दिल्ली सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर इन हिंदी

दिल्ली सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर इन हिंदी

Delhi General Knowledge Quiz In Hindi – दिल्ली में हर साल अलग-अलग पदों पर नौकरियां निकलती रहती है जिसमें लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं और परीक्षा की तैयारी करते हैं, इसलिए जो भी उम्मीदवार दिल्ली की परीक्षा की तैयारी कर रहें है. उसके लिए दिल्ली सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि दिल्ली की परीक्षा में दिल्ली सामान्य ज्ञान pdf ,Delhi Gk Questions ,Delhi General Knowledge in Hindi ,दिल्ली gk से संबंधित प्रश्न उत्तर पूछे जाते हैं .इसलिए जो भी उम्मीदवार राजस्थान की परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट दिल्ली सामान्य ज्ञान में से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए हैं तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें.

1. 1563 ई. में किस मुगल शासक ने तीर्थयात्रा-कर समाप्त किया ?
(a) औरंगजेब
(b) शाहजहां
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) अकबर

Answer
अकबर
2. दिल्ली के शासक फिरोज तुगलक की मृत्यु कब हुई थी
(a) 1390 ई. में
(b) 1388 ई में
(c) 1398 ई. में
(d) 1396 ई. में

Answer
1388 ई में
3. निम्न में से किस मन्दिर को लक्ष्मी नारायण मंदिर के नाम से जाना जाता है
(a) अक्षरधाम मन्दिर
(b) छतरपुर मन्दिर
(c) श्री राधा पार्थसारथी मन्दिर
(d) बिड़ला मन्दिर

Answer
बिड़ला मन्दिर
4. दिल्ली में सुल्तानगढ़ी का मकबरा भारत का सबसे पुराना मकबरा है | इस मकबरे का निर्माण किसने करवाया था
(a) अलाउद्दीन खिलजी ने
(b) अल्तमश ने
(c) गयासुद्दीन तुगलक ने
(d) रजिया सुल्तान ने

Answer
अल्तमश ने
5. जयपुर के राजा सवाई जयसिंह ने दिल्ली में जंतर-मंतर का निर्माण कब करवाया था
(a) 1724 ई. में
(b) 1730 ई. में
(c) 1716 ई. में
(d) 1707 ई. में

Answer
1724 ई. में
6. सबसे बड़ी समाचार एजेंसी, प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया लि. (पी.टी. आई) की स्थापना कब हुई थी
(a) 12 अक्टूबर, 1945 को
(b) 27 अगस्त, 1947 को
(c) 10 मार्च, 1930 को
(d) 20 जनवरी, 1946 को

Answer
27 अगस्त, 1947 को
7. 1562 ई. में किस मुगल शासक ने युद्धबन्दियों को मुसलमान बनाने की प्रथा को समाप्त किया था ?
(a) जहांगीर
(b) औरंगजेब
(c) अकबर
(d) हुमायूं

Answer
अकबर
8. 1912 ई. में भारत की राजधानी दिल्ली के सुसज्जित करने का दायित्व किसे दिया गया ?
(a) इडविन ल्युटियन
(b) सर डेविड अचटर्नेली
(c) लॉर्ड क्लाइवहरबर्ट बेकर

(d) हरबर्ट बेकर

Answer
इडविन ल्युटियन
9. 1938 ई. में दिल्ली में बिड़ला मन्दिर बनवाया था ?
(a) राजा बलदेव दास ने
(b) हरकिशन ने
(c) हरसुख राय ने
(d) उपरोक्त सभी

Answer
राजा बलदेव दास ने
10. ई. में जहांगीर ने मेहरूनिसा के पति मारकर उसके साथ विवाह किया | मेहरूनिसा के पति का क्या नाम था
(a) शेरखां
(b) आलमगीर
(c) इस्लाम खां
(d) अहमदशाह

Answer
शेरखां
11. दिल्ली का पांचवा शहर “फिरोजाबाद” किस शासक ने बसाया था
(a) गयासुद्दीन तुगलक ने
(b) मुहम्म्द तुगलक ने
(c) फिरोज तुगलक ने
(d) नासिरुद्दीन महमूद ने

Answer
फिरोज तुगलक ने
12. दिल्ली में कालकाजी मन्दिर स्थित है
(a) चांदनी-चौक
(b) नेहरू प्लेस के दक्षिण में
(c) हरि कृष्ण पहाड़ी पर
(d) लाल किले में

Answer
नेहरू प्लेस के दक्षिण में
13. दिल्ली में बालाकृष्णन समिति के सम्बन्ध में सही है
(a) समिति ने अपना प्रतिवेदन 14 दिसम्बर 1989 को सौंपा
(b) संघ प्रशासन के गठन की संभावनाओं पर अपनी अनुशंसा करना था
(c) केन्द्रशासित दिल्ली के प्रशासन से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों का अध्ययन करना
(d) उपरोक्त सभी सम्बन्ध सही है

Answer
उपरोक्त सभी सम्बन्ध सही है
14. दिल्ली में प्राचीन “लालकोट” किले का निर्माण किसने करवाया था
(a) पृथ्वीराज चौहान ने
(b) अनंगपाल ने
(c) राजा विग्रहराज ने
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
अनंगपाल ने
15. दिल्ली का पहला अंग्रेजी समाचार-पत्र कौन-सा था
(a) द टाइम्स ऑफ इंडिया
(b) द हिन्दुस्तान टाइम्स
(c) द इंडियन एक्सप्रेस
(d) डेलही मेल
Answer
डेलही मेल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top