रोजर फेडरर
(B) पेट सेम्प्रास
(C) राफेल नडाल
(D) नोवाक जोकोविच
Answer
रोजर फेडरर
ईरान की राजधानी क्या है ?
(A) पेरिस .
(B) काबुल
(C) थिम्पू
(D) तेहरान
Answer
तेहरान
मैकमोहन लाईन किन देशों के बीच है ?
(A) भारत और पाकिस्तान
(B) भारत और चीन
(C) पाकिस्तान और श्रीलंका
(D) पाकिस्तान और चीन
Answer
भारत और चीन
‘भारत एक खोज’ किताब किसने लिखी ?
(A) महात्मा गांधी
(B) सरोजनी नायडू
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) इन्दिरा गांधी
Answer
जवाहर लाल नेहरू
“दिल्ली चलो” का नारा किसने दिया ?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) खुदी राम बोस
(D) चन्द्रशेखर आजाद
Answer
सुभाष चन्द्र बोस
वाराणसी किस नदी पर स्थित है ?
(A) यमुना
(B) संगम
(C) ताप्ती
(D) गंगा
Answer
गंगा
वेद कितने है ?
(A) चार
(B) आठ
(C) नौ
(D) दस
Answer
चार
भारत में पहली रेल कब चली ?
(A) 1850
(B) 1853
(C) 1901
(D) 1847
Answer
1853
एक त्रिभुज के कोणों की माप 2 : 7:11 के अनुपात में है। कोणों की माप हैं :
(A) 16°,56°, 88°
(B) 18°, 63°,99°
(C) 20°, 70°, 90°
(D) 25°, 175°, 105°
Answer
18°, 63°,99°
एक वस्तु के क्रयमूल्य तथा विक्रय – मूल्य का अनुपात 5 : 6 है। उस वस्तु पर लाभ का प्रतिशत कितना है?
(A) 20%
(B) 15%
(C) 12.5%
(D) 10%
Answer
20%
कौन सी संख्या 90 से 40% कम है?
(A) 36
(B) 54
(C) 50
(D) 60
Answer
54
यदि दो संख्याओं में अनुपात 2 : 3 है तथा उनका ल.स. 54 हो तो उनका योगफल होगा
(A) 5
(B) 15
(C) 45
(D) 270
Answer
45
एक वृत्ताकार बाग का क्षेत्रफल 2464 m है। यदि आप बाग को उसके किसी व्यास पर चलकर पार करें, तो आपको कितनी दूरी तय करनी पड़ेगी?
(A) 56 m
(B) 48 m
(C) 28 m
(D) 24 m
Answer
56 m
2/5 को प्रतिशत में बदलने पर
(A) 35%
(B) 40%
(C) 45%
(D) 50%
Answer
40%
एक 200 मी० लम्बी रेलगाड़ी एक खम्बे को 24 सेंकिड में पार करती है गाड़ी की गति कि०मी० प्रति घन्टा है।
(A) 25
(B) 30
(C) 36
(D) 72
Answer
30
6x2 + 5x-4 का गुणनखण्ड है
(A) (2x-1) (3x +4)
(B) (x -1) (3x +4)
(C) (2x-1) (3x-4)
(D) (2x-1) (x-1)
Answer
(2x-1) (3x +4)
यदि x-y= 4 और xy = 32 हो तो x/yका मान है।
(A) 4
(B) 1
(C) 2
(D) 4
Answer
2
किसी तत्व का परमाणु क्रमांक बराबर है
(A) इलेक्ट्रोनों की संख्या के
(B) प्रौटोन की संख्या के
(C) न्यूट्रोनों की संख्या के
(D) इलैक्ट्रोनों और प्रोटोनों के
Answer
इलैक्ट्रोनों और प्रोटोनों के
100 वॉट का बल्ब 220 वोल्ट की बैटरी से 6 घण्टे में कितनी ऊर्जा व्यय करेगा।
(A) 6kwh
(B) 0.6 kwh
(C) 0.3 kwh
(D) 2 kwh
Answer
0.6 kwh
प्रकाश का प्रकीर्णन किस सिद्धांत पर निर्भर करता है
(A) अपवर्तन
(B) परावर्तन
(C) विक्षेपण
(D) विवर्तन
Answer
विक्षेपण
सबसे बड़ा ग्रह कौनसा है
(A) बुद्ध
(B) बृहस्पति
(C) शनि
(D) पृथ्वी
Answer
बृहस्पति
आवेश है –
(A) इलैक्ट्रोनों का प्रवाह
(B) प्रोटोनों का प्रवाह
(C) न्यूट्रोनों का प्रवाह
(D) इनमें से कोई नहीं।
Answer
इलैक्ट्रोनों का प्रवाह
अश्रु गैस के रूप में प्रयुक्त गैस है ।
(A) NO2
(B) CCI3 N2O
(C) N2O
(D) N2O2
Answer
CCI3 N2O
मांसपेशियाँ थकान अनुभव करती है क्योंकि उनमें जमाव हो जाता है –
(A) HCI
(B) यूरिक अम्ल
(C) सिट्रिक अम्ल
(D) लैक्टिक अम्ल
Answer
लैक्टिक अम्ल
रक्त का दबाव मापने में काम आता है –
(A) इलैक्ट्रोकार्डियोग्राम
(B) स्टेथोस्कोप
(C) स्फिग्मो मैनोमीटर
(D) नाड़ी दर
Answer
स्फिग्मो मैनोमीटर
एटम बम्ब का सिद्धांत क्या है
(A) नाभिकीय संलयन
(B) नाभिकीय विखण्डन
(C) दोनों
(D) कोई नहीं।
Answer
नाभिकीय विखण्डन
प्रक्रिया जिसमें निकाय से न उष्मा ली जाती और न दी जाती है कहलाती है :
(A) रुदोष्म
(B) समतापीय
(C) उष्मा गतिज
(D) ऐन्ट्रोपी
Answer
रुदोष्म
नाइट्रोजन परमाणु में 7 प्रोटॉन तथा 7 इलैक्ट्रॉन है, तो नाइट्राइट आयन में होते हैं –
(A) 4 प्रोटॉन तथा 7 इलैक्ट्रॉन
(B) 7 प्रोटॉन तथा 10 इलैक्ट्रॉन
(C) 4 प्रोटॉन तथा 10 इलैक्ट्रॉन
(D) 10 प्रोटॉन तथा 7 इलैक्ट्रॉन
Answer
7 प्रोटॉन तथा 10 इलैक्ट्रॉन
हाइड्रोजन बम्ब का मूल सिद्धान्त है –
(A) नाभिकीय विखण्डन
(B) नाभिकीय संलयन
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं।
Answer
नाभिकीय संलयन
सबसे भारी कण है।
(A) एल्फा
(B) इलैक्ट्रॉन
(C) प्रोटॉन
(D) न्यूट्रान
Answer
एल्फा

इस पोस्ट में आपको indian navy mr ke question answer indian navy mr me puche gaye question indian navy mr gk question in hindi indian navy mr questions and answers navy mr question answer 2021 इंडियन नेवी मर प्रश्न इंडियन नेवी में पूछे जाने वाले प्रश्न Indian Navy MR MCQ questions इंडियन नेवी एमआर नोट्स से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top