दहन और ज्वाला बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर
Combustion and Flame Objective Questions Answers – जो विद्यार्थियों कक्षा 8 बोर्ड परीक्षा या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे है.उन सभी विद्यार्थियों को कक्षा 8वीं के दहन और ज्वाला से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .ये प्रश्न बोर्ड 8वीं परीक्षा में पहले भी पूछे जा चुके है ,अगर आप परीक्षा में पूछे जानें वाले महत्त्वपूर्ण प्रश्न जानना चाहते हैं , तो नीचे आपको इस पोस्ट में दहन और ज्वाला कक्षा 8 PDF Mcq , Combustion and Flame Objective Question दिए गए है .इन्हें आप अच्छे से याद करे.छात्र दिए गए प्रश्नों की सहायता से आप अपनी परीक्षा की तैयारी और अच्छे से कर सकते हैं.
NCERT Solutions for Class 8th Science chapter 6. दहन और ज्वाला
(A) मृदा
(B) सीएनजी
(C) एलपीजी
(D) बायोगैस
उत्तर. (A) मृदा
(A) मृदा
(B) पत्थर
(C) ऑक्सीजन
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. (D) उपर्युक्त सभी
(A) नाइट्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) Co
(D). उपर्युक्त सभी उ
उत्तर. (B) ऑक्सीजन
(A) सर्द
(B) ग्रीष्म
(C) मानसून
(D) वर्षा
उत्तर. (B) ग्रीष्म
(A) ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो जाती है
(B) दाह्य पदार्थ उपलब्ध नहीं होता
(C) CO, इकट्ठी हो जाती है।
(D) तापमान कम हो जाता है
उत्तर. (A) ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो जाती है
(A) क्वथनांक ..
(B) द्रवणांक
(C) ज्वलन-ताप
(D) ऊष्मीय मान
उत्तर. (C) ज्वलन-ताप
(A) ऐंटिमनी ट्राइसल्फाइड
(B) फॉस्फोरस
(C) पोटैशियम क्लोरेट
(D) (A) और (C) दोनों
उत्तर. (D) (A) और (C) दोनों
(A) मेलामाइन
(B) LPG
(C) CNG
(D) प्राकृतिक गैस
उत्तर. (A) मेलामाइन
(A) ईंधन
(B) वायु (ऑक्सीजन)
(C) ऊष्मा
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. (D) उपर्युक्त सभी
(A) जलवाष्प
(B) Co
(C) ऑक्सीजन
(D) उपर्युक्त तीनों
उत्तर. (B) CO
(A) पेट्रोल
(B) LPG
(C) CNG
(D) फॉस्फोरस
उत्तर. (D) फॉस्फोरस
(A) तीव्र दहन
(B) स्वतः दहन
(C) विस्फोट
(D) उपर्युक्त तीनों
उत्तर. (C) विस्फोट
(A) बाह्य क्षेत्र
(B) मध्य क्षेत्र
(C) आंतरिक क्षेत्र
(D) तल मंडल
उत्तर. (A) बाह्य क्षेत्र
(A) बाह्य क्षेत्र
(B) मध्य क्षेत्र
(C) आंतरिक क्षेत्र
(D) तल मंडल
उत्तर. (C) आंतरिक क्षेत्र
(A) नीला तल मंडल
(B) बाह्य क्षेत्र
(C) मध्य क्षेत्र
(D )आंतरिक क्षेत्र
उत्तर. (D) आंतरिक क्षेत्र
(A) सस्ता
(B) महँगा
(C) सहज उपलब्ध
(D) नेचर फ्रैंडली
उत्तर. (B) महँगा
(A) kJ
(B). J (जूल)
(C) kJ/g
(D) kJ/kg
उत्तर. (D) kJ/kg
(A) हाइड्रोजन का
(B) CNG CAT
(C) LPG का
(D) जैव (बायो) गैस का
उत्तर. (A) हाइड्रोजन का
(A) कोयले का
(B) लकड़ी का
(C) गोबर के उपले का.
(D) बायोगैस का
उत्तर. (C) गोबर के उपले का
(A) CO,
(B) नाइट्रोजन
(C) कार्बन मोनोक्साइड
(D) मेथेन
उत्तर. (C) कार्बन मोनोक्साइड
इस पोस्ट में आपको दहन और ज्वाला के प्रश्न उत्तर दहन और ज्वाला पाठ के प्रश्न उत्तर दहन और ज्वाला कक्षा 8 प्रश्न उत्तर दहन और ज्वाला कक्षा 8 Notes कक्षा 8 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – दहन और ज्वाला combustion and flame class 8 mcq online test combustion and flame class 8 questions and answers combustion multiple choice questions से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.