डाटा एंट्री ऑपरेटर क्या है डाटा एंट्री ऑपरेटर कैसे बने

डाटा एंट्री ऑपरेटर क्या है डाटा एंट्री ऑपरेटर कैसे बने

आज हमारे इस आर्टिकल में हम जानेगें की डाटा एंट्री ऑपरेटर कैसे बने. इस आर्टिकल के माध्यम से जानेगें की डाटा एंट्री ऑपरेटर क्या होता है? और इसके क्या कार्य होता है? और इसके साथ में हम जानेगें की डाटा एंट्री कहाँ और कैसे किया जाता है? कई लोगों का सपना डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने का होता है. डाटा एंट्री ऑपरेटर में कैरियर और सेलरी दोनों ही युवा पीढ़ी को अपनी और आकर्षित कर रहें है और डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने के लिए आपको ज्यादा बड़ी डिग्री की भी कोई आवश्यकता नहीं होती है.

आप 12 क्लास के बाद में डाटा एंट्री job के लिए अप्लाई कर सकतें है और जो 12 क्लास के बाद में आगे और भी पढाई करना चाहतें है तो भी आप इसमें पार्ट टाइम job भी कर सकतें हो. इससे आप अपनी पढाई का खर्च आसानी से निकाल सकतें हो. इस कार्य को करने के लिए आपको कही जाने की भी जरूरत नही होती है. आप college या स्कूल में से आने के बाद में अपना स्कूल या collage का home work करने के बाद में भी अपने घर पर ये काम कर सकतें है. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ भी नही चाहिए आपके पास में एक लेपटॉप या कम्प्यूटर की जरूरत होती है. अगर आपके पास में इन दोनों में से एक भी है चाहे लेपटॉप हो या कम्प्यूटर हो तो आप घर पर बैठे ही पैसे कमा सकतें है.

आज के समय में ज्यादातर लोग इंटरनेट पर बहुत ही ज्यादा इंटरेस्ट लेते है. लेंकिन वो इंटरनेट पर फालतू की video और फिल्मो या Facebook पर ही अपना व्यर्थ का समय और नेट को गवा देतें है और उन्हें इनसे कुछ भी हासिल नही होता है.

इसे अच्छा है की इंटरनेट पर कुछ online काम करें जिससे की हमारा टाइम खराब भी ना हो और हम कुछ पैसा भी कमा सकें तो उसके लिए डाटा एंट्री job एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. डाटा एंट्री काम आप full time भी कर सकतें है. अगर आप डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम सिख जाते हो तो आपको शायद पता ही होगा की डाटा एंट्री ऑपरेटर दैनिक जीवन के लगभग हर संगठन में डेटा बेस तैयार करने के लिए पैशावर है.

आज हर कार्यालय और संगठन कागज रहित संगठन बनने की माँग के साथ डाटा एंट्री ऑपरेटर का महत्व हर गुजरते दिन के साथ-साथ में बढती जा रही है और कम्प्यूटर भी जरूरी होते जा रहे है क्योंकि कम्प्यूटर के बिना आज के समय में हर काम करना कठिन सा हो गया है.

आजकल चाहे दुकानदार हो या कोई भी बिज़नस मैन हो या कोई कारखने को चलाने वाला वहां सभी हिसाब किताब के लिए और सब काम काज का बायो डाटा रखने के लिए कम्प्यूटर की जरूरत होती है और हर कार्यालय को भी कम्प्यूटरकृत किया जा रहा है. इसलिए संगठन के हर वर्ष दस्तावेज भी कम्प्यूटरकृत करने की जरूरत है और कम्प्यूटर में मौजूद और नए डेटा में प्रवेश का यह काम केवल इन विशेषज्ञो द्वारा ही किया जा रहा है.

डाटा एंट्री ओपरेटर की आयु कितनी होनी चाहिए?

डाटा एंट्री ओपरेटर की  न्यूनतम उम्र एक संगठित क्षेत्र में काम करने के लिए 18 साल और अधिकतम उम्र संगठन के हिसाब से 25 से 40 तक होनी चाहिए

डाटा एंट्री ऑपरेटर आवश्यक कौशल के लिए क्या होना चाहिए?

डाटा एंट्री ऑपरेटर अच्छी दृष्टि के साथ में लम्बें समय तक के लिए कम्प्यूटर के सामने बैठने के लिए जरूरत होती है. कुशलता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए और साथ में प्रभावी ढंग से काम करने के लिए लगभग छह: महीने से एक साल के विशेष प्रशिक्षण की आवश्कता होती है.

उनमें अच्छी तरह से MS Office (वर्ल्ड, एक्सेल, पावर प्वाइंट) के साथ में तालमेल होनी चाहिये. mail का पर्याप्त ज्ञान अच्छा संचार कौशल और अच्छी प्रस्तुती कौशल होना चाहिए और उनमें एक अच्छी टाइपिंग होनी चाहिए.

डाटा एंट्री Job किसे कहते हैं?

डाटा का मतलब होता है आकंड़े और एंट्री का मतलब होता है प्रवेश करना, यानी किसी आंकडें sentience information या किसी work को फ़ाइल में लिखना या उसको लिपीबध्द करना डाटा एंट्री कहलाता है.

डाटा एंट्री ऑपरेटर क्या होता है?

जैसा की डाटा data entry इस नाम से जाहिर होता है की हमें कोई भी डाटा की एंट्री करना सबसे पहले डाटा शब्द का मतलब समझते हैं.

डाटा क्या है?

कम्प्यूटर की भाषा में हर उस एंट्री को डाटा कहा जाता है जिसे हम input device जैसे किबोर्ड, माउस आदि की सहायता से कम्प्यूटर में दर्ज करतें है. यानी यदि हम किबोर्ड की सहायता से कुछ टाइप करतें है तो हमारे द्वारा टाइप किये गये शब्द डाटा कहलाते हैं. इसी तरह कोई video या image upload करतें है तो कम्प्यूटर के लिए वह भी डाटा ही होता है.

तो आप को पता चल गया है की डाटा क्या है? ये तो जाहिर सी बात है की आप डाटा एंट्री तो समझ ही गये होंगे.  अगर साफ़-साफ़ शब्दों में कहें तो किसी भी डाटा को कम्प्यूटर में फीड करना ही डाटा एंट्री कहलाता है. आपको समझाने के लिए उदहारण के तौर पर जैसे की बेंक में customer के नाम और पते को कम्प्यूटर में फीड करना.

Online डाटा एंट्री work के लिए आपके पास में ये कुछ skill होनी भी जरूरी होती है.

  • Some basic knowledge of English
  • Computer basic knowledge
  • Good English typing speed
  • Knowledge of internet
  • Your interest and trust

डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने के लिए क्या होना चाहिए ?

सबसे पहले तो आपको जरूरत होती है आपकी योग्यता की. डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने के लिए न्युनतम शिक्षा योग्यता इंटरमिडीएट होती है लेंकिन कुछ जगह पर स्नातक भी अनिवार्य होता है यह निर्भर करता है की आप किसी विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर आवेदन कर रहे हैं.

भाषा का ज्ञान

डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने के लिए आपकी भाषा पर पकड़ भी जरूर होनी चाहिए, क्योंकि कई बार आप डाटा एंट्री करते समय आपको ट्रांसलेट भी करना पड़ता है. जैसे की पेपर में लिखना होगा की रविन्द्र मार्ग भोपाल और इसे आपको कम्प्यूटर में ravinder marg bhopal इस तरह से टाइप करना होता है. ऐसे में अगर आप स्पेलिंग मिस्टेक करेंगे तो वह आपके डाटा एंट्री के लिए ठीक नही होता है. इसलिए आपको अपनी भाषा पर पकड़ बनाना बहुत ही जरूरी होता है.

टाइपिंग स्पीड

भाषा के अलावा एक और बात पर ध्यान देना भी जरूरी होता है वो है आपके हाथों के टाइप करने की स्पीड. अगर आपको लगता है की आपके हाथों की टाइप करनें की स्पीड ठीक है तो आपकों  एक बार टाइपिंग के नियमों को जरुर पढना चाहिये. आजकल मोबाईल टेबलेट आदि में किबोर्ड होने के कारण हर कोई भी आसानी से टाइप कर लेता है परन्तु मोबाईल में टाइप करने और कम्प्यूटर में टाइप करनें में बहुत फर्क होता है.

कम्प्यूटर ज्ञान

जाहिर सी बात है की आपको डाटा एंट्री करने के लिए कम्प्यूटर पर ही काम करना होगा और अगर आप कम्प्यूटर पर काम करेंगे तो आपको उसकी अच्छी समझ होनी चाहिए. डाटा एंट्री करतें वक्त आपको कई सारे shortcut को ध्यान में रखना होता है जिससे की आपको काम करने में आसानी हो जएगी.

डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए कौन-सा कोर्स करना चाहिए?

वैसे तो डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए कोई विशेष कोर्स करने की जरूरत नही है. अगर उपर बताई गई शर्तो को आप सही ढंग से पूरा करतें हो तो आप डाटा एंट्री ऑपरेटर बन सकतें है. इसके आप ITI द्वारा संचालित स्टेनोग्राफर या डाटा एंट्री ऑपरेटर का कोर्स कर सकतें है. इससे आपके इस field में job लगने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं.

ध्यान रखे अगर आप डाटा एंट्री ऑपरेटर बनना चाहे और आप इससे संबधित कोई भी कोर्स कर लेते है तब भी अपनी पढाई को बीच में ना छोड़े, कम से कम ग्रेजुएशन तो पुरा करें. ग्रेजुएशन करने के कई फायदे होते है क्योंकि आजकल अधिकतर भर्ती एवं सरकारी भर्तियो के लिए ग्रेजुएशन अनिवार्य कर दिया गया है.

8 Best online data entry jobs for students

वैसे तो आपको internet पर search करोगे तो आपकों 1000 डाटा एंट्री job मिल जाएगी लेंकिन उनमें से सबसे अच्छा और आसान और trusted है ये आपको शायद पता नही होगा तो मैं आपके साथ में शेयर करता हूँ. इस पर काम करके आप अच्छे पैसे कमा सकते है.

1. Captcha entry job : यह आज के समय में बहुत ही लोकप्रिय हो रही है क्योंकि यह बहुत ही आसान और simple है. बस इसके लिए आपको captcha provide websites पर account बनाना है और captcha solve करनें है. आपको 1000 solve करने के 1$ 5$ तक मिल सकतें है. अगर आपकी टाइपिंग स्पीड फास्ट है तो आप एक घंटे में आसानी से 1000 captcha solve कर सकतें है.

2. Basic typing jobs : यह स्पेशल डाटा एंट्री के लिए है यहाँ खासकर word excel spreadsheet और word document में typing करनी होती है. इसके लिए special typing speed की और qualification की जरूरत नहीं होती है. अगर आप 30 word भी स्पीड से भी type कर सकतें तो भी आप अपनी typing skills को भी improve भी कर सकतें है. और इससे अच्छे पैसे कमा सकते है.

3.Fill survey forms: – ऐसी कई companies है जो की अपने product का प्रचार करने के लिए online survey provide करवाती है जिसमें जिसमें एक फॉर्म में आपको उत्पाद से related कुछ आसान से marketing के सवाल पूछे जाते है जिसका आपको सही जवाब देना होता है. survey form fill करने के कम्पनी आपको पैसे देती है. india में अभी सर्वे फॉर्म का ज्यादा चलन नही है इसलिए आप इसको एक बार ignore कर सकते है.

3.Copy paste :– copy and paste वर्क में आपको कुछ वर्ड exel से संबंधित material provid करवाया जाएगा. आपको इसके जैसे-जैसे और fils या document बनाने पड़ते है. material को समझने के लिए आपको english की थोड़ी बहुत समझ होनी चाहिए जिससे आप किसी सब्जेक्ट और things को आसानी से समझ सकें.

4. Medical coding :– medical coding के अंतर्गत आपको विभीन्न प्रकार के कोड को enter करके आपको word document में save करना होता है. सभी प्रोडक्ट अलग-अलग प्रकार के होते है उन सभी के कोड अलग-अलग होते है तो आपको ये काम carefully करना होगा.

5.Payroll data entry operator :यह कई अलग कंपनीयों की सूची बनाता है जिसमें कर्मचारी का सारा बायोडाटा डालना पड़ता है जैसे की कर्मचारी के सेलरी और उसका पता आदि ऐड करना होता है. दुनिया में कई एसी कंपनी है जो की इस तरह का काम करवाती है.

6.Catalog data entry operator :– सूची डाटा एंट्री ऑपरेटर एक एक्सेल स्प्रेडशीट में एक सूची में एक सूची बनाने के लिए होती है. सूची में कई उत्पादों के बारे में आप इसे एक एक्सेल स्प्रेडशीट में उनकी सीरियल नम्बर, उत्पाद में नाम, शेयर में संख्या आदि लिखने को कहा जाता है और यह बहुत ही simple सा work है.

7.Email processing :– आपको एसी trusted sites सर्च करनी है जो की आपको Email processing करवाती है और उसमें आपको account बनाना होता है और आपको email read करनी होती है और आपको email read करने के पैसे मिलते है. इसका भी india में ज्यादा चलन नही है.

डाटा एंट्री job से हम लोग कितना पैसा कमा सकतें है

इसमें आपको कोई भी doubt करने की जरूरत नही होती है क्योंकि data entry jobs extra income करने का बहुत ही सरल opportunity है क्योंकि ये काम आप online या offline भी करके महीने के आप 100$ या 200$ तक आसानी से कमा सकतें हो या इससे ज्यादा भी कमा सकतें हो, ये आपके work पर निर्भर करता है की आप कितना work कर सकतें हो एक दिन में और आप जितना ज्यादा इस work में interest लोगे और जितना ही अच्छी तरह से करोगे उतना ही ज्यादा फायदा होगा.

और जहाँ तक पैसे की बात है तो ये आपको online transfer services (PayPal) के माध्यम से सीधे आपके बैंक account में forward हो जाएगी इसमें भी कोई परेशानी वाली बात नही होती है की आपको अपने पैसे की लिए कुछ कहना पड़ेगा वो हर महीने के महीने आपके account में आती रहेगी. आपको इसके लिए कोई फ़िक्र करने वाली बात नही होती है.

निष्कर्ष

इस पोस्ट में आपको डाटा एंट्री ऑपरेटर क्या है डाटा एंट्री ऑपरेटर कैसे बने डाटा एंट्री ऑपरेटर kya hai Data Entry क्या होता है? Data entry job kaise paye डाटा एंट्री क्या है इन हिंदी data entry operator salary data entry kam kaise hota hai डाटा एंट्री क्या है इन हिंदी डाटा एंट्री ऑपरेटर कैसे बने डाटा एंट्री जॉब डाटा एंट्री ऑपरेटर 2021 data entry job mai kya kam karna hota h Data Entry Kya Hai? Data Entry Operator Kaise data entry course in hindi pdf data entry operator notes in hindi डाटा एंट्री Job कितने घंटे की होती है के बारे में बताया गया है .अगर आपको  हमारा  आर्टिकल पसंद आया है तो तो अपने दोस्तों के साथ में भी शेयर कीजिए और अगर हमारे इस आर्टिकल से जुड़ी हुई कोई भी समस्या हो तो हमें जरुर बताएं ताकि हम आपकी समस्या का सामाधान कर सकें

31 thoughts on “डाटा एंट्री ऑपरेटर क्या है डाटा एंट्री ऑपरेटर कैसे बने”

  1. What have you said about your data entry is very good and it is very nice to read and keep up the need good updates ; all the best.

  2. sir data entry ke aaj tak jahan bhi form fill up kiya wahan paise mangte hain. kahin 1000 to kahin 5000 sir humen without investment work from home by data entry karni hai to aap bataiye

  3. Data entry itne type ki hoti hai mujhe nahi pta thi. Aapne kafi ache se btaya. Kya payroll data entry job alag se hoti hai.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top