16. “बुझा है चिराग-ए-दिल्ली” दिल्ली के लिए ऐसा किसने कहा था
(a) मुगलों ने(b) अंग्रेजों ने
(c) दिल्ली वासियों ने
(d) इनमें से कोई नहीं
17. वर्तमान में पूर्वी दिल्ली क्षेत्र से लोकसभा सदस्य है
(a) प्रवेश वर्मा(b) महेश गिरि
(c) मीनाक्षी लेखी
(d) रमेश विधूड़ी
18. मुगल काल में सबसे पहले दिल्ली में एक मदरसे का निर्माण किस शासक ने करवाया था
(a) बाबर(b) अकबर
(c) हुमायूं
(d) जहांगीर
19. बालाकृष्णन समिति की अनुशंसाओं के आधार पर कौन-सा कथन सही है
(a) संसद द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र कानून, दिल्ली 1991 पारित हुआ(b) नए अनुच्छेद 239AA और 239AB अस्तित्व में आये
(c) संसद ने 69वां सविधान संशोधन 1991 में पारित किया
(d) उपरोक्त सभी सही है
20. दिल्ली में लोकसभा सदस्यों की संख्या कितनी है
(a) 8 सदस्य(b) 10 सदस्य
(c) 7 सदस्य
(d) 9 सदस्य
21. दिल्ली राज्य में विधान सभा अध्यक्ष कौन है
(a) मनोज तिवारी(b) हर्षवर्धन
(c) मनिंदर सिंह धीर
(d) बरखा सिंह
22. निम्न में से किसको पहले “आल इंडिया वार मेमोरियल” के नाम से जाना जाता था
(a) तीन मूर्ति भवन को(b) इंडिया गेट को
(c) संसद भवन को
(d) लुटियंस जोन को
23. मुहम्मदशाह के बाद दिल्ली की राज गद्दी पर कौन बैठा
(a) शाहआलम(b) अहमदशाह
(c) बहादुरशाह जफर
(d) इनमें से कोई नहीं
24. दिल्ली में स्थित लाल किले के निर्माण में कितना समय लगा था
(a) 7 वर्ष 8 महीने(b) 11 वर्ष 5 महीने
(c) 9 वर्ष 3 महीने
(d) 5 वर्ष 3 महीने
25. दिल्ली में मुज्जी कालेज किसके शासन के समय खोला गया था
(a) हुमायूं(b) औरंगजेब
(c) अल्तमश
(d) बाबर
26. निम्न में से कौन-सा अंग्रेजी समाचार-पत्र नहीं है
(a) द टाइम्स ऑफ इंडिया(b) द इंडियन एक्सप्रेस
(c) नवभारत टाइम्स
(d) द हिन्दुस्तान टाइम्स
27. मुगल शासक बाबर ने दिल्ली की सत्ता पर अधिकार किया था
(a) 1526 ई. में(b) 1459 ई. में
(c) 1497 ई. में
(d) 1564 ई. में
28. दिल्ली के किस मुगल शासक के शासनकाल में अतगा खां न्याय मंत्री था
(a) नादिरशाह(b) शाहआलम
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) अकबर
29. दिल्ली में खिलजी वंश का अन्त होने पर किस वंश का शासन आरम्भ हुआ
(a) सैयद वंश(b) मुगल वंश
(c) तुगलक वंश
(d) लोदी वंश
30. निम्न में से दिल्ली में गुलाम वंश के शासक है
(a) अल्तमश(b) बलबन
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक
(d) उपरोक्त सभी
31. दिल्ली के किस शासक को “लाख बख्श” कहा जाता है
(a) इल्तुतमिश(b) बाबर
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक
(d) नासिरुद्दीन
32. 2014 के चुनाव डॉ. हर्षवर्धन दिल्ली राज्य के किस क्षेत्र से लोकसभा सदस्य चुने गए है ?
(a) चांदनी चौक(b) उत्तर-पूर्वी दिल्ली
(c) दक्षिण दिल्ली
(d) पूर्वी दिल्ली
33. दिल्ली का कुल क्षेत्रफल कितना है
(a) 1360 वर्ग किमी.(b) 1483 वर्ग किमी.
(c) 1630 वर्ग किमी.
(d) 1553 वर्ग किमी.
34. दिल्ली का पहला समाचार-पत्र कौन-सा था
(a) जिया-उल-अखबार(b) दिल्ली अखबार
(c) मजहर-ए-हक
(d) साफिर-ए-हिन्द
35. दिल्ली में सैयद वंश का शासनकल रहा है
(a) 1415 ई. से 1436 ई. तक(b) 1410 ई. से 1427 ई. तक
(c) 1414 ई. से 1450 ई. तक
(d) 1410 ई. से 1430 ई. तक