बिहार पुलिस कांस्टेबल पिछले साल प्रश्न पत्र पीडीएफ
Bihar Police Constable Previous Year Question Papers PDF – बिहार पुलिस डिपार्टमेंट ने हाल ही में Constable के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है.इसके लिए लाखों उम्मीदवार इसकी परीक्षा की तैयारी करेंगे. उमीदवार को Bihar Police Constable की परीक्षा की तैयारी पिछले साल के पेपरों से करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार को पता चल जाता है की इसका पेपर कैसा आता है .और उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है .इसलिए आज हम इस पोस्ट में आपको bihar police constable question paper 2020 pdf download दिया गया है .इन्हें आप अच्छे से पढिए .क्योंकि यह प्रश्न Bihar Police परीक्षओं में आते रहते है .यह आपके लिए फायदेमंद होगा
इनमें से किस शब्द में बहुब्रीहि समास
(A) पंकज(b) कमल नयन
(c) राजकुमार
(d) पानी
हिन्दी की बोलियों को कितने वर्गों में रखा जाता है?
(A) तीन(b) चार
(c) पाँच
(d) आठ न्टस सेट
काव्यशास्त्र का प्रथम आचार्य किसे माना जाता है?
(A) भरतमुनि(b) वामन
(c) दण्डी
(d) मम्मट
तुंग का पर्यायवाची शब्द क्या है?
(A) ऊँचा(b) पर्वत
(c) प्रचण्ड
(d) मुख्य
‘मोहन बम्बई से आया’ में कौन-सा कारक है?
(A) कर्ता(b) कर्म
(c) अपादान
(d) सम्प्रदान
जिसकी लाठी उसकी भैंस’ क्या है?
(A) मुहावरा(b) कहावत
(c) लोकोक्ति या कहावत
(d) लोकोक्ति
रमा + ईश = रमेश – यह किस प्रकार की संधि है?
(A) गुण संधि(b) यण संधि
(c) वृद्धि संधि
(d) अयादि संधि
व्युत्पत्ति की दृष्टि से शब्द के कितने भेद होते हैं?
(A) तीन(b) चार
(c) पाँच
(d) दो
जो देखा नहीं जा सके’-वाक्य का एक शब्द इनमें से कौन-सा है?
(A) दृश्य(b) अदृश्य
(c) पारदर्शीय
(d) अपारदर्शीय
जो संभव नहीं हो’-वाक्य का एक शब्द है
(A) अवश्यंभावी(b) असंभव
(c) असंभव
(d) होनहार
अशोक के कौन-से शिलालेख में ब्राह्मी लिपि का प्रयोग नहीं किया गया था?
(A) सारनाथ(b) शाहबाजगढ़ी
(c) धौली
(d) इनमें से कोई नहीं
निम्न में कौन-सा उपवेद नहीं है?
(A) धनुर्वेद(b) शस्त्रशास्त्र
(c) आयुर्वेद
(d) योगवेद
‘लौह और रक्त’ की नीति किसने अपनाई?
(A) बलबन(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मो. बिन तुगलक
(d) बाबर
फिरोज तुगलक द्वारा स्थापित ‘दार-उल सफा’ क्या था?
(A) एक दानशाला(b) एक खैराती अस्पताल
(c) एक पुस्तकालय
(d) तीर्थ यात्रियों के लिए एक अतिथि गृह
ब्रिटिश साम्राज्य में अवध का विलय हुआ था?
(A) वर्ष 1853 में(b) वर्ष 1854 में
(c) वर्ष 1855 में
(d) वर्ष 1856 में
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन की सर्वप्रथम किस मुसलमान ने अध्यक्षता की?
(A) लियाकत अली खान(b) सर सैय्यद अली खान
(c) मौलाना आजाद
(d) बदरुद्दीन तैयबजी
नवसृजित उच्च न्यायालय हैं
(A) मेघालय, आसाम, नागालैंड(b) मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा
(c) मिजोरम, मेघालय, त्रिपुरा
(d) मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश
कजाईल कुम रेगिस्तान स्थित है
(A) सऊदी अरब(b) उत्तरी ईरान
(c) उज्बेकिस्तान
(d) तुर्कमेनिस्तान
चंद्रमा की सतह पर कौन-सा तत्व पाया जाता है?
(A) टीन(b) टंग्स्ट न
(c) टेन्टलम
(d) टाइटेनियम
पुलकेशिन द्वितीय पराजित हुआ था
(A) नरसिंहवर्मन द्वारा(b) सिंहविष्णु द्वारा
(c) महेन्द्रवर्मन द्वारा
(d) राजाराज द्वारा