नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पेपर 2021 Class 9
Navodaya Vidyalaya Entrance Exam Paper 2021 Class 9 – जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा हर साल कक्षा 9 के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। जो उम्मीदवार NVS Class 9 के एग्जाम की तैयारी कर रहा है,उन्हें पिछले एग्जाम पेपरों को देख कर तैयारी करनी चाहिए .इससे परीक्षा की तैयारी अच्छे से हो जाती है . इसलिए इस पोस्ट में JNVST Class 9 Question Paper से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न एक टेस्ट के रूप दिए है.इसे आप अच्छे से पढ़े यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा .हमारी वेबसाइट Navodaya Vidyalaya के पेपर अपलोड कर दिए है
चारों ओर हिंसक पशुओं की आवाज गूंज रही थी. उपर्युक्त वाक्य में हिंसक’ की व्याकरणिक कोटि (पदभेद) क्या है?
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) विशेषण
(D) क्रिया विशेषण
निम्नलिखित में से कौनसा शब्द ‘मधु’ से बनने वाली भाववाचक संज्ञा नहीं है?
(A) मधुर
(B) माधुर्य
(C) मधुरता
(D) मधुरिमा
यदि शत्रु ने हम पर आक्रमण करने की भल की तो हम उसे उसी की भाषा में उत्तर देंगे. उपर्युक्त वाक्य में काले भाग के लिए उपयुक्त मुहावरा होगा.
(A) ईंट से ईंट बजाकर उत्तर देंगे
(B) ईंट का जवाब पत्थर से देंगे
(C) उसकी नींद हराम करके रहेंगे
(D) उसके नाक में दम कर देंगे
Answer
ईंट का जवाब पत्थर से देंगे
निम्नलिखित वाक्यों में कौनसा वाक्य अशुद्ध है?
(A) मेरी पुस्तक आपने देखी?
(B) अभी यहीं पर थी.
(C) किसने उठाई होगी?
(D) अपन को नहीं मालूम.
हे अर्जुन, जय हो या …….”, तुम्हें केवल युद्ध करना है. उपर्युक्त वाक्य में रिक्त स्थान के लिए सबसे उपयुक्त शब्द होगा?
(A) विजय
(B) पराजय
(C) हार
(D) नहीं
निम्नलिखित में से कौनसा शब्द ‘रात’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) निशाचर
(B) रजनी
(C) रात्रि
(D) विभावरी
‘मुँह में राम बगल में छुरी’ उपर्युक्त लोकोक्ति का आशय है.
(A) मुँह से राम-राम बोलना और अन्दर कुछ और सोचना
(B) दिखावा कर शेखी बघारना
(C) धोखा देना और विश्वासघात करना
(D) व्यवहार में अच्छा, भीतर से कपटी
Answer
व्यवहार में अच्छा, भीतर से कपटी
लेखक के नदी में गिरने का कारण था?
(A) पुलिया का पुराना होना
(B) मौज मस्ती के लिए तैरना
(C) सड़े-गले तख्त पर पैर पड़ जाना
(D) पिता से मिलने की चाह होना
Answer
सड़े-गले तख्त पर पैर पड़ जाना
आपके विचार से नदी के तट पर कौन था?
(A) लेखक का पिता
(B) पिता का भूत
(C) पिता की याद
(D) लेखक के मन में जीवित बचने की प्रेरणा
गद्यांश में प्रयुक्त ‘आतंक’ शब्द का सबसे उपयुक्त अर्थ है?
(A) दहशत
(B) डर
(C) भय
(D) आफत
‘कस कर पकड़ना’ के लिए गद्यांश में प्रयुक्त शब्द है?
(A) अकड़ना
(B) पकड़ना
(C) जकड़ना
(D) पसरना
√0.0729 + √0.000729 का मान है
(A) 0.27
(B) 0.027
(C) 0.297
(D) 0.243
यदि एक घनाकार डिब्बे का आयतन 1:331 मी’ हो. तो इसकी एक भुजा की माप है –
(A) 11 मी
(B) 1 मी
(C) 0.11 मी
(D) 0.011 मी
वह सबसे छोटी प्राकृत संख्या कौनसी है, जिससे 2560 को गुणा करने पर एक पूर्ण घन प्राप्त हो?
(A) 35
(B) 25
(C) 6
(D) 5
यदि 3n = 81 हो, तो n3 का मान है?
(A) 9
(B) 27
(C) 32
(D) 64
यदि x = – 1, y = 2 और z = 3 है, तो (2x – 3y + z)3 का मान है?
(A) – 125
(B) – 62
(C) 21
(D) 125
यदि x + y = 1 तथा x2 + y2 = 4 है, तो x3 + y3 का मान है
(A) 2½
(B) 4
(C) 5½
(D) 8
यदि (125 – x3) = (5 – x) (x2 + ax + b) है, तो ‘α’ का मान है?
(A) 4
(B) 2
(C) -7
(D) 5
4[2x2 – ax + 4bx – 2ab] के गुणनखंडन देता है
(A) 2(2x – α) (2x + 4b)
(B) 4(x + α) (2x – 4b)
(C) 2(2x + a) (2x + 4b)
(D) 4(x + a) (x – b)
Answer
2(2x – α) (2x + 4b)
(8x3 + 27) के गुणनखंडन से प्राप्त होता है?
(A) (2x + 3) (4x
2 – 9 + 6x)
(B) (2x + 3) (4x
2 + 6x + 9)
(C) (2x + 3) (2x
2 + 6x – 9)
(D) (2x + 3) (4x
2 – 6x + 9)
Answer
(2x + 3) (4x2 – 6x + 9)
यदि 2x + 3y = 2 है, तो 8x3 + 27y3 – 8 का मान है
(A) 36 xy
(B) – 36 xy
(C) 72 xy
(D) -108 xy
यदि 2(x – 3) + ⅓ (2x – 5) = 3 है, तो x का मान है –
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
एक कक्षा में लड़के तथा लड़कियाँ 10 : 7 के अनुपात में हैं. यदि लड़कों की संख्या लड़कियों की संख्या से 9 अधिक हो, तो कक्षा में कुल छात्रों की संख्या है?
(A) 21
(B) 30
(C) 51
(D) 63
समतल में दो रेखाएं, जो उसी तल में एक रेखा के समान्तर है, हैं?
(A) परस्पर लम्बवत हैं
(B) परस्पर समान्तर हैं
(C) परस्पर एक दूसरे पर स्थित हैं
(D) परस्पर प्रतिच्छेदी हैं
यदि एक समचतुर्भुज के दो विकर्णों की माप 12 सेमी तथा 16 सेमी हो, तो इसकी भुजा की माप है?
(A) 6 सेमी
(B) 8 सेमी
(C) 10 सेमी
(D) 28 सेमी
Δ ABC केन्द्र O वाले वृत्त के अन्तर्गत बनाई गई है. यदि ∠AOB = 140° और ∠BOC = 100° है, तो ∠ABC का मान है?
(A) 50°
(B) 60°
(C) 70°
(D) 80°
एक वृत्त की सबसे बड़ी जीवा है
(A) स्पर्श रेखा
(B) त्रिज्या
(C) व्यास
(D) परिधि
एक समान्तर चतुर्भुज का शीर्षलम्ब उसके आधार का एक-तिहाई है. यदि इसका क्षेत्रफल 243 वर्ग सेमी है इसका शीर्षलम्ब बराबर है?
(A) 27 सेमी
(B) 24 सेमी
(C) 18 सेमी
(D) 9 सेमी
एक अर्द्धवृत्ताकार तश्तरी का व्यास 21 सेमी है, तो इसका परिमाप बराबर है?
(A) 66 सेमी
(B) 54 सेमी
(C) 33 सेमी
(D) 27 सेमी
यदि एक समबाहु त्रिभुज की भुजा एक वृत्त की त्रिज्या के बराबर है और वृत्त का क्षेत्रफल 616 वर्ग सेमी हो, तो समबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल बराबर है?
(A) 49√3 वर्ग सेमी
(B) 49√3/2 वर्ग सेमी
(C) 49√3/4 वर्ग सेमी
(D) 14√3 वर्ग सेमी
यदि एक वृत्त का क्षेत्रफल 154 वर्ग मीटर से बढ़कर 616 वर्ग मीटर हो जाए, तो उसकी परिधि हो जाएगी
(A) चार गुनी
(B) तीन गुनी
(C) दोगुनी
(D) आठ गुना
किसी शंकु का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल 308 वर्ग सेमी है और उसकी तिर्यक ऊँचाई 14 सेमी है. उसका सम्पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल वर्ग सेमी में है?
(A) 454
(B) 462
(C) 486
(D) 568
एक डिब्बे में 6 वर्ग मी क्षेत्रफल को रंगने के लिए पेन्ट है, 25 सेमी x 10 सेमी x 8 सेमी विमाओं वाले डिब्बों की संख्या जो इस पेन्ट से रंगे जा सकते हैं, है?
(A) 20
(B) 60
(C) 100
(D) 120
एक बेलनाकार स्तम्भ की त्रिज्या, जिसका वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल 264 मी2 है तथा आयतन 924 मी2 है, हैं?
(A) 6 मी
(B) 7 मी
(C) 8 मी
(D) 10 मी
उस बड़े-से-बड़े धन की भुजा (सेमी में) जो 2 सेमी व्यास के गोले के अन्तर्गत बनाया जा सकता है –
(A) 1
(B) 2√3/3
(C) ????
(D) 8/3√3
भू-पर्पटी में सर्वाधिक प्रचुरता में पाया जाने वाला तत्व है –
(A) कार्बन
(B) नाइट्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) सिलिकॉन
कार्बन ऑक्सीजन में दहन होकर कार्बन डाइऑक्साइड बनाता है, कार्बन डाइऑक्साइड के गुणधर्म
(A) कार्बन के समान होते हैं
(B) ऑक्सीजन के समान होते हैं ।
(C) कार्बन तथा ऑक्सीजन दोनों के बहुत समान होते हैं
(D) कार्बन तथा ऑक्सीजन से पूर्णतः भिन्न होते हैं ।
Answer
कार्बन तथा ऑक्सीजन से पूर्णतः भिन्न होते हैं ।
निम्नलिखित में से कौन विषमांगी मिश्रण है?
(A) वायु
(B) पीतल
(C) स्टेनलेस स्टील
(D) आयोडीनयुक्त खाने का नमक
निम्नलिखित में से वह पदार्थ छाँटिए, जो कार्बन का अपररूप नहीं है?
(A) हीरा (डायमण्ड)
(B) बॉक्साइट
(C) ग्रेफाइट
(D) फुलेरीन
निम्नलिखित में से वह कथन चुनिए, जो सही नहीं है?
(A) भू-पर्पटी में खनिज के रूप में कार्बन केवल 0.02% है
(B) वायुमण्डल में लगभग 0-3% कार्बन डाइऑक्साइड
(C) अधिकांश कार्बन के यौगिकों के उच्च गलनांक व क्वथनांक होते हैं
(D) अधिकांश कार्बन के यौगिक विद्युत् के अच्छे चालक नहीं होते हैं
Answer
भू-पर्पटी में खनिज के रूप में कार्बन केवल 0.02% है
ऐसा यौगिक छाँटिए, जिसमें कार्बन नहीं होता
(A) ब्यूटेन
(B) मेथेन
(C) बिना बुझा हुआ चूना
(D) ग्लुकोस
Answer
बिना बुझा हुआ चूना
बन्द कमरे में जीवाश्मी ईंधन जलाना खतरनाक होता है, क्योंकि कार्बनयक्त ईंधनों के अपर्ण दहन से अत्यन्त विषैली गैस निकलती है, जिसे कहते हैं?
(A) कार्बन मोनोऑक्साइड
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रिक ऑक्साइड
(D) सल्फर डाइऑक्साइड
भू-पर्पटी में सर्वाधिक प्रचुरता में पाई जाने वाली धातु है –
(A) जिंक
(B) लोहा (आयरन)
(C) ताँबा (कॉपर)
(D) ऐल्युमिनियम
तीन धातुओं का वह समुच्चय चुनिए, जिसकी धातुएं भू-पर्पटी में मुक्त अवस्था में पाई जाती हैं?
(A) ऐल्युमिनियम, कॉपर (ताँबा), सिल्वर (चाँदी)
(B) सिल्वर (चाँदी), गोल्ड (सोना), प्लैटिनम
(C) सिल्वर (चाँदी), आयरन (लोहा), गोल्ड (सोना)
(D) सिल्वर (चाँदी), गोल्ड (सोना), कॉपर (ताँबा)
Answer
ऐल्युमिनियम, कॉपर (ताँबा), सिल्वर (चाँदी)
तीन धातुओं का ऐसा समुच्चय चुनिए जिसमें सभी धातुएं अत्यधिक अभिक्रियाशील हैं?
(A) ऐल्युमिनियम, सोडियम, पोटैशियम
(B) पोटैशियम, सोडियम, कैल्सियम
(C) पोटैशियम, कैल्सियम, मैग्नीशियम
(D) ऐल्युमिनियम, सोडियम, कैल्सियम
Answer
पोटैशियम, सोडियम, कैल्सियम
सोल्डर एक मिश्रधातु है, जिसका उपयोग विद्युत् तारों को परस्पर वेल्डिंग के लिए किया जाता है. इस मिश्रधातु के प्रमुख घटक हैं?
(A) ऐल्युमिनियम और लैड (सीसा)
(B) कॉपर और टिन
(C) लैड (सीसा) और टिन
(D) ऐल्युमिनियम और टिन
वह पोषक चुनिए, जो उर्वरकों में उपलब्ध नहीं होता है
(A) आयरन
(B) नाइट्रोजन
(C) पोटैशियम
(D) फॉस्फोरस
वस्त्रोद्योग में विभिन्न प्रकार के रेशों/धागों का कपडा बनाने में उपयोग किया जाता है. निम्नलिखित में से मानव निर्मित रेशा चुनिए
(A) सूती
(B) नायलॉन
(C) सिल्क (रेशम)
(D) ऊन
नीचे दिए गए रेशों में से उसे चुनिए जिसे लकड़ी के लुगदी (गूदे) से प्राप्त किया जाता है, फिर भी मानव निर्मित रेशा कहा जाता है?
(A) टेफ्लॉन
(B) पॉलिएस्टर
(C) रेयॉन
(D) एक्रिलिक
ऐसा कथन चुनिए, जो प्लास्टिक के सन्दर्भ में सही नहीं है
(A) यह पर्यावरण हितैषी नहीं है
(B) इससे पर्यावरण प्रदूषण होता है
(C) यह जैव निम्नीकरणीय है
(D) इसके जलने की प्रक्रिया में वायुमण्डल में अत्यधिक मात्रा में विषैला धुआँ फैलता है
Answer
यह जैव निम्नीकरणीय है
यात्रियों का सामान ढोने वाले कुली अपने पास कपड़े का लम्बा टुकड़ा रखते हैं. भारी बोझा सिर पर रखने से पहले वे उस कपड़े को मोड़कर एक गोल चकती बनाकर सिर पर रखते हैं. ऐसा करके वह
(A) बोझे के सम्पर्क क्षेत्र में वृद्धि कर लेते हैं
(B) सिर पर बोझे के बल को कम कर लेते हैं
(C) बोझे के प्रणोद को कम कर लेते हैं
(D) अपने सिर को सम्भावित चोट से बचा लेते हैं
Answer
सिर पर बोझे के बल को कम कर लेते हैं
किसी आयताकार बॉक्स को मेज के पृष्ठ पर उसके विभिन्न फलकों पर रखा गया. विभिन्न प्रकरणों में यह बॉक्स मेज के पृष्ठ पर आरोपित करता है?
(A) समान प्रणोद व समान दाब
(B) विभिन्न प्रणोद व समान दाब
(C) समान प्रणोद व विभिन्न दाब
(D) विभिन्न प्रणोद व विभिन्न दाब
Answer
समान प्रणोद व विभिन्न दाब
वायुमण्डलीय दाब का SI मात्रक है?
(A) न्यूटन
(B) जूल
(C) पास्कल
(D) कूलॉम
एक चुम्बक को सल्फर चूर्ण और लौह रेतन के मिश्रण में फिराया गया. प्रेक्षण करने पर यह पाया गया कि
(A) लौह रेतन केवल चुम्बक के उत्तर ध्रुव की ओर आकर्षित होती है
(B) लौह रेतन चुम्बक के केवल दक्षिण ध्रुव की ओर आकर्षित होती है
(c) लौह रेतन चुम्बक के दोनों ध्रुवों की ओर समान रूप से आकर्षित होती है
(D) लौह रेतन केवल चुम्बक के मध्य भाग से ही चिपकती है
Answer
लौह रेतन चुम्बक के दोनों ध्रुवों की ओर समान रूप से आकर्षित होती है
चुम्बकों के विषय में असत्य कथन चुनिए
(A) सभी चुम्बकों के दो ध्रुव होते हैं
(B) सजातीय ध्रुवों में परस्पर आकर्षण होता है
(C) स्वतन्त्रतापूर्वक निलम्बित चुम्बक सदैव भौगोलिक उत्तर-दक्षिण दिशा में ठहरता है
(D) जब किसी चुम्बक को टुकड़ों में तोड़ा जाता है, तो प्रत्येक टुकड़ा पूर्ण चुम्बक जैसा व्यवहार करता है
Answer
सजातीय ध्रुवों में परस्पर आकर्षण होता है
विद्युत् के द्वारा किसी वांछनीय धातु की किसी अन्य पदार्थ पर परत निक्षेपित करने की प्रक्रिया कहलाती है?
(A) विद्युत् लेपन
(B) विद्युत् अपघटनी परिष्करण
(C) मिश्रात्वन
(D) यशदलेपन
नीचे दिया गया कौनसा द्रव अपने में होकर विद्युत् धारा प्रवाहित नहीं होने देता?
(A) कॉपर सल्फेट का जलीय विलयन
(B) तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) आसुत जल
(D) साधारण नमक का तनु जलीय विलयन
Answer
तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
विद्युत् फ्यूज एक ऐसी युक्ति है, जो विद्युत् परिपथों को क्षतिग्रस्त होने से बचाती है. इसकी क्रियाविधि का आधार है?
(A) विद्युत् धारा का रासायनिक प्रभाव
(B) विद्युत् धारा का चुम्बकीय प्रभाव
(C) विद्युत् धारा का तापीय (ऊष्मीय) प्रभाव
(D) विद्युत् चुम्बकत्व
Answer
विद्युत् धारा का तापीय (ऊष्मीय) प्रभाव
जब किसी समतल पृष्ठ, जैसे कोई दीवार, पर आपतित सभी समान्तर किरणें परावर्तन के पश्चात् समान्तर नहीं होतीं, तो इस परिघटना को कहा जाता है?
(A) नियमित परावर्तन
(B) विसरित परावर्तन
(C) प्रकाश का अपसरित होना
(D) प्रकाश का अभिसरित होना
कोई छात्र किसी युक्ति का उपयोग एक जलती मोमबत्ती की ज्वाला का पर्दे पर उल्टा प्रतिबिम्ब बनाने के लिए करता है. यह युक्ति हो सकती है?
(A) केवल अवतल दर्पण
(B) केवल उत्तल लेन्स
(C) या तो अवतल दर्पण अथवा उत्तल लेन्स
(D) या तो समतल दर्पण अथवा उत्तल लेन्स
Answer
या तो अवतल दर्पण अथवा उत्तल लेन्स
नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश की मात्रा को नियन्त्रित करता/करती है?
(A) पुतली
(B) परितारिका
(C) कॉर्निया (स्वच्छ मण्डल)
(D) रेटिना (दृष्टि पटल)
Answer
कॉर्निया (स्वच्छ मण्डल)
वह प्राकृतिक परिघटना जिसमें हम श्वेत प्रकाश का विक्षेपण देखते हैं, कौनसी है?
(A) तारों का टिमटिमाना
(B) इन्द्रधनुष बनना
(C) सूर्योदय/सूर्यास्त के समय सूर्य का रक्ताभ प्रतीत होना
(D) स्वच्छ आकाश का रंग नीला प्रतीत होना
विकासीय दृष्टिकोण से आपकी किससे अधिक समानता
(A) जीवाणु
B) चिम्पैन्जी
(C) अफ्रीका का छात्र
(D) मकड़ी
भूतापीय ऊर्जा, ऊर्जा का एक वैकल्पिक स्रोत है, जिसकी संभाव्यता उन क्षेत्रों में होती है?
(A) जहाँ कोयले की खान हों
(B) जहाँ तापीय विद्युत् संयन्त्र हों
(C) जो तटवर्ती क्षेत्रों के निकट हों
(D) जो भू पर्पटी में तप्त स्थलों पर हों
Answer
जो भू पर्पटी में तप्त स्थलों पर हों
निम्नलिखित में से उस ऊर्जा स्रोत को चुनिए, जिसे ऊर्जा का वैकल्पिक स्रोत नहीं माना जाता –
(A) ज्वारीय ऊर्जा
(B) बहते जल की ऊर्जा
(C) सौर ऊर्जा
(D) नाभिकीय ऊर्जा
कुछ डायनोसॉरों के पंख थे, यद्यपि वे उड़ नहीं पाए, परन्तु पक्षियों के पंख होते हैं, जो उड़ने में उनकी सहायता करते हैं. विकास के सन्दर्भ में इसका तात्पर्य यह है कि
(A) सरीसृपों का विकास पक्षियों से हुआ है
(B) सरीसृपों एवं पक्षियों में कोई विकासीय सम्बन्ध नहीं है
(C) दोनों के अंगों में पंख समजात संरचनाएँ हैं
(D) पक्षियों का विकास सरीसृपों से हुआ है
Answer
दोनों के अंगों में पंख समजात संरचनाएँ हैं
हमारे वैज्ञानिकों ने नीचे दी गई चार क्रान्तियों के रूप में अन्न, मछली, दूध तथा तेल के उत्पादन में वृद्धि के लिए प्रयास किए हैं. इनमें से कौनसी क्रान्ति मछली के उत्पादन में वृद्धि से सम्बन्धित है?
(A) पीत क्रान्ति
(B) श्वेत क्रान्ति
(C) हरित क्रान्ति
(D) नील क्रान्ति
नीचे दिए गए कथनों में से उस कथन को चुनिए जो कृषि में अधिक मात्रा में उर्वरकों एवं पीड़कनाशियों के उपयोग के लिए सत्य नहीं है?
(A) ये पर्यावरण हितैषी हैं
(B) ये कुछ समय पश्चात् खेतों (भूमि) को बंजर बना देते हैं
(C) ये मृदा की उर्वरता नष्ट कर देते हैं
(D) ये मृदा से उपयोगी अवयवों को समाप्त कर देते हैं
Answer
ये पर्यावरण हितैषी हैं
इस पोस्ट में JNVST Model Paper 2021 नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पेपर Class 9 2021 नवोदय पेपर 2021 Class 9 JNVST Class 9 exam Paper 2021 JNVST 2021 Class 9th Sample Paper Navodaya vidyalaya 2021 9th Class paper Solution navodaya question paper 2021 class 9 pdf download navodaya class 9 entrance exam question paper 2021 jnv model paper 2021 class 9 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.