राजस्थान की प्रमुख पत्र पत्रिकाएं एवं उनके प्रकाशक

राजस्थान की प्रमुख पत्र पत्रिकाएं एवं उनके प्रकाशक

Rajasthan ki Patra patrikayen aur unke prakashak- दोस्तों इस पोस्ट में आज हम आपके साथ राजस्थान GK का एक महत्वपूर्ण(Rajasthan ki Patra patrikayen aur unke prakashak)टॉपिकराजस्थान की प्रमुख पत्र पत्रिकाएं और उनके प्रकाशकों की एक महत्वपूर्ण सूची लेकर आए हैं ।इससे संबंधित प्रश्न राजस्थान स्टेट लेवल की परीक्षाओं में पूछे जाते हैं यह आगामी परीक्षाओं की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण टॉपिक है .राजस्थान की प्रमुख पत्र पत्रिकाएं एवं उनके प्रकाशक प्रतियोगी परीक्षाओं में बार-बार पूछे जाते हैं. इसी को ध्यान में रखकर इस पोस्ट में नीचे आपको राजस्थान की प्रमुख पत्र पत्रिकाएं एवं उनके प्रकाशक दिए गए है .इन्हें ध्यान पूर्वक पढ़े .

राजस्थान में सबसे पहले और सर्वाधिक समाचार पत्र अजमेर पर ही प्रकाशित हुए राजपूताना में प्रथम पत्र 1849 में भरतपुर से निकाला गया था राजस्थान में सर्वप्रथम अगस्त 1866 मैं जोधपुर सेमारवाड़ गजटप्रकाशित हुआ वर्तमान में राजस्थान के अनेकों पत्र पत्रिकाएं प्रकाशित होती हैं, जिनकी सूची इस प्रकार है-

राजस्थान की प्रमुख पत्र-पत्रिकाएँ (Major Newspapers and Magazines of Rajasthan)

पत्रिकाएँप्रकाषक
जागती जोतराजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी (बीकोनर)
राजस्थानी गंगाराजस्थानी ज्ञानपीठ संस्थान (बीकानेर)
जनम भोमराजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी (बीकोनर)
पणिहारीराजस्थानी भाषा बाल साहित्य प्रकाशन लक्ष्मणगढ़ (सीकर)
माणकमाणक प्रकाशन (जोधपुर)
परम्पराराजस्थानी शोध संस्थान, चौपासनी (जोधपुर)
मरूचक्ररूपायन संस्थान (जोधपुर)
मरूभारतीबिड़ला एज्यूकेशन ट्रस्ट, पिलानी (झुन्झुनु)
मरूवाणीराजस्थानी प्रचारिणी सभा (जयपुर)
स्वरमंगला/ स्वरमालाराजस्थान संस्कृत अकादमी (जयपुर)
राजस्थान सुजससूचना एवं जनसम्पक्र निदेशालय, राजस्थान सरकार (जयपुर)
नखलिस्तानराजस्थान उर्दू अकादमी (जयपुर)
सिन्धुदूतराजस्थान सिन्धी अकादमी (जयपुर)
राजस्थान विकासग्रामीण विकास व पंचायतीराज विभाग, राजस्थान सरकार (जयपुर)
मधुमतीराजस्थान साहित्य अकादमी (उदयपुर)
वरदाराजस्थान साहित्य समिति (बिसाऊ)
ब्रज शतदलराजस्थान ब्रजभाषा अकादमी
योजनासूचना व प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार

इस पोस्ट में राजस्थान में समाचार पत्रों का विकास राजस्थान की प्रमुख पत्र-पत्रिकाएँ Major Newspapers and Magazines of Rajasthan राजस्थान के प्रमुख समाचार-पत्र एवं पत्रिकाएँ ,राजस्थान पत्रिका राजस्थान की पत्र पत्रिकाएं Rajasthan ki Patra patrikayen aur unke prakashak राजस्थान में प्रकाशित होने वाली प्रमुख पत्र पत्रिकाए से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top